Sunday , October 27 2024

Editor

प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी को किया सम्मानित 

फोटो – जिलाधिकारी को सम्मानित करते इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया पदाधिकारी

इटावा। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत द्वारा इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय को सम्मान पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव रौली यादव के नेतृत्व में जिला संयोजक राम नरेश पोरवाल, जिला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाहा के साथ 1 दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय को बेहतरीन प्रशासनिक व्यवस्था निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मैनपुरी लोकसभा चुनाव संपन्न कराने व शासन द्वारा की कार्य योजनाओं को जनपद में अपने कुशल निर्देशन में संपन्न कराने सहित कई बिंदुओं को लेकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव यादव मंडल उपाध्यक्ष कानपुर मंडल, करुणा निधि ज़िला उपाध्यक्ष, विशाल सिंह भदौरिया ज़िला सचिव, अजय कुमार सदस्य ज़िला कार्यकारिणी, गोविंद पाल सदस्य ज़िला कार्यकारिणी, प्रेम किशोर सदस्य, समेत एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुशील कुमार के निर्देश पर जनपदों में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को पिछले 2 वर्षों से लगातार सम्मानित किया जा रहा है। जिले में लगभग 50 से अधिक से अधिकारियों को सम्मानित किया जा चुका है जिसमें जिला अधिकारी, एसएसपी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष, समेत कई अधिकारी शामिल रहे । उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन अच्छा कार्य करने को लेकर प्रदेश भर में अधिकारियों को सम्मानित करता रहेगा।

*वेदव्रत गुप्ता

लायंस क्लब ने मकर संक्रांत पर बटवाई खिचड़ी और वस्त्र

फोटो: लायंस क्लब के पदाधिकारी खिचड़ी वितरित करते

जसवंतनगर(इटावा)। अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब ऑफ जसवंतनगर द्वारा सूर्य के उत्तरायण पर्व मकर संक्रांति पर यहां नगर में रविवार को गरीबों, असहायों और साधु-संतों को खिचड़ी और गर्म वस्त्रो का वितरण किया गया।

नगर की होमगंज मंडी में आयोजित इस कार्यक्रम में डेढ़ हजार से ज्यादा लोग खिचड़ी लेने पहुंचे। खिचड़ी वितरण की शुरुआत लायंस क्लब जसवंत नगर के अध्यक्ष राहुल गुप्ता, उपाध्यक्ष अजेंद्र सिंह गौर,विनोद यादव ,कोषाध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता और सचिव विनय पांडे के निर्देशन में हुई। इसके अलावा गरीबों को कंबल, स्वेटर और गर्म शॉले वितरित की गई। दोपहर 1 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चले इस वितरण कार्यक्रम में ऐसी व्यवस्था की गई थी, कि कोई भी निराश नहीं हुआ। राहुल गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब जसवंतनगर सेवा कार्यों के जरिए क्लब के उद्देश्यों को पूरा कर रही है और आगामी 22 जनवरी को नगर में एक नेत्र शिविर भी लगाने जा रही है, जिसमें नेत्र रोगियों की जांच के अलावा उनके ऑपरेशन भी करवाने की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर ऋषि दीप गुप्ता, राजीव गुप्ता बबलू, संजीव पाठक, आलोक गांगलस, सत्य प्रकाश गुप्ता, अतुल बजाज ,नीरज जैन फद्दू, ,संजय कुमार जैन, निक्की गुप्ता, सीपू गुप्ता, बृजनंदन शर्मा आदि मौजूद थे।

*वेदव्रत गुप्ता

लायंस क्लब ने मकर संक्रांत पर बटवाई खिचड़ी और वस्त्र

फोटो: लायंस क्लब के पदाधिकारी खिचड़ी वितरित करते

जसवंतनगर(इटावा)। अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब ऑफ जसवंतनगर द्वारा सूर्य के उत्तरायण पर्व मकर संक्रांति पर यहां नगर में रविवार को गरीबों, असहायों और साधु-संतों को खिचड़ी और गर्म वस्त्रो का वितरण किया गया।

