Sunday , October 27 2024

Editor

11 फरवरी को जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत

जसवंतनगर (इटावा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , इटावा के आदेश के अनुसार दिनांक 11 फरवरी 2023 को प्रातः 10 बजे से जनपद न्यायालय प्रांगण इटावा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा । जिसमें पारिवारिक वाद , वैवाहिक वाद , आपराधिक वाद , मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद , राजस्व , चकबन्दी , बैंक मामले , धारा 138 एनआईएक्ट , सर्विस के मामले , श्रमिक वाद , भरण पोषण वाद आदि प्रकार के मामले निस्तारित किये जायेगे । इसके अतिरिक्त दिनांक 08 , 09 व 10 फरवरी को लघु प्रकृति के अपराधिक वाद से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा । लोक अदालत में धन व समय की बचत करने हेतु एवं विभिन्न न्यायालयों में लंबित मुकदमों को शीघ्र निस्तारण हेतु अपने मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवाये ,जिससे एक ही बार में मुकदमों से मुक्ति पाये। *वेदव्रत गुप्ता

निवेश को लेकर झूठा प्रोपागंडा फैला रही योगी सरकार:शिवपाल

फोटो -जसवंत नगर में एक उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते विधायक शिवपाल सिंह यादव

जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा है कि योगी सरकार प्रदेश में निवेश के मामले में झूंठा प्रोपेगंडा फैला रही है।सरकार सार्वजनिक करे कि पिछले 6 सालों में प्रदेश मे कहां और कितना निवेश हुआ है?.. कितनी फैक्ट्रियां लगी है ?..और कितने बेरोजगारों को काम मिला है? भाजपा के लोग मीठा-मीठा बोल कर बस झूठ और भ्रम फैलाने में जुटे हैं।

श्री यादव गुरुवार को यहां हाईवे पर एक नवनिर्मित होटल का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे। इस होटल का निर्माण व्यापार मंडल के नेता रामकुमार द्वारा कराया गया है।

शिवपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार छोटे दिल की सरकार है, और बातें बड़ी-बड़ी करती है।चाहे दिल्ली की सरकार हो या उत्तर प्रदेश की दोनों ही सरकारों ने विकास का कोई काम नहीं किया है। पूरे प्रदेश में विकास अवरुद्ध है। न सड़कें बन रही है, न ही पुल बन रहे हैं और न ही कोई नई फैक्ट्रियां प्रदेश में लगी है।उल्टे जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को लूटा जा रहा है। ईट गिट्टी ,मोरम ,बालू आदि इतने मंहगे हो गए हैं कि एक 10 हजार रुपए की तनख्वाह पाने वाला मास्टर घर भी अब नहीं बनवा पा सकता है। वह घर तो दूर की बात अपना बिजली का बिल भी नहीं भर सकता ।

उन्होंने कहा कि आजम खान बहुत बड़े नेता हैं ,उन पर किताबों, बकरियों आदि की चोरी लगाकर यह सरकार व्यक्ति विशेष और वर्गों के उत्पीड़न के कामों में बस जुटी है। उन्होंने बताया कि उन्हें समाजवादी पार्टी में किसी भी पद की लालसा नहीं है हम समाजवादी हैं और समाजवाद को ऊंचाई तक ले जाने में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे।

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की अब कोई चीज नहीं है।पूरे प्रदेश में नौकरशाही हावी है, जो लूट मचाए है। बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता। एक छोटे से काम के लिए लोगों को कई कई चक्कर लगाने पड़ते हैं फिर भी काम बिना घुस के नहीं होते।

शिवपाल सिंह बोले कि हमने राजस्व विभाग के मंत्री के रूप में सर्दियों में कंबल बटवाने की प्रथा शुरू की थी।हर ब्लॉक के लिए पर्याप्त कंबल भेजे थे।अलाव भी जलवाना शुरू किया था। मगर पूछिए कि आज एक ब्लॉक में 100-200 कंबल भी नहीं बंट रहे हैं। जबकि हर ब्लॉक में इस भीषण सर्दी में गरीबों और असहायओ को कम से कम 5000 कंबल जरूर ही बटने चाहिए।

उन्होंने बताया कि कि नेताजी तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और एक बार अखिलेश। मगर इन्होंने कभी लोकतांत्रिक परंपराओं का हनन नहीं किया। आज विपक्ष की कोई बात नहीं सुनी जाती। हमारे शासनकाल में विपक्ष को पूरा सम्मान दिया जाता था और उनकी राय मानी जाती थी।उसी अनुसार योजनाएं बनती थी और विकास के काम होते थे,मगर योगी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने और उसे मिटाने में जुटी है,मगर अब आने वाले समय में जनता ने मन बना लिया कि वह भाजपा का सफाया करके ही चैन लेगी।

