Sunday , October 27 2024

Editor

50 वर्ष पुराने नीम के वृक्ष के नीचे प्रकट हुआ शिवलिंग, 1 वर्ष से निरंतर बह रही है दूध की धार

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित,भरथना। इटावा: जनपद में भरथना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खितौरा में एक ऐसा चमत्कार देखने को मिला है। जिसे देखने के बाद आप भी एक बार में इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे, बीते एक बर्ष से एक नीम के पेड़ से मीठा दूध निकलता है । उसी दूध ने बहते-बहते अपना रास्ता बना लिया और एक जगह इकट्ठा होता रहा । जिसकी वजह नीम के पेड़ के नीचे की जमीन मुलायम हो गई और उसी जगह पर एक शंकर जी की शिवलिंग नजर आने लगी।

ग्राम खितौरा निवासी अशोक यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके घर के बाहर खड़े नीम के पेड़ो में से एक पेड़ में बीते 1 वर्ष पूर्व दूध जैसा सफेद और मीठा तरल पदार्थ निकलना प्रारंभ हुआ था । जिसके कुछ दिनों बाद उन्होंने पेड़ को कटाने का फैसला ले लिया । जिस दिन पेड़ को काटा जाना था, उसी दिन से एक दिन पूर्व रात्रि में उन्हे एक सपना आया और सपने में उन्होंने देखा की नीम के पेड़ के नीचे शंकर भगवान की शिवलिंग मौजूद है। और अगली सुबह वैसा ही हुआ । जब उनके पड़ोसी नीम के पेड़ के पास लगे नल से पानी भरने आए तो उन्होंने देखा कि पेड़ के नीचे शंकर जी की शिवलिंग नजर आ रही है। जिसके बाद ग्रह स्वामी अशोक यादव के द्वारा शिवलिंग को सुरक्षित बाहर निकाला गया । और शंकर भगवान की उस शिवलिंग को विधिवत हवन पूजन कराके उसी नीम के पेड़ के नीचे स्थापित करवा दिया । तब दूध की धार निकलना बंद हो गई थी । कुछ समय पश्चात दूध की धार पुनः निकलना प्रारंभ हो गई और तबसे लेकर आज तक दूध की धार निरंतर वह रही है।

स्थानीय निवासियों से जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ है कि नीम के पेड़ से निकलने वाली इस दूध की धार को ग्रामीणों ने अमृत और संजीवनी नाम दिया है । साथ ही पेड़ के नीचे निकली शिवलिंग को नीमकरेश्वर भगवान का नाम भी दे दिया गया है । ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि इस दूध को जो भी व्यक्ति चर्म रोग, ब्लडप्रेशर, शुगर जैसी बीमारियों में दवाई के तौर पर उपयोग में लाता है। उसकी बीमारी जड़ से समाप्त हो जाती है। और साथ ही जो भी व्यक्ति शंकर भगवान से मन्नत मांगता है भगवान उसकी मन्नत अवश्य पूरी करते है।

काफी लोग इस औषधीय रूपी दूध का लाभ ले रहे है। और रोग मुक्त हो रहे है। इसीलिए गांव वालों ने इसका नाम संजीवनी और अमृत रख दिया है।

हमारी पड़ताल यही खत्म नहीं हुई थी हमने जब इसी जगह के वृद्ध जनों से बात चीत की तो वृद्धों द्वारा बताया गया है कि यह नीम का वृक्ष 50 वर्ष पुराना है जिसमे लगभग 1 वर्ष पूर्व ये अलौकिक चमत्कार हुआ है। और इस वृक्ष से औषधीय रूपी दूध निकलना प्रारंभ हुआ है। जिससे यहां आस पास के लोगो को असाध्य रोगों में काफी आराम मिला है। और यहां के लोग इसे एक चमत्कारी औषधि मानते है।

