Sunday , October 27 2024

Editor

मुंहासे के जिद्दी दाग को करना हैं गायब तो घर पर बनाए ये सस्ता फेस पैक

कपूर का इस्तेमाल आप पूजा में करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपूर का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए भी किया जाता है। स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के साथ ग्लोइंग स्किन के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जाता है। कपूर एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

 

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कप नारियल तेल में दो चम्मच कपूर को बारीक करके मिलाएं। एक चम्मच लेकर इसे अपने चेहरे पर धीरे से मालिश करें। इसे धोने की जरूरत नहीं है। नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है, जो बैक्टीरिया को दूर रखने और मुंहासे के इलाज में मदद करने में कारगर है।

आधा चम्मच कपूर का तेल लेकर इसमें एक बड़ा चम्मच बेसन और दो बड़े चम्मच गुलाब जल को अच्छी तरह ले मिलाएं और अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद अपने फेस को पानी से धों लें। बेसन आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। बेसन डेड स्किन को भी हटाता है और स्किन को फ्रेश भी करता है।

अब घर बैठे इन सिंपल स्टेप्स की मदद से आप भी कर सकती हैं मैनीक्योर और पेडीक्योर

महिलाएं अपनी खूबसूरती को लेकर बहुत सजग रहती है. खुद को परफेक्ट लुक देने के लिए वह बहुत मेहनत करती हैं. इसके साथ ही अपने हाथों और पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए वह मैनीक्योर और पेडीक्योर का भी सहारा लेती हैं.

लंबे नाखून हर महिला की पसंद होते हैं. इन नाखूनों पर वह तरह-तरह नेल पेंट का इस्तेमाल करती हैं. यह उनके हाथ और पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है

संतरा हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी है. इसके साथ ही यह नाखून के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें भारी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो नाखून की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है.

नारियल के तेल को गुणों की खान माना जाता है. यह ना सिर्फ स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है बल्कि यह नाखूनों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. यह नाखूनों को पोषण देकर उन्हें मजबूत और चमकदार बनाता है.  इसमें नाखूनों को कम से कम 15 मिनट डुबोकर रखें. आप इसे हफ्ते में एक बार जरूर ट्राई करें.

 

शरीर में Vitamin B12 की कमी के कारण हो सकती हैं भूलने की बीमारी

विटामिन बी-12 (Vitamin B12) शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है. ऐसे में कई बार शरीर में विटामिन बी-12 की कमी होने लगती है, जिससे कई खतरनाक बीमारियां हो सकती है.

 

इससे शरीर में रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में कमी आती है. शरीर में विटामिन बी-12 की कमी से कई तरह की परेशानी हो सकती हैं.  इससे शरीर में एनीमिया का खतरा भी बढ़ जाता है. जानते हैं शरीर में विटामिन बी-12 की कमी होने पर क्या परेशानियां हो सकती हैं और उनके लक्षण क्या हैं?

विटामिन बी-12 की कमी से होने वाले रोग

1- डिमेंशिया- उम्र के साथ-साथ लोगों में भूलने की बीमारी होने लगती है. इसकी बड़ी वजह है विटामिन बी12 की कमी. शरीर में विटामिन बी-12 की कमी होने पर दिमाग पर काफी असर पड़ता है. जिससे कई तरह की मानसिक बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है.

2- एनीमिया- शरीर में विटामिन बी-12 की मात्रा कम होने पर एनीमिया जैसी गंभीर समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है. दरअसल विटामिन बी-12 की कमी होने पर रेड ब्लड सेल्स का निमार्ण भी कम हो जाता है.

3-जोड़ों और हड्डियों में दर्द- विटामिन बी-12 हमारे हर अंग के सुचारु रुप से काम करने में मदद करता है. विटामिन बी-12 की कमी होने पर हड्डियों में दर्द की समस्या होने लगती है.

4- मानसिक बीमारी- विटामिन बी-12 हमारे मस्तिष्क को बहुत प्रभावित करता है. विटामिन बी-12 की कमी होने पर भूलने और भ्रम में रहने की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है.

