Sunday , October 27 2024

Editor

समाजसेवी विजय सिंह भारतीय के निधन पर शोक

अजीतमल। अजीतमल क्षेत्र के दीन हीन लोगों के हितेषी विजय सिंह यादव भारतीय जी का शुक्रवार को अचानक निधन हो गया उनके निधन की खबर लगते ही कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई शुभ चिंतकों ने ने उनके विद्यानगर आवास पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

विजय सिंह भारतीय एक सच्चे समाजसेवी थे भारतीय जी का जन्म अजीतमल क्षेत्र के जमुना के किनारे स्थित गौहानी खुर्द गांव के एक किसान परिवार में हुआ था स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने अपनी दैनिक दिनचर्या से कटौती कर दीन हीन लोगों की मदद करने का संकल्प लिया उन्होंने क्षेत्र की लगभग आधा सैकड़ा से अधिक गरीब असहाय कन्याओं की शादी कर कन्यादान लिया,उनके द्वारा बीते करीब 20 वर्षों से दीन हीन लोगों को प्रतिवर्ष कंबल व खाद्य सामग्री वितरित की जा रही थी बीते सप्ताह 1 जनवरी को उनके द्वारा अंतिम बार आयोजित कार्यक्रम दीन हीन लोगों को कंबल व खाद्य सामग्री वितरित की गई थी उनके निधन से कस्बे को एक सच्चे समाजसेवी की क्षति हुई है।

उनके निधन पर विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव ,विधायक बिधूना रेखा वर्मा ,ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, पूर्व चेयरमैन राम दर्शन कठेरिया ,गया प्रसाद पाल, शिव हरि सिंह राजावत ,देवी सिंह गुर्जर ,डॉ विजय सिंह यादव ,प्रोफेसर सूबेदार सिंह राजपूत, ,गुड्डू यादव ,देवेंद्र यादव, संजीव पोरवाल ,रघुराज सिंह राजपूत ,लाल जी पोरवाल ,ईखलाक पठान, सतीश चंद्र पांडे, दिनेश कुमार ओझा ,गया प्रसाद पाल, पूरन सिंह सेंगर, ब्रजराज सिंह गुर्जर,बबलेश कुमार, विमलेश सविता, श्री प्रकाश यादव, नादान वर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

*योगेंद्र गुप्ता

सपा नेता आसिम खां ने लिखा अखिलेश को पत्र, आजम खान का उदाहरण देकर कही ये बड़ी बात

पा आईटी सेल की गिरफ्तारी को लेकर सक्रिय हुए अखिलेश यादव पर सपा नेता ने ही सवाल उठा लिया है। सपा मुखिया अखिलेश को लिखे लेटर में सपा नेता आसिम खां ने कहा, जितनी सक्रियता पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल को लेकर दिखाई है यदि इतनी सक्रियता पार्टी नेता आजम खान के मामलों में दिखाई होती तो अच्छा होता।

पार्टी अध्यक्ष को लिखे खुले पत्र में उन्होंने कहा कि मनीष जगन अग्रवाल के लिए जिस तरह पार्टी अध्यक्ष सक्रिय हुए वह अच्छी बात है, लेकिन अब मन में सवाल भी हैं यदि सपा नेता आजम खां के मामले में इतनी बढ़ी सक्रियता दिखाई होती तो यह स्थिति नहीं होती।

सीतापुर का रहने वाला मनीष जगन अग्रवाल समाजवादी पार्टी का ट्विटर अकाउंट ऑपरेट करता था। डॉ.ऋचा राजपूत ने सपा मीडिया सेल नाम से ट्विटर हैंडल पर रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने का हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जिम्मेदार बताया था। इसके बाद लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल मनीष जगन अग्रवाल को अभद्र टिप्पणी मामले में गिरफ्तार किया था। मनीष की गिरफ्तारी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे।

एलजी और दिल्ली सरकार के बीच अनबन जारी, केजरीवाल ने कहा-“SC के फैसलों को सक्सेना मानने…”

