Sunday , October 27 2024

Editor

न्यूजीलैंड और भारत के बीच कल होगी टक्कर, मैच से पहले श्रेयस अय्यर का पत्ता साफ

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच कल यानी 18 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिए कीवी टीम के खिलाफ बड़ी परीक्षा देने जा रही है.

सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है.  बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह आईपीएल स्टार को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी जारी की गई है।  वनडे फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है.

कमर में चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें इलाज के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बुलाया जाएगा, बीसीसीआई ने मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है।

50 ओवर के खेल में श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे लगातार बल्लेबाज रहे हैं। साल 2022 में उन्होंने 17 पारियों में 55 की औसत से 724 रन बनाए हैं।  पिछले साल आईपीएल प्लेऑफ में शतक बनाने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने थे।

नाला न बनने से भतौरा गांव में घरों का पानी खेतों में भर रहा 

फ़ोटो: तहसील पर पहुचे ग्राम भतोरा के ग्रामीण

जसवंतनगर(इटावा)। भतौरा में गांव के घरों का पानी खेतो में जमा हो रहा है, जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने पानी को सरकारी नाला तक पहुचने के लिए अधूरे पड़े नाले का निर्माण कराकर तालाब से जोड़े जाने की माँग की है।

बताते हैं कि गांव से तालाब तक जाने वाला नाला बीच मे ही अधूरा पड़ा है इसके बनाने का काम कुछ समय पूर्व हुआ था मगर धन की कमी के चलते नाला पूरा नहीं हो सका। इसके चलते गांव का जो पानी है वह खेतों तक पहुंच जाता है जिससे कई बीघा फसलें पानी मे डूब रही है।

इस सम्बंध में किसान श्यामा चरन, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, रजनेश बावू, आलोक कुमार, रविन्द्र, राजकुमार, उमेश कुमार, आदित्य कुमार, मोहरमन, अवधेश कुमार, आदि लोग तहसील पहुचे और उनहोने उपजिलाधिकारी ज्योतिषना बंधु से मुलाकात करते हुए उनसे कहा कि गांव के गंदी नालियों का पानी खेतो में जमा हो रहा है जिससे उनकी फसलो को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से तत्काल संज्ञान लेकर इस समस्या के निराकरण कराने की माग की है।

ग्राम प्रधान निर्मला देवी ने बताया ग्राम निधि में पैसे नहीं है धनराशि आने के उपरांत नाले का निर्माण पूरा कराकर नाले का ढाल तालाव में कर दिया जाएगा।

*वेदव्रत गुप्ता 

गेहूं की फसल में पानी लगाते किसान की ठंड से हुई मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

चकरनगर(इटावा)। विकासखंड के अंतर्गत गांव गोपालपुरा मैं एक 44 वर्षीय किसान की ठंड लगने से हुई मौत।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र चकरनगर के अंतर्गत गांव गोपालपुरा निवासी 44 वर्षीय किसान कैलाश पुत्र खुशीलाल अपने खेत में गेहूं की फसल में पानी लगा रहा था कि कड़ाके की पड़ रही सर्दी से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन किसान को घर लेकर आए लेकिन सर्दी से जकड़ा किसान बेमौत काल कवलित हो गया। उसने अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गरीब किसान को शासन की तरफ से सहायता प्रदान की जाए।

किसान के खेत से आलू की कच्ची फसल चोरी

फोटो – आलू की फसल

जसवंतनगर(इटावा)। परसौआ रोड स्थित एक खेत से सोमवार रात अज्ञात चोर आलू की फसल का एक हिस्सा खोद कर चोरी कर ले गए। घटना की कोई सूचना थाने को नहीं दी गई है।

बताया गया है कि चोरों ने अधपके आलू ही खोद लिए गए, जो करीब 3000 रुपए कीमत के होंगे और जब यह एक महीना बाद ही जाती है तो कम से कम इनकी कीमत चार-पांच रुपए होती।

क्षेत्र के नगला राठौर निवासी किसान भगवत सिंह कुशवाहा के पुत्र रजित कुमार ने बताया है कि ग्राम परसौआ मार्ग पर तालाब के नजदीक उसका करीब 5 बीघा पैतृक खेत है।वर्तमान में आलू की फसल खड़ी है।फसल तैयार होने से पहले ही अज्ञात बदमाशों ने रात में आलू की कच्ची फसल का कुछ हिस्सा खोदकर चुरा ले गए। घटना की जानकारी सुबह खेत देखने जाने पर लगी तो उसके होश उड़ गए।

