Sunday , October 27 2024

Editor

सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में दिखी 314 रुपए की तेजी, चेक करें रेट

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 314 रुपए की तेजी के साथ 56,701 चांदी की कीमत भी 1,173 रुपए की तेजी के साथ 70,054 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।

 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी देते बताया कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,387 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,173 रुपए की तेजी के साथ 70,054 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।  विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी भी तेजी के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर थी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कम बढ़ोतरी की उम्मीद से सोना 9 महीने के उच्च स्तर के करीब रहा। हफ्ते डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड आय भी क्रमशः 2 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत नीचे थी जिससे सर्राफा कीमतों को समर्थन मिला।

सप्ताह के पहले दिन दिखी कच्चे तेल के दाम में नरमी, चेक करें नया रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव मामूली गिरावट के साथ 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब और डब्ल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेंड कर रहा है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
कारोबार में दिन ब्रेंट क्रूड 0.64 डॉलर यानी 0.75 फीसदी लुढ़कर 84.64 डॉलर प्रति बैरल के करीब टेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.54 डॉलर यानी 0.68 फीसदी फिसलकर 79.32 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है।

घरेलू शेयर बाजार में आज देखने को मिली गिरावट, सेंसेक्स 168 अंक टूटा

घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाये और बीएसई सेंसेक्स 168 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयरों में गिरावट से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 168.21 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,092.97 अंक पर बंद हुआ। एक समय सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 60,586.77 अंक तक गया।

सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे।अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

इंडिया मार्का हैंडपंप उखाड़ डाला लोग परेशान

फोटो: फाइल फोटो इंडिया मार्का हैंडपंप

जसवंतनगर इटावा। एक दबंग की दबंगई तो देखिए उसने गांव में लगा सार्वजनिक इंडिया मार्का हैंड पंप और उसके पाइप आदि उखाड़कर गायब कर दिए और लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं।

धनुआ मौजा के नगला ताल गांव का यह मामला प्रार्थना पत्र देकर उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु के संज्ञान में लाया गया है।

ग्रामवासी राजेश कुमार पुत्र रक्षपाल सिंह ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि उसके ही गांव के उदयवीर सिंह पुत्र भारत सिंह ने इस हैंडपंप को उखाड़ कर इसके पाइप आदि गायब कर दिए हैं ।इससे हैंडपंप मौके पर पेयजल देना बंद कर गया है और नामोनिशान नहीं रहा है। मोहल्ला वासी इस चालू हैंडपंप से पेयजल भरते थे और अपना काम चलाते थे।

उप जिलाधिकारी से इस संबंध में अति शीघ्र कार्रवाई कर हैंडपंप लगवाने की मांग की गई है।

*वेदव्रत गुप्ता

शिवपुराण प्रशस्त करता है, धर्म और ज्ञान-वैराग्य का मार्ग :सूरज कृष्ण

फ़ोटो: खटखटा बाबा की कुटिया पर शिव महापुराण की कथा सुनाते आचार्य सूरज कृष्ण महाराज।

जसवंतनगर (इटावा)। इस कलयुग में शिव पुराण ज्ञान वैराग्य और धर्म का मार्ग प्रशस्त करता है। पवित्र शिव पुराण के श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

यह गूढ़ ज्ञान यहां नगर के सुप्रसिद्ध धर्मस्थल खटखटा बाबा की कुटिया पर सोमवार से आरंभ हुई शिव महापुराण कथा के पहले दिन प्रवचन करते कथावाचक आचार्य सूरज कृष्ण जी महाराज ने कही है।

उन्होंने कहा कि शिवपुराण की कथा सुनने से चित्त की शुद्धि व मन निर्मल हो जाता है। शुद्ध चित्त में भगवान शिव व पार्वती का वास होता है कथा का श्रवण मानव जीवन के लिए अत्यधिक लाभकारी है। कथा भव-बंधन रूपी रोग का निवारण और नाश करती है। भगवान शिव की यह कथा न केवल प्रत्येक प्राणी को सुननी चाहिए, बल्कि सुनकर हृदय से इसका मनन भी करना चाहिए। पहली बार मदभागवाद कथा की बजाय भगवान शिव की कथा महा शिवपुराण कथा, सुनकर श्रोता और भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। हर-हर महादेव के जयघोष से कथा पंडाल गुंजायमान हो उठा ।

पहले दिन कथा के अंत में भगवान भोले भंडारी की ‘शिव आरती’ और प्रसाद वितरण किया गया,जो नियमित चलेगा।

कथा 24 जनवरी तक चलेगी और 26 जनवरी को पूर्णाहुति तथा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस कथा का आयोजन वसंत महोत्सव के पावन अवसर पर कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी महाराज द्वारा नगरवासियों के जनसहयोग से आयोजित किया गया है। कथा के पहली पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

इस शिवमहापुराण कथा में यज्ञपति की भूमिका में पंकज पुरवार तथा उनकी धर्मपत्नी साधना पुरवार मौजूद रह रहे है।यज्ञ रोज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलता है। कथा दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक प्रतिदिन आयोजित होगी।

*वेदव्रत गुप्ता

बैटरी चालित रिक्सा हुआ गायब या लूट लिया गया?..पुलिस जांच में जुटी

फोटो:फाइल फोटो बैटरी चालित रिक्शा

जसवंतनगर(इटावा)। थाना क्षेत्र में एक बैटरी चालित रिक्शे के कथित रूप से गायब होने के मामले की जांच और उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

