Sunday , October 27 2024

Editor

55 साल की उम्र में खुदको रखना हैं जवान तो देखें खूबसूरती से जुड़े कुछ राज

बढ़ती उम्र के साथ-साथ सेहत ही नहीं बल्कि स्किन में भी बड़े बदलाव आते हैं. एक उम्र के बाद स्किन पर झुर्रियां जैसी समस्याएं दिखने लगती हैं.स्किन केयर में कमी, खराब खानपान, प्रदूषण जैसी चीजें भी स्किन को काफी नुकसान पहुंचाती हैं. कुछ लोगों की स्किन में तो समय से पहले ही झुर्रियां जैसी समस्याएं होने लगती है.

बॉलीवुड की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित 55 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत दिखती है. अच्छे खाने और पानी पर निर्भर है.आज के दौर में जहां जूस क्लींज बहुत लोकप्रिय हो गया है, माधुरी इसके बजाय फल खाना पसंद करती हैं.

स्वस्थ खाने के अलावा, माधुरी वर्कआउट करने में भी समय बिताती हैं. इससे माधुरी की पूरी सेहत के साथ-साथ उनकी चमकती त्वचा का रहस्य माना जाता है.चूंकि ग्लोइंग स्किन अब चलन में है, पुरानी त्वचा मैट फॉर्मूला के लिए सबसे उपयुक्त है.

पीरियड्स के दर्द से परेशान रहती हैं तो उसे दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खों

पीरियड्स पेन महिलाओं को हर महीने होने वाली ऐसी परेशानी है जिसका सामना 12 साल की उम्र से ही लड़कियों को करना पड़ता है। पीरियड शुरु होने के पहले 3 दिन महिलाओं के लिए काफी तकलीफ देते हैं।

इस दौरान महिलाओं को पीठ से लेकर पेट और जांघों तक के दर्द की शिकायत रहती है। मसल्स में होने वाले इस खिंचाव को दूर करने के लिए अक्सर महिलाएं दर्द निवारक दवाइयों का सेवन करती है,

पीरियड्स के दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेट के निचले हिस्से पर हिटिंग पेड का इस्तेमाल करें, दर्द से राहत मिलेगी। साल 2018 के अध्ययन की समीक्षा में पाया गया कि हीट थेरेपी पीरियड पेन से छुटकारा पाने में बहुत प्रभावी है।

पीरियड के दौरान बॉडी में ऐंठन होती है ऐसे में पानी का ज्यादा सेवन करने से बॉडी को फायदा पहुंचता है। बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए गर्म पानी का सेवन करें, ज्यादा फायदा होगा। गर्म पानी का सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहेगा और मांसपेशियों को आराम मिलेगा।आयुर्वेद के अनुसार नारियल के तेल में एंटीऑक्सिडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण और लिनोलिक एसिड पाया जाता है ।

अपर जिला अधिकारी व एसडीएम द्वारा रैन बसेरा एवं कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया

भरथना/इटावा।संदीप पाल। अपर जिला अधिकारी जयप्रकाश ने एसडीएम कुमार सत्यम जीत के साथ नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा संचालित अस्थाई रैन बसेरा एवं कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया।

शनिवार को स्टेशन रोड़ स्थित अस्थाई रेन बसेरा का निरीक्षण करने पहुचे एडीएम जयप्रकाश को रेन बसेरा के प्रभारी अरविंद रावत ने उक्त रेन बसेरे में अब तक 93 व्यक्ति रुकने व रेन बसेरे में रुकने वाले व्यक्तियों के लिए रजाई, गद्दे,गर्म पानी की व्यवस्था व प्रकाश एवं अलाव की व्यवस्था होने की जानकारी दी।

एडीएम ने रेन बसेरे में नियमित सेनेटाइज कराने, साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिए।

इसके पश्चात उन्होंने मोहल्ला गिहार नगर में स्थित कान्हा गोशाला का मुआयना किया और गोशाला प्रभारी मोहित यादव को गोवंशो को सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में अलाव और तिरपाल की व्यवस्था व साफ सफाई बनाएं रखने को निर्देशित किया उन्होंने गौशाला में संरक्षित गोवंश को हरा चारा व गुड़ भी खिलाया ।इस दौरान पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे l

मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया

भरथना/इटावा।संदीप पाल। कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर (कोल्ड स्टोरेज वाली गली) में मकर संक्रांति पर्व पर युवा समाजसेवी ऋषिराज सिंह,सन्तोष यादव, प्रिंस गुप्ता, छोटू, जीतू,रज्जन पोरवाल आदि द्वारा खिचड़ी का वितरण किया गया,सर्वप्रथम कन्या को खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कराया गया।इस दौरान आनंद,सोनू,कल्लू ,बबलू,रोशन, उदयवीर चौहान,अरविंद पाल,संतोष पोरवाल,भूरे यादव आदि का भी सहयोग रहा।

