Sunday , October 27 2024

Editor

जूनियर डिमोंस्ट्रेटर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।PGIMER ने जूनियर डिमोंस्ट्रेटर के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं,

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 23 जनवरी 2023

 पद भर्ती स्थान

चंडीगढ़

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या– जूनियर डिमोंस्ट्रेटर –1 पद

 योग्यता 

जूनियर डिमोंस्ट्रेटर- मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.एस.सी डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष मान्य होगी.

 चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PGIMERकी आधिकारिक वेबसाइट (pgimer.edu.in) के माध्यम से 23 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

मौसमी प्रकोप में आलू की फसल ‘झुलसा’ और सरसों को ‘माहू’ से बचाएं

फोटो:-आलू पर झुलसा रोग और सरसों पर महू कीट प्रकोप की फाइल फोटो

जसवंतनगर(इटावा)। इन दिनों क्षेत्र में आलू और सरसों की फसल पकने को तैयार है, ऐसे में भीषण सर्दी कोहरा छाने और पाला पड़ने की उम्मीद है। इन फसलों में बीमारी या गीत कीट पतंगे लगने से किसानों को काफी क्षति हो सकती है।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया है कि तापमान में गिरावट एवं आपेक्षिक आर्द्धता में वृद्धि के कारण आलू एवं राई,सरसों के साथ-साथ रवी में बोई जाने वाली विभिन्न फसलों यथा गेहूँ ,जौ,चना , मटर , तथा सब्जियां आदि में मौसम में बदलाव होने के कारण कीट रोगों के प्रकोप की सम्भावना बढ़ गई है।अतः कृषक भाईयों से अपील है कि फसलों में लगने वाले कीट रोगों के लक्षण एवं उनके निवारण हेतु विभिन्न उपायों को प्रयोग कर अपनी फसल को कीट रोगों के प्रकोप से बचाया जा सकता है।

आलू की फसल में झुलसा रोग के प्रारम्भिक प्रकोप में आलू के पौधे की पत्तियों मुड़कर कटोरी नुमा हो जाती है, पत्तियों पर किनारे से कत्थई भूरे रंग के धब्बे बनते है, जो हाथ से पकड़ने पर स्पंज की तरह दब जाते है ।अधिक प्रकोप की दशा में तना भी कत्थई काले रंग के हो जाते है । इसकी रोकथाम हेतु मैंकोजेब 75 प्रतिशत की 800 ग्राम से 1 कि ० ग्रा ० मात्रा अथवा कॉपर आक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत की 1 से 1.25 कि0 ग्रा0 तथा जिनेव 75 प्रतिशत के 800 ग्राम मात्रा 300 से 350 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से सुरक्षात्मक छिड़काव करें । इसे 10-12 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें।

गेंहूँ में गेरूई रोग रू – गेंहूँ में लगने वाली गेरूई भूरे , पीले अथवा काले रंग की होती है, जिसकी फफूँदी के फफोले पत्तियों पर पड़ते है, जो वाद में विखर कर अन्य पत्तियों को ग्रसित कर देते है ।इस रोग के निवारण हेतु मैकोजेब 75 प्रति 800 ग्राम अथवा जिनेव 75 प्रति की एक किग्रा० मात्रा 300 से 350 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें तथा 10 से 12 दिन के अन्तराल पर पुनः छिड़काव करें।

राई सरसों में माहॅू कीट छोटा एवं कोमल शरीर वाला हरे मटमेले भूरे रंग का होता है। इसके झुण्ड पत्तियों , फूलों , डन्ठलों तथा फलियों आदि पर चिपके रहते है। रस चूसकर पौधे को कमजोर कर देते है इस कीट की रोकथाम हेतु नीम ऑयल 0.015 प्रति की 600 मिली अथवा डाइमेथिओएट 30 प्रति० की 400 मिली अथवा क्लोरपायरीफास की 400 मिली० मात्रा को 300 से 350 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें।

