Sunday , October 27 2024

Editor

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर चुनाव की करी घोषणा

 मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तीन राज्य और लक्षद्वीप लोकसभा और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा कर दी।

 मेघालय और नागालैंड चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी।निर्वाचन आयोग ने बुधवार को लक्षद्वीप लोकसभा और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की।

लक्षद्वीप लोकसभा सीट हत्या के प्रयास के एक मामले में हाल में दोषी ठहराए गए वहां के सांसद मोहम्मद फैजल को अयोग्य करार दिए जाने से खाली हुई है। केंद्रशासित प्रदेश में एक अदालत ने फैजल को हत्या की कोशिश के मामले में सजा सुनाई थी।

उन्हें भारत के संविधान के अनुच्छेद 102 (1) (ई) के प्रावधानों तथा जनप्रतिनिधि कानून, 1951 की धारा आठ के तहत लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था। महाराष्ट्र के कस्बा पेठ और चिंचवाड विधानसभा सीटों के अलावा अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होंगे।

झारखंड की रामगढ़ सीट ममता देवी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई। तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) सीट मौजूदा विधायक ई थिरुमहन एराव के निधन के बाद खाली हुई  ।

बिना शक्ति के शिव भी शव के समान: सूरजकृष्ण शास्त्री

फोटो :- खटखटा बाबा कुटिया पर महाशिवपुराण कथा में प्रवचन करते आचार्य सूरज कृष्ण शास्त्री

जसवंतनगर(इटावा। परमात्मा चैतन्य है, ज्ञान स्वरूप यानि बोधस्वरूप है। अति सूक्ष्म होने से किसी भी प्रकार से दिखता नही है।

राष्ट्रीय राम, शिव एवम भागवत कथा वाचक पंडित सूरज कृष्ण शास्त्री ने यह बात यहां खटखटा बाबा की कुटिया पर चल रहे महाशिवपुराण कथा प्रवचन के तीसरे दिन अपने प्रवचनों में कही है। शास्त्री जी मूल रूप से गोरखपुर के निवासी हैं मगर श्री धाम वृंदावन मैं रहकर कथाएं करने जाते हैं।

उन्होंने कहा कि परमात्मा स्वयं कोई क्रिया नही करता,किन्तु क्रिया का माध्यम उसकी शक्ति है। सम्पूर्ण जगत उस की शक्ति का विलास है।

बिना शक्ति के शिव भी शव रूप ही है ।शिव को सीधा नही जाना जा सकता है, शक्ति की सहायता से ही शिव की पहिचान होती है। जिस प्रकार से अग्नि की पहचान उसकी दाहिक शक्ति (जलाने की शक्ति) से होती है। यदि उसमे जलाने की शक्ति ही नही है तो उसे अग्नि कैसे कहा जा सकता है? जिस प्रकार अग्नि से उसकी दाहशक्ति भिन्न नही है।, सूर्य से प्रकाश भिन्न नही है, चंद्रमा से चांदनी भिन्न नही, चीनी से मिठास भिन्न नही है उसी प्रकार शिव से उसकी शक्ति भिन्न नही है।

शक्ति के बिना अकेला शिव सृष्टि की रचना नही कर सकता है।अकेली शक्ति भी बिना चेतन (शिव ) सृष्टि की रचना नही कर सकती अतःयह शक्ति उसका उपकरण है जिसकी सहायता से सृष्टि की रचना होती है।

चेतना में शक्ति विद्यमान रहती है तथा जहा शक्ति है। विज्ञान केवल शक्ति पर ही अपना ध्यान केंद्रित किये हुये है। इस चेतनतत्व से अनभिज्ञ है, जिससे विज्ञान के अपेक्षित परिणाम नही आ रहे। चेतन का ज्ञान ही अध्यात्म का विषय है। इसके बिना विज्ञान अधूरा है। अधूरा ज्ञान कभी जीवन का आधार नही बन सकता है।

यहां पहली बार चल रही शिव पुराण कथा सुनने के लिए भारी भीड़ खटखटा बाबा कुटिया के परिसर में जुट रही है।

कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी के निर्देशन में चल रही इस कथा में यज्ञ के यजमान के रूप में पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी मौजूद रहती हैं ।रोजाना कथा यजमान नगर के लोगों में से चुना जाता है।

इस आयोजन में सुमित शुक्ला, अशोक गुप्ता विमलकुमार नीटू कोषाध्यक्ष, कमलेश यादव, उत्कर्ष गुप्ता, ओमपाल यादव, हिमांशु कुमार सविता, चुन्नू पान वाले, प्रशांत चौरसिया, चंचल गुप्ता, राजेंद्र दिवाकर, बिल्लू यादव ,गोपाल गुप्ता, मुकेश शाक्य ,दीपक शाक्य,, शिव कुमार गुप्ता अवनीश कुमार ,अजय कुमार ,अनुभव यादव आदि व्यवस्थाओं में जुटे हैं। 24 जनवरी तक महाशिवपुराण कथा चलेगी।

