Sunday , October 27 2024

Editor

आर्मी डे के शुभ अवसर पर न्यू राधा स्मार्ट सिटी मेले में सैनिक समाज सेवा संगठन के सैनिकों का सम्मान समारोह का आयोजन 

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। रायबरेली जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र के मुराईबाग नियर न्यू राधा स्मार्ट सिटी आर्मी डे के शुभ अवसर पर न्यू राधा स्मार्ट सिटी मेले में सैनिक समाज सेवा संगठन के सैनिकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया गया मेले के संचालक डायरेक्टर मनीष सिंह यादव एवं एवं संयोजक फौजी अनिल यादव ने सेवानिवृत्त सैनिकों का अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया संचालन कर रहे फौजी अनिल कुमार ने बताया कि सैनिकों के सम्मान में यह कार्यक्रम पिछले वर्ष से चलाया जा रहा है जिसमें देश सेवा सेवा करके देश के लिए एक बहुमूल्य समय प्रदान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फौजी अनिल यादव ने कहां की सैनिक देश की सीमाओं पर अपने प्राणों की चिंता किए बगैर सीमाओं पर तैनात रहते हैं और घुसपैठ एवं आतंकवादियों से हमारी रक्षा करते हैं तब जाकर कहीं हम लोग चैन की नींद सोते हैं वही मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी ने कहा कि सैनिक होना गर्व की बात है उन्होंने बताया कि हैं हम सभी को सैनिकों का सम्मान करना चाहिए बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें किया और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं औऱ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजमोहन ने कहा कि देश की सेवा सेवानिवृत्त हुए सैनिकों को सम्मान होते देख कर अच्छा लगा और सैनिक समाज सेवा संगठन परिवार और न्यू राधा स्मार्ट सिटी के कमेटी के सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी इस मौके पर दैनिक समाज सेवा संगठन परिवार के कैप्टन दल बहादुर यादव, नीतू फौजी विक्रम, फौजी पवन कुमार विलियम, फौजी आरके सिंह यादव, फौजी अनिल कुमार यादव, फौजी अरविंद यादव आदि फौजी औऱ मेला कमेटी की तरफ से मास्टर अमित यादव, प्रधान ललित यादव, सुरेश कुमार बीडीसी, सुशील शर्मा, इरशाद अली, अशोक अग्रहरी, गणेश शंकर, रामकुमार साउंड सर्विस, लल्लन यादव, आलोक वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

75वें राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जवाहर लाल नेहरू का डाक टिकट जारी करेगा ये देश

र्थिक संकट के बीच श्रीलंका इस साल 4 फरवरी को देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर उसने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र वाला एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है।

सरकार ने अगले 25 वर्षों में नए सुधारवादी कार्यक्रम के साथ 75वें राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस को गर्व के साथ मनाने का फैसला किया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘नमो नमो मठ-एक सदी की ओर कदम’ थीम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार आने वाले पच्चीस वर्षों के लिए अपने नए सुधारवादी नीति की घोषणा करेगी।

देश की आजादी का मुख्य समारोह 4 फरवरी को राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने के संरक्षण में गल्ले फेस ग्रीन में सुबह साढ़े आठ बजे आयोजित किया जाएगा। बौद्ध धार्मिक संस्कार 2 फरवरी की शाम को श्री दलदा मालीगावा में किया जाएगा, उसी रात नौ बजे विक्टोरिया डैम पर धम्म प्रवचन शुरू होगा। तीन फरवरी को दान-दक्षिणा का आयोजन किया गया है।

जाफना सांस्कृतिक केंद्र 11 फरवरी की सुबह राष्ट्रपति के संरक्षण में खोला जाएगा, और सांस्कृतिक जुलूस जाफना सांस्कृतिक केंद्र के सामने शुरू होगा और जाफना की सड़कों से होते हुए जाफना किले (पुराना बस स्टेशन स्थल) के पास समाप्त होगा।

प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे इनके दीवाने, डाले एक नजर

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट से फैंस का दिल जीतती रहती हैं। उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और इनमें पीसी फैंस को अपनी ड्रेसेस का कलेक्शन दिखा रही है। तो चलिए नजर मारते हैं प्रियंका की एक-एक तस्वीर पर।

इसमें वह ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस लग रही हैं। अपने सीने पर हाथ रख किलर पोज दे रही हैं। खुले बालों में प्रियंका काफी अच्छी लग रही हैंप्रियंका डीपनेक ड्रेस में अपनी बोल्डनेस फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