चना व अरहर में फलीछेदक कीट – इसकी गिडारें फलियों में छेद करके अपने सिर को फलियों के अन्दर डालकर दानों को खाती है इसके निवारण हेतु क्यूनॉलफास 25 प्रति० 500 मिली अथवा मोनोकोटोफास 36 प्रति 0 400 मिली0 प्रति एकड़ की दर प्रयोग करें।इसके अतिरिक्त खेतों की नियमित निगरानी करते रहें। आवश्यकता पड़ने पर 10 से 12 दिन के अन्तराल पर पुनः छिड़काव करें एवं रवी की विभिन्न फसलों में लगने वाले विभिन्न कीट रोगों एवं उनके निवारण की जानकारी के लिए जनपद स्तर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, इटावा तथा विकास खण्ड स्तर पर सम्बन्धित विकास खण्ड के प्रभारी कृषि रक्षा इकाई से सम्पर्क करें।

प्रस्तुति – वेदव्रत गुप्ता

एथलीट ‘अंश’ के शांति यज्ञ में शामिल हुए हजारों लोग

फोटो- श्रद्धांजलि देते पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर।

जसवंतनगर(इटावा)। सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र और नामी युवा एथलीट स्व ‘अंश’ उर्फ काकू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शुक्रवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि व्यक्त की और उसकी आत्मा की शांति के कामना के साथ उसके परिजनों को ढाढस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

जसवंत नगर पालिका के कई बार सभासद रहे राजीव यादव के पुत्र और भाजपा नेता अजय बिंदु यादव के भतीजे अंश उर्फ काकू का लगातार साढ़े 4 वर्ष तक जीबी सिंड्रोम नामक बीमारी से जूझने के बाद 8 जनवरी को निधन हो गया था। यह एथलीट देश और प्रदेश का युवा लॉन्ग जंपर था। उसे इस घातक बीमारी ने स्पोर्ट्स कॉलेज में।पढ़ाई करने के दौरान ग्रसित किया था। परिजनों, शासन-प्रशासन, शुभचतकों और कई संस्थाओं ने उसके इलाज में हर संभव मदद की थी, नई दिल्ली और लखनऊ के डॉक्टर भी उसे बचाने की हर संभव कोशिश में लगे रहे थे, मगर वह बीमारी से उबर नहीं सका।

फोटो- मौजूद विवेक यादव पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव आदि।

शुक्रवार को उसकी याद में यहां रेलमंडी क्षेत्र स्वर्गीय के पारिवारिक मैरिज होम में शांति यज्ञ का कार्यक्रम वेद मंत्रोच्चार के साथ हुआ और उसकी आत्मा की शांति के लिए वहां पहुंचे हजारों लोगों ने यज्ञ कुंड में आहुतियां अर्पित की। उसकी स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति की कामना की गई। इस अवसर पर उसकी परिवारी जन पिता राजीव यादव, चाचा महेश यादव ,अजय बिंदु यादव के अलावा माता, भाई बहन निरंतर अश्रुपूरित रहे। लोगों ने उन्हें ढाढस बधाने की हर संभव कोशिश की।

इस मौके पर शांति यज्ञ में पहुंचने वालों में मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत इटावा के अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल, पीसीएस के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ,डीपीएस इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव प्रमुख लोगों में शुमार थे।

इनके अलावा प्रो. डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव, अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता , महावीर सिंह यादव,अनुज मोंटी यादव, भुजवीर सिंह यादव,नीरज यादव, डॉ भुवनेश यादव, रामवीर सिंह यादव, दुष्यंत यादव भूरे, विनय पांडे,आलोक दिक्षित,अंकुर जैन, विमल जैन, राकेश यादव ,राजेंद्र प्रसाद यादव ,अनिल प्रताप सिंह यादव, सर्वेश शाक्य, रामनरेश पप्पू , सुनील यादव ,सरनाम यादव, श्रवण गुप्ता, अनिल पोरवाल, विनोद यादव, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद कामिल ,मोहनगिरी बाबा, रघुवीर सिंह यादव, मोहित सन्नी, हरिमोहन राजपूत, खन्ना यादव, सुभाष गुप्ता,गोपाल गुप्ता, विनोद यादव शिक्षक, जवाहर सिंह शाक्य ,हनुमंत प्रधान ,इंद्रपाल कुशवाहा, विद्याराम यादव, राजपाल सिंह यादव ,वेदव्रत गुप्ता आदि शामिल रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