साथ ही स्थानीय निवासियों के द्वारा बताया गया था कि इस पेड़ ने निकलने वाले दूध का स्वाद मीठा है। साथ ही इस दूध को हाथो में रगड़ने पर हाथो में एक अच्छी खासी चिकनाहट आ जाती है। जब हमारी टीम के द्वारा इस दूध को चखा गया तो दूध वास्तव में मीठा था। साथ ही दूध में चिकनाहट भी मौजूद थी।

इस गांव के निवासियों के लिए ये नीम का वृक्ष किसी डाक्टर से कम नहीं है। यहां के निवासी वृक्ष के नीचे स्थापित शंकर जी की शिवलिंग की पूजा करते है। और इस वृक्ष से निकलने वाले औषधीय रूपी दूध का लाभ लेते है। धीरे धीरे ये वृक्ष और वृक्ष के नीचे स्थापित शंकर जी की शिवलिंग आस पास के निवासियों के लिए आस्था का केंद्र बनता जा रहा है।

रायबरेली पहुंचे अखिलेश यादव

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव   रायबरेली:अखिलेश यादव ने मंहगाई बेरोजगारी पर घेरा सरकार को,कहा प्रदेश का युवा बेरोजगार है,विकास के नाम पर सरकार ने कुछ नहीं किया,एक भी योजना नहीं दिखती ज़मीन पर,रायबरेली में सोमू ढाबा गिराए जाने को भाजपा की तानाशाही बताते हुए दी धमकी,कहा यह रास्ता दिखा रहे हैं कि हमारी सरकार आई तो हम भी गिराएंगे बिल्डिंग,केशव मौर्या को बताया बिना बजट का मंन्त्री,अपने मुख्यमंत्री बनाये जाने के ऑफर पर खुद ही ली चुटकी,कहा उनके पास नहीं हैं एक भी विधायक,वह ऐसे डिप्टी सीएम जिन्हें स्टूल और कुर्सी का नहीं पता है फर्क,गंगा पर चलाये जाने वाले क्रूज़ पर भी कसा तंज,कहा मैंने सुना है कि उसमें बार भी बनाया गया है,गंगा जी पर चलेगा बार वाला क्रूज़,अखिलेश यादव ऊंचाहार के सपा विधायक मनोज पांडेय जी की माता जी की पुण्यतिथि में पहुंचे थे शामिल होने।

रायबरेली पहुंचे अखिलेश यादव

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव   रायबरेली:अखिलेश यादव ने मंहगाई बेरोजगारी पर घेरा सरकार को,कहा प्रदेश का युवा बेरोजगार है,विकास के नाम पर सरकार ने कुछ नहीं किया,एक भी योजना नहीं दिखती ज़मीन पर,रायबरेली में सोमू ढाबा गिराए जाने को भाजपा की तानाशाही बताते हुए दी धमकी,कहा यह रास्ता दिखा रहे हैं कि हमारी सरकार आई तो हम भी गिराएंगे बिल्डिंग,केशव मौर्या को बताया बिना बजट का मंन्त्री,अपने मुख्यमंत्री बनाये जाने के ऑफर पर खुद ही ली चुटकी,कहा उनके पास नहीं हैं एक भी विधायक,वह ऐसे डिप्टी सीएम जिन्हें स्टूल और कुर्सी का नहीं पता है फर्क,गंगा पर चलाये जाने वाले क्रूज़ पर भी कसा तंज,कहा मैंने सुना है कि उसमें बार भी बनाया गया है,गंगा जी पर चलेगा बार वाला क्रूज़,अखिलेश यादव ऊंचाहार के सपा विधायक मनोज पांडेय जी की माता जी की पुण्यतिथि में पहुंचे थे शामिल होने।

मकर संक्रांति को लेकर हिंदुओं और मुसलमानों ने संग-संग बांटी खिचड़ी

फोटो:- जसवन्तनगर के लुधपुरा तिराहे पर मकर संक्रांति को लेकर हिंदू और मुसलमान साथ-साथ बांटते खिचड़ी 