दिल्ली सरकार और एलजी वीके सक्सेना के बीच टकराव थमने की बजाय और बढ़ती दिख रही है। मुलाकात के बाद जब मुख्यमंत्री केजरीवाल मीडिया के सामने आए तो एलजी पर जमकर बरसे और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को सक्सेना मानने को तैयार नहीं हैं।

लंबे समय बाद एलजी से मुलाकात के बाद जब केजरीवाल मीडिया के सामने आए तो उन्होंने, ‘पिछले कुछ महीनों से हम लोग देख रहे हैं कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के मामलों में एलजी साहब का हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है।

उनके काम रुकते जा रहे हैं। इन्हीं मुद्दों पर चर्चा के लिए आज मैं एलजी साहब से मिला था। मेरी मंशा यह है कि यदि हमारे कानून संविधान को समझने में कुछ गलतफहमी है तो उसे दूर किया जा सके। मैं देश का संविधान, मोटर वीइकल ऐक्ट,जीएनसीटीडी ऐक्ट, स्कूल एजुकेशन ऐक्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले लेकर गया था।’

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पुलिस, लैंड और पब्लिक ऑर्डर पर सारे फैसले लेने का अधिकार एलजी साहब का है। बाकी सारे सब्जेक्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत सभी विषय दिल्ली सरकार के दायरे में आते हैं। केजरीवाल ने इसका हावाला देते हुए कहा, ‘इसका मतलब है कि एलजी ने जैस्मिन शाह के दफ्तर को सील करने का ऑर्डर दिया वह गैर कानूनी था।’

राजीव कुमार ने दिया आश्वासन-“मेघालय चुनाव में असम सीमा से सटे गांवों के लोग कर सकेंगे वोटिंग”

सम से लगी विवादित सीमा से सटे गांवों में रहने वाले पंजीकृत मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में भाग ले सकते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने शुक्रवार को यह बात कही।

यात्रा का समापन शुक्रवार को हुआ। सीईसी ने कहा, विवादित सीमा के लगे गावों में रहने वाले लोग चुनाव में भाग ले सकते हैं। दोनों पक्षों ने संयुक्त बैठकें की हैं और वरिष्ठ स्तर पर भी चर्चा हो रही है। हम स्थिति देख रहे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।

सीईसी कुमार ने कहा, कोई परेशानी की बात नहीं है।  उन्होंने कहा, आयोग ने 16 केंद्रीय एजेंसियों को खर्च के प्रति संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों में समन्वित तरीके से काम करने का निर्देश दिया है।

कुमार ने आगे कहा, एजेंसियों को राज्य में आने वाले विमानों और हेलीकॉप्टरों की उचित जांच करने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए कहा गया है ।

उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दलों को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के खिलाफ लंबित मामलों को कम से कम तीन बार स्थानीय समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से प्रचारित करना होगा और यह भी बताना होगा कि ऐसे लोगों नामांकित क्यों किया गया।

तमिलनाडु सरकार ने जारी किया फरमाना सरकारी नौकरी के लिए तमिल भाषा की पात्रता अनिवार्य

मिलनाडु सरकार के विभागों में नौकरी पाने के लिए तमिल भाषा की पात्रता अनिवार्य कर दी गई है। उम्मीदवार को भर्ती परीक्षा में तमिल भाषा का पेपर पास करना होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए कानून में संशोधन किया है।

विधानसभा में शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार सेवक  अधिनियम, 2016 में संशोधन के लिए लाए गए विधेयक पारित किया गया। अधिनियम की धारा 21 के अनुसार कोई भी व्यक्ति सीधी भर्ती द्वारा किसी भी सेवा में नियुक्ति के लिए तब तक पात्र नहीं होगा, जब तक कि उसके पास राज्य की आधिकारिक भाषा यानी तमिल का पर्याप्त ज्ञान न हो।

अधिनियम की यह धारा उन उम्मीदवारों को भी भर्ती के लिए आवेदन करने का पात्र बनाती है, जिनके पास आवेदन के समय तमिल का पर्याप्त ज्ञान नहीं है, लेकिन ऐसे उम्मीदवारों को तमिल में ‘द्वितीय श्रेणी की भाषा परीक्षा’ पास करनी होगी।