एथलीट ‘अंश’ के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शरीक हुए हजारों लोग

फोटो – मौजूद विवेक यादव पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव आदि।

जसवंतनगर(इटावा)। सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र और नामी युवा एथलीट स्व ‘अंश’ उर्फ काकू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शुक्रवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि व्यक्त की और उसकी आत्मा की शांति के कामना के साथ उसके परिजनों को ढाढस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

जसवंत नगर पालिका के कई बार सभासद रहे राजीव यादव के पुत्र और भाजपा नेता अजय बिंदु यादव के भतीजे अंश उर्फ काकू का लगातार साढ़े 4 वर्ष तक जीबी सिंड्रोम नामक बीमारी से जूझने के बाद 8 जनवरी को निधन हो गया था। यह एथलीट देश और प्रदेश का युवा लॉन्ग जंपर था। उसे इस घातक बीमारी ने स्पोर्ट्स कॉलेज में।पढ़ाई करने के दौरान ग्रसित किया था। परिजनों, शासन-प्रशासन, शुभचतकों और कई संस्थाओं ने

उसके इलाज में हर संभव मदद की थी, नई दिल्ली और लखनऊ के डॉक्टर भी उसे बचाने की हर संभव कोशिश में लगे रहे थे, मगर वह बीमारी से उबर नहीं सका ।

शुक्रवार को उसकी याद में यहां रेलमंडी क्षेत्र स्वर्गीय के पारिवारिक मैरिज होम में शांति यज्ञ का कार्यक्रम वेद मंत्रोच्चार के साथ हुआ और उसकी आत्मा की शांति के लिए वहां पहुंचे हजारों लोगों ने यज्ञ कुंड में आहुतियां अर्पित की। उसकी स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति की कामना की गई। इस अवसर पर उसकी परिवारी जन पिता राजीव यादव, चाचा महेश यादव ,अजय बिंदु यादव के अलावा माता, भाई बहन निरंतर अश्रुपूरित रहे। लोगों ने उन्हें ढाढस बधाने की हर संभव कोशिश की।

इस मौके पर शांति यज्ञ में पहुंचने वालों में मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत इटावा के अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल, पीसीएस के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ,डीपीएस इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव प्रमुख लोगों में शुमार थे।

इनके अलावा प्रो. डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव, अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता , महावीर सिंह यादव,अनुज मोंटी यादव, भुजवीर सिंह यादव,नीरज यादव, डॉ भुवनेश यादव, रामवीर सिंह यादव, दुष्यंत यादव भूरे, विनय पांडे,आलोक दिक्षित,अंकुर जैन, विमल जैन, राकेश यादव ,राजेंद्र प्रसाद यादव ,अनिल प्रताप सिंह यादव, सर्वेश शाक्य, रामनरेश पप्पू , सुनील यादव ,सरनाम यादव, श्रवण गुप्ता, अनिल पोरवाल, विनोद यादव, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद कामिल ,मोहनगिरी बाबा, रघुवीर सिंह यादव, मोहित सन्नी, हरिमोहन राजपूत, खन्ना यादव, सुभाष गुप्ता,गोपाल गुप्ता, विनोद यादव शिक्षक, जवाहर सिंह शाक्य ,हनुमंत प्रधान ,इंद्रपाल कुशवाहा, विद्याराम यादव, राजपाल सिंह यादव ,वेदव्रत गुप्ता आदि शामिल रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा महिला डॉक्टर को किया गया तलब

