Sunday , October 27 2024

Editor

5G के शुभारंभ पर बोले सीएम धामी-“राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो…”

जियो 5G के शुभारंभ सीएम धामी ने कहा कि राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा आगे रहा है। सीएम धामी ने उत्तराखंड वासियों और देहरादून के लोगों को बधाई देता हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण उपल्ब्धि है।

इससे सभी को काफी फायदा होगा। राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा आगे रहा है: जियो 5G लॉन्च पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामीदेहरादून में जियो 5G के शुभारंभ पर मैं जियो, उत्तराखंड वासियों और देहरादून के लोगों को बधाई देता हूं। यह महत्वपूर्ण उपल्ब्धि है।

इससे सभी को काफी फायदा होगा। राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा आगे रहा है: जियो 5G लॉन्च पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ।

काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने अचानक हुआ बम धमाका, हादसे में 20 लोगों की हुई मौत

राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने बुधवार को दोपहर एक धमाका हुआ। सूत्रों ने कहा कि एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।इसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया और सुरक्षाबल बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए।

 काबुल सुरक्षा एजेंसी के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि खालिद जादरान ने एक ट्वीट में इस बात की पुष्टि की है कि विदेश मंत्रालय के पास हुए विस्फोट में लोग हताहत हुए हैं।  सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

विदेश मंत्रालय के गेट के ठीक बाहर विस्फोट और गोलियों की आवाज सुनी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि इस धमाके में कई लोग हताहत भी हैं।

विस्फोट और गोलियों की आवाज विदेश मंत्रालय के गेट के ठीक बाहर सुनी गई।’ इस महीने की शुरुआत में भी काबुल में एक सैन्य हवाई अड्डे पर एक विस्फोट हुआ था। अफगान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता नफी तकूर के अनुसार, इस घटना में कई लोग मारे गए या घायल हुए।

पाकिस्तान में भुखमरी से हालात हुए गंभीर, आटे और रोटी के लिए आपस में झगड़ रहे लोग

पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.  पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली और बढ़ती महंगाई की भयावहता दिखाने के लिए शेयर किया जा रहा है.

वीडियो में कुछ एक्सपर्ट के कॉमेंट्स भी वायरल हो रहे हैं. मुक़्तदर ख़ान  कह रहे हैं, ”भारत और पाकिस्तान के बीच शक्ति का जो असंतुलन है, वो पाकिस्तान के पक्ष में होता तो आपलोग कश्मीर के लिए हमला कर देते. आपलोग कहना शुरू कर देते कि भारत में पैसे नहीं, अर्थव्यवस्था डूब रही है, तमिलनाडु अलग जा रहा है, असम अलग जा रहा है और अब हमला कर दो. पाकिस्तान की बदहाली का भारत का नेतृत्व फ़ायदा नहीं उठा रहा है.”

फख़र यूसुफज़ई से मुक़्तदर ख़ान ने कहा, ”अमेरिका पाकिस्तान की जितनी मदद कर सकता था कर चुका है. अब अमेरिका की दिलचस्पी पाकिस्तान में नहीं है. उसे आतंकवाद से लड़ना है और वह पाकिस्तान पर भरोसा अब नहीं कर सकता.

एक तो टीटीपी से लड़ना ही है. टीटीपी का नया नक़्शा देखें तो इसमें पीओके भी है. अभी पाकिस्तान मुश्किल में है लेकिन भारत उसे और मुश्किल में नहीं डालना चाह रहा है.”

गुरु रंधावा और शहनाज गिल की केमिस्ट्री इंटरनेट पर हुई वायरल, सिंगर ने पूछा क्या-“मैं और शहनाज गिल एक…”

गुरु रंधावा और शहनाज गिल का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग मून राइज बीते दिनों रिलीज हुआ.  वीडियो में गुरु और शहनाज का रोमांटिक अंदाज देखा जा सकता है.

दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री इंटरनेट पर आग लगा रही है. गुरु ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया.  कैप्शन में उन्होंने फैंस से पूछा कि क्या उनकी और शहनाज की जोड़ी एक साथ क्यूट लगती है.  दर्शक पोस्ट पर दिल छू लेने वाले कमेंट कर रहे हैं.

शहनाज और गुरु को एक दूसरे का हाथ थामकर हंसते और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में शहनाज ने पिंक कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी थी, जबकि गुरु ने व्हाइट पैंट के साथ नीली शर्ट पहनी थी.

अपने गाने मून राइज को इस वीडियो के साथ जोड़ा और गाने को प्यार देने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा. वीडियो शेयर करते हुए गुरु ने लिखा, ‘लोग कहते हैं कि हम साथ में क्यूट लगते हैं…क्या हम?

 

जसवंतनगर में पहली बार तापमान 3 डिग्री रिकार्ड हुआ

फोटो: कोहरे के कारण हायवे पर लाइट जलाकर चलती गाड़ियां

जसवंतनगर (इटावा)। भीषण सर्दी और गलन अब नित नए रिकॉर्ड बना रही है। जसवंत नगर में बुधवार तड़के 3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो सन 2001 के बाद पहली बार यहां दर्ज हुआ है।

बुधवार को देर रात से ही कोहरा छाया हुआ था। सवेरे तो आलम यह था कि सड़कों पर सन्नाटा और नजदीक के लोग भी दिखाई नहीं पड़ रहे थे।दृश्यता मुश्किल से 20-25 मीटर ही थी। हायवे पर यहां से होकर गुजरने वाले बहुत ही कम संख्या में थे।