*वेदव्रत गुप्ता 

महाशिवपुराण में शिवविवाह पर 20 को निकलेगी शंकर बारात 

फोटो – जानकारी देते सूरज कृष्ण महाराज

जसवंतनगर (इटावा)। यहां खटखटा बाबा की कुटिया पर चल रही महाशिवपुराण कथा में शुक्रवार, 20 जनवरी को भूत भावन भगवान शंकर के विवाह की कथा होगी।

यह जानकारी कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी महाराज और कथावाचक आचार्य सूरज कृष्ण जी महाराज ने देते हुए बताया है कि जसवंतनगर में पहली बार भगवान शंकर के सजीव विवाह की कथा होगी तथा उस दिन इस उपलक्ष्य में दोपहर 3 बजे से रेलवे फाटक, रेल मंडी स्थित प्राचीन शिव मंदिर से भगवान शंकर की बारात भव्य सजधज और भूत प्रेत की झांकियों के साथ निकलेगी, जो कि शाम 5 बजे महाशिव पुराण कथा स्थल पर पहुंचेगी। उन्होंने नगर के भक्त जनों से इस शिव बारात तथा शिव विवाह कथा में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है।

*वेदव्रत गुप्ता

दुर्गापुरा गांव का युवक दो दिन से लापता

फ़ोटो: गुमशुदा युवक सुरेन्द बाबू

जसवंतनगर(इटावा)। रेलवे स्टेशन के किनारे बसे दुर्गापुरा गांव से एक 30- 32 वर्षीय युवक 2 दिनों से गायब है।परिजनो द्वारा उसकी आसपास तथा रिश्तेदारियों में।तलाश की गई, मगर उसका कोई अता -पता नहीं चला है।

गुमशुदा युवक की पत्नी राखी देवी ने बताया कि मेरे पति सुरेंद्र बाबू को लेने के लिए एक बाइक पर सवार दो लोग 15 जनवरी की मध्य रात आए थे, तभी से वह घर वापस नहीं आए। उनका हर जगह पता लगाया गया ,मगर पता नहीं लगा है ।उन्होंने इस संबंध में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की है।

*वेदव्रत गुप्ता

खेत में दिखा अजगर, ग्रामीणों ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

फ़ोटो: अजगर सांप को पकड़े ग्रामीण

जसवंतनगर(इटावा)। हाइवे पर नहर पुल के पास खेतों में एक अजगर सांप निकलने से लोगों में दहशत फैल गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

इटावा हाइवे मार्ग पर भोगनीपुर नहर पुल के पास किसान खेतों में काम करने जा रहे थे, तभी खेत में उन्हें अजगर सांप रेंगता दिखा। अजगर देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए।

इसकी जानकारी अन्य लोगों की मिली,जिस पर लोग इकठ्ठा हो गए। ग्राम बनकटी निवासी प्रवीण कुमार त्रिपाठी आदि लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप को पकड़ लिया और बगल के जंगल मे छोड़ दिया।

*वेद व्रत गुप्ता 

ऊसर भूमि को उपजाऊ बनाकर गौशालाओं के पशुओं के लिए हरा चारा उगाएं

फ़ोटो: ग्राम जैनपुर नागर में निरीक्षण करते विशेष सचिव शहरी विकास अमित कुमार।

जसवंतनगर(इटावा)। जिन गांव में उसर भूमि पड़ी है उस भूमि को अधिकारी उपजाऊ भूमि बनाकर उसमें हरा चारा पैदा कराएं ताकि गांव में स्थित गौशालाओं में पल रहे पशुओं को चारा उपलब्ध हो सके और गौशाला के पशु भूख के शिकार होकर अकारण मौत के मुंह ना जाएं।

यह बात प्रदेश के विशेष सचिव शहरी विकास अमित कुमार ने।क्षेत्र के जैनपुर नागर तथा नगला रामसुंदर में स्थित गौशालाओं के औचक निरीक्षण के दौरान कही है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान इन गांव की गौशालाओं की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा औआर निर्देश दिए।

वह मंगलवार दोपहर जैनपुर नागर गौशाला पहुंचे, वहां पहले से मौजूद उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु तथा खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने उनकी आगवानी की। गौशाला में भूसा तथा खाने-पीने के हरे चारे तथा गोवंश के लिये अलाव लगाए जाने की जानकारी।ली।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि शासन के सख्त निर्देश है कहीं भी कोई आवारा पशु घूमता नजर न आए ।सभी पशुओं को संरक्षित रखना है। उनके खाने पीने की व्यवस्थाओ में कमी न रहे। जिन गांव में ऊसर जमीन पड़ी हुई है उसको उपजाऊ बनाकर पशुओं के हरे चारे के निर्देश दिए गए है।