चित्रकूट- महिला डॉक्टर को जिला चिकित्सा अधिकारी ने किया तलब। महिला डॉक्टर ने विद्दुत विभाग के जेई के ऊपर अश्लीलता करने व कई गम्भीर आरोप लगाए हैं।

महिला डॉक्टर ने बताया कि पहाड़ी थाने में fir भी दर्ज हैं।

विद्दुत भिभाग के जेई से बात करनी चाही तो जेई मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से किनारा काटते नज़र आए।

वहीँ जिला जिला चिकित्साअधिकारी ने बताया कि दो सदस्यीय डॉक्टरों की टीम गठित की गई हैं जो इस पूरे मामले की जाकर जाँच करेगी ।

जांच की पुष्टि होने तक महिला डॉक्टर को पहाड़ी से शिवरामपुर स्वस्थ केंद्र भेजा गया।

*अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश*

समाजसेवी विवेक पाण्डेय ने फूँका बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला , कहा रामचरित मानस का अपमान बर्दाश्त नही

ब्यूरो अंकित कुमार/माधव संदेश                 करहल : रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है । भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के संयोजक समाजसेवी विवेक पाण्डेय ने दर्जनों लोगों के साथ गाँव ककवाई स्थित रामजानकी मंदिर के पास बिहार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाये । समाजसेवी विवेक पाण्डेय ने कहा कि बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने रामचरित मानस पर जो विवादित बयान दिया है उसकी हम कड़ी निंदा करते है । उन्होंने कहा कि रामचरित मानस का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा । उन्होंने विवादित बयान देने बाले बिहार के शिक्षा मंत्री को तत्काल पद से हटाए जाने की माँग की है ।

इस अवसर पर संतोष पाण्डेय , राजकिशोर शुक्ला , देवेश तिवारी , सुरेंद्र शुक्ला , देवेंद्र शुक्ला , महेश दुबे , वीरेंद्र शुक्ला, रमेश दुबे समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

एथलीट ‘अंश’ के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शरीक हुए हजारों लोग

फोटो – स्वर्गीय अंश के शांति यज्ञ में आहुतियां डालते लोग एवं मौजूद विवेक यादव पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव आदि।

 जसवंतनगर(इटावा)। सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र और नामी युवा एथलीट स्व ‘अंश’ उर्फ काकू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शुक्रवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि व्यक्त की और उसकी आत्मा की शांति के कामना के साथ उसके परिजनों को ढाढस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

जसवंत नगर पालिका के कई बार सभासद रहे राजीव यादव के पुत्र और भाजपा नेता अजय बिंदु यादव के भतीजे अंश उर्फ काकू का लगातार साढ़े 4 वर्ष तक जीबी सिंड्रोम नामक बीमारी से जूझने के बाद 8 जनवरी को निधन हो गया था। यह एथलीट देश और प्रदेश का युवा लॉन्ग जंपर था। उसे इस घातक बीमारी ने स्पोर्ट्स कॉलेज में।पढ़ाई करने के दौरान ग्रसित किया था। परिजनों, शासन-प्रशासन, शुभचतकों और कई संस्थाओं ने

उसके इलाज में हर संभव मदद की थी, नई दिल्ली और लखनऊ के डॉक्टर भी उसे बचाने की हर संभव कोशिश में लगे रहे थे, मगर वह बीमारी से उबर नहीं सका ।

शुक्रवार को उसकी याद में यहां रेलमंडी क्षेत्र स्वर्गीय के पारिवारिक मैरिज होम में शांति यज्ञ का कार्यक्रम वेद मंत्रोच्चार के साथ हुआ और उसकी आत्मा की शांति के लिए वहां पहुंचे हजारों लोगों ने यज्ञ कुंड में आहुतियां अर्पित की। उसकी स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति की कामना की गई। इस अवसर पर उसकी परिवारी जन पिता राजीव यादव, चाचा महेश यादव ,अजय बिंदु यादव के अलावा माता, भाई बहन निरंतर अश्रुपूरित रहे। लोगों ने उन्हें ढाढस बधाने की हर संभव कोशिश की।

