Sunday , October 27 2024

Editor

हॉकी वर्ल्ड कप में आज पहले राउंड में साउथ कोरिया बनाम जापान में होगी तगड़ी जंग

हॉकी वर्ल्ड कप में 17 जनवरी को कुल दो मुकाबले खेले जाएंगे और चार टीमों की किस्मत का ताला खुलेगा। अब किसके खाते में जीत मिलती है और कौन हारता है, यह मैच के बाद ही पता चलेगा।

लेकिन इन चार टीमों में से दो के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है।बेल्जियम और जर्मनी की टीमें अपना पहला मैच जीतकर कंफर्टेबल पोजीशन में हैं। दोनों टीमें यह मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल की रेस में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी।

हॉकी वर्ल्ड कप में 17 जनवरी को पहला मैच साउथ कोरिया बनाम जापान के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले हार चुकी हैं और दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला होगा। जर्मनी और जापान के बीच खेला गया मुकाबला भी जर्मनी की टीम ने जीता था और जापान को 3-0 से हरा दिया था।

दोनों टीमों के लिए आगे का सफर काफी कठिन हो गया है। इसलिए इस कांटे की टक्कर में दोनों ही टीमें जीत के लिए खेलेंगी। दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला जीतकर कंफर्टेबल पोजीशन में हैं और वे यह मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल की राह आसान करना चाहेंगी।

IIT HYDERABAD में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।IIT HYDERABAD ने प्रबंधक के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख-31 जनवरी 2023

लोकेशन- हैदराबाद

पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या- 1

 योग्यता 

प्रबंधक – ग्रेजुएट डिग्री पास हो और 3 साल का अनुभव हो

उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी

 चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार की आधिकारिक वेबसाइट (iith.ac.in) के माध्यम से 31 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

NAL ने परियोजना सहोयगी सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाएं  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। NAL ने परियोजना सहोयगी और वरिष्ठ परियोजना सहयोगी के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NALकी आधिकारिक वेबसाइट NAL.RES.IN पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 30 जनवरी 2023

पदों का विवरण- 12 पद

योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.टेक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

उम्र सीमा – उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष मान्य होगी

चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NAL की आधिकारिक वेबसाइट (NAL.RES.IN) के माध्यम से 30 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

 

भीम यूपीआई, रुपे कार्ड से लेनदेन होने पर अब बैंकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, नियम अधिसूचित

सरकार ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई मंच के जरिये दुकानों पर लगी पीओएस मशीनों एवं ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 2,600 करोड़ रुपये की बैंक प्रोत्साहन योजना लागू कर दी है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वेबसाइट पर 14 जनवरी को जारी एक अधिसूचना में इस प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी गई है।  वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के संबंध में की गई घोषणा का ही एक हिस्सा है।

इस योजना के तहत एक अप्रैल, 2022 की तारीख से बैंकों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है। रुपे डेबिट कार्ड के जरिये किए गए लेनदेन और भीम यूपीआई से 2,000 रुपये तक के लेनदेन की कुछ प्रतिशत राशि बैंकों को प्रोत्साहन के तौर पर दी जाएगी।

रुपे कार्ड एवं भीम यूपीआई के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के साथ ही बैंकों को भी एक मजबूत डिजिटल भुगतान परिवेश बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यह योजना यूपीआई लाइट और यूपीआई 123पे को भी बढ़ावा देगी।

सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी दिखी, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते में भी सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखी गई। आलम यह रहा कि इस हफ्ते के पहले दिन भी सोने के दाम अपने ऑलटाइम हाई के पार पहुंच गया।

फिलहाल सोना अपने अबतक के सबसे महंगे दाम 56883 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है।जिसमें मेकिंग चार्ज, जीएसटी शामिल नहीं है। दरअसल चीन में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण दुनियाभर के देश अलर्ट मोड पर आ गए हैं।

नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी की गई। सोमवार को सोना 421 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 1052 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी उछाल दर्ज की गई।

सोने के साथ-साथ चांदी  तेजी दर्ज की गई। सोमवार चांदी 421 रुपये महंगा होकर 69167 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 152 रुपये की तेजी के साथ 68115 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

 

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, फटाफट चेक करें रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड के भाव में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल  की कीमतों को अपडेट कर दिया है. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता समेत इन शहरों के लिए ताजा दाम को जारी कर दिया है.

