Sunday , October 27 2024

Editor

कियारा आडवाणी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कह दी इतनी बड़ी बात

फिल्म ‘शेरशाह’ के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी ओटीटी फिल्म ‘मिशन मजनू’ से वापसी कर रहे हैं। ‘मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जासूस का किरदार निभाया है।

इस फिल्म के प्रचार में व्यस्त सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ अपने रिश्तों को लेकर काफी सुर्खियों में भी हैं। पिछले कुछ समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को लेकर खबरें वायरल हो रही हैं । शादी को लेकर इन अफवाहों पर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने चुप्पी तोड़ी है और कुछ ऐसा बोल दिया है जिसे सुनकर आप भी चौंक उठेंगे।

सिद्धार्थ ने अपनी शादी की खबरों का खंडन करते हुए कहा, “मुझे किसी ने शादी में इनवाइट ही नहीं किया। पब्लिक को भी इनवाइट नहीं किया। इससे पहले भी दो बार मेरी शादी से जुड़ी जानकारियां और तारीख मुझे बतायी गयी थी। मैंने भी चेक किया था कि क्या मैं शादी कर रहा हूं?”

 

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के लिए जारी हुआ महिला और पुरुष एकल का पूरा शेड्यूल

स्ट्रेलियन ओपन 2023 में महिला और पुरुष एकल का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। पिछले साल के चैंपियन राफेल नडाल का पहला मैच ग्रेट ब्रिटेन के जैक ड्रैपर के साथ हैं।
क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला डैनिल मेदवेदेव के साथ हो सकता है।पिछले साल ये दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़े थे। राफेल नडाल ने यह मैच पांच सेट में जीता था ।
महिला एकल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक का पहला मैच जर्मनी की जूली नेईमेइर के साथ है।  महिला ओकल में यूएसए की जेसिका पेगुला का सामना ग्रीस की मारिया सककारी, रूस की डारिया कसाटकिना का मुकाबला फ्रेंचवुमन कैरोलिन गार्सिया और ट्यूनीशिया की ओन्स जबेउर का मैच बेलारूस की आर्यना सबालेंका के साथ हो सकता है। 

नौ बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच 2022 में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे।  क्वार्टरफाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास का सामना कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिम और अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज का मुकाबला नॉर्वे के कैस्पर रुड से हो सकता है।

एटीपी के सेमीफाइनल में कैमरोन नौरी ने मार्कोस गिरोन को हराकर किया प्रवेश

कैमरोन नौरी ने  यहां एएसबी क्लासिक एटीपी टूर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अमेरिका के मार्कोस गिरोन को 6-1, 6-7, 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में नौरी का सामना एक और अमेरिकी खिलाड़ी जेनसन ब्रुक्सबाई से होगा जिन्होंने फ्रांस के क्वेंटिन हेल्स को 7-6, 7-6 से शिकस्त दी।  रिचर्ड गैस्केट ने एक अन्य क्वार्टरफाइनल में डेविड गोफिन को 1-6, 6-1, 6-1 से शिकस्त दी।

दक्षिण अफ्रीका में जन्में और ऑकलैंड में बड़े हुए नौरी एटीपी टूर्नामेंट में नियमित दर्शक हुआ करते थे जिसके बाद उनका परिवार ब्रिटेन में बस गया। नौरी ने कहा, ”टूर्नामेंट एक तरह से मेरे लिये दूसरे घर की तरह है। मैं इस टूर्नामेंट का प्रशंसक था इसलिये इस कोर्ट पर खेलना शानदार है। ” बुधवार को शीर्ष वरीय कैस्पर रूड को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था। अब नौरी टूर्नामेंट में एकमात्र वरीय खिलाड़ी बचे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।  टीम में पिछले मैच से कोई बदलाव नहीं किये गये हैं।

त्रिपाठी तूफानी 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांड्या ने टॉस के बाद बताया कि टीम में पिछले मैच से कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। पांड्या ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे।

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा, हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हम पहले मुकाबले को अपने पक्ष में झुकाना चाहते थे। हम इस मैच में उसी तरह रवैये के साथ उतरेंगे। हमने टीम में एक बदलाव किया है। भानुका राजपक्षे की जगह अविष्का फर्नांडो आये हैं।

भारतीय टीम : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका टीम : पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।