जसवंतनगर(इटावा)। हालांकि इस साल मकर संक्रांति का पर्व शनिवार 14 जनवरी को बहुत ही कम लोगों ने मनाया।इसे 15 जनवरी को मनाया जाएगा।फिर भी पिछले वर्षों की तरह मकर संक्रांति को लेकर यहां नगर में कई स्थानों पर खिचड़ी वितरण के कार्यक्रम आयोजित हुए।

जसवंतनगर कस्बा गंगा-जमुनी संस्कृति का एक जीता जागता उदाहरण है। इसी के चलते नगर के लुदपुरा मोहल्ले के तिराहे पर मुस्लिम समाज ने हिंदू भाइयों संग खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया और सामाजिक सद्भाव की एक जीती- जागती मिसाल पेश की। मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों ने शामिल रहकर अपने हाथों राहगीरों को खिचड़ी बांटी और खिलायी।

मकर संक्रांति पर यहां नगर के कई मंदिरों और अन्य स्थानों पर खिचड़ी वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां जमकर खिचड़ी प्रसाद लेने वालों की भीड़ उमड़ी।

नगर के केला गमा देवी मंदिर पर विशाल खिचड़ी वितरण का आयोजन हुआ।

लुधपुरा तिराहे पर भी सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मो. शमीम उर्फ पप्पू, भोले, दिलीप कुमार विनीत कुमार,मनोज सिकरवार, इकबाल अहमद, जाबेद सफी उर्फ सोनू आदि ने मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का श्रद्धा भाव से वितरण कार्यक्रम किया और हिंदू-मुस्लिम एकताऔर आपसी सद्भाव की मिशाल पेश की।

हाजी पप्पू ने बताया कि खिचड़ी बांटने का मुख्य उद्देश समाज में यह संदेश देना है कि हम हिंदू मुस्लिम भाई एक साथ मिलकर दोनों त्योहारों को मनाते हैं। प्यार, मोहब्बत और भाईचारे से रहते हैं। च होली, दीपावली और ईद पर हम दोनों एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद बांटते है ।यह हम दोनो संप्रदायों की तहजीब है। इसी तरह हमे मिलकर खिचड़ी बांटकर मोहब्बत का संदेश दिया है। इससे।भाई चारे की गांठ और मजबूत हुई है।

*वेदव्रत गुप्ता

नवविवाहिता की मौत: पति,सास, ननद,और चचिया ससुर पर मुकद्दमा

फोटो:फाइल फोटो शिखा

जसवंतनगर(इटावा)। शुक्रवार को जसोहन मौजा के नगला कैशोराय में एक विवाहिता के शरीर में आग लगने और इलाज दौरान सैफई पीजीआई में उसकी मौत हो जाने को लेकर मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का मुकदमा चार ससुरालियों के विरुद्ध दर्ज कराया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि उस की बेटी की शादी के उपरांत से ही ये ससुरालीजन दहेज में अतिरिक्त डेढ़ लाख रुपए ,सोने की चैन और मोटरसाइकिल आदि लाने को लेकर उसका उत्पीड़न कर रहे थे।

नगला केशोराय गांव में हाल ही की विवाहित एक युवती शिखा(21 वर्ष)पत्नी सूरज सिंह कल आग से 70 प्रतिशत झुलसी हुई अपने घर में मिली थी। वह जब आग की लपटों में घिरी हुई थी,तब पड़ोसियों ने उसे बचाते जसवंत नगर पुलिस को सूचना दी थी ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे पहले इटावा जिला अस्पताल भेजा था।बाद में गंभीर हालत के चलते शिखा को सैफई पीजीआई के लिए रेफर किया गया था। मगर उसकी वहां शाम को ही मौत हो गई थी।