शहर का नाम पेट्रोल रुपए/लीटर डीजल रुपए/लीटर
जोशीमठ 97.80 92.64
जोरहाट 97.49 88.40
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
मुंबई 106.31 94.27
लखनऊ 96.57 89.76
भोपाल 108.65 93.9
आगरा 96.35 89.52
दिल्ली 96.72 89.62
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
कोलकाता 106.03 92.76
गाजियाबाद 96.50 89.68

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं और पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.

मेकअप के लिए फेस पाउडर का प्रयोग करती हैं तो आज ही जान ले ये खबर

साफ- सुथरी और चमकती-दमकती त्‍वचा तो हर कोई पाना चाहता है। मगर इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी त्‍वचा को साफ रखें। खासतौर पर चेहरे को साफ रखना बहुत जरूरी होता है क्‍योंकि यह सबसे ज्‍यादा एक्‍सपोज होता है और इसे सबसे ज्‍यादा धूल-मिट्टी और प्रदूषण का सामना करना पड़ता है।

मगर चेहरे को साफ करने का एक तरीका होता है। इस तरीके में सबसे मुख्‍य बात होती है कि आपको यह जानकारी हो कि आपकी त्‍वचा का टाइप क्‍या है। यदि चेहरे को त्‍वचा के टाइप के अनुसार साफ किया जाए तो वह अच्‍छी तरह से साफ होने के साथ-साथ चमकने और दमकने भी लगता है।

चेहरे पर फाउंडेशन को लगाने के बाद इसे ब्लैंड करने के लिए हाथों का इस्तेमाल न करें क्योंकि हाथों की वजह से फाउंडेशन त्वचा की ऊपरी सतह पर ही लगी रह जाती है। इसके लिए अच्छी क्वालिटी का ब्रश या ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। ब्यूटी ब्लेंडर को हल्का सा गीला करके चेहरे पर लगाने से फाउंडेशन त्वचा के अंदर तक पहुंच कर जाता है। जिससे चेहरा खूबसूरत और बिल्कुल भी बनावटी नहीं नजर आता है।

अगर आपकी उम्र ज्यादा है तो मेकअप के लिए फेस पाउडर का प्रयोग तो बिल्कुल भी न  करें। खासतौर पर उन जगहों पर जहां फाइन लाइन नजर आती हों।

चेहरे पर हाइलाइटर का प्रयोग करना न भूलें। चेहरे के टी जोन यानी माथे, नाक, मुंह के आसपास के हिस्से और ठोढ़ी पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से चेहरा सुंदर तो दिखेगा ही साथ ही अगर उम्र ज्यादा है तो झुर्रियों पर ध्यान भी नहीं जाएगा।

हेयर केयर प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल भी आपके बालों के लिए हो सकता हैं हानिकारक

बालों का खूबसूरत होने से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन बालों के रुखे, बेजान, कमजोर और पतले होने पर वे टूटकर झड़ने लगते हैं। बालों को सुंदर बनाने के लिए आप अनेक हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते होगें लेकिन ये प्रोडक्ट्स बालों को केवल कुछ ही समय के लिए सुंदर बनाते हैं।

बालों को तेल लगाना, हीट ट्रीटमेंट से बचना, रेशम के तकिये पर सोना ऐसी कुछ चीजें हैं जो बालों का गिरना रोकने और बालों की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करती हैं। एक और महत्वपूर्ण हेयरकेयर शासन है जिसे हम आम तौर पर याद करते हैं या आलस से बाहर निकलते हैं- हेयर मास्क। बस एक फेस मास्क आपकी त्वचा को क्या करता है, एक हेयर मास्क आपके बालों को करता है।

