Sunday , October 27 2024

Editor

*इंडेन गैस एजेंसी पर मनाया गया ग्राहक दिवस*

इटावा। जनपदीय तहसील चकरनगर इंडेन गैस सर्विस पर इंडेन ग्राहक दिवस का आयोजन किया गया। ग्राहकों को बेहतर सुविधा कैसे उपलब्ध कराई जाए इस पर इस पर भी गहनता से विचार किया गया तथा ग्राहकों की समस्याओं के निराकरण हेतु इंडेन सदैव प्रत्यनशील है यहां पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी ने उक्त विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर केक काट कर एवम मिष्ठान वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाया गया।प्रोराइटर वरुण पाण्डेय ने बताया कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर तुरन्त सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मैनेजर रवि कांत शर्मा विनय दुबे अनुराग चौबे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।

दीपक राइस मिल और इटावा के आढ़तियों का विवाद वार्ता से सुलझा

फोटो:समझौता वार्ता चलती हुई

जसवंतनगर/इटावा। जसवंत नगर के दीपक राइस मिल के मालिक आशीष गुप्ता और इटावा के आढ़तियों के बीच हुआ हुआ व्यापारिक विवाद गुरुवार साहब दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर सुलझा लिया।

उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एंव नवीन मंडी अध्यक्ष प्रदीप आड़तिया ने राईस मिलर दीपक गुप्ता एंव नवीन मंडी इटावा के व्यापारियों के मध्य हुये विवाद का जसवंत नगर विधायक एंव पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर दोनों पछों को बैठालकर समझौता करवा दिया है। जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि व्यापार में विवाद उचित नहीं है, दोनों पक्ष समझौते से संतुष्ट हो गये हैं, और आगे की प्रक्रिया पर सहमति बन गयी है।

*वेदव्रत गुप्ता

*शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर हुआ दो पक्षों में समझौता* 

इटावा। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एंव नवीन मंडी अध्यक्ष प्रदीप आड़तिया ने राईस मिलर दीपक गुप्ता एंव नवीन मंडी इटावा के व्यापारियों के मध्य हुये विवाद का जसवंतनगर विधायक एंव पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर दोनों पछों को बैठालकर समझौता करवा दिया। जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि व्यापार में विवाद उचित नहीं है, दोनों पक्ष समझौते से संतुष्ट हो गये हैं, और आगे की प्रक्रिया पर सहमति बन गयी है।*

शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर हुआ दो पक्षों में समझौता

इटावा। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एंव नवीन मंडी अध्यक्ष प्रदीप आड़तिया ने राईस मिलर दीपक गुप्ता एंव नवीन मंडी इटावा के व्यापारियों के मध्य हुये विवाद का जसवंतनगर विधायक एंव पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर दोनों पछों को बैठालकर समझौता करवा दिया। जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि व्यापार में विवाद उचित नहीं है, दोनों पक्ष समझौते से संतुष्ट हो गये हैं, और आगे की प्रक्रिया पर सहमति बन गयी है।

‘भारत जोड़ो यात्रा’ से दूरी बनाने वाले अखिलेश यादव आखिर क्यों करना चाहते हैं तेलंगाना दौरा

गले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही है तो सपा, बसपा, टीएमसी आदि जैसे दल भी रणनीति बना रहे हैं।

बीच-बीच में थर्ड फ्रंट की भी सुगबुगाहट भी तेज होने लगती है। अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं? क्या उनकी समाजवादी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बजाए अन्य दलों को पसंद करने वाली है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 18 जनवरी को खम्मम में एक बड़ी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, केरल सीएम पिनरई विजयन और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रैली में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा जा चुका है। अखिलेश यादव ने हामी भी भर दी है।  रैली के जरिए से केसीआर विपक्षी कुनबे को और मजबूत करना चाहते हैं, जिससे अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ा जा सके।

500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में ईडी ने मुंबई के बिल्डर को किया गिरफ्तार

हाराष्ट्र के रियल इस्टेट कंपनी के मालिक को 500 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने गुरुवार को अपनी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि करण ग्रुप बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के प्रमोटर महेश भूपतकुमार ओझा पर 500 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है।करण ग्रुप बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के प्रमोटर महेश भूपतकुमार ओझा को 10 जनवरी को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला कर्नाटक पुलिस द्वारा महेश भूपतकुमार ओझा और अन्य के खिलाफ एक निवेशक की शिकायत पर दायर कई एफआईआर से जुड़ा हुआ है।

शिकायतकर्ता ने विभिन्न रियल एस्टेट परियोजनाओं में लगभग 526 करोड़ रुपये का निवेश किया था। शिकायतकर्ता द्वारा किए गए इस कुल निवेश (526 करोड़ रुपये) में से 121.5 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश महेश बी ओझा की अध्यक्षता में करण ग्रुप बिल्डर्स एंड डेवलपर्स द्वारा किए गए एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के लिए किया गया था।

भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने मनाई विवेकानंद जयंती

फोटो: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भारत विकास परिषद संस्कार के सदस्य उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए

जसवंतनगर(इटावा)। राष्ट्रीय युवा दिवस पर भारत विकास परिषद “संस्कार” जसवंतनगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों के प्रतिपादन की महती आवश्यकता है।

सचिव जवाहर लाल शाक्य इस अवसर पर कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर चलकर देश को नई दिशा देने मैं योगदान करना चाहिए ।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं खंड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर श्री अलकेश कुमार सकलेचा, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री जितेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष श्री विनोद यादव एवं शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री हरीमोहन राजपूत जी के द्वारा प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के युवा भी उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

कोतवाली के माल खाने में रखा मुकदमों से संबंधित पुराना सामान किया गया नष्ट

फोटो- निस्तारित मुकदमों का बरामद सामान नष्ट करने के दौरान मौजूद अधिकारी

अजीतमल। कोतवाली अजीतमल में उच्चाधिकारियो के आदेश के बाद चलाये जा रहे अभियान के तहत 94 की संख्या में पुराने मुकदमों से संबंधित पुराने जंग खा रहे सामानो की सूची बनाकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नष्ट किया गया।

गुरूवार को कोतवाली अजीतमल मंे उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान की मौजूदगी में कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने कोतवाली के मालखाने में पुराने व खराब हो गये लम्बे समय से रखे सामानो की लिस्ट तैयार करवाकर उन्हे नष्ट करवाया है। कोतवाली के मालखाना प्रभारी दिनेश सिंह की देखरेख में रखे सामान को अधिकारियो की मौजूदगी में 19 तंमचा, 2 रायफल 315 वोर, 2 बन्दूक 12 बोर, 53 कारतूस, 11 मादक पदार्थ से सम्बन्धित मुकदमों में रखी गयी गाजा, चरस, स्मैक, नशीला पाउडर आदि सहित पुरानी पोटली, कपड़े आदि 94 नग नष्ट किये गये है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि बन्दूक तंमचा आदि को कटर से कटवाकर एंव सामान को नष्ट करवाकर जमीन में दबा दिया गया है तथा कपड़े आदि सामान जलाकर नष्ट कर दिया गया है।

योगेंद्र गुप्ता

कोतवाली के माल खाने में रखा मुकदमों से संबंधित पुराना सामान किया गया नष्ट

फोटो-निस्तारित मुकदमों का बरामद सामान नष्ट करने के दौरान मौजूद अधिकारी

अजीतमल। कोतवाली अजीतमल में उच्चाधिकारियो के आदेश के बाद चलाये जा रहे अभियान के तहत 94 की संख्या में पुराने मुकदमों से संबंधित पुराने जंग खा रहे सामानो की सूची बनाकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नष्ट किया गया।

गुरूवार को कोतवाली अजीतमल मंे उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान की मौजूदगी में कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने कोतवाली के मालखाने में पुराने व खराब हो गये लम्बे समय से रखे सामानो की लिस्ट तैयार करवाकर उन्हे नष्ट करवाया है। कोतवाली के मालखाना प्रभारी दिनेश सिंह की देखरेख में रखे सामान को अधिकारियो की मौजूदगी में 19 तंमचा, 2 रायफल 315 वोर, 2 बन्दूक 12 बोर, 53 कारतूस, 11 मादक पदार्थ से सम्बन्धित मुकदमों में रखी गयी गाजा, चरस, स्मैक, नशीला पाउडर आदि सहित पुरानी पोटली, कपड़े आदि 94 नग नष्ट किये गये है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि बन्दूक तंमचा आदि को कटर से कटवाकर एंव सामान को नष्ट करवाकर जमीन में दबा दिया गया है तथा कपड़े आदि सामान जलाकर नष्ट कर दिया गया है।

योगेंद्र गुप्ता

जोशीमठ: एनटीपीसी पर खड़े हुए सवाल, एनटीपीसी द्वारा बनाई गई सुरंग को लेकर लोगों के मन में शंकाएं

जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर एनटीपीसी पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। केंद्र की ओर से एनटीपीसी को अपने स्तर पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि विष्णु प्रयाग जल परियोजना के लिए एनटीपीसी की ओर से बनाई गई सुरंग को लेकर लोगों के मन में शंकाएं हैं।

केंद्र सरकार की ओर से एनटीपीसी को सभी तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया, ताकि लोगों की शंकाओं का समाधान किया जा सके। बताते चलें कि इस बात की भी चर्चा है कि एनटीपीसी की ओर से बनाई गई सुरंग से ही पानी बाहर आ रहा है।

बाईपास टनल बनाने के लिए विस्फोटकों का भी इस्तेमाल किया गया। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी एनटीपीसी को सवालों के घेरे में लेते हुए जांच की मांग की है। ब्यूरो