Sunday , October 27 2024

Editor

बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला घायल हुई

भरथना/इटावा।कस्बा अंतर्गत जवाहर रोड पर मंगलवार को इटावा की ओर से आ रहे बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पैदल जा रही बुजुर्ग सुधा देवी निवासी रौरा भरथना को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई,घायल महिला को आसपास लोगों ने उपचार के लिए पास के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

बीआरएस कल आयोजित करेगी जनसभा, अखिलेश यादव सहित कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) बुधवार को खम्मम शहर में एक जनसभा आयोजित करेगी। इस जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और भाकपा के डी राजा भी शामिल होंगे।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदलकर बीआरएस किए जाने के बाद यह पहली सार्वजनिक बैठक है बैठक राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। इसके अलावा इसमें तमाम विपक्षी दलों जैसे- आम आदमी पार्टी (आप), सपा और वामपंथी नेता सभी एक साथ नजर आएंगे।

बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ अतिथि नेता बुधवार को खम्मम जाने से पहले हैदराबाद के पास यदाद्री में भगवान लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर जाएंगे। हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर खम्मम में वे तेलंगाना सरकार के नेत्र जांच कार्यक्रम ‘कांति वेलुगु’ के दूसरे चरण के शुभारंभ में भी शामिल होंगे।  स्वतंत्रता सहित संविधान की भावना वर्तमान भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए शासन के तहत कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि बीआरएस देश में ‘वैकल्पिक राजनीति’ लाने की कोशिश कर रही है।

अवमानना संबंधी केस की सुनवाई, हाईकोर्ट ने जुलूस या तख्ती दिखाने की नहीं दी अनुमति

लकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि जब तक जस्टिस राजशेखर मंथा की कोर्ट के सामने प्रदर्शन के मामले में जारी अवमानना संबंधी वाद की सुनवाई नहीं हो जाती, तब तक न्यायालय परिसर या बाहर कहीं भी इस मुद्दे पर किसी बैठक, जुलूस या तख्ती दिखाने की अनुमति नहीं होगी।
कुछ वकीलों व अन्य लोगों ने नौ जनवरी को जस्टिस मंथा की ओर से पारित कुछ आदेशों को लेकर प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क स्थित उनके आवास की सुरक्षा दीवार पर कुछ अपमानजनक पोस्टर चस्पा किए गए थे।

कोर्ट ने कहा कि एक रिपोर्ट दाखिल की जाए, जिसमें जानकारी हो कि किसने पोस्टर को प्रिंट करवाया और उन्हें चस्पा कराने वाले कौन थे। पीठ ने कहा कि जस्टिस मंथा द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर शुरू अवमानना की कार्यवाही पर दो फरवरी को सुनवाई होगी। शिवेंद्र तिवारी

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज हुई संपन्न, PM मोदी ने कहा-“भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है”

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को संपन्न हो गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है, हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए सबसे अच्छा समय है और हमें देश के विकास में योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।पीएम मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कहा कि हमें सीमावर्ती इलाकों के गांवों से ज्यादा जुड़ना चाहिए और उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहिए और वहां हमारी गतिविधियां बढ़नी चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा नेताओं को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी न करें। कई के बयान अमर्यादित होते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। किसी भी जाति-संप्रदाय के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए।  हमें इस मानसिकता से बाहर निकलना होगा।

Joshimath: भू-धंसाव की घटना हुई तेज़ 849 भवनों में आई दरारें, जल्द किया जाएगा ध्वस्त

जोशीमठ में भू-धंसाव नहीं रुक रहा है। अब तक शहर के 849 भवनों में दरारें आ चुकी हैं। होटल माउंट व्यू और मलारी इन के बाद अब दो अन्य कॉमेट और स्नो क्रेस्ट होटलों में भी दरारें आई हैं। तहसील भवनों के ऊपरी और निचले हिस्से में भी भू-धंसाव हो रहा है।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा ने बताया कि अगर ध्वस्तीकरण की जरूरत हुई तो इन्हें भी पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद ध्वस्त कर दिया जाएगा। सीबीआरआई ने मकानों पर क्रेकमीटर लगाए हैं। इससे दरारों की प्रवृत्ति का पता लगाया जा रहा है।