जबकि चौथी तस्वीर में एक्ट्रेस चेहरे पर अलग ही स्टाइल से हाथ रख अपनी नेल पॉलिश फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। हर तस्वीर में प्रियंका का अलग स्टाइल उनके फैंस को इम्प्रेस कर रहा है।

शो ‘तारक मेहता का…’ की इस एक्ट्रेस की शो छोड़ने के बाद हुई बुरी हालत, रोती-बिलखती दिखी…

ब टीवी का फेमस कॉमेडी शो कहे जाने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सैलून से लोगों के हसी का कारन बना हुआ हैं। शो में जहां वापस से पुराने किरदारों की एंट्री हो रही हैं। दिशा वकानी इस बार तारक मेहता शो को लेकर नहीं बल्कि अपने पर्सनल लाइफ में हुए इस हादसे को लेकर अब सबके सामने आई हैं।

 सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे दिशा वीडियो में एक बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आईं। सबको हंसाने वाली दयाबेन को वीडियो में रोते हुए देखने को मिल रहा है।  दिशा वकानी का वीडियो देखने के बाद यूजर्स काफी टेंशन में आ गए हैं। ऐसे में अब हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर एक्ट्रेस को क्या हुआ है।

अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ये वायरल वीडियो 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘सी कंपनी’ का है। इस फिल्म में दिशा वकानी ने भी छोटा पर अहम रोल अदा किया था। 2008 की फिल्म का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें तुषार कपूर एक पत्रकार के रोल में नजर आ रहे हैं।

हनी सिंह ने अपनी लाइफ के इस डार्क फेज पर खुलकर की बात, जानकार लोग हुए हैरान

यो यो हनी सिंह किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। उसे फैंस ने खूब पसंद किया। रैपर के हर गाने पर ऑडियंस बेशुमार प्यार लुटाती है। वहीं, एक वक़्त ऐसा भी था जब हनी सिंह अपने करियर के पिक पर आकर कही गुमनामी में खो गए थे।

अचानक ही हनी सिंह ने इस ग्लेमर भरी दुनिया से कुछ दूरी बना ली थी।  अब इस बात का खुलासा हो चूका है कि आखिरकार उन्होंने ऐसा क्यों किया।इन दिनों वो अपनी लाइफ के इस डार्क फेज पर खुलकर बातें कर रहे हैं

अपने ऊपर बीती हर बात का ज़िक्र बेझिझक करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अब एक बार फिर सिंगर ने अपनी मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए बताया कि बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने उनकी इस कंडीशन में कैसे उनका साथ दिया और कैसे इससे बाहर आने में उनकी मदद की।

हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि दीपिका पादुकोण ने उनके लिए एक डॉक्टर का सुझाव दिया था, जब वो कुछ मेन्टल हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे थे और समझ नहीं पा रहे थे कि किस डॉक्टर के पास जाए।

जहान कपूर करने वाले हैं अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत, फिल्म Faraaz से होगा डेब्यू

पूर फैमली ने बॉलीवुड को अब तक ना जाने कितने एक्टर्स दिए हैं। बॉलीवुड की फर्स्ट फैमली कहलाने वाली कपूर फैमली की यंग जनरेशन पहले से ही फिल्म इंड्स्ट्री में अपने नाम का डंका बजा रही हैं।

वहीं अब इसी जनरेशन से एक और कपूर बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है। करीना कपूर और रणबीर कपूर के बाद अब उनके कजिन जहान कपूर भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। जहान की पहली फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।

अपने दौर के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर की जिन्होंने अपने अभिनय से सालों तक दर्शकों के दिल पर राज किया।  जहान मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता की थ्रिलर फिल्म फराज से बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।

शादी के बंधन में बंधते ही राखी सावंत और आदिल खान का ये नया विडियो आया सामने, जरुर देखें

आदिल खान ने पैपराजी के सामने राखी सावंत के रोने का मजाक बनाया है। राखी सावंत  एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।

एक्ट्रेस ने बीते दिन तस्वीरें साझा कर इस बात का खुलासा किया कि वो आदिल खान संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।  राखी ने आदिल पर ये भी आरोप लगाया कि पता नहीं क्यों वो इस रिश्ते को सबसे छिपाना चाहते हैं।  राखी और आदिल का एक वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है जिसमें आदिल, राखी का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।

तो वहीं आदिल खान  भी जिम वियर में नजर आ रहे हैं। क्लिप की शुरुआत में ही आदिल खान को तीन बार ‘कुबूल है’ बोलते देखा जा रहा है। इसके बाद राखी भी ‘कुबूल है’ बोलती हैं। इसके बाद आदिल, राखी का मजाक बनाना शुरू कर देते हैं।