इसी क्रम में मोहल्ला राजागंज में भी युवा दामोदर , अनिल गुप्ता ,रामकुमार गुप्त,अवनीश पोरवाल , सुनील पोरवाल , विष्णु पोरवाल , गुड्डन पोरवाल आदि द्वारा राहगीरों व मोहल्लावासियों को खिचड़ी बांटी गई।

सेंट्रल बैंक शाखा में नकब लगाने का प्रयास किया

भरथना/इटावा।संदीप पाल। सेंट्रल बैंक शाखा की पीछे की दीवार का प्लास्टर काट कर ईंट निकालने के दौरान आहट होने पर अज्ञात बदमाश भागे। बैंक शाखा में नकब की सूचना पर सीओ विवेक जावला,कोतवाल विद्यासागर सिंह सहित बैंक शाखा अधिकारियों ने पहुँचकर पड़ताल की।

कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा में मुख्य मार्ग किनारे स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा की पीछे की दीवार का शुक्रवार की रात के दौरान अज्ञात बदमाशों ने प्लास्टर काटकर ईंट हटाए जाने का प्रयास किया गया,माना जा रहा है दीवार की ईंट हटाएं जाने के दौरान पड़ोसी या अन्य किसी की आहट होने पर अज्ञात बदमाश भाग गए।जिससे बैंक शाखा में नकब की वारदात होने से बच गई।

बैंक शाखा से सटे भवनस्वामी बबलू ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे दीवार पर ठुक ठुक की आवाज़ सुनकर छत पर जाकर आवाज़ दी तो अंधेरे में बदमाश मैदान की ओर भाग गए।

घटना की शनिवार की सुबह शाखा सहायक प्रबंधक सुरेश कुमार कैशियर पीताम्बर मंडल आदि बैंककर्मी के साथ मौके पर पहुच गए,उन्होंने बताया कि पीछे की दीवार 9 इंच की है उसके बाद आरसीसी की दीवार है।अज्ञात बदमाश ने जहां नकब लगाने का प्रयास किया है वह अंदर की ओर स्ट्रांग रूम में खुलता है।घटना के संबंध में बैंक लीगलकर्मी द्वारा पुलिस को तहरीर दी जाएगी।

बताते चले कि कुछ दिन पूर्व कस्बा अंतर्गत बालूगंज मार्ग किनारे  स्थित एटीएम केबिन में चोरी की मंशा से घुसे अज्ञात बदमाश आहट होने पर असफल होकर भाग गए थे।

इस संबंध में एसएचओ विद्यासागर सिंह ने बताया कि अज्ञात उचक्के द्वारा शरारतपूर्ण घटना की गई है,जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस व ग्राम प्रहरीयों की बैठक आयोजित

फोटो- ग्राम प्रहरीयों के साथ बैठक करते निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा व निरीक्षक अपराध अनूप मौर्य

अजीतमल। शनिवार को अजीतमल कोतवाली मेंप्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा , प्रभारी निरीक्षक अपराध अनूप मौर्य की मौजूदगी में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रहरीयों के साथ कोतवाली क्षेत्र शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एक वैठक हुई बैठक में पुलिस अधिकारियों ने मौजूद ग्राम प्रहरी यों से अपने अपने क्षेत्र के संबंध में जानकारी हासिल की उनकी समस्याओ को सुना तथा उनकी समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए आश्वस्त किया। वही उन्होने शासन से प्राप्त रैडियम जैकेट वितरण की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के 65 ग्राम प्रहरीयों को जैकेट वितरण की गयी है ।।

• योगेंद्र गुप्ता

पुलिस विभाग कानून व्यवस्था में सुधार हेतु रिटायर्ड पुलिस कर्मियों का लेगा सहयोग

फोटो- सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के साथ बैठक करते क्षेत्राधिकारी भरत पासवान

अजीतमल। कोतवाली पुलिस अब क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड पुलिस कर्मियो का अनुभव साझा करेंगी तो वही कानून व्यवस्था सुधारने के लिय अब उनका सहायोग लिया जायेगा।