नगर की होमगंज मंडी में आयोजित इस कार्यक्रम में डेढ़ हजार से ज्यादा लोग खिचड़ी लेने पहुंचे। खिचड़ी वितरण की शुरुआत लायंस क्लब जसवंत नगर के अध्यक्ष राहुल गुप्ता, उपाध्यक्ष अजेंद्र सिंह गौर,विनोद यादव ,कोषाध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता और सचिव विनय पांडे के निर्देशन में हुई। इसके अलावा गरीबों को कंबल, स्वेटर और गर्म शॉले वितरित की गई। दोपहर 1 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चले इस वितरण कार्यक्रम में ऐसी व्यवस्था की गई थी, कि कोई भी निराश नहीं हुआ। राहुल गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब जसवंतनगर सेवा कार्यों के जरिए क्लब के उद्देश्यों को पूरा कर रही है और आगामी 22 जनवरी को नगर में एक नेत्र शिविर भी लगाने जा रही है, जिसमें नेत्र रोगियों की जांच के अलावा उनके ऑपरेशन भी करवाने की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर ऋषि दीप गुप्ता, राजीव गुप्ता बबलू, संजीव पाठक, आलोक गांगलस, सत्य प्रकाश गुप्ता, अतुल बजाज ,नीरज जैन फद्दू, ,संजय कुमार जैन, निक्की गुप्ता, सीपू गुप्ता, बृजनंदन शर्मा आदि मौजूद थे।

*वेदव्रत गुप्ता

हजारों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाल शुरू किया बसंतोत्सव

फोटो:- कलश यात्रा नगर में निकलती हुई, रथ पर सवार मोहन गिरी महाराज और सुमितकृष्ण

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के सुप्रसिद्ध ब्रह्मलीन संत1008 खटखटा बाबा की कुटिया पर रविवार से बसंत उत्सव आरंभ हो गया। 11 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव को लेकर ढाई हजार से ज्यादा किशोरियों और महिलाओं ने अपने सिरों पर कलश धारण कर नगर में कलश यात्रा निकाली।

ज्यादातर कलश धारी महिलाएं पीत वस्त्र धारण किए थी और नंगे पांव चलती जय गुरुदेव, राधे राधे, जय भोलेनाथ के नारे गुंजा रही थी।

नगर में 22 वर्षों से खटखटा बाबा की कुटिया पर बसंत उत्सव पर्व मनाया जा रहा है ।वैसे तो हर वर्ष भागवत कथा आयोजित होती थी ,लेकिन इस बार बसंतोत्सव पर महाशिवपुराण की कथा 10 दिन तक चलेगी।

कलश यात्रा खटखटा बाबा की कुटिया से आरंभ होती होमगंज मंडी, नगर पालिका कार्यालय, बड़ा चौराहा, कटरा बुलाकीदास, कटरा पुख्ता, फक्कड़ पुरा ,बिलैया मठ, जैन मोहल्ला ,लोहा मंडी सदर बाजार ,सब्जी मंडी होती खटखटा बाबा कुटिया के महाशिवपुराण कथा स्थल पर संपन्न हुई

कलश यात्रा में आगे-आगे यजमान शिवपराण धारण किए चल रहे थे. पीछे एक सुसज्जित रथ पर कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी महाराज और महाशिवपुराण कथा वाचक गोरखपुर से पधारे पंडित सुमित कृष्ण शास्त्री विराजित होकर चल रहे थे।

कलश यात्रा का नगर में धर्मपरायण लोगों ने पुष्प वर्षा और आरती कर स्वागत किया।

सोमवार से रोजाना दोपहर 2बजे से लेकर शाम 6 बजे तक भगवान भोलेनाथ की कथा का प्रवचन होगा। 26 जनवरी को भंडारे के साथ प्रसाद वितरण होगा।