जामुन के रेगुलर सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ा सकते हैं

आप सबने कभी न कभी जामुन जरूर खाया होगा. यह गर्मी के दिनों में बाजार में बहुत अधिक मात्रा में मिलता है. इसके बीज को कई औषधि के रूप में इस्तेाल किया जाता है. इसमें कई ऐमे तत्व पाए जाते हैं जो हमें कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करता है.

 

आपको बता दें के जामुन के रेगुलर सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है. यह बता दें के शरीर के स्वस्थ्य रखने के लिए हीमोग्लोबिन मात्रा सही रखना बहुत जरूरी है.

आपको बता दें कि जामुन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. यह चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे जैसे- झुरिया, मुंहासे और एक्ने जैसी परेशानियों को कम करता है. इसके साथ ही यह स्किन को खूबसूरत बनाने में मदद करता है.

जामुन में भारी मात्रा में पोटैशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो हार्ट को स्वस्थ्य रखने में मदद करता है. यह ब्लड में शुगर लेवल कंट्रोल करके डायबिटीज के खतरे को कम करता है.

क्या आप भी नाश्ते में करते है स्मूदी बाउल का सेवन तो पढ़े ये खबर

ब्रेकफास्ट को कभी नहीं छोड़ने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये दिन के भोजन का सबसे महत्वपूर्ण खाना है. लेकिन कोरोना काल के दौरान लोगों के खानपान की आदतों में अचानक बदलाव आया है. लोग पहले से ज्यादा हेल्थी और पौष्टिक फूड को प्राथमिकता दे रहे हैं.

 

ये फायदों से भरपूर है और देर तक एक शख्स को भरा रखने के लिए जाना जाता है. कई न्यूट्रिशनिस्ट उसे न सिर्फ हेल्दी बदलाव बल्कि एक लाइफस्टाइल के तौर पर परिभाषित करते हैं. ये विटामिन्स, फोलेट, मिनरल्स, डाइटरी फाइबर, प्रोटीन्स और कार्बोहाइड्रेट्स का शानदार स्रोत है.

रेड्डी का कहना है कि स्मूदी बाउल बनाना आसान है अगर आप सही सामग्री जैसे केला, सेब, डेयरी और चीकू इस्तेमाल करते हैं, जो आपके शरीर को विटामिन्स, कैल्शियम, आयरन और पोटैशियम उपलब्ध कराएगा, और आपकी स्किन, आंख और हड्डियों के लिए भी शानदार होगा. अपने नियमित ओट्स को स्मूदी बाउल से बदलें और अपने शरीर में पोषक तत्व का पावरहाउस चालू करें.

हाइपरटेंशन से ग्रसित मरीजों के लिए ये जानना हैं बेहद जरुरी

बाइक की चाबी इधर-उधर रखने की आदत से परेशान हैं? बाद में चाबी खोजते समय पूरा घर सिर पर उठा लेते हैं? अगर हां तो भूलने की इस बीमारी को हल्के में न लें। यह हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) की निशानी हो सकती है। अमेरिका स्थित मेयो क्लीनिक का हालिया अध्ययन तो कुछ यही बयां करता है।

इसमें स्मृति, ध्यान, मौखिक प्रवाह और एकाग्रता जैसी चीजें शामिल हैं। 120 mmHg-129 mmHg सिस्टोलिक (शीर्ष संख्या) या उच्चतर के उच्च रक्तचाप को उच्च माना जाता है। सिस्टोलिक दबाव 130 मिमी एचजी से अधिक है। डायस्टोलिक दबाव (कम संख्या) 80 मिमीएचजी या अधिक उच्च रक्तचाप माना जाता है।

यह स्थिति तंत्रिका तंत्र की कोशिकाओं पर भारी पड़ती है और वे दम तोड़ने लगती हैं। इससे न सिर्फ याददाश्त, बल्कि तर्क शक्ति और एक साथ कई काम निपटाने की क्षमता भी कमजोर पड़ जाती है।