तमिलनाडु के वित्त और मानव संसाधन प्रबंधन मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने विधानसभा में संशोधन विधेयक पेश किया। चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया गया।

राज्य सरकार ने सीधी भर्ती के लिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अनिवार्य तमिल भाषा का एक पेपर शुरू किया है। एक दिसंबर 2021 के सरकारी अध्यादेश के अनुसार आदेश जारी किया गया था।  सीधी भर्ती के लिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अनिवार्य तमिल भाषा का एक पेपर शुरू किया गया है।

सिंह वाहिनी महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर आयोजित

फोटो – झंडा गान के दौरान मौजूद अतिथि , स्काउट गाइड

अजीतमल। कस्बे के सिंह वाहिनी महाविद्यालय में शुक्रवार को पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन हुआ समापन अवसर पर विद्यालय की स्काउट एंड गाइड ने भव्य तरीके से टेंट सजाकर शिविर को भव्यता के रूप दिया स्काउट एंड गाइड की आजाद टोली, ब्लैक पैंथर टोली ,रानी लक्ष्मीबाई टोली ,राइजिंग सन टोली, डायमंड टोली, अवंतीबाई टोली सहित 10 टोलियो के स्काउट एंड गाइड ने रस्सी द्वारा विभिन्न तरीके से गांठ बांधना, तंबू निर्माण ,बिना बर्तन के भोजन बनाना, आपदा प्रबंधन टोली द्वारा मीनार निर्माण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

शिविर में डायमंड टोली और अवंतीबाई टोली का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड महेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में आयोजित पांच दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार राजपूत ने कहां कि स्काउट एंड गाइड को अपने जीवन में स्काउट गाइड्स के उद्देश्य को जरूर अनुसरण करना चाहिए।

स्काउट गाइड का उत्तम चरित्र, उत्तम स्वास्थ्य, हस्तकला का ज्ञान तथा एक दूसरे की सेवा भावना अच्छे स्काउट गाइड्स की पहचान होती है कार्यक्रम में मौजूद स्काउट गाइड जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, जिला सचिव नीरज चौधरी ,निरमेश कुमार राजपूत ,प्रदीप कुमार त्यागी, श्री कृष्ण पीटीआई ,आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए स्काउट गाइड के शिविर में विद्यालय के शिक्षक रामकेश राजपूत ,कृष्ण पाल सिंह ,विक्रम सिंह, इमरान खान, रेणुका राजपूत ,मनीष पोरवाल ,अवधेश बाबू ,शबनम राजपूत ,प्रीति राजपूत ,का सराहनीय सहयोग रहा।

*योगेंद्र गुप्ता

एसटीएफ अब टीम-11 की मदद से प्रदेश में प्रैक्टिस कर रहे 36 फर्जी डॉक्टरों को करेगी गिरफ्तार

प्रदेश में प्रैक्टिस कर रहे जाली डॉक्टरों को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ ने टीम-11 चुन ली है। 11 सदस्यीय टीम को विभिन्न जिलों में क्लीनिकों पर छापे मारने के लिए लगाया गया है।  एक टीम भारतीय चिकित्सा परिषद में भी जांच कर रही है।परिषद से विभिन्न मामलों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें कि बुधवार को एसटीएफ ने देहरादून से दो जाली डॉक्टरों को गिरफ्तार किया था।  डॉक्टर कर्नाटक की एक यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री लेकर 10 सालों से रायपुर और प्रेमनगर में प्रैक्टिस कर रहे थे।  एसटीएफ ने इन्हें डिग्री बेचने वाले एक दलाल इमरान निवासी मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार किया था।

एसटीएफ इस मामले में आईएमएसी यानी भारतीय चिकित्सा परिषद के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।  दो दरोगाओं को शामिल करते हुए 11 सदस्यों की टीम बनाई गई है। जल्द ही कुछ और डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा सकता है । देहरादून में प्रैक्टिस कर रहे बहुत से डॉक्टरों ने अपने बोर्ड से बीएएमएस हटा दिया है।

NASA ने 100 प्रकाश पर्व दूर सौर मंडल में आखिरकार खोज निकाला नया ग्रह, जीवन की भी संभावना

मेरिकी स्पेस एजेंसी नासा  ने एक बार फिर अपनी नई खोज से सबको चौंका दिया है. नासा ने फिर से एक ऐसा ग्रह खोज निकाला है, जो दिखने में धरती जैसा ही है. नासा की इस खोज से इंसानों में कौतूहल बढ़ गई है.