होटल के उद्घाटन के दौरान होटल मालिक रामकुमार ने शिवपाल सिंह यादव और अन्य पधारे गणमान्य लोगों का स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, प्रोफ़ेसर डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव, राहुल गुप्ता ,अजेंद्र सिंह गौर, संतोष भुवनेश कोल्ड स्टोर के मालिक डॉक्टर भुवनेश यादव, गोपाल गुप्ता, इंद्रजीत यादव के अलावा सैकड़ों लोगों ने मौजूद रहकर होटल की उन्नति की कामना की।

होटल के किचन में फ्रेंच फ्राई तलते शिवपाल सिंह

होटल में शिवपाल ने कढ़ाही पर तलीं फ्रेंच फ्राई

होटल के उद्घाटन के दौरान शिवपाल सिंह यादव फीता काटने के बाद होटल के किचन में पहुंचे और वहां सेंके जा रहे फ्रेंच फ्राई उन्होंने खुद अपने हाथों से सेंकते हुए कहा कि वह खाना बनाने की कला को बहुत पसंद करते हैं। पहले बचपन में वह अपने लिए खुद खाना बना लेते थे ।उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। उन्होंने होटल के सभी कुक्स को बधाई दी और सलाह दी कि ग्राहकों के लिए अच्छे से अच्छे पकवान और नाश्ते बनाएं ताकि लोग आएं। किसी होटल की जान उस होटल में खाना बनाने वाले कुक्स ही होते हैं।

Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी, हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपने व्हीकल्स किये लाॅन्च और एग्जीबिट

ग्रेटर नोएडा में आज  11 जनवरी को ऑटो एक्सपो-2023  का शानदार आगाज हुआ। अगले 8 दिन तक चलने वाले इस ऑटो इवेंट में कई मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर समेत दिग्गज कंपनियों के व्हीकल्स लाॅन्च और एग्जीबिट हुए।

ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो-2023 के पहले दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल छाए रहे। पहले दिन मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर ने अपने फ्यूचर प्रोडक्ट्स को एग्जिबिट करते हुए इको-फ्रेंडली व्हीकल में निवेश करने की प्रतिबद्धता भी जताई।

कोरोना महामारी के कारण तीन साल बाद आयोजित हो रही ऑटो एक्सपो का शुभारंभ सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के इलेक्ट्रिक वाहन इवीएक्स को पेश करने के साथ हुआ। यह कार मार्केट में 2025 तक आएगी।

इसे सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी), जापान द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। EVX कॉन्सेप्ट में 60kWh का बैटरी पैक है, जिसका रेंज 550km तक की बताई गई है।  साथ ही Ciaz और Baleno के कुछ स्पेशल एडिशन के मॉडल देखे गए।

आखिरी पूर्ण बजट मोदी सरकार करेगी पेश, अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका

साल 2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले आगामी आम बजट मौजूदा सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा।  अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2024 के मध्य में देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं।

आगामी बजट से ग्रामीण/कृषि खर्च में 10 अरब डॉलर की वृद्धि होने की संभावना है- जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक होगा। यह चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक पूंजीगत व्यय में 20 प्रतिशत की वृद्धि को दोहरे अंकों में बनाए रखेगा।

सरकार के अपने चुनावी बजट में राजकोषीय सीमाओं से परे जाने की संभावना नहीं है और यह भी उम्मीद है ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा सहित ग्रामीण आवास और सड़कें व कई अन्य मौजूदा ग्रामीण योजनाओं के मद में धन को पुन: आवंटन करने के लिए अधिक राजकोषीय गुंजाइश बन जाएगी।

धीमी वैश्विक वृद्धि तथा मौद्रिक सख्ती के बाद में पड़ने वाले प्रभाव के साथ-साथ इस वर्ष अपेक्षित वैश्विक मंदी के चलते अर्थव्यवस्था में और सुस्ती आएगी और अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सिर्फ 5.5 प्रतिशत रहेगी।

Sah Polymers के IPO से निवेशकों को उम्मीद, प्रीमियम पर हो सकता हैं लिस्ट

साह पॉलीमर्स के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों का इंतजार आज खत्म हो रहा है।  कंपनी शेयर बाजार में 12 जनवरी 2023 यानी आज डेब्यू करेगी।स्टॉक मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट्स के अनुसार कीमत ज्यादा होने के बावजूद कंपनी के आईपीओ को उम्मीद से बेहतर रिस्पॉस मिला है। जिससे उम्मीद है कि स्टॉक मार्केट में कंपनी का डेब्यू अच्छा रहेगा।

Sah Polymers के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से हाई प्राइस के बाद भी शानदार रिस्पॉस मिला है। जोकि कंपनी को पॉजिटिव लिस्टिंग में मदद करेगा। पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के हिस्से 2.40 गुना अभिदान मिला। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 61 से 65 रुपये था।

शेयर इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह कहते हैं, “साह पॉलीमर्स के आईपीओ की लिस्टिंग मार्केट पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगी। हमें उम्मीद है कि कंपनी का आईपीओ 65 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 3 से 5 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।”

मोटोरोला का Defy 5G स्मार्टफोन जल्द मार्किट में देगा दस्तक, ये होगा संभव मूल्य

मोटोरोला जल्द ही Defy 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी इसे रग्ड कैटेगरी में पेश कर सकती है. इस फोन में सैटेलाइट मैसेजिंग की सुविधा दी जाएगी, जिससे नेटवर्क न होने पर यूजर्स मैसेज भेज सकेंगे.