बाद में नगला रामसुंदर गोशाला पहुंचे और वहां मौजूद गायों के बच्चों को ठंड से बचाने के निर्देश दिए । वहां एकत्रित गोबर को देख उसे बेचकर गौशालाओं की व्यवस्थाओं में पैसा लगाने व वहां पड़ा टीन शेड के आसपास ढककर रखने के निर्देश दिए। ताकि गोवंश ठंड से बच सके। वहां भूसा तथा हरे चारे का पर्याप्त इंतजाम देख ग्राम प्रधान की सराहना की।

*वेदव्रत गुप्ता

महाशिवपुराण में शिवविवाह पर 20 को निकलेगी शंकर बारात 

फोटो: जानकारी देते महंत मोहन गिरी महाराज

जसवंतनगर (इटावा)। यहां खटखटा बाबा की कुटिया पर चल रही महाशिवपुराण कथा में शुक्रवार, 20 जनवरी को भूत भावन भगवान शंकर के विवाह की कथा होगी।

यह जानकारी कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी महाराज और कथावाचक आचार्य सूरज कृष्ण जी महाराज ने देते हुए बताया है कि जसवंतनगर में पहली बार भगवान शंकर के सजीव विवाह की कथा होगी तथा उस दिन इस उपलक्ष्य में दोपहर 3 बजे से रेलवे फाटक, रेल मंडी स्थित प्राचीन शिव मंदिर से भगवान शंकर की बारात भव्य सजधज और भूत प्रेत की झांकियों के साथ निकलेगी, जो कि शाम 5 बजे महाशिव पुराण कथा स्थल पर पहुंचेगी। उन्होंने नगर के भक्त जनों से इस शिव बारात तथा शिव विवाह कथा में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है।

*वेदव्रत गुप्ता

ऊसर भूमि को उपजाऊ बनाकर गौशालाओं के पशुओं के लिए हरा चारा उगाएं

फ़ोटो: ग्राम जैनपुर नागर में निरीक्षण करते विशेष सचिव शहरी विकास अमित कुमार।

जसवंतनगर(इटावा)। जिन गांव में उसर भूमि पड़ी है उस भूमि को अधिकारी उपजाऊ भूमि बनाकर उसमें हरा चारा पैदा कराएं ताकि गांव में स्थित गौशालाओं में पल रहे पशुओं को चारा उपलब्ध हो सके और गौशाला के पशु भूख के शिकार होकर अकारण मौत के मुंह ना जाएं।

यह बात प्रदेश के विशेष सचिव शहरी विकास अमित कुमार ने।क्षेत्र के जैनपुर नागर तथा नगला रामसुंदर में स्थित गौशालाओं के औचक निरीक्षण के दौरान कही है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान इन गांव की गौशालाओं की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा औआर निर्देश दिए।

वह मंगलवार दोपहर जैनपुर नागर गौशाला पहुंचे, वहां पहले से मौजूद उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु तथा खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने उनकी आगवानी की। गौशाला में भूसा तथा खाने-पीने के हरे चारे तथा गोवंश के लिये अलाव लगाए जाने की जानकारी।ली।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि शासन के सख्त निर्देश है कहीं भी कोई आवारा पशु घूमता नजर न आए ।सभी पशुओं को संरक्षित रखना है। उनके खाने पीने की व्यवस्थाओ में कमी न रहे। जिन गांव में ऊसर जमीन पड़ी हुई है उसको उपजाऊ बनाकर पशुओं के हरे चारे के निर्देश दिए गए है।

बाद में नगला रामसुंदर गोशाला पहुंचे और वहां मौजूद गायों के बच्चों को ठंड से बचाने के निर्देश दिए । वहां एकत्रित गोबर को देख उसे बेचकर गौशालाओं की व्यवस्थाओं में पैसा लगाने व वहां पड़ा टीन शेड के आसपास ढककर रखने के निर्देश दिए। ताकि गोवंश ठंड से बच सके। वहां भूसा तथा हरे चारे का पर्याप्त इंतजाम देख ग्राम प्रधान की सराहना की।

*वेदव्रत गुप्ता