शनिवार को कोतवाली अजीतमल में क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान की अध्यक्षता में कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में रह रहे सेवानिवृत पुलिस कर्मियो के साथ एक बैठक की। क्षेत्राधिकारी ने बैठक में मौजूद सेवानिवृत्त कर्मियों से परिचय प्राप्त कर उनसे वार्ता की उन्हे हर प्रकार की मदद देने का अश्वासन दिया वही उन्होने उनके अनुभव भी साक्षा किये तथा कानून व्यवस्था सुधार के लिये उनसे सहयोग मांगा, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियो ने स्थानीय पुलिस का पूरा सहयोग देने का वादा किया। कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने कहा कि पुलिस हर वक्त मित्रवत व्यवहार करती है फिर भी लोगे को एक भय रहता है लेकिन क्षेत्र में रहने वाले पूर्व पुलिस कर्मियो के सहयोग से समाज में अब मित्रवत व्यवहार करने तथा लोगे के भवमुक्त करने में एक नई दिशा मिलेगी। उन्होने पूर्व पुलिस कर्मियो को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनका सहयोग करने का भी वादा किया है। इस दौरान निरीक्षक अपराध अनूप मोर्या सहित पूर्व एसआई गौरी शंकर, पूर्व हैड कान्सटेवल राम अवतार , रंग बहादुर सहित 30 सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

• योगेंद्र गुप्ता

पतंग उड़ाते समय छत से गिरा बालक घायल, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने किया रेफर

अजीतमल।  मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग उड़ाते समय एक बालक अचानक छत से गिर पड़ा घायल अवस्था में उसे परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने गंदी आदत के चलते रेफर कर दिया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धरमपुर भदसान निवासी देवेंद्र कुमार का 12 वर्षीय पुत्र उस समय हादसे का शिकार हो गया,जब वह अपने दोस्तों के साथ छत पर पतंग उड़ा रहा था। पतंग उड़ाते समय अचानक अनियंत्रित होकर छत से नीचे आ गिरा।परिजनों द्वारा घायलवस्था में सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

• योगेंद्र गुप्ता 

थाना दिवस में तहसीलदार ने सुनी शिकायते

अजीतमल। शनिवार को आयोजित थाना दिवस में तहसीलदार हरिश्चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ थाना दिवस में आई कुल 6 शिकायतों में रसूलपुर कलॉ निवासिवी रजनी पत्नी शिवकुमार ने शिकायत की कि वह अपने क्रय किये प्लाट पर निर्माण कर रही है लेकिन कुछ दंबग लो कार्य नही करने दे रहे है। वही खेतूपुर निवासी मुनेन्द्र पुत्र सिवेन्द्र ने शिकायती पत्र देते हुये ग्राम प्रधान द्वारा दिये गये आवासीय पटटा पर नामजद दंबग लोग कब्जा किये है जिन्हे कब्जा मुक्त कराया जाये। कस्बे के मौहल्ला फिरोजनगर निवासी अलीना पुत्री मुस्ताक हुसैन ने शिकायती पत्र देते हुये ससुरालीजनो पर दहेज की मांग कर प्रताणित करने का आरोप लगाया हैं शिकायती पत्रो में सम्बन्धित चौकी इन्चार्ज एवं लेखपाल की टीम बनाकर समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया गया है। थाना दिवस में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकण शशि भूषण मिश्रा, निरीक्षक अपराध अनूप मौर्य सहित समस्त चौकी प्रभारी एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

• योगेंद्र गुप्ता 

ऑनलाइन कार खरीदने की चाहत में ,गवांए 225000 रुपए

अजीतमल। एक युवक का अल्टो कार का मालिक बनने का सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब ऑनलाइन खरीदारी में विक्रेता ने कार की कीमत वसूल करने के बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया अपने साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित युवक ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेजलपुर भीखेपुर निवासी रामचंद्र शर्मा पुत्र सुंदरलाल शर्मा ने अजीतमल कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया की उसने व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन अल्टो कार खरीदने के लिए कुलदीप सिंह फौजी पुत्र अज्ञात से बातचीत की उसने मोबाइल पर कार की फोटो दिखाएं फोटो पसंद आने पर उसने मनोज पुत्र जयपाल निवासी सोनीपत हरियाणा से ₹225000 में कार का सौदा तय कर दिया कार का सौदा तय होने के बाद उसने अपने समधी कामता प्रसाद के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए कुलदीप को नगद दे दिए ,शेष 75000 रुपए उसके पुत्र प्रबल प्रताप ने मनोज की पत्नी पूनम के खाते में 30,000रु, 20000रु, 25000रु कुल 3 किस्तों में पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए कार मालिक के पास पूरा रुपए पहुंचने पर उसने कार की मांग की तो कुलदीप सिंह ने ट्रांसपोर्ट चार्ज के नाम पर 3250 रुपए और मांगे पीड़ित ने 3250 रुपए भी पेटीएम के माध्यम से पूनम के खाते में ट्रांसफर कर दिए पूरा पैसा विक्रेता के पास पहुंचने के बाद जब उसने कुलदीप सिंह व मनोज से संपर्क करना चाहा तो फोन स्विच ऑफ जाते रहे ठगी का शिकार होने पर पीड़ित रामचंद्र ने अजीतमल कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल शशि भूषण मिश्रा ने बताया की ऑनलाइन ठगी के संबंध में मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की जा रही है।

• योगेंद्र गुप्ता