नमक लदा ट्रक पलटा,चालक परिचालक फरार

फ़ोटो: मलाजनी के समीप नमक भरा पलटा ट्रक

जसवंतनगर(इटावा)। नमक बोरियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गुरुवार को यहां हायवे पर पलट गया।

घटना के बाद ट्रक के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।

यह घटना मलाजनी के सामने हाइवे पर आगरा की ओर से आ रहे ट्रक के साथ घटित हुई। घटना से कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा।मौके पर पुलिस ने पहुंचकर और नमक के पेकिट हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

*वेदव्रत गुप्ता

तालाब की भूमि पर दबंग उगा रहे थे, गेहूं की फसल

फोटो: – तालाब की भूूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराती राजस्व टीम।

जसवंतनगर (इटावा)। जसवंतनगर के क्षेत्र के चांदनपुर बीबामऊ मे तालाब भूमि को अवैध कब्जे से बुधवार शाम को मुक्त करा दिया गया।

इस जमीन पर दबंगों द्वारा बोयी गई गेंहू की फसल खड़ी हुई थी। तहसील की राजस्व टीम ने इसे जुतावाकर और अवैध कब्जे से मुक्त कराते इस पर अमृत सरोवर बनाने की पहल शुरू कर दी है।

बताया गया है कि उक्त राजस्व गांव का गाटा संख्या, 93 तालाब के नाम से राजस्व अभिलेखो मे दर्ज है। मगर दबंगों का कब्जा चला आ रहा था।ग्राम प्रधान ने इस अवैध कब्जे की कई वार शिकायत की ।फिर भी तालाब की यह भूूमि अवैध कब्जे से मुक्त नही हो सकी।

प्रधान ने इस बार जिलाधिकारी तथा उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंन्धु के संज्ञान में मामला लाया, जिस पर नायब तहसीलदार अवनीश कुमार को इस अवैध कब्जे को हटवाने के लिये टीम गठित करने के लिये निर्देशित किया गया।

नायब तहसीलदार राजस्व कर्मियो के साथ मौके पर पहुंचे और तालाब की भूमि को राजस्व अभिलेख में देखा,तो उस पर गेंहू की फसल खडी हुई थी। पैमायश करके जैसे ही तालाब की भूमि का सीमांकन किया और टैक्टर से फसल जुतवाई जाने लगी ,इसी दौरान अवैध कब्जा करने वाले राजस्व टीम से भिड गए, पुलिस मौके पर पहुंच गई और मशक्कत कराके तालाब की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। नायब तहसीलदार ने बताया कि अब यहां अमृत सरोवर बनेगा। राजस्व टीम मे लेखपाल समशेर बहादुर सिंह ,सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

रोजगार मेला आज, बेरोजगार अभ्यर्थी भाग लें 

जसवन्तनगर(इटावा)। जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय , द्वारा दिनांक 13 जनवरी, शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । मेले में हाईस्कूल से स्नातक एवं कम्प्यूटर योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थी भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने मेले में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि दिनांक 13 जनवरी , को प्रातः 10 बजे अपने बायोडेटा, सीवी ,शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं सेवायोजन कार्यालय के पंजीयन कार्ड के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय , परिसर , इटावा में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों ।

*वेदव्रत गुप्ता

मां नारायणी कालेज के छात्र अर्जुन को मिला ‘इंस्पायर अवार्ड’

फोटो:- इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित अर्जुन सिंह को सम्मानित करते मोहित यादव सनी

जसवंतनगर(इटावा)। कस्बे के कचौरा रोड पर स्थित मां नारायणी इंटर कॉलेज के इंस्पायर अवार्ड में चयनित छात्र अर्जुन सिंह को कॉलेज के प्रबंध निदेशक मोहित सन्नी यादव द्वारा सम्मानित किया या।

भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रतियोगिता नगर के मां नारायणी इंटर कॉलेज के छात्र अर्जुन सिंह को चुना गया है।

संस्था के एमडी मोहित सन्नी यादव द्वारा प्रोत्साहन व सम्मानित किया गयाl

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक एडवोकेट भुजवीर सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बशर्ते मार्गदर्शन सही होना चाहिएl विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना हैl स्कूल स्टाफ में मौजूद अभिलाख सिंह,सुबोध यादव,रामजी, वसीम खान आदि लोग उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