ग्राम अजनोरा के समीप यह बैटरी चालित रिक्सा के बदमाशों द्वारा छीन लिए जाने की बात जहां किराए पर रिक्सा लिए उसके ड्राइवर ने पुलिस से कही है,वही इसके मालिक ने थाने में रिक्शा चालक के खिलाफ उसे गायब कर देने के मामले की तहरीर दी है।

रिक्शा मालिक संजू धौलपुर खेड़ा ने बताया कि उसने बैटरी चालित रिक्शा गांव के ही भूरे पुत्र राम शरण कठेरिया को किराए पर चलाने के लिए दिया था। रिक्शा के किराए के पैसे देने में वह अक्सर आनाकानी करता था।

15 जनवरी को जब मैंने उससे किराया मांगा, तो उसने बताया रिक्शे को जब वह जसवंतनगर बस स्टैंड से अजनोरा ले जा रहा था ,तो रविवार दोपहर बदमाशों ने तमंचा लगाकर उससे रिक्शा छीन लिया। उसके हाथ पैर बांधकर खेत में डाल दिया। वह किसी तरह वहां से छूट कर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

इस संबंध में रिक्शे के मालिक संजू ने थाना जसवंतनगर में चालक भूरे के खिलाफ रिक्शा गायब कर देने की तहरीर दी है ।

प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया कि वह मामले की तफ्तीश कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी तथा मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

*वेदव्रत गुप्ता

761 रोड इंस्पेक्टर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन

मिलनाडु लोक सेवा आयोग  ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर 761 रोड इंस्पेक्टर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये पद प्रदेश में तमिलनाडु पंचायत विकास इंजीनियरिंग अधीनस्थ सेवा में सम्मिलित ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग के तहत भर्ती की जाएगी.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक-13 जनवरी
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 11 फरवरी

पदों की संख्या:-
कैंडिडेट्स के लिए इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 761 पदों को भरा जाएगा.

शैक्षिक योग्यता:-
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI सिविल ड्राफ्ट्समेनशिप में सर्टिफिकेट ए होना चाहिए. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक व्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी.

चयन प्रक्रिया:-
लिखित परीक्षा में कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर इन पदों के लिए चयन सिंगल फेज में किया जाएगा. सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए योग्य कैंडिडेट्स की एक अस्थाई सूची आयोग की वेबसाइट पर घोषित की जाएगी.

ओडिशा पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा पुलिस में कांस्टेबल  के 4000 से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती होगी.

ओडिशा पुलिस के राज्य चयन बोर्ड ने प्रदेश के 35 पुलिस जिलों एवं कमिश्नरेट में कांस्टेबल (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है.  इसके लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल एवं www.opssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 30 दिसंबर 2022
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 21 जनवरी 2023

ओएमआर शीट पर होगी परीक्षा:-
ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती  परीक्षा फरवरी में आयोजित की जा सकती है. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. कैंडिडेट्स को सवालों के जवाब ओएमआर शीट पर देने होंगे.

शैक्षिक योग्यता:-
ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए कैंडिडेट्स का कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही उड़िया भाषा के साथ हाईस्कूल पास होना चाहिए.

 आयु सीमा:-
ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

 

टेस्टी आलू टिक्की घर पर बनाने के लिए देखें इसकी विधि

सामग्री:

आलू- 4 (उबले हुए),हरा धनिया- 2 टीस्पून (बारिक कटा हुई),हरी मिर्च- 1 टीस्पून,नमक- स्वादानुसार,उबले हुए मटर- 1/2 कप (नमक और शक्कर के पानी में उबले हुए),तेल- सेंकने के लिए,हरी चटनी- सर्व करने के लिए,कैचअप- सर्व करने के लिए

विधि-

1- आलू मटर टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में चार उबले हुए आलू ले ले अब इसमें दो चम्मच हरा धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं अब इसमें हरी मिर्च  नमक डालकर मिक्स करें

2- अब इस मिलावट को थोड़ा-थोड़ा अपने हाथों में लेकर बॉल्स बनाकर हल्के से दबाएं  टिक्की का आकार दें

3- अब इस टिक्की में मटर डालकर फिर से हल्के हाथ से दबाएं

4- अब एक पैन में हल्का ऑयल डालकर इन टिक्कियों को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें

5- लीजिए आपकी आलू मटर टिक्की तैयार है इससे हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें

नारियल दूध सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी हैं वरदान

तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और प्रदुषण के कारण हमारी स्किन के साथ बालों पर भी काफी असर पड़ता है। इसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव नई पीढ़ी पर पड रहा है जिसके कारण कम उम्र में एजिंग के लक्षण दिखना, बाल झड़ना और सफ़ेद हों जैसी समस्याएं होने लगी हैं।

विटामिन बी, सी, ई, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुणों से भरपूर नारियल दूध सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

कोकोनट मिल्क को ऐसे करें तैयार

मिक्सी में कद्दूकस किया हुआ नारियल और 1 कप पानी बारीक पीस लें।
अब साफ और कॉटन में नारियल का पेस्ट डालें।
कपड़े को जोर से बांधे और एक बाउल में नारियल को निचोड़े।
इसे फ्रिज में स्टोर करें।
इसे आप बालों पर लगाने के साथ कुकिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है।

कोकोनट मिल्क से हेयर स्पा करने का तरीका

सबसे पहले बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर सुखाएं।
अब कॉटन को कोकोनट मिल्क में डुबोएं।
इसे स्कैल्प से लेकर पूरे बालों पर लगाएं।
अब गुनगुने पानी में टॉवल निचोड़कर सिर पर लपेट।
इसे करीब 5 मिनट तक रहने दें।