यह पुनर्जीवित करता है और उन्हें फिर से स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए बेजान बालों को फिर से जीवंत करता है। हेयर मास्क बालों को आवश्यक पोषण प्रदान करने और बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए पोषक तत्वों को लॉक करने में मदद करते हैं। यदि आप अलग-अलग हेयरकेयर से संबंधित मुद्दों से भी निपट रहे हैं, तो बेंटोनाइट क्ले हेयर मास्क आज़माएं।

यह आपके सुस्त और सूखे बालों में एक बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। आगे की हलचल के बिना, बेंटोनाइट क्ले हेयर मास्क लाभ के साथ-साथ इस हेयर मास्क को बनाने और उपयोग करने के तरीके के बारे में जानने के लिए पढ़ें।

आज बनाए टेस्टी पनीर मखनी, यहाँ देखे इसकी सरल रेसिपी

पनीर मखनी बनाने की सामाग्री-

-250 ग्राम पनीर

-1 कप मक्खन

-1 कप टमाटर प्यूरी

 

-1/2 कप क्रीम

-2 टुकड़े दालचीनी

-3 हरी इलायची

-1 बड़ी इलायची

-2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

-1 टी स्पून टोमेटो कैचअप

-1/2 टी स्पून चीनी

-2 टी स्पून कसूरी मैथी

-2 टी स्पून पनीर कद्दूकस

-स्वादानुसार नमक

-जरूरत के अनुसार पानी

पनीर मखनी बनाने की रेसिपी-

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई लेकर उसमें मक्खन डालकर गर्म करें। फिर आप इसमें दालचीनी, हरी इलायची और बड़ी इलायची को डालकर भून लें। इसके बाद आप इसमें टमाटर प्यूरी डालकर धीमी आंच पर नरम होने तक पकाएं। फिर आप इसमें नमक, लाल मिर्च, चीनी और टोमेटो कैचअप डालकर मिला लें। इसके बाद आप पनीर लेकर उसके मीडियम साइज के टुकड़े काटकर इसमें डालकर अच्छी तरह से मिला दें। फिर आप इसमें 1/2 कप पानी डालकर पकाएं। इसके बाद आप इसको ढक्कन से कवर करके कुछ मिनटों तक पकने दें। फिर आप इसमें कसूरी मैथी डालकर मिक्स कर दें। इसके बाद आप इसमें क्रीम डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर आप इसको अच्छे से उबाल लें। अब आपकी टेस्टी पनीर मखनी बनकर तैयार है। फिर आप इसको कद्दूकस किए हुए पनीर से गार्निंश करके सर्व करें।

सेहत के साथ-साथ सुंदरता के लिए लाभदायक हैं विटामिन-सी युक्त ये फल

फल हमारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। फलों के लगातार सेवन से हमारे शरीर में विटामिन और आयरन की कमी दूर हो जाती है। सभी फलों में एक है मीठा अमरूद। यह आपके स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद है ही, सुंदरता के लिए भी इसके लाभ बेमिसाल हैं। अगर आप नहीं जानते तो जरूर जानिए अमरूद खाने के यह अनमोल फायदे –

– अमरूद में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। अन्य सिट्र‍िक फल जैसे संतरे की अपेक्षा अमरूद में चार गुना अधि‍क विटामिन सी होता है, जो आपकी सेहत के साथ-साथ सुंदरता के लिए भी बेहद फायदेमंद है।

– रोजाना अमरूद खाना आपके रक्तचाप के संतुलन को बनाए रखता है, साथ ही आपकी त्वचा को झुर्रियों और अन्य समस्याओं से बचाकर आपको जवां बनाए रखने में मदद करता है।

– मोटापा और कोलेस्ट्रॉल कम करने में अमरूद खाना एक बेहतरीन उपाय है। जो आपको भरपूर ऊर्जा देने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है और आपके वजन को कम करने में मदद करता है।

– अगर आपको थायरॉइड संबंधी समस्या है, तो आपके लिए सबसे बेहतरीन उपाय है अमरूद का सेवन। यह हार्मोन्स में संतुलन बनाए रखने में काफी मददगार होता है और थॉयरॉइड ग्रंथि‍ की समस्याओं में फायदेमंद है।