युवा दिवस पर जिलाधिकारी ने लगाई चौपालें ,चेक की गौशालायें

फ़ोटो: मलाजनी मिनी सचिवालय मैं ग्रामीणों की समस्याएं सुनते तथा नगला रामसुंदर में गौशाला का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अवनीश राय

जसवंतनगर(इटावा)। युवा दिवस पर जिलाधिकारी अवनीश राय ने यहां जसवंत नगर इलाके के विनय गांव में चौपाले लगाकर जन समस्याएं सुनी साथ ही वह गौशालाओं को देखने भी पहुंचे और

गोवंशो के खाने पीने तथा रहने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

सबसे पहले जिलाधिकारी मलाजनी स्थित मिनी सचिवालय पहुंचे ,जहां पर उन्होंने चौपाल में मौजूद महिला व पुरुषों से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन ,आवास, ,आयुष्मान कार्ड, आदि योजनाओं की जानकारी ली ।

गांव की सर्वेश कुमारी तथा रंजीत कुमार ने आवास दिलाने की मांग की। कुलदीप शाक्य, गौरव शाक्य ने हाइवे पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग करते कहा कि आए दिन हाईवे पर घटनाएं होती रहती हैं, जिसके कारण ओवरब्रिज बनना जरूरी है। जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र भेजने के लिए कहा । प्रवल प्रताप सिंह ने पारवारिक जमीन के बटवारे के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिलाधिकारी ने एसडीएम को इस समस्या के निस्तारण कराने के आदेश दिए।

इस दौरान ग्राम प्रधान लक्ष्मीनारायण, सचिव आरती, तथा क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।

बाद में वह बलरई क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुंदर में स्थिति गोशाला देखने पहुचे ,वहां पर टीन शेड पड़ने का काम चल रहा था। उन्होंने इस काम को शीघ्र से शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भूसे, तथा जानवरो के रहने व खाने की व्यवस्थाओं को देखा। वह रायनगर गोशाला देखने जब वह पहुचे तो उन्होंने वहां छोटे एरिया में बनी गौशाला को बड़ी गोशाला में तब्दील करने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी के आकस्मिक दौरे के दौरान एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु, खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा, तहसीलदार प्रभात राय आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

युवा दिवस पर जिलाधिकारी ने लगाई चौपालें ,चेक की गौशालायें

फ़ोटो: मलाजनी मिनी सचिवालय मैं ग्रामीणों की समस्याएं सुनते तथा नगला रामसुंदर में गौशाला का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अवनीश राय

जसवंतनगर(इटावा)। युवा दिवस पर जिलाधिकारी अवनीश राय ने यहां जसवंत नगर इलाके के विनय गांव में चौपाले लगाकर जन समस्याएं सुनी साथ ही वह गौशालाओं को देखने भी पहुंचे और
गोवंशो के खाने पीने तथा रहने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
सबसे पहले जिलाधिकारी मलाजनी स्थित मिनी सचिवालय पहुंचे ,जहां पर उन्होंने चौपाल में मौजूद महिला व पुरुषों से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन ,आवास, ,आयुष्मान कार्ड, आदि योजनाओं की जानकारी ली ।
गांव की सर्वेश कुमारी तथा रंजीत कुमार ने आवास दिलाने की मांग की। कुलदीप शाक्य, गौरव शाक्य ने हाइवे पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग करते कहा कि आए दिन हाईवे पर घटनाएं होती रहती हैं, जिसके कारण ओवरब्रिज बनना जरूरी है। जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र भेजने के लिए कहा । प्रवल प्रताप सिंह ने पारवारिक जमीन के बटवारे के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिलाधिकारी ने एसडीएम को इस समस्या के निस्तारण कराने के आदेश दिए।
इस दौरान ग्राम प्रधान लक्ष्मीनारायण, सचिव आरती, तथा क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।
बाद में वह बलरई क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुंदर में स्थिति गोशाला देखने पहुचे ,वहां पर टीन शेड पड़ने का काम चल रहा था। उन्होंने इस काम को शीघ्र से शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भूसे, तथा जानवरो के रहने व खाने की व्यवस्थाओं को देखा। वह रायनगर गोशाला देखने जब वह पहुचे तो उन्होंने वहां छोटे एरिया में बनी गौशाला को बड़ी गोशाला में तब्दील करने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी के आकस्मिक दौरे के दौरान एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु, खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा, तहसीलदार प्रभात राय आदि मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता