Sunday , October 27 2024

Editor

200 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में नोरा फतेही के वकील वीएस चौहान ने कही ये बड़ी बात…

200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं थी. उनसे पूछताछ की जा रही है कि वो कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में कैसे आईं.

साथ ही उन्होंने उनसे कई महंगे तोहफे भी लिये थे. नोरा फतेही ने खुद ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से संपर्क कर अपना बयान दर्ज कराने का आग्रह किया था.

नोरा फतेही के वकील वीएस चौहान ने बताया कि, आज मेरी मुवक्किल कोर्ट में पेश हुई थीं और जांच में मदद के लिए मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया. उनका आचरण हमेशा से आज्ञाकारी रहा है क्योंकि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के साथ-साथ इस देश के कानूनों में अत्यधिक विश्वास है.”

 विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि, ”उन्होंने (नोरा फतेही) ने अपने आचरण के माध्यम से बार-बार साबित किया है कि अपनी संविदात्मक देनदारियों के बावजूद वह सुनिश्चित करती हैं कि जब भी आवश्यकता होती है, वह जांच एजेंसियों की सहायता करती हैं.”

गौतम गंभीर ने कोहली को दी सलाह-“शतक-अर्धशतक जड़ना अच्छी बात है लेकिन…”

 भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत मिली है। दूसरा वनडे मैच जीतकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश अब श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने की होगी।

भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सीरीज जीतना अच्छी बात है,  बांग्लादेश से हाल ही में आपने वनडे सीरीज गंवाया है। बांग्लादेश ने भारत के फुल स्ट्रेंथ टीम को वनडे सीरीज में पटखनी दी थी। गंभीर और कोहली के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है। उन्होंने एक बार फिर कोहली को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलफ आखिरी वनडे में शतक लगाया था। भारतीय टीम वह सीरीज हार गई थी। इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। हम सभी इसके बारे में भूल गए हैं। शतक या अर्धशतक लगाना अच्छी बात है, लेकिन सबसे पहले टीम जिताना जरूरी है।

दो ओड़िआ खिलाड़ियों के लिए नवीन पटनायक ने 10-10 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की करी घोषणा

डिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज हॉकी विश्व कप में भाग लेने वाले दो ओड़िआ खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार की घोषणा की है। दो खिलाड़ियों का नाम अमित रोहिदास एवं नीलम संजीप खेस है, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 10-10 लाख रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

 हॉकी विश्व कप के शुरूआती मैच से पहले की गयी जिसमें भारतीय टीम स्पेन के खिलाफ यहां बिरसा मुंडा स्टेडियम में अपना अभियान शुरू करेगी।  अमित रोहिदास और नीलम संजीप खेस को हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय हॉकी टीम में शामिल किया गया है।

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता रोहिदास भारतीय हॉकी टीम के उप-कप्तान हैं। रोहिदास ने 127 मैचों में 18 अंतरराष्ट्रीय गोल किए हैं। डिफेंडर के तौर पर टीम ने पेनल्टी कॉर्नर के लिए रोहितास पर भरोसा दिखाया।

इसी तरह नीलम संजीप जेस 30 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उन्होंने पांच गोल दागे हैं। राउरकेला के बिरसामुंडा हॉकी स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर कडोबाहल में खेस का पैतृक गांव है। आज के मैच में घरेलू दर्शक खेस का उत्साह बढ़ाएंगे।

PAK vs NZ: बल्ले से सुपर फ्लॉप हुए बाबर आजम, मसूद को मिल सकती हैं टीम की कमान

पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद बाबर आजम की कप्तान की कुर्सी पर बैठने वाले हैं, मगर शुक्रवार को वो बल्ले से सुपर फ्लॉप रहे. मसूद ने तीसरे वनडे मैच में 2 गेंदों का सामना किया और वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. मसूद ने लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर टॉम लाथम को कैच थमा दिया.

बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान में ऐसी खबरें चल रही है कि बाबर आजम से कप्तानी लेकर मसूद को वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान मनाया जा सकता है. वो कप्तान पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.  उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया था.

बाबर आजम की टीम पर पकड़ कमजोर होने लगी है और वनडे और टेस्ट में शान मसूद उनकी जगह ले सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शान मसूद का तो बल्ला तक नहीं चल पाया. बाबर आजम भी कमाल नहीं कर पाए.

तीसरा वनडे मैच जीतना होगा, मगर इस अहम मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर महज 4 रन ही बना पाए. उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया. शान मसूद और बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को 2 झटके 21 रन पर ही लग गए थे. बाबर आजम इस सीरीज में लगातार तीसरी बार स्टंप आउट हुए.

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 और विंडोज 8.1 को लेकर जारी किया ये बड़ा अपडेट

 माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 और विंडोज 8.1 के लिए सपोर्ट खत्म कर दिया है। इसका मतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट अब विंडोज 7 और विंडोज 8.1 के लिए कोई सिस्टम अपडेट या सुरक्षा अपडेट जारी नहीं करेगा।

माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही कहा था कि वह 10 जनवरी 2023 से विंडोज 7 और विंडोज 8.1 के लिए सुरक्षा अपडेट नहीं देगी और तकनीकी अपडेट भी जारी नहीं किए जाएंगे।

माइक्रोसॉफ्ट के इस कदम के बाद विंडोज 7 और विंडोज 8.1 को नए सुरक्षा अपडेट नहीं मिलेंगे और तकनीकी सपोर्ट भी नहीं मिलेगा। डेवलपर्स के लिए WebView2 सपोर्ट भी 10 जनवरी को खत्म हो गया है।

गूगल ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि वह विंडोज 7 और विंडोज 8.1 के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर के लिए सपोर्ट भी बंद कर रहा है। विंडोज 7 और विंडोज 8.1 में गूगल क्रोम का नया वर्जन भी 7 फरवरी के बाद सपोर्ट नहीं करेगा।

सिक्योरिटी अपडेट्स न होने की वजह से विंडोज 8.1 और विंडोज 7 हैकर्स के निशाने पर रहेंगे और बग्स मिलने की संभावना ज्यादा रहेगी। 2021 के अंत तक विंडोज 7 के यूजर्स की संख्या 100 मिलियन थी।दुनिया भर में विंडोज 11 की तुलना में 27 मिलियन अधिक कंप्यूटर विंडोज एक्सपी, 7 और 8 पर काम कर रहे हैं।

Samsung Galaxy s23 सीरीज के 3 स्मार्टफोन जल्द मार्किट में देंगे दस्तक, डाले एक नजर

कोरियाई कंपनी सैमसंग 1 फरवरी को भारत में Samsung Galaxy s23 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के तहत कंपनी 3 स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी।

इस बीच लॉन्चिंग से पहले ही एस23 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी खास ऑफर दे रही है। जानिए इस बार।

सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज को प्री-बुक करने के लिए ग्राहकों को 2,000 रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी।  फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी 5,000 रुपये का वाउचर बेनिफिट देगी। यह चौकीदार मोबाइल फोन की कीमत कम करेगा।

Samsung Galaxy S23 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन मार्केट में उतारे जाएंगे। इसमें सैमसंग गैलेक्सी एस23, सैमसंग गैलेक्सी एस23 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा शामिल हैं। मोबाइल फोन Qualcomm Snapdragon 8 gen 2 soc पर काम करेगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज में ग्राहकों को 6.1 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) 2023 का खिताब Kia Carens ने किया अपने नाम

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में से एक Kia India  ने ICOTY 2023 में बड़ी जीत दर्ज की है। Kia Carens को इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) 2023 का ताज पहनाया गया और Kia EV6 ने ICOTY ने ग्रीन कार अवार्ड 2023 जीता।

ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AJAI) के तत्वावधान में आयोजित ICOTY पुरस्कार देश में सबसे प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव पुरस्कार हैं। इन्हें अक्सर भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के ऑस्कर भी कह दिया जाता है।

अनुभवी जूरी सदस्य एक निर्णायक विजेता को चुनने के लिए जिम्मेदार होते हैं। मूल्य, ईंधन दक्षता, स्टाइल, आराम, सेफ्टी, परफॉर्मेंस, व्यावहारिकता, टेक्निकल इनोवेश, वेल्यू फॉर मनी और भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए उपयुक्तता जैसे मानदंड खास तौर पर अहम कारक हैं ।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, “किया परिवार में हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है। एक नहीं बल्कि दो प्रतिष्ठित ICOTY सम्मानों से सम्मानित होने के लिए पूरी तरह से उत्साहित हैं – Kia Carens ने प्रतिष्ठित ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर’ जीता और हमारे प्रमुख ईवी, EV6 ने ICOTY ‘ग्रीन कार अवार्ड 2023 द्वारा ICOTY’ के रूप में तमगा जीता।  यह भारत में हमारी सफल यात्रा का एक सच्चा प्रतिबिंब है और एक प्रेरणादायक कल के लिए काम करते रहने और योगदान देने के लिए एक महान प्रेरणा है।”

सामाजिक क्रान्ति के प्रेरक थे शरद यादव – मुकेश रस्तोगी

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली।रायबरेली, भारतीय राजनीति के शिखर के राजनेता शरद यादव के आकस्मिक निधन पर समाजवादी व्यापार सभा के कार्यालय कोतवाली रोड, रायबरेली में शोक सभा का आयोजन किया गया। गुरूग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, 75 वर्ष की आयु में उन्होनें अंतिम सांस ली। व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष एवं प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने उन्हें श्रद्धाँजलि देते हुए कहा कि शरद यादव सामूहिक क्रान्ति के प्रेरक थे, मंडल आयोग की सिफारिश लागू कराने में बी.पी. सिंह सरकार में उनका विशेष योगदान रहा। पूर्व प्रमुख अमावाँ छोटेलाल यादव ने कहा कि शरद यादव राजनेता के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी थे।

वरिष्ठ अधिवक्ता बच्चू पाण्डेय ने कहा कि शरद यादव का जन्म मध्य प्रदेश के होसंगाबाद में हुआ था। पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने कहा कि शरद यादव 1974 में जेपी आन्दोलन में शामिल हुए। स्वर्णकार विचार मंच के मण्डल अध्यक्ष पूर्व प्रधान भौमेश सोनी ने कहा कि शरद यादव राजीव गांधी के विरूद्ध अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़े थे। व्यापारी नेता जीसी सिंह चैहान ने कहा कि शरद यादव ने लोकसभा व राज्य सभा दोनों सदनों का प्रतिनिधित्व किया। नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि शरद यादव 1974 में जबरपुर से लोकसभा चुनाव जीते थे।

छात्र नेता अनुज बरवारी ने कहा कि शरद यादव इंजीनियरिंग कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गये थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से मो0 फुरकान खान, महेन्द्र तिवारी, अनुज पोरई, सुशील मौर्य, संतोष श्रीवास्तव, शत्रुघ्न पटेल, नरेन्द्र शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी की नई दिल्ली तक पदयात्रा 

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली।रायबरेली अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी वाराणसी से प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली तक पदयात्रा करते हुए हाथ में तिरंगा लिए हुए दिल्ली को रवाना हुए राष्ट्रीय महासचिव चिदानंद कश्यप हेमंत राव राष्ट्रीय अध्यक्ष और इनके साथी परशुराम शर्मा और इनके सभी मनरेगा कार्यकारिणी सदस्य जो बनारस से पदयात्रा दिल्ली के लिए जा रहे थे रायबरेली प्रतापगढ़ बॉर्डर पर भारी मात्रा में पदाधिकारियों ने सम्मान पूर्वक माला पहना कर उनका सहयोग करते हुए पैदल वह भी उनका साथ दिए जैसे अनिल वर्मा ग्राम पंचायत मंत्री देखते हैं कि प्रधानमंत्री जी इन लोगों की मेहनत पर ध्यान देते हैं या नहीं।

UPSC ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। UPSC इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन्स परीक्षा 2023 DAF-II  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 22 जनवरी 2023

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या-इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन्स परीक्षा 2023 DAF-II -151 पद

 पद भर्ती स्थान

भारत में कहीं भी

योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) के माध्यम से 22 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।