निकली कलश यात्रा में अशोक कुमार गुप्ता भट्टा वाले, शिवस्वरूप शर्मा,गोपाल गुप्ता, गुड्डन चौरसिया ,चुन्नू मुन्नू चौरसिया, राजेंद्र दिवाकर,सुमित शुक्ला, प्यारे मोहन, संदीप अग्रवाल, पप्पू माथुर, सोनी गुप्ता आदि शामिल थे।

*वेदव्रत गुप्ता

अश्लील प्रैंक वीडियो बनाने वाले एक युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट, पार्क में करता था ऐसी हरकत

गोरखपुर के सार्वजनिक स्थान पर अश्लील प्रैंक वीडियो बनाने वाले एक मनबढ़ युवक को  कैंट पुलिस ने मोहद्दीपुर व्ही पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया।

 वह पहले रामगढ़ताल क्षेत्र में इस तरह की हरकत करता था।  पुलिस ने भगाया तो उसने यह कृत्य व्ही पार्क मोहद्दीपुर में शुरू कर दिया। इस सम्बन्ध में लोगों ने पुलिस से शिकायत की।

बताया कि सार्वजनिक स्थान पर जहां महिला-पुरुष परिवार के साथ टहलने जाते हैं।  अमित यादव अपने साथियों के साथ मिलकर अश्लील प्रैंक वीडियो बनाता है और उसे सोशल मीडिया पर डालकर पैसे कमाता है। उसके इस कृत्य से समाज में गलत संदेश फैल रहा है और लोग परिवार के साथ व्ही पार्क में जाने में असहज महसूस कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में धारा 294 व 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया औरकोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

“प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी वैकेंसी खाली नहीं”, जानिए आखिर क्यों शिक्षा मंत्री को कहनी पड़ी ये बात

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा है कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी वैकेंसी खाली नहीं है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी एनडीए जीत दर्ज करेगी।

नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन की टिप्पणी, “टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है” पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दते हुए कहा कि मौजूदा समय में लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है और जनता आने वाले चुनावों में उनके साथ खड़ी होगी।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, पिछड़ों और ग्रामीण लोगों ने पीएम मोदी को देश चलाने की जिम्मेदारी दी है।  इसमें कोई संदेह नहीं है कि 2024 में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जीत होगी।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे न केवल राज्य के लिए बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इससे यह संदेश गया है कि नरेंद्र मोदी फिर से 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाएंगे।

12 करोड़ रुपये की हेरोइन और मादक पदार्थों को पुलिस ने किया जब्त, चार लोगों को किया गिरफ्तार

मिजोरम पुलिस और असम राइफल्स ने 12 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन और अन्य मादक पदार्थों को जब्त किया है। आइजोल में दो अलग-अलग स्थानों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 रविवार को आइजोल के उत्तरी हिस्से में थुम्पुई इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान दो तस्करों के कब्जे से 9.8 करोड़ रुपये मूल्य की त्रिप्रोलिडाइन एचसीएल और स्यूडोफेड्राइन की लगभग 98,000 गोलियां जब्त की गईं।

उन्होंने बताया कि एक अन्य जब्ती में राज्य पुलिस ने  आइजोल में बावंगकावन-सैरंग जंक्शन पर एक वाहन को रोका और वाहन से 501 ग्राम हेरोइन जब्त की। जब्त हेरोइन को 40 साबुन की पेटियों में छुपा कर रखा गया था।

उन्होंने बताया कि दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई शहर के दो लोगों को 2.5 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिनमें से एक महिला भी शमिल है।  नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह कहा-“भाजपा सरकार ने किसी भी मीडिया संगठन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया”

क्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने रविवार को कांग्रेस के आरोप का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लंघन का आरोप लगाने वाले भूल जाते हैं  किसी के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार में कटौती की।