इस मौके पर शांति यज्ञ में पहुंचने वालों में मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत इटावा के अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल, पीसीएस के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ,डीपीएस इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव प्रमुख लोगों में शुमार थे।

इनके अलावा प्रो. डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव, अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता , महावीर सिंह यादव,अनुज मोंटी यादव, भुजवीर सिंह यादव,नीरज यादव, डॉ भुवनेश यादव, रामवीर सिंह यादव, दुष्यंत यादव भूरे, विनय पांडे,आलोक दिक्षित,अंकुर जैन, विमल जैन, राकेश यादव ,राजेंद्र प्रसाद यादव ,अनिल प्रताप सिंह यादव, सर्वेश शाक्य, रामनरेश पप्पू , सुनील यादव ,सरनाम यादव, श्रवण गुप्ता, अनिल पोरवाल, विनोद यादव, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद कामिल ,मोहनगिरी बाबा, रघुवीर सिंह यादव, मोहित सन्नी, हरिमोहन राजपूत, खन्ना यादव, सुभाष गुप्ता,गोपाल गुप्ता, विनोद यादव शिक्षक, जवाहर सिंह शाक्य ,हनुमंत प्रधान ,इंद्रपाल कुशवाहा, विद्याराम यादव, राजपाल सिंह यादव ,वेदव्रत गुप्ता आदि शामिल रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

डीपीएस इटावा की सौम्या दीक्षित ने नेशनल जूडो में जीता सिल्वर मैडल

फोटो- डीपीएस इटावा की छाता सौम्या दीक्षित इनसेट में। सम्मानित करते डॉक्टर विवेक यादव और प्रिंसिपल भावना सिंह

इटावा,13 जनवरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा की छात्रा सौम्या दीक्षित ने सीबीएसई बोर्ड की नेशनल जूडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इटावा जिले का नाम गौरवान्वित करते एक इतिहास रचा है।

7 जनवरी से 22 जनवरी तक इंडियन मॉडर्न स्कूल सोनीपत, हरियाणा में सम्पन्न हुई सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप में जनपद इटावा के डीपीएस की कक्षा 10 की यह छात्रा सौम्या दीक्षित ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मैडल जीता है। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा की यह एक बड़ी उपलब्धि है।

विदित हो कि सौम्या ने जोनल जूडो प्रतियोगिता में पहले अपने ही भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।इससे वह नेशनल जूडो प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुई थी।

डीपीएस इटावा के 14 अन्य बच्चों ने पिछली जोनल चैंपियनशिप में अलग अलग भार वर्ग में विभिन्न मेडल अपने अपने नाम किए थे। 5 बच्चों ने गोल्ड और 2 ने सिल्वर अपने नाम किए थे।

ज्ञात हो कि जनवरी माह में इस नेशनल जूडो चैंपियनशिप में भारत देश से बाहर खाड़ी देश यू ए ई आदि के लगभग 1000 छात्र छात्राएं भी प्रतिभाग करने आए थे। विदित हो कि,सीबीएसई

की प्रत्येक नेशनल प्रतियोगिता में विश्व भर से सीबीएसई स्कूल के विभिन्न छात्र छात्राएं प्रतिभाग करते है।

इस वर्ष की प्रतियोगिता में जूडो कोच प्रभाकर सिंह व जूडो मैनेजर सृष्टि सिंह भी सौम्या के साथ एज ए कोच गए थे।