वहीं, लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस भी तिरछा हो गया है।प्रशासन ने इस पर ध्वस्तीकरण के लिए स्टीकर लगा दिया है। बुधवार को इसे डिस्मेंटल करने का काम शुरु होगा। यह पहला सरकारी भवन है जिस पर प्रशासन ने डिस्मेंटल का स्टीकर चस्पा कर दिया है।

2 of 7 बताया कि कुछ घरों और जमीन पर आई दरारों में एक से दो मिलीमीटर की वृद्धि हुई है।  पानी का रिसाव भूमि के अंदर न हो इसके लिए खेतों की दरारों को भरने का काम भी जारी है।

“पाकिस्तान इंडिया एयरफोर्स के 8 और फाइटर विमानों को गिरा सकता था”: एयर मार्शल सोहेल

कंगाली और भूखमरी के कगार पर आ चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भले ही कह रहे हों कि भारत से पाकिस्तान ने तीन युद्ध लड़े और उसे सबक मिल चुका है.

 पाकिस्तान की नौबत दिवालिया होने की आ चुकी है, शहबाज शरीफ भारत के साथ शांति चाहते हैं ऐन मौके पर पाकिस्तान के पूर्व वायु सेना चीफ एयर मार्शल सोहेल अमन ने बालाकोट हमले का वाकया याद कर पाक एयरफोर्स की शेखी बघारी है.

पूर्व वायु सेना चीफ एयर मार्शल सोहेल अमन ने लाहौर में एक कार्यक्रम में कहा कि उस वक्त पाकिस्तान इंडिया एयरफोर्स के 8 और फाइटर विमानों को गिरा सकता था. सोहैल अमन का दावा है कि पाकिस्तान टेंशन बढ़ाना नहीं चाहता था.

लोग आटे के लिए सड़कों पर लड़ रहे हैं. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार मात्र 4.5 अरब डॉलर बच गया है. पाकिस्तान के पीएम मदद की आस में दुनिया के देशों का चक्कर लगा रहे हैं और अपनी झोली फैला रहे हैं. डॉलर के अभाव में पाकिस्तान उस गेहूं को भी नहीं खरीद पा रहा है जो बंदरगाह में जहाजों पर खड़ा है.

रायबरेली में सेवारत सैनिक को थाने में दी गई थर्ड डिग्री थाना भदोखर पुलिस पर पिटाई औऱ अभद्रता का आरोप 

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव   रायबरेली।रायबरेली में सेना के जवान की थाने के अंदर पिटाई कर दी गई सेना का जवान दरोगा निखिलेश कुमार, भदोखर थाना दीवान और वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर पिटाई का आरोप लगा रहा है सेना के जवान की माने तो उसकी गाड़ी के कागजात खो गए थे जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह थाने गया था जहां रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया गया यही नहीं सेना के जवान का आरोप है कि सिविल ड्रेस में मौजूद थाना प्रभारी ने सेना के जवान को भद्दी भद्दी गालियां भी दी और सिपाहियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई की जिसकी वजह से सेना के जवान हरिशंकर के कान और सर समेत शरीर के अन्य जगहों पर चोट लगी है कान पर इतनी जोर प्रहार किया गया है कि उसे एक कान से कम सुनाई देता है पीड़ित सेना का जवान हरिशंकर आज आपबीती सुनाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को आपबीती बताई पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पूरी घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। सेना जल सेना के जवान को न्याय मिलता है कि नहीं आए दिन रायबरेली जिले में फौजियों के साथ हो रही बर्बरता रायबरेली पुलिस के साथ सवाल खड़े कर रही है।

ऑस्ट्रेलिया: 21 वर्षीय एक भारतीय छात्र की कार ट्रक से टकराई, दुर्घटना में हुई मौत

ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में हुए कार हादसे में 21 वर्षीय एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है।  छात्र कुणाल चोपड़ा मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर जिले का रहने वाला था और छात्र वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था।

हादसा  कैनबरा के विलियम होवेल ड्राइव पर स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे उस समय हुआ जब चोपड़ा काम से लौट रहा था। शुरुआती जांच के मुताबिक चोपड़ा की कार गलत दिशा में चली गई थी.

