Sunday , October 27 2024

Editor

दुष्कर्म मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

इटावा/भरथना। एसएसआई जय सिंह के मुताबिक कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बालूगंज बस अड्डा के पास से बुधवार को दुष्कर्म मामले के आरोपी अजय कुमार निवासी बदरिया पूठ थाना ऊसराहार को गिरफ्तार किया गया। बताते चलें कि भरथना थाना में क्षेत्र की एक महिला ने पुत्री के साथ बीती 28 दिसम्बर को रेलवे स्टेशन पर बुलाकर सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म करने व उसका वीडीओ वायरल करने का आरोप लगाते हुए आरोपी व उसके दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

भरथना में रेलवे आरक्षण कार्य का समय बदलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

इटावा/भरथना।संदीप पाल। भरथना रेलवे स्टेशन पर रेलवे आरक्षण कार्य का समय बदलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,समय बदलने के कारण दोपहर 2 बजे के बाद आरक्षण कराने आने वाले लोगों को मायूस होकर वापस जाना पड़ता है।आरक्षण समय परिवर्तन की सूचना टिकट खिड़की से ऊपर चस्पा देखकर आरक्षण कराने आने वाले निराश होकर लौटना पड़ता है।स्थानीय रेलवे अधिकारियों का तर्क है कि स्टाफ कम होने से आरक्षण का समय परिवर्तित किया गया है।

बुधवार को आरक्षण कराने आए पाली गांव के शैलेन्द्र कुमार,मोहित कुमार ने बताया वह पांच किलोमीटर दूर स्थित गांव से आरक्षण कराने आया था।खिड़की बंद होने से वापस जाना पड़ेगा। समय बदलने से परेशानी हो रही है।

युवा देवाशीष चौहान ने बताया कि  ज्यादातर स्टेशन पर आरक्षण का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहता है,भरथना में अब तक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक आरक्षण का कार्य होता था,पिछले कुछ दिन पहले समय बदलकर अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही आरक्षण का कार्य होने से कामगार लोगों को परेशानी हो रही है।

मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की कटकर मौत शिनाख्त नही हो सकी

इटावा/भरथना। मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की कटकर मौत हो गई, मृतक की शिनाख्त नही हो सकी।घटना से पीछे आ रही नंदन कानन एक्सप्रेस की रफ्तार धीमी हो गई।

भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर होम सिग्नल के पास लंगूर की मठिया के सामने बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे रेल लाइन पार करने के दौरान इटावा से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर ऑन ड्यूटी जीआरपीकर्मी मौके पर पहुचे और शिनाख्त का प्रयास किया मगर घटना स्थल व आसपास सहित मृतक के पास से कोई कागजात व वस्तु नही मिलने पर उसकी शिनाख्त नही हो सकी।बाद में मृतक पंचनामा भरकर शव को जिला मोर्चरी ग्रह भेजा गया। जीआरपी चौकी इंचार्ज रामबाबू  के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष के आसपास है,वह खाकी रंग की जर्सी व कत्थई रंग ऊनी शाल ओढे था।

इधर रेल पटरी पर मृतक के शव के टुकड़े होने से पीछे आ रही नंदन कानन एक्सप्रेस की रफ्तार घटना स्थल से पहले थम गई, इस बीच रेल पटरी से शव के टुकड़े हटने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर अपनी रफ्तार पकड़ सकी।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

जीवन रक्षक है सड़क सुरक्षा नियम एआरटीओ बृजेश कुमार

इटावा। सड़क सुरक्षा माह के 14 चौदहवें दिन कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन )इटावा में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार के नेतृत्व में दिव्यांग जनों हेतु ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य प्रावधानों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के प्रयोग हेतु एडाप्टेड वाहनों के लाइसेंसों के बनाने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया तथा उनसे यह अपील की गई कि बिना लाइसेंस के कोई भी वाहन नहीं चलाना चाहिए,यदि एडाप्टेड वाहन है तो उसका भी लाइसेंस विभाग द्वारा बनाया जाता है,इसकी प्रक्रिया में संबंधित वाहन पर ही एडाप्टेड लाइसेंस के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई किया जाता है तथा अपने लाइसेंस संबंधी फार्म भरते समय विशेष रुप से बनी हुई वाहन ( Adapted vehicle )के लिए मेडिकल फॉर्म प्रारूप 1A सलग्न किया जाता है तथा मेडिकल अधिकारी से अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच करा कर उनकी लॉगिन से ही मेडिकल फार्म सारथी वेबसाइट पर अपलोड किया जाता हैl इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनो के लिए निर्मित वाहनों पर जो उनके द्वारा प्रयोग में लाई जाती हैं।