पुलिस सूचना पर देर शाम ही मृतका के पिता दिनेश कुमार निवासी ग्राम नगरिया पोस्ट चितायीन ,थाना किशनी,जनपद मैनपुरी आदि मायके पक्ष के लोग पहुंच गए थे। उन्होंने अपनी बेटी की मौत को लेकर थाना जसवंतनगर में तहरीर दी गई कि उसकी बेटी की शादी 10 मई, 2022 को नगला केसोराय निवासी रामनरेश के पुत्र सूरज सिंह के साथ हुई थी। शादी में भरपूर दहेज दिया गया था, फिर भी शादी के तुरंत बाद ही उसकी बेटी का उत्पीड़न पति सूरज, सास विनीता, ननंद ज्योति, चचिया ससुर करू पुत्र कौशराम आदि करने लगे व अतिरिक्त दहेज में डेढ़ लाख रुपए मोटरसाइकिल सोने की जंजीर मांगते हुए उसके साथ मारपीट और उसे जान से मारने की धमकी देते थे। इस बात को लेकर कई बार पंचायतें भी हुईं। इसके बावजूद कल शुक्रवार को इन ससुरालियों ने मेरी पुत्री को आग लगाकर जान से मार दिया और फरार हो गये हैं।

थाना प्रभारी जसवंत नगर मुकेश सोलंकी ने बताया है कि मायके वालों की तहरीर पर पति, सास, ननंद और चचिया ससुर के विरुद्ध धारा 498 ए, 304 बी तथा दहेज अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान करेंगे।

*वेदव्रत गुप्ता

कोल्ड स्टोर के सुपरवाइजर युवक ने विषपान कर जान दी

फोटो:- फाइल फोटो मृतक गौरव तिवारी

जसवंतनगर (इटावा)। स्थानीय जैन मोहल्ला पटी गली निवासी एक 35 वर्षीय विवाहित युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।

गौरव तिवारी पुत्र किशनलाल ने शुक्रवार सुबह जहर खा लिया था। उसे इलाज के लिए सैफई पीजीआई ले जाया गया था, जहां बीती रात उसकी मृत्यु हो गई।

परिजनों के मुताबिक वह एक कोल्ड स्टोर में सुपरवाइजर के रूप में नौकरी करता था। बताते हैं कि युवक ने कोल्ड स्टोरेज में किसानों का आलू अपनी गारंटी पर रखवाया था,मगर कोल्ड मालिक ने उन किसानों का आलू बेच डाला और किसानों को पैसा नहीं दिया। किसान युवक के पास तगादा करने आते थे। साथ ही कोल्ड स्टोर मालिक युवक की तनख्वाह भी नहीं दे रहे थे। इस वजह से युवक काफी डिप्रेशन और परेशानी में रहता था।

सूचना पर सैफई पीजीआई पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

थाना प्रभारी जसवंत नगर मुकेश सोलंकी ने बताया है कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

युवक शादीशुदा था और उससे एक बेटा जिसका नाम प्रियांशु है,को वह पीछे छोड़ गया है।

*वेदव्रत गुप्ता

Oppo A78 5G फोन की मलेशिया में हुई लौन्चिंग, इस दिन भारत में देगा दस्तक

ओप्पो भारत में अपना Oppo A78 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.56-इंच HD + LCD डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेटसे लैस है. फोन 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और 5,000mAh की बैटरी पैक करता है.

चीनी टेक दिग्गज ओप्पो ने गुरुवार को एक ट्वीट कर भारत में Oppo A78 5G फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा किया.  ओप्पो ने अभी तक इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 19,000 रुपये के आसपास हो सकती है.

बता दें कि Oppo A78 को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया गया था. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है. यह 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा यह फोन ऑनबोर्ड स्टोरेज का उपयोग करके 8 जीबी तक अतिरिक्त वर्चुअल मेमोरी को सपोर्ट कर सकता है.

Flipakrt Big Saving Days Sale का कल से होगा आगाज, Poco Mobiles पर मिलेंगी ये डील्स

Flipakrt Big Saving Days Sale का आगाज 15 जनवरी से होने वाला है, 6 दिनों तक चलने वाली ये Flipkart Sale 20 जनवरी 2023 तक लाइव रहेगी. सेल शुरू होने से पहले पोको ने इन बात का खुलासा कर दिया है

फ्लिपकार्ट सेल के लिए आईसीआईसीआई बैंक और सिटी बैंक के साथ हाथ मिलाया गया है सेल के दौरान यदि कोई भी ग्राहक इनमें से किसी भी बैंक का क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करता है तो उन्हें 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर अलग से एक पेज भी तैयार किया गया जिससे सेल में मिलने वाली कुछ शानदार डील्स के बारे में पता चला है. सेल के दौरान ना केवल 4जी स्मार्टफोन्स पर बल्कि महंगे 5G Mobiles भी आप लोगों को बेहद ही सस्ते में मिल जाएंगे.