जिसकी वजह से वह कैनबरा आ रहे ट्रक से टकरा गई।  ट्रैविस मिल्स की रोड पुलिसिंग के कार्यवाहक निरीक्षक ने बताया कि सड़क हादसा जांच टीम चोपड़ा के साथ हुए हादसे की जांच कर रही है।

चोपड़ा पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया आए थे।  चोपड़ा के साथ कैनबरा में रह रहे उनके रिश्ते के भाई हनी मल्होत्रा को उद्धत किया, ”हम हतप्रभ हैं और स्वदेश में उनका परिवार बिखर गया है।”

मल्होत्रा ने बताया कि वह चोपड़ा के पार्थिव शरीर को भारत भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं। मित्र और समुदाय के प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह गिल ने कहा कि इस हादसे से कैनबरा में एक साथ रह रहा भारतीय समुदाय स्तब्ध है।

हवाई अड्डे पर कुर्ता-सलवार पहने नजर आई कैटरीना कैफ, फैंस ने फोटो देख कही ऐसी बात

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में, कैटरीना को एक अलग शैली में देखा गया था।

कैटरीना, एक ढीली कुर्ता और मैचिंग पजामा पहने हुए, हमेशा की तरह काफी सुंदर लग रही थी। उन्होंने चेहरे पर मुखौटे, चश्मे और सुंदर जूते के साथ अपना आश्चर्यजनक रूप पूरा कर लिया है। वह इस लुक में बिल्कुल देसी पंजाबन लग रही थी।

जैसे ही यह वीडियो दिखाई देता है, प्रशंसक कैटरीना के इस लुक की प्रशंसा कर रहे हैं। एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की और लिखा, ‘बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत लड़की’। कैटरीना को आखिरी बार फिल्म ‘फोन भूत’ में देखा गया था। कैटरीना ‘टाइगर 3’, ‘फिल्म ज़ी ले जारा’ और फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की फिल्मों में देखी जाएगी।

श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर हुआ लांच, डाले एक नजर

हिंदी सिनेमा का एक और सितारा अंक ज्योतिष की तरफ बढ़ चला है। अक्षय कुमार के अपने हर काम को 9 (नौ) के अंक के साथ जोड़ने के बाद अब खबर है कि  रणबीर कपूर अगली फिल्म का हर काम 8 (आठ) के अंक के साथ जोड़कर करने वाले हैं।

उन्होंने इस फिल्म का पहला पोस्टर बनाया और अब इस फिल्म का नया पोस्टर भी वह कुछ अतरंगी तरीके से अपने चाहने वालों के सामने लाने वाले हैं।फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण व जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ के साथ सिनेमाघरों में पहुंचेगा, लेकिन इसके पहले इसके सोशल मीडिया मसलन यूट्यूब, फेसबुक आदि पर रिलीज की मुहूर्त निकल चुका है। फिल्म के साथ आठ का जो नया फंडा जुड़ा है।

फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की रिलीज की तारीख 8 मार्च पहले ही तय हो चुकी है। होली पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में रणबीर कपूर अरसे बाद मस्ती और रोमांस करते नजर आएंगे। रोमांटिक कॉमेडी में लोगों ने उन्हें प्यार भी बहुत दिया है जिससे वैलेंटाइंस डे से बना माहौल होली के कम से कम महीने भर और आगे रंग गुलाल उड़ाता रहे। फिल्म से जुड़े सूत्र तो ये भी बता रहे हैं कि फिल्म का ट्रेलर सुबह आठ बजे रिलीज होगा।