मोटोरोला अपने इस अपकमिंग रग्ड स्मार्टफोन के लिए ब्रिटिश फोन मेकर कंपनी Bullitt Group के साथ साझेदारी करेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी यूजर को अपकमिंग स्मार्टफोन में cellular, WiFi और सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट दे सकती है. 

फिलहाल मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्चिंग या स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है.  इस फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी.

यूजर को सर्विस इस्तेमाल करने के लिए सैटेलाइट सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. कंपनी का कहना है कि इस प्लान की कीमत 4.99 डॉलर यानी करीब 411 रुपये होगी.

 इसमें 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का रियर कैमरा दिया गया है.

School Closed: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बढ़ी 12वीं तक के स्कूलों छुटि्टयां, इस डेट तक रहेगी छुट्टी

शीतलहर और अत्यधिक ठंड के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं. यूपी के बलिया जिले में अब 12वीं तक के स्कूलों को भी 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.

यह आदेश डीआईओएस रमेश सिंह ने जारी किया है. जिले में आठवीं तक के स्कूल पहले से ही बंद हैं. डीआईओएस का ताजा आदेश जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई और मदरसों पर लागू होंगे. .

यूपी के आगरा जिले में भी 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है. आदेश में कहा गया है कि जिन स्कूलों में प्रैक्टिकल और प्री बोर्ड एग्जाम होने हैं, वे नियत समय पर होंगे.

यूपी के देवरिया जिले में पहली से 8वीं तक के स्कूल अब 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है

PGIMER में नौकरी का सपना हुआ पूरा, जल्द करें इन पदों पर अप्लाई

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।PGIMER ने वरिष्ठ रेजिडेंट (Biochemisty) के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2023 है। उम्मीदवार सीधे इस आधिकारिक लिंक pgimer.edu.in पर क्लिक करके भी इन पदों  के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 18 जनवरी 2023

 पद भर्ती स्थान

चंडीगढ़

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या– वरिष्ठ रेजिडेंट (Biochemistry)1 पद

 योग्यता 

वरिष्ठ रेजिडेंट मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस, एम.डी और पोस्टग्रेजुएट डिग्री पास हो और अनुभव हो

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष मान्य होगी.

 चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PGIMERकी आधिकारिक वेबसाइट (pgimer.edu.in) के माध्यम से 18 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

सह प्रध्यापक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान राष्ट्रीय में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है। TISS ने सह प्रध्यापक के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।लिंक के जरिएआधिकारिक नोटिफिकेशन  को देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती  प्रक्रिया के तहत कुल 1 पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 27 जनवरी 2023

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- 1

 योग्यता 

सह प्रध्यापक– संबंधित विषय में स्नोतकोत्तर डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

सह प्रध्यापकविभाग के नियमानुसार

चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TISSकी आधिकारिक वेबसाइट (tiss.edu/) के माध्यम से 27 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

दही और नींबू का रस मिलाकर डार्क सर्कल पर लगाने से मिलेगा इससे छुटकारा

लड़कियां अपनी खूबसूरती को लेकर कोई भी कंप्रोमाइज नहीं करती हैं। कभी कभी महिलाओं के चेहरे पर आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आ जाते हैं जो चेहरे की खूबसूरती में एक दाग के समान दिखाई देते हैं। लड़कियां मेकअप के इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स को छुपाने का प्रयास करती हैं।
डार्क सर्कल के लिए करें ये उपाय:
# खीरे के रस में नींबू का रस मिलाकर अपनी आंखों के आसपास लगाएं। 20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। नियमित रूप से इस उपाय को करने से धीरे-धीरे डार्क सर्कल्स गायब हो जाएंगे।
# एक चम्मच गुलाबजल में दो बड़े चम्मच दही और नींबू का रस मिलाकर अपने डार्क सर्कल पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे सादे पानी से धोकर तौलिए से थपथपाकर साफ करें।
# दूध में थोड़ा सा कैस्टर ऑयल मिलाकर अपनी आंखों के आसपास हल्के हाथों से मसाज करें। आधे घंटे बाद अपनी आंखों को साफ पानी से धो लें।
# गुलाब  की पत्तियां स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। यह त्वचा पर टोनर के रूप में काम करती हैं। गुलाब की पंखुड़ियों को लेकर दूध के साथ पीस लें। अब इस पेस्ट को अपनी आंखों के आसपास लगा लें।