ऐसी वाहनों के वाहन कर में शत प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है ऐसी वाहनों पर कोई भी मार्ग कर(वाहन कर )नहीं जमा करना होता है,इसके अतिरिक्त NH 2 पर नो पार्किंग मे खडे वाहनों की चेकिंग की गईl पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा कुल 52 चालान तथा दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी पाए जाने पर 48 वाहनो का एव प्रेशर हार्न के प्रयोग में कुल 19 वाहनों का चालान किया गयाlजागरूकता कार्यक्रम में विवेक खरवार संभागीय निरीक्षक प्राविधिक राजकुमार शर्मा यातायात निरीक्षक ओम प्रकाश सीनियर फोरमैन इटावा डिपो विश्वनाथ के अतिरिक्त प्रवर्तन एवं यातायात विभाग के कर्मियों द्वारा सहभागिता की गई।

नवगठित तहसील बार एसोसिएशन को जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

अजीतमल। अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने के लिए बार एसोसिएशन के निर्वाचन के उपरांत गठित एसोसिएशन अपनी जिम्मेदारी के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम की शुरुआत में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि जिला औरैया बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार दुबे एवं जिला औरैया बार एसोसिएशन महामंत्री अरुण कुमार त्रिवेदी एडवोकट, कार्यक्रम के अध्यक्ष मदनलाल पोरवाल का माल्यार्पण और प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया , तदोपरांत नवगठित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेष नारायण सक्सेना ,उपाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राजपूत, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान, मंत्री सुनील कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष धर्म नारायण प्रजापत, निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप सक्सेना ,सहित सदस्य बलवीर सिंह, देवेंद्र राठौर, सर्वेश सविता, राजेश सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इस दौरान अतिथि सुनील कुमार दुबे ने कहा कि नवगठित कमेटी अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करेगी साथ ही किसी प्रकार की समस्या के लिए जिला संगठन भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा इसके अलावा , पूर्व चेयरमैन राम दर्शन कठेरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद्र सेंगर ,श्री प्रकाश यादव , एडवोकेट अत्येंद्र पांडे, ए ज्ञानेंद्र कुमार, एडवोकेट सोनू दीक्षित आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान सुशील कुमार सक्सेना , श्याम सिंह, गोपाल सेंगर,चंद्रपाल सिंह ,गुलाब सिंह, चंद्र पाल सिंह, सुभाष चंद्र यादव ,पंकज चतुर्वेदी, ब्रजपाल सिंह सेंगर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

*योगेंद्र गुप्ता 

जसवंत नगर में बनेगा शहीद स्तंभ लगेगी रामजी की मूर्ति

फोटो-वार्ता करते पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह एवं कर अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा

जसवंतनगर (इटावा)। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए यहां के दो प्रमुख स्थानों पर नगर पालिका जसवंतनगर क्रमशः भगवान राम की आदमकद मूर्ति और शहीद स्मारक की स्थापना करने जा रहा है। यह काम शुरू कर दिया गया है।
यह जानकारी पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव ने देते हुए बताया है कि नगर के रामलीला रोड तिराहा पर भगवान राम की 5-6 फुट ऊंची मूर्ति लग रही है और फक्कड़ पुरा तिराहा पर बिलैया मठ के पास शहीद स्तंभ बनेगा,जो 6-7 फुट ऊंचा होगा।
इन दोनों स्थानों पर पहले से बने फब्बारों को दुरुस्त करवाकर उन्हे भव्य और आकर्षक किया जाएगा।
बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में पालिका अधिशासी ने बताया कि नगर के इन सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए पालिका ने 15 लाख का बजट तैयार किया है।
उन्होंने बताया कि 2021 में नगर पालिका जसवंतनगर स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश में 44 मे स्थान पर रही थी, जबकि 2022 में 21 वां स्थान प्राप्त किया था। इस बार हमारा प्रयास है कि जसवंत नगर पालिका कम से कम अंडर फाइव में स्थान प्राप्त करें।
स्वच्छ सर्वेक्षण के तृतीय क्वार्टर में पालिका सभी ढाबों और होटलों को चिन्हित करके वहां सूखा और गीला कूड़ा के प्रबंधन का इंतजाम कर रही हैं।वहां डस्टबिन लगवाए गए हैं ।खाद्य पदार्थ बेचने वाले ठेलों और खौमचों को भी सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने को प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें भी डस्टबिन प्रदान किए जाएंगे। पॉलिथीन प्रयोग न करने की उन्हें सख्त हिदायत बराबर अभियान चलाकर दी जा रही है ।ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर कूड़ा इकट्ठा होता है। उन्हें साफ – सुथरा तथा उनका सौंदर्यकरण कराएंगे।
घरों में एकत्रित होने वाले कूड़े कचरे को भी गीला और सूखा एकत्रित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।इससे नगर में गंदगी को हम 100% तक कम करने का प्रयास कर रहे हैं।
वार्ता के समय पालिका अधिशासी अधिकारी के साथ नगर के कर अधीक्षक अरविंद कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

अयोध्या के राममंदिर को दुकानदारी बताने वाले इस तहसीलदार का विडियो वायरल, बोले-“बेवकूफ मंदिर…”

रोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र अयोध्या के राममंदिर को लेकर यूपी के एक नायब तहसीलदार का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। गाजीपुर के सेवराई तहसील में तैनात नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर ने अयोध्या के राममंदिर को दुकानदारी बताते हुए यहां तक कहा कि मंदिर में पूजा करने तो बेवकूफ लोग जाते हैं।

 उन्हीं के इलाके में स्थित शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पर मंगलवार को दर्शन पूजन करने के लिए प्रदेश के सचिव के साथ मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम और अन्य अफसर पूजा करने पहुंचे थे।

अधिकारियों के आगमन के कारण नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर भी मंदिर पर गए थे।  उनकी बातों को कुछ लोग मोबाइल में रिकॉर्ड भी करने लगे। रिकॉर्डिंग की बात पता चलने पर भी पूरी तरह निर्भिक नायब तहसीलदार ने कहा कि करने दीजिये रिकॉर्डिंग हम गलत नहीं कह रहे हैं।

उन्होंने अपनी बेतुकी बातों को जारी रखा और कहा कि मंदिरों में पूजा करने वाले लोगों को बेवकूफ बताते हुए कहा कि मंदि और भगवान तो हम लोगों के अंदर होते हैं। मंदिर में आस्था रखने वाले लोग तो बेवकूफ हैं। जो कह रहा हूं, सही कह रहा हूं। किसी से डरने वाला नहीं हूं। इतना कमजोर नहीं हूं। कहा कि मंदिर का मतलब होता है मन और दिल।

जसवंत नगर में नगर के सौंदर्यीकरण के लिए बनेगा शहीद स्तंभ, लगेगी भगवान राम की मूर्ति

फोटो-वार्ता करते पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह एवं कर अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा

जसवंतनगर (इटावा)। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए यहां के दो प्रमुख स्थानों पर नगर पालिका जसवंतनगर क्रमशः भगवान राम की आदमकद मूर्ति और शहीद स्मारक की स्थापना करने जा रहा है। यह काम शुरू कर दिया गया है।

यह जानकारी पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव ने देते हुए बताया है कि नगर के रामलीला रोड तिराहा पर भगवान राम की 5-6 फुट ऊंची मूर्ति लग रही है और फक्कड़ पुरा तिराहा पर बिलैया मठ के पास शहीद स्तंभ बनेगा,जो 6-7 फुट ऊंचा होगा।

इन दोनों स्थानों पर पहले से बने फब्बारों को दुरुस्त करवाकर उन्हे भव्य और आकर्षक किया जाएगा।

बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में पालिका अधिशासी ने बताया कि नगर के इन सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए पालिका ने 15 लाख का बजट तैयार किया है।

उन्होंने बताया कि 2021 में नगर पालिका जसवंतनगर स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश में 44 मे स्थान पर रही थी, जबकि 2022 में 21 वां स्थान प्राप्त किया था। इस बार हमारा प्रयास है कि जसवंत नगर पालिका कम से कम अंडर फाइव में स्थान प्राप्त करें।

स्वच्छ सर्वेक्षण के तृतीय क्वार्टर में पालिका सभी ढाबों और होटलों को चिन्हित करके वहां सूखा और गीला कूड़ा के प्रबंधन का इंतजाम कर रही हैं।वहां डस्टबिन लगवाए गए हैं ।खाद्य पदार्थ बेचने वाले ठेलों और खौमचों को भी सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने को प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें भी डस्टबिन प्रदान किए जाएंगे। पॉलिथीन प्रयोग न करने की उन्हें सख्त हिदायत बराबर अभियान चलाकर दी जा रही है ।ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर कूड़ा इकट्ठा होता है। उन्हें साफ – सुथरा तथा उनका सौंदर्यकरण कराएंगे।

घरों में एकत्रित होने वाले कूड़े कचरे को भी गीला और सूखा एकत्रित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।इससे नगर में गंदगी को हम 100% तक कम करने का प्रयास कर रहे हैं।

वार्ता के समय पालिका अधिशासी अधिकारी के साथ नगर के कर अधीक्षक अरविंद कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

तेलंगाना: भाजपा अध्यक्ष के बेटे ने की मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो केस दर्ज़

तेलंगाना में भाजपा अध्यक्ष के बेटे द्वारा कॉलेज परिसर में मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं। जिसके बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

तेलंगाना भाजपा प्रमुख और सांसद बंदी संजय के बेटे भागीरथ ने कॉलेज परिसर और छात्रावास के कमरे के अंदर एक छात्र के साथ मारपीट की। ये घटना तब हुई जब पीड़ित छात्र ने सांसद के बेटे से एक मुद्दे पर मदद करने का अनुरोध किया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता बंदी संजय के बेटे भागीरथ और एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। डुंडीगल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 504 और 506 r/w 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

एक अन्य वीडियो में भागीरथ के साथ कुछ और छात्रों का एक समूह एक छात्र के कमरे के अंदर मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त ने कहा, “महिंद्रा विश्वविद्यालय में एक घटना हुई है। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। पूछताछ पर कॉलेज के अधिकारियों ने कहा कि जिस व्यक्ति को छात्र के साथ मारपीट करते देखा गया था.