कालेज की प्रिंसिपल भावना सिंह ने बताया है कि,विद्यालय परिसर में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ नियमित रूप से खेलाभ्यास कराया जाता है ताकि पढ़ाई के साथ साथ बच्चे राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर जीवन में आगे बढ़कर अपने देश, प्रदेश, जनपद और कालेज का नाम रोशन कर सकें। डीपीएस इटावा के स्थापना वर्ष से ही कई छात्र छात्राएं विभिन्न खेलों में प्रतिवर्ष ही नेशनल प्रतियोगिता में कई मैडल अपने नाम करते चले आ रहे है। जिनमे बैडमिंटन,जूडो,स्केटिंग आदि खेल प्रमुख है।

सौम्या की इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय की प्रिंसिपल भावना सिंह सहित चेयरमैन डॉ विवेक यादव व वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव,जूडो कोच एवम् क्रीड़ा प्रभारी रेहान अजीज ने उज्जवल भविष्य के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

एथलीट ‘अंश’ के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शरीक हुए हजारों लोग

फोटो – स्वर्गीय अंश के शांति यज्ञ में आहुतियां डालते लोग एवं मौजूद विवेक यादव पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव आदि।

जसवंतनगर(इटावा)। सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र और नामी युवा एथलीट स्व ‘अंश’ उर्फ काकू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शुक्रवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि व्यक्त की और उसकी आत्मा की शांति के कामना के साथ उसके परिजनों को ढाढस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

जसवंत नगर पालिका के कई बार सभासद रहे राजीव यादव के पुत्र और भाजपा नेता अजय बिंदु यादव के भतीजे अंश उर्फ काकू का लगातार साढ़े 4 वर्ष तक जीबी सिंड्रोम नामक बीमारी से जूझने के बाद 8 जनवरी को निधन हो गया था। यह एथलीट देश और प्रदेश का युवा लॉन्ग जंपर था। उसे इस घातक बीमारी ने स्पोर्ट्स कॉलेज में।पढ़ाई करने के दौरान ग्रसित किया था। परिजनों, शासन-प्रशासन, शुभचतकों और कई संस्थाओं ने

उसके इलाज में हर संभव मदद की थी, नई दिल्ली और लखनऊ के डॉक्टर भी उसे बचाने की हर संभव कोशिश में लगे रहे थे, मगर वह बीमारी से उबर नहीं सका ।

शुक्रवार को उसकी याद में यहां रेलमंडी क्षेत्र स्वर्गीय के पारिवारिक मैरिज होम में शांति यज्ञ का कार्यक्रम वेद मंत्रोच्चार के साथ हुआ और उसकी आत्मा की शांति के लिए वहां पहुंचे हजारों लोगों ने यज्ञ कुंड में आहुतियां अर्पित की। उसकी स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति की कामना की गई। इस अवसर पर उसकी परिवारी जन पिता राजीव यादव, चाचा महेश यादव ,अजय बिंदु यादव के अलावा माता, भाई बहन निरंतर अश्रुपूरित रहे। लोगों ने उन्हें ढाढस बधाने की हर संभव कोशिश की।

इस मौके पर शांति यज्ञ में पहुंचने वालों में मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत इटावा के अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल, पीसीएस के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ,डीपीएस इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव प्रमुख लोगों में शुमार थे।

इनके अलावा प्रो. डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव, अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता , महावीर सिंह यादव,अनुज मोंटी यादव, भुजवीर सिंह यादव,नीरज यादव, डॉ भुवनेश यादव, रामवीर सिंह यादव, दुष्यंत यादव भूरे, विनय पांडे,आलोक दिक्षित,अंकुर जैन, विमल जैन, राकेश यादव ,राजेंद्र प्रसाद यादव ,अनिल प्रताप सिंह यादव, सर्वेश शाक्य, रामनरेश पप्पू , सुनील यादव ,सरनाम यादव, श्रवण गुप्ता, अनिल पोरवाल, विनोद यादव, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद कामिल ,मोहनगिरी बाबा, रघुवीर सिंह यादव, मोहित सन्नी, हरिमोहन राजपूत, खन्ना यादव, सुभाष गुप्ता,गोपाल गुप्ता, विनोद यादव शिक्षक, जवाहर सिंह शाक्य ,हनुमंत प्रधान ,इंद्रपाल कुशवाहा, विद्याराम यादव, राजपाल सिंह यादव ,वेदव्रत गुप्ता आदि शामिल रहे।