किसी भी उम्र में रक्तचाप के समान प्रभाव: ब्राजील में यूनिवर्सिड फेडरल डे मिनस गेरैस में मेडिसिन के प्रोफेसर और अध्ययन लेखक सैंडी एम। बरेटो ने कहा कि हमने शुरू में यह अनुमान लगाया था कि संज्ञानात्मक कार्यों पर उच्च रक्तचाप का नकारात्मक प्रभाव तब अधिक महत्वपूर्ण है, जब उच्च रक्तचाप कम उम्र में शुरू होता है, लेकिन हमारे परिणामों से पता चलता है कि संज्ञानात्मक प्रदर्शन में एक समान गिरावट तब देखी जाती है जब उच्च रक्तचाप मध्यम आयु या यहां तक ​​कि बड़ी उम्र में शुरू होता है।

सेवाश्रम तत्वाधान में स्व0 मोहित यादव की स्मृति में वरिष्ठजन सम्मान व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

भरथना/इटावा।संदीप पाल। कस्बा के आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज में सेवाश्रम संस्थान के तत्वाधान में संस्थान सहयोगी स्व0 मोहित यादव की स्मृति में वरिष्ठजन सम्मान व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सेवाश्रम प्रमुख अमित त्रिपाठी,प्रबंधक श्रीभगवान पोरवाल,जिला महामंत्री राजेश यादव, जिला सचिव अवधेश सविता, नगर अध्यक्ष होशियार सिंह आदि द्वारा जरूरमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए इससे पहले संस्थान पदाधिकारियो द्वारा वरिष्ठजनों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान प्रमुख अमित त्रिपाठी एड0 द्वारा श्रीभगवान पोरवाल को विशेष जिला प्रमुख मनोनीत किया गया।

इस दौरान बड़े यादव, रोहित यादव, मनोज दुबे डाo अवधेश यादव, प्रदीप कुमार, राजकिशोर, प्रमोद कुमार, आदित्य कुमार, राजेश सविता, कमलेश सविता, उदयवीर सविता, कृष्ण कुमार, मुकुट बिहारी, राजेश पोरवाल, राजा गुप्ता, अनिल शाक्य,रोहित पोरवाल, योगेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन दीपक यादव ने किया

मुस्लिम युवा ने भगवान भोलेशंकर का श्रृंगार कर लोक कल्याण की कामना की

भरथना/इटावा।संदीप पाल। मकर संक्रांति पर्व पर मुस्लिम युवा समाजसेवी आबिद ने भगवान भोलेशंकर का श्रृंगार कर लोक कल्याण की कामना की।

कस्बा के बिधूना मार्ग पर स्थित श्रीबालरूप हनुमान गढ़ी परिसर में स्थापित शिवलिंग का मुस्लिम युवा आबिद ने पुजारी सुरेश चंद्र की मौजूदगी में विधि विधान ने श्रृंगार कर पूजा अर्चना की और लोक कल्याण की कामना की। इस दौरान अंकित यादव, आशीष यादव व राहुल यादव आदि साथ रहे।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती का केक काटकर जन्मदिन मनाकर दीर्घायु कामना की

भरथना/इटावा।संदीप पाल। कस्बा के मोहल्ला रानी नगर में रविवार की दोपहर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बसपा नेता राजे तिवारी ने कहा कि बहिन मायावती सामाजिक परिवर्तन की महानायिका रही है,उनके कुशल निर्देशन व पार्टी की विचारधारा से समाज मे परिवर्तन की लहर आई है।

इससे पहले बीएसपी सुप्रीमो के छायाचित्र के सामने पार्टी नेताओं व समर्थको ने केक काटकर हर्षोउल्लास से जन्म दिन मनाया और उनके दीर्घायु की कामना की।

इस दौरान सुभाष चंद्र,सुदामा लाल दोहरे एड0,अजय कुमार,कमलेश गुरु,मुन्ना व सुनील आदि मौजूद रहे।

 

मकर संक्रांति पर्व पर चाय पकौड़ी का वितरण किया गया

भरथना/इटावा।संदीप पाल।कस्बा के मोहल्ला दान सहाय मंदिर के पास रविवार की शाम को दानदाताओं द्वारा राहगीरों के मोहल्लावासियों को चाय पकौड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ सतेंद्र यादव, बबलू शाक्य,भोले,राजकुमार पोरवाल,सौरभ,गौरव,दीपू,बंटू गौर,नीटू तिवारी,योगेंद्र पाल,आदि मौजूद रहे।