*वेदव्रत गुप्ता

पुलिस को बताई गई बरामद बच्चों की देखरेख का तरीका

फोटो जसवंत नगर थाने में बैठक करते जिला बाल संरक्षण अधिकारी

जसवंतनगर(इटावा)। बाल संरक्षण विभाग द्वारा थाना परिसर में पुलिस की भूमिका को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बच्चों के अधिकारों के प्रति पुलिस प्रशासन को कैसे सजग रहे, इसकी जानकारी दी गई। विस्तार से पुलिस भूमिका का ज्ञान कराया गया।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि यदि भूले- भटके बच्चों को पुलिस बरामद करती है, तो उनसे सबसे पहले ये पूछा जाए कि कही वे भूखे तो नहीं हैं? यदि हां तो उन्हें सबसे पहले खाने को दिया जाए! उन्हें नींद की स्थिति में पहले आराम कराया जाए। इसके बाद अन्य पूछताछ ही की जाए। ऐसे बच्चों को पुलिस स्वनिर्णय से किसी को गोद नही दे सकती, बल्कि ऐसे बच्चो को पहले बाल संरक्षण समिति को सौपा जाए।

उन्होंने आगे बताया शिशु से लेकर 18 वर्ष तक से कम उम्र के बच्चे तथा बच्ची किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अधीन आते हैं ,ऐसे बच्चे मिलने पर उनका डॉक्टरी परीक्षण भी कराया जाना चाहिए।

पुलिस की बालको के प्रति भूमिका सुधार के लिए इस तरह की बैठकें हर थाने में पिछली 11 जनवरी से बाल संरक्षण अधिकारी ने पूरे जिले में शुरू की है।अब तक चार थानों इटावा कोतवाली, सिविल लाइन, फ्रेंड्स कॉलोनी थाने आदि में ऐसी आयोजित हो चुकी है। बुधवार को थाना जसवंतनगर में आयोजित हुई।

इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर गणेश कुमार, उप निरीक्षक रमाकांत तथा थाना क्षेत्र के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

पहली स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में बोले स्वास्थ्य राज्य मंत्री-“महामारी नीति हमारी स्वास्थ्य नीति का एक हिस्सा…”

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बुधवार को कहा कि महामारी नीति हमारी स्वास्थ्य नीति का एक निर्णायक हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज कोई भी स्वास्थ्य संकट दुनिया को आर्थिक संकट की ओर ले जाता है।
जी20 इंडिया की अध्यक्षता में पहली स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में पवार ने कहा कि महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए विविध बहु-क्षेत्रीय, बहु-एजेंसी समन्वय प्रयासों की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी बयान के मुताबिक, पवार ने भविष्य की स्वास्थ्य आपात स्थितियों के प्रति लचीला बनने के लिए समुदायों को मजबूत और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 आखिरी महामारी नहीं होगी। सीख हमारी तैयारियों और प्रतिक्रिया के लिए एजेंडा होनी चाहिए। हम किसी भी स्वास्थ्य संकट का सामना करने के लिए खुद को सुरक्षित रखें।

शान्ती देवी कॉलेज के प्रधानाचार्य को अवार्ड मिलने पर कालेज में जोरदार अभिनंदन 

फोटो -शांति देवी इंटर कॉलेज का स्टाफ और बच्चे अपने प्रधानाचार्य का अभिनंदन करते हुए

जसवंतनगर (इटावा)। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने को लेकर रूस की यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित करते हुए डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर जसवंतनगर पहुंचे शांति देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतीक यादव का उनके अपने कॉलेज के शिक्षकों छात्र-छात्राओं और प्रबंध तंत्र ने उनका अभिनंदन किया।

शांति देवी कॉलेज के परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में सभी ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली स्थित इंडिया हैविटेड सेंटर में यूनिवर्सिटी ऑफ मकारिया , रशिया के दीक्षांत समारोह में उन्हे उपाधि प्रदान की गई है।

कॉलेज में अभिनंदन समारोह के दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष विमलेश यादव मौजूद थी ।इनके अलावा शैलेन्द्र कुमार, मनोज यादव, सुमित यादव,सुनील शाक्य, हेमलता ठाकुर, बर्षा शर्मा, अपूर्वा यादव, कमलेश कुमार और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

*वेदव्रत गुप्ता

पशु चिकित्साधिकारी को उत्तरकाशी पुलिस ने किया अरेस्ट, विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

त्तरकाशी के नौगांव में विजिलेंस ने बुधवार को पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मोनिका गोयल को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय के बंद कमरे में उनसे पूछताछ कर रही है।