आरएसएस से जुड़े साप्ताहिक ”पांचजन्य” द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में बोलते हुए, सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में देश में फिर से एक बहस शुरू हो गई है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी का पूरा इतिहास सभी प्रकार की स्वतंत्रता के उल्लंघन की घटनाओं से भरा हुआ है ।  सिंह ने यह भी रेखांकित किया कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी स्वतंत्रता “मजबूत और जीवंत लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज मीडिया की आजादी के हनन का आरोप लगाने वाले यह भूल जाते हैं कि चाहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हो, किसी की कटौती की। न ही किसी भी तरीके से भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार हनन किया गया

स्ट्रीट स्टाइल पनीर टिक्का बनाने के लिए देखिए इसकी रेसिपी

इसके लिए आपको ये सामग्री चाहिए होगी

  • पनीर- 200 ग्राम
  • दही – आधा कप
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • काली मिर्च – 1/2 छोटा चम्मच
  • मक्खन या घी- 1,1/2 बड़ा चम्मच
  • जीरा पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
  • अदरक पेस्ट – 1/2 चम्मच
  • शिमला मिर्च – 1
  • टमाटर – 2
  • चाट मसाला – 1/2 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर -1/2 छोटी चम्मच से भी कम
  • हरा धनियां – 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • नींबू – 1/2
  • प्याज- 1 बड़ा

इसे ऐसे बनाया जा सकता है

  • सबसे पहले पनीर को बड़े-बड़े टुकड़ों में काटें।
  • नमक, काली मिर्च और अदरक के पेस्ट को मिला लें। दही को फैट कर सारे मसाले इसमें डाल दें और अच्छें से मिलाएं।
  • पनीर के टुकड़ों को इस मिश्रण में डाल दें और 25-30 मिनट के लिए ढककर रख दें।
  • इन टुकड़ों को किसी प्लेट में निकाल कर 1-2 घंटे फ्रिज में रखें।
  • शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर को लंबे और गोल टुकड़ों में काट लें।
  • अब कबाब की सीक लें और उसमें शिमला मिर्च, प्याज,और पनीर के टुकड़ों को एक लाइन में डालें।
  • तवे को गर्म करके मक्खन पिघलाएं।
  • अब सीक लगे हुए पनीर को इस तवे पर रखें और ढककर धीमी आंच पर पकाएं।
  • बीच-बीच में इस सीक को चारों तरफ घुमाकर ब्राउन होने तक पकाएं।
  • इसे सर्विंग प्लेट में निकालें और नींबू निचोड़कर सर्व करें।

जोशीमठ: होटल माउंट व्यू और मलारी को ढहाने की कार्रवाई जारी, अगले पांच दिनों में किया जाएगा ध्वस्त

सीबीआरआई के वैज्ञानिकों की देखरेख में होटल माउंट व्यू और मलारी इन को ढहाने की कार्रवाई रविवार चौथे दिन भी जारी है। दो दिनों तक टीम ने होटल में रखीं सामग्री को क्रेन के सहारे जमीन पर उतारा और उसके बाद पानी की टंकियों को खाली करवाया।  पीएमओ से सचिव मंगेश घिल्डियाल जोशीमठ पहुंचेंगे।

दोनों होटलों को चरणबद्घ तरीके से अगले पांच दिनों में ध्वस्त कर दिया जाएगा।  होटलों को लोक निर्माण विभाग के मजदूरों व एसडीआरएफ की टीम डिस्मेंटल कर रही है। मजदूरों के द्वारा होटल की खिड़की व दरवाजों के साथ ही अन्य सामान को निकालने के बाद अब हथौड़े और घन के सहारे होटल की दीवारों को तोड़ा जा रहा है।

होटलों के दोनों ओर से बदरीनाथ हाईवे पर बैरिकटिंग कर वाहनों और आम लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। होटल के मलबे को वाहनों के जरिए निस्तारित किया जा रहा है।  उत्तराखंड के जोशीमठ में आए संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए अदालत के हस्तक्षेप की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।