सेल के दौरान Poco F4 5G, POCO X4 Pro 5G, POCO M4 Pro 5G, POCO M5 के अलावा POCO M4 Pro AMOLED और POCO C31 जैसे स्मार्टफोन्स पर भी 7 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी.

पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, चेक करे ताज़ा रेट

ले ही इंटरनेशनल मार्केट में मार्च 2022 के हाई से क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price) 50 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा सस्ता हो, लेकिन बीते एक हफ्ते में इसमें करीब 9 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है.

वैसे शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. 22 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत के दाम फ्रीज देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में हिमाचल सरकार ने वैट में इजाफा किया है.

ब्रेंट क्रूड ऑयल 85 डॉलर के पार

  1. विदेशी बाजारों में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 1.74 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  2. तब से अब तक पांच दिनों में 8 डॉलर प्रति बैरल बढ़े ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम.
  3. इसका मतलब है कि इस दौरान ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 9 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

  1. दिल्ली: पेट्रोल की कीमत: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.62 रुपये प्रति लीटर
  2. मुंबई: पेट्रोल की कीमत: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.27 प्रति लीटर
  3. चेन्नई: पेट्रोल की कीमत: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.24 रुपये प्रति लीटर
  4. कोलकाता: पेट्रोल की कीमत: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 92.76 रुपये प्रति लीटर
  5. बेंगलुरु: पेट्रोल: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 87.89 रुपये प्रति लीटर
  6. लखनऊ: पेट्रोल: 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 89.76 रुपये प्रति लीटर
  7. नोएडा: पेट्रोल: 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 89.96 रुपये प्रति लीटर
  8. गुरुग्राम: पेट्रोल: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 90.05 रुपये प्रति लीटर
  9. चंडीगढ़: पेट्रोल: 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 84.26 रुपये प्रति लीटर

सड़क सुरक्षा नियमों के पालन से कम दुर्घटना संभव 

इटावा। सड़क सुरक्षा अभियान के 9वे दिन एआरटीओ बृजेश कुमार द्वारा वाहन चालकों की जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान में जनपद के भरथना प्राइवेट बस अड्डा रोडवेज बस स्टेशन पर वाहन चालक परिचालक एवंआम जनमानस को सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने के लिए यातायात नियमों से जागरूक किया।

साथ ही घने कोहरे में वाहनों का कम से कम प्रयोग करने की अपील की गई तथा वाहन चलाते समय दो वाहनों के मध्यम से कम से कम 70 से 100 मीटर की दूरी रखकर अपने गति पर नियंत्रण करने की अपील की गईl इसके अतिरिक्त बसों में यात्रियों के बैठने के बाद दरवाजे को बंद कर वाहन चलाना एवं वाहन चलाते समय दोनों साइड मिरर का उपयोग करने के बारे में तथा वाहन की सभी लाइटों को हमेशा जांच करना एवं वाहन के प्रपत्र वैध होने पर ही वाहन को चलाने की अपील की गई।

इसके अतिरिक्त गुड सेमेरिटन योजना के बारे में बताया गया जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने पर ₹5000 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने के संबंध में साथ ही साथ सबसे अधिक सहायता पहुंचाने वाले 10 गुड सेमेरि टन को रुपए 100000 से पुरस्कृतक्या जाने के संबंध में जागरूक किया गयाl इस जागरुकता अभियान अतिरिक्त श्री वी पी अग्रवाल क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम श्री डी एम सक्सेना सहायक छतरी प्रबंधक राजकुमार शर्मा यातायात निरीक्षक एवं परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस के सदस्य सम्मिलित रहे।