डॉ. मोनिका वर्ष 2011 से उत्तरकाशी के नौगांव में पशु चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति की बीपीएल महिलाओं के लिए बकरी पालन योजना में मिलने वाले सरकारी अंशदान का चेक देने के एवज में आठ हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस कार्यालय में शिकायती पत्र देकर की। जिसके बाद टीम ने उन्हें बुधवार शाम रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बता दें कि टीम डॉ. मोनिका पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

भारत के गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी होंगे मुख्य अतिथि

स साल गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी मुख्य मुख्य अतिथि होंगे.मिस्र के राजदूत वेल हमीद का कहना है, राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की आगामी भारत यात्रा शानदार होगी और दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंध मजबूत होने जा रहे हैं.

विदेश मंत्रालय के सचिव सईद का कहना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य अतिथि के लिए राष्ट्रपति सीसी को आमंत्रित किया,जी-20 की अध्यक्षता के दौरान मिस्र को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.

राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनाने के पीछे एक खास वजह भी है. विदेश मंत्रालय सचिव के मुताबिक, 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिलने मात्र तीन दिन के बाद ही भारत और इजिप्ट के औपचारिक संबंध स्थापित हुए थे.  इस तरह यह साल भारत और इजिप्ट के औपचारिक संबंधों के लिए विशेष है. उन्होंने कहा, इन सालों में भारत और इजिप्ट के बीच सम्बंध मजबूत हुए हैं.

पाकिस्तान में अपहरण, जबरन विवाह और धर्मांतरण के बढे केस, UN ने की कार्रवाई की अपील

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक समूह ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय  की कम उम्र की बच्चियों तथा युवतियों के अपहरण, जबरन विवाह  धर्मांतरण में कथित वृद्धि पर चिंता जताई है। समूह ने इस तरह की प्रथाओं पर अंकुश लगाने और पीड़िताओं के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रयास करने का आह्वान किया है।

पाकिस्तान के कानून तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार प्रतिबद्धताओं के अनुरूप रोकने एवं पूरी तरह से जांच करने के लिए तत्काल कदम उठाएं। अपराधियों को पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’

विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा कि वे यह सुनकर बहुत परेशान हैं कि 13 साल की कम उम्र की लड़कियों को उनके परिवारों से अगवा किया जा रहा है।  उनसे दोगुनी उम्र के पुरुषों से उनकी शादी की जाती है और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है। विशेषज्ञों ने एक बयान में कहा कि यह सब अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन है।

आलिया भट्ट क्या जल्द बनने वाली हैं माँ, दूसरी प्रेग्नेंसी की उड़ने लगी खबर, फैंस ने की कमेंट की भरमार

आलिया भट्ट कपूर खानदान के साथ चिल करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में राहा कपूर के अलावा पूरा कपूर परिवार एक साथ नजर आ रहा है. करिश्मा कपूर ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

कपूर परिवार में हाल ही में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है। राहा कपूर के जन्म के बाद से आलिया भट्ट लगातार सुर्खियों में हैं। कपूर खानदान की लाडली बेटी करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटोज शेयर की हैं.

पूरा कपूर परिवार एक साथ एंजॉय करता नजर आ रहा है। कपूर फैमिली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।आलिया भट्ट ने लिखा- ‘कितनी प्यारी है वो. वहीं नीतू कपूर ने हार्ट आइकॉन शेयर किया।

करिश्मा कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, श्वेता बच्चन नंदा, नव्या नवेली नंदा और आदिर जैन के अलावा और भी कई लोग नजर आ रहे हैं.

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की अफेयर की खबरों पर हुआ खुलासा, ‘लंच डेट’ पर कही ये बात

इन दिनों गपशप गली में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के अफेयर की खबरें खूब तेजी से फैल रही हैं। दावा किया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों सितारों ने गोवा में नई साल का जश्न भी साथ ही मनाया।  विजय वर्मा एक्ट्रेस तमन्ना के साथ अपने अफेयर की चर्चाओं पर चुटकी लेते नजर आए।

विजय वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने ‘लंच डेट’ का खुलासा किया है। बता दें कि विजय वर्मा ने एक मिरर सेल्फी पोस्ट की है। इसमें एक्टर के साथ सुजॉय घोष नजर आ रहे हैं। विजय वर्मा के इस पोस्ट पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है।

नई साल का जश्न साथ में मनाने के बाद तमन्ना और विजय, दोनों को एक अवॉर्ड नाईट में भी साथ देखा गया था। इसके बाद दोनों को साथ में लंच डेट पर देखा गया। इसी के साथ इनके अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं।  दोनों ने ही इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है। अब पोस्ट के बहाने ही सही विजय वर्मा ने जवाब देने का मजेदार तरीका खोज निकाला है।