 आदिल ने राखी संग वेडिंग पिक्चर पोस्ट करते हुए लिखा,’तो अंत में एक अनाउंसमेंट है, राखी मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है.बस कुछ चीजें संभालनी थीं इसलिए चुप रहना पड़ा, हमें राखी (पप्पुड़ी) वैवाहिक जीवन मुबारक।’ इसपर राखी ने रिएक्ट करते हुए लिखा,’थैंक्स.लॉट्स ऑफ लव जान।’

Gautam Gambhir ने Rohit Sharma पर उठाए सवाल कहा-“हमें उनके साथ वैसे ही पेश आना चाहिए…”

भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में 3 वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हुई। जिसे भारतीय टीम ने शानदार तरीके से 3-0 से अपने नाम किया है। सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने श्रीलंका को 317 रनों के बड़े अंतर से हराया।

सीरीज हारने के बाद गौतम गंभीर  ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  पर हमला बोल दिया है। गंभीर ने रोहित को लेके क्या बोल है पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर  ने कहा,’ ‘मुझे लगता है कि हमें उनके साथ वैसे ही पेश आना चाहिए जैसे हम विराट कोहली के साथ आते थे, जब वह पिछले साढ़े तीन साल के दौरान शतक नहीं बना पा रहे थे।

आगे बात करते हुए गंभीर बोले,’ऐसा नहीं है कि आपने एक या दो सीरीज में शतक नहीं बनाया।  उन्हें बड़ी पारी में तब्दील करना होगा। एक चीज जो कोहली और रोहित के लिए परेशानी रही है। रोहित शर्मा को विश्व कप से पहले इसे पार पाना होगा। दोनों खिलाड़ी भारत के लिए विश्व कप में बेहद महत्वपूर्ण होंगे।’

रोहित शर्मा ने श्रीलंका सीरीज के 3 मैचों में 142 रन बनाए थे।  उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया। रोहित शर्मा व्हाइट बॉल में अपने रंग में नहीं दिख रहे हैं। बीच-बीच में उनके बल्ले से एक-दो बड़ी पारियाँ जरूर आईं हैं।

हॉकी वर्ल्ड कप 2023: नीदरलैंड के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन ने 4-0 से न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त

 हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 16 जनवरी को नीदरलैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया और डच टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। नीदरलैंड के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन ने मैच में दो गोल किए और 4-0 से न्यूजीलैंज को करारी शिकस्त दी है।

यह वर्ल्ड कप में डच टीम की दूसरी जीत है। नीदरलैंड के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।वर्ल्ड की नंबर तीन टीम नीदरलैंड के सामने न्यूजीलैंड की टीम का मुकाबला हुआ .

मैच शुरू होने के बाद तीसरे मिनट में ही नीदरलैंड ने पहला गोल दागकर मैच में बढ़त बना ली। मैच में 10 मिनट से पहले ही डच टीम ने दूसरा गोल करके अपनी बढ़त 2-0 तक पहुंचा दिया। यह गोल भी नीदरलैंड के कप्तान ब्रिंकमैन ने ही किया।

गेम शुरू होते ही नीदरलैंड की टीम ने अटैक जारी रखा और लगातार किवी गोलपोस्ट की तरफ आक्रमण करते रहे। कुछ ही देर के बाद नीदरलैंड के जोनास डी गेस ने शानदार तरीके से गोल कर दिया।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी जानकारी, महिला IPL के मीडिया राइट्स वायकॉम 18 ने खरीदे

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने महिला आईपीएल को लेकर बड़ी जानकारी शेयर की है। महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स वायकॉम 18 ने खरीदे हैं।  वायकॉम 18 ने यह डील 951 करोड़ में हासिल की है और यह भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बड़ा मौका होगा।

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट किया है कि वायकॉम 18 को महिला आईपीएल का मीडिया राइट्स जीतने के लिए शुभकामनाएं। जय शाह ने लिखा कि आपने बीसीसीआई और बीसीसीआई वुमेन के उपर विश्वास दिखाया है,

प्रति मैच की वैल्यू करीब 7.09 करोड़ रुपए होगी। यह अधिकार अगले 5 सालों के लिए वायकॉम को दिया गया है। यानि 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स वायकॉम के पास रहेंगे। जय शाह ने इस कदम को महिला क्रिकेट के लिए शानदार बताया है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने महिला क्रिकेटर्स को समान वेतन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट की बेहतरी के लिए पे इक्विटी लागू किया गया है।कम उम्र की महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और यह भारत में महिला क्रिकेट के उत्थान में यह नया सवेरा होगा।