*वेदव्रत गुप्ता*

एथलीट ‘अंश’ के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शरीक हुए हजारों लोग

फोटो – स्वर्गीय अंश के शांति यज्ञ में आहुतियां डालते लोग एवं मौजूद विवेक यादव पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव आदि।

जसवंतनगर(इटावा)। सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र और नामी युवा एथलीट स्व ‘अंश’ उर्फ काकू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शुक्रवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि व्यक्त की और उसकी आत्मा की शांति के कामना के साथ उसके परिजनों को ढाढस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

जसवंत नगर पालिका के कई बार सभासद रहे राजीव यादव के पुत्र और भाजपा नेता अजय बिंदु यादव के भतीजे अंश उर्फ काकू का लगातार साढ़े 4 वर्ष तक जीबी सिंड्रोम नामक बीमारी से जूझने के बाद 8 जनवरी को निधन हो गया था। यह एथलीट देश और प्रदेश का युवा लॉन्ग जंपर था। उसे इस घातक बीमारी ने स्पोर्ट्स कॉलेज में।पढ़ाई करने के दौरान ग्रसित किया था। परिजनों, शासन-प्रशासन, शुभचतकों और कई संस्थाओं ने

उसके इलाज में हर संभव मदद की थी, नई दिल्ली और लखनऊ के डॉक्टर भी उसे बचाने की हर संभव कोशिश में लगे रहे थे, मगर वह बीमारी से उबर नहीं सका ।

शुक्रवार को उसकी याद में यहां रेलमंडी क्षेत्र स्वर्गीय के पारिवारिक मैरिज होम में शांति यज्ञ का कार्यक्रम वेद मंत्रोच्चार के साथ हुआ और उसकी आत्मा की शांति के लिए वहां पहुंचे हजारों लोगों ने यज्ञ कुंड में आहुतियां अर्पित की। उसकी स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति की कामना की गई। इस अवसर पर उसकी परिवारी जन पिता राजीव यादव, चाचा महेश यादव ,अजय बिंदु यादव के अलावा माता, भाई बहन निरंतर अश्रुपूरित रहे। लोगों ने उन्हें ढाढस बधाने की हर संभव कोशिश की।

इस मौके पर शांति यज्ञ में पहुंचने वालों में मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत इटावा के अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल, पीसीएस के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ,डीपीएस इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव प्रमुख लोगों में शुमार थे।

इनके अलावा प्रो. डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव, अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता , महावीर सिंह यादव,अनुज मोंटी यादव, भुजवीर सिंह यादव,नीरज यादव, डॉ भुवनेश यादव, रामवीर सिंह यादव, दुष्यंत यादव भूरे, विनय पांडे,आलोक दिक्षित,अंकुर जैन, विमल जैन, राकेश यादव ,राजेंद्र प्रसाद यादव ,अनिल प्रताप सिंह यादव, सर्वेश शाक्य, रामनरेश पप्पू , सुनील यादव ,सरनाम यादव, श्रवण गुप्ता, अनिल पोरवाल, विनोद यादव, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद कामिल ,मोहनगिरी बाबा, रघुवीर सिंह यादव, मोहित सन्नी, हरिमोहन राजपूत, खन्ना यादव, सुभाष गुप्ता,गोपाल गुप्ता, विनोद यादव शिक्षक, जवाहर सिंह शाक्य ,हनुमंत प्रधान ,इंद्रपाल कुशवाहा, विद्याराम यादव, राजपाल सिंह यादव ,वेदव्रत गुप्ता आदि शामिल रहे।

*वेदव्रत गुप्ता