नासा के मुताबिक यह ग्रह करीब 100 प्रकाश पर्व दूर सौर मंडल में घूम रहा है.नासा ने इस नए ग्रह को लेकर और भी कई तरह की नई जानकारियां साझा की हैं.

ग्रह पृथ्वी से महज 5 फीसदी छोटा है. यानी नया ग्रह करीब करीब पृथ्वी के बराबर है. नया ग्रह दिखने में एक चट्टान जैसा है. और यह ग्रह करीब 100 प्रकाश पर्व दूर सौर मंडल में भ्रमण कर रहा है. नासा अब इस ग्रह पर पानी की संभावना की तलाश कर रहा है.

इस ग्रह पर किसी भी प्रकार के जीवन की संभावना है, इसको लेकर ठोस अनुसंधान कार्य जारी है लेकिन नासा की नई खोज से विज्ञान की दुनिया में नई हलचल बढ़ गई है. टीम का नेतृत्व करने वाली पोस्टडॉक्टरल फैलो एमिली गिलबर्ट ने दावा किया है कि ये ग्रह रहने योग्य हो सकता है.

2 से 3 महीनों तक China में पीक पर रहेगा Corona, हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स ने किया दुनिया को सचेत

चीन  में कोरोना  मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और यहां इसके 2 से 3 महीनों तक पीक पर रहने की आशंका है. हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स की माने तो कोरोना महामारी के कारण भारत, जापान, अमेरिका, पाकिस्‍तान समेत अन्‍य देशों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

हेल्‍थ एक्‍सपर्ट जेंग गुआंग ने कहा है कि यह समय बेहद सतर्कता बरतने का है,  चीन में कोरोना महामारी और बेकाबू हालात को लेकर (WHO) अलर्ट जारी कर चुका है. चीन में कोरोना को लेकर पहले जीरो टॉलेरेंस को सख्‍ती से लागू कराया गया था,  नवंबर 2022 में चीन में कोरोना प्रोटोकॉल में जब छूट दी गई तो यहां कोरोना केस तेजी से बढ़ने लगे थे.

चीन ने अपनी सीमाएं खोल दीं हैं और कोरोना प्रतिबंध भी कम कर दिए हैं.  इससे कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैलेगा. चीन की पेंडेमिक प्रिवेंशन टीम के सदस्य प्रोफेसर गुओ जियानवेन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता बरतनी होगी.

दिविता राय करेगी मिस इंडिया 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व, मॉडल का पहला लुक वायरल

मिस इंडिया 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व दिविता राय करेंगी. अभी तक सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और हरनाज संधू यह ताज अपने सिर सजा चुकी हैं. मिस यूनिवर्स के 71वें संस्करण का ग्रैंड फिनाले 15 जनवरी को अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर में होगा.

दिविता का लुक वायरल हो रहा है जिसमें वो सोने की चिड़िया जैसी बनकर स्टेज पर पहुंचीं.  फैशन डिजायनर अभिषेक शर्मा का आउटफिट कैरी किया था. भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता है.

23 वर्षीया की दिविता राय कर्नाटक की रहनेवाली हैं. उन्होंने 28 अगस्त 2022 को मिस यूनिवर्स इंडिया 2022 का खिताब जीता था और उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू ने ताज पहनाया गया था. दूसरी रनर-अप रहीं थीं. हरनाज ने यह खिताब जीता था.

दिविता एक आर्किटेक्ट और मॉडल हैं. उन्होंने मुंबई में सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से ग्रेजुएशन किया है और साथ ही मॉडलिंग भी की हैं. इसके अलावा उन्हें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पेंटिंग, संगीत सुनने और पढ़ने में अत्यधिक रुचि है.