यहां की नई मंडी में जहां सुबह 4 बजे से सब्जी की।आढतें लग जाती हैं ।वहां इक्का-दुक्का किसान ही आए थे। कोई 8 बजे के बाद किसान सब्जी लेकर मंडी में पहुंचे।

मंडी के सब्जी आढ़तियों का कहना है कि ऐसी हालात बरसात के दिनों में होती हैं ,जब रात भर वर्षात होती है।सर्दियों में ऐसी कम रौनक मंडी में पहली बार कई सालों बाद देखी गई, क्योंकि मौसम एकदम जमाऊ हालत में था।

बुधवार को दिनएनभर कोहरा छाया रहा। दोपहर बाद करीब सवा दो बजे थोड़ा सूर्य चमका। मगर फिर बाद में कोहरे में ही लुप्त हो गया।

इसी सर्दी के चलते प्रशासन भी चैता और उसने हाईस्कूल और इंटर स्तर के सभी कॉलेज 3 दिन के लिए बंद कर दिए,जबकि अभी तक कक्षा 1 से लेकर 8 तक के ही स्कूल बंद किए थे।

नगर के एक चिकित्सक डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार ने बताया कि भारी सर्दी के कारण विषाणु जनक रोग कम हो गए हैं ,मगर लोग सर्दी के कारण जुखाम ,खांसी, बुखार जैसे रोगों से शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी भीषण सर्दी में उम्र दराज लोगों को घरो से कम से कम निकलना चाहिए, ताकि उन्हें सर्दी के अटैक का शिकार न होना पड़े। उन्होंने सलाह दी कि अलाव खुले में तापें, बंद कमरों में अलाव, अंगीठी और सिगड़ी न तापें, क्योंकि कार्बन डाई ऑक्साइड का असर काफी खतरनाक हो सकता है।

*वेद व्रत गुप्ता

फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर लांच होते ही सामने आई सच्चाई, एक्शन सीन में इस हॉलीवुड फिल्म की करी कॉपी

शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।  देशभक्ति वाले डायलॉग को भी काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि ट्रेलर के बहुत से सीन हॉलीवुड से प्रेरित हैं। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

इस ट्रेलर में शाहरुख खान दीपिका पादुकोण के साथ बिल्डिंग से नीचे उतरते नजर आते हैं। जब इस तरह का सीन दर्शकों ने देखा हो। इससे पहले मिशन इंपॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल में इस तरह के सीन देखा जा चुका है।

पठान के ट्रेलर में दीपिका जबरदस्त एक्शन करती दिखी हैं। फिल्म में वह ग्लैमर के साथ एक्शन का तड़का लगाती नजर आने वाली हैं। हालांकि इन एक्शन सीन में हॉलीवुड फिल्म ब्लैक विडो की झलक नजर आती है।

बर्फ पर चेजिंग सीन सिद्धार्थ आनंद इससे पहले अपनी फिल्म वॉर में भी दिखा चुके हैं। बस फर्क इतना है कि उस फिल्म में कार का इस्तेमाल किया गया था। वहीं इस फिल्म में बाइक पर एक्शन सीन शूट किए गए हैं।  इसी तरह का सीन फेट एंड द फ्यूरियर में भी देखा जा चुका है।

जॉन इस फिल्म से लंबे समय बाद दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस सीन को भी पहले देखा जा चुका है। पठान के इस सीन को देखने के बाद आपको कैप्टन अमेरिका विंटर सोल्जर की याद आ जाएगी।

फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ से राजकुमार संतोषी करेंगे वापसी, ट्रेलर लॉन्च पर हुआ खुलासा

बॉलीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक राजकुमार संतोषी नौ साल के बाद फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ के जरिए वापसी कर रहे हैं। बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर लांच मुंबई में हुआ।

ट्रेलर लांच के दौरान राजकुमार संतोषी ने कहा, ‘बात यह नहीं है कि नौ साल के बाद आ रहा हूं, यह कोई बड़ी बात नहीं है, महत्वपूर्ण यह है कि नौ साल के बाद आ रहा हूं, तो क्या लेकर आ रहा हूं? मैं इस फिल्म से पूरी तरह से संतुष्ट हूं और मुझे उम्मीद है.

मीडिया और बाकी के लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे। ट्रेलर लांच के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि 26 साल के बाद राजकुमार संतोषी और सनी देओल ‘जिन लाहौर नहीं वेख्या’ के जरिए वापसी करने जा रहे हैं।

राजकुमार संतोषी, सनी देओल के साथ ‘घायल’, ‘दामिनी’, ‘घातक’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं।  सनी देओल के साथ ‘जिन लाहौर नहीं वेख्या’ फिल्म बना रहे हैं।  नाटककार असगर वजाहत की मुलाकात राजकुमार संतोषी से ‘जिन लाहौर नहीं वेख्या’ को लेकर हुई थी, यह विषय राजकुमार संतोषी को पसंद आया । इस नाटक से राजकुमार संतोषी इतने प्रभावित हुए कि पहले इसी फिल्म पर काम शुरू कर दिया और अब यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में मारिन से हारी सिंधू

पीवी सिंधू चोट के उबरने के बाद वापसी करते हुए पहले ही दौर में हार गई जबकि फॉर्म में चल रहे एच एस प्रणय ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में बुधवार को हमवतन लक्ष्य सेन को हरा दिया।

छठी वरीयता प्राप्त सिंधू अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद बायें टखने में हुए फ्रेक्चर से उबरकर वापसी कर रही थी। उन्हें रियो ओलंपिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 21.12, 10.21, 21.15 से हराया।

केरल के 30 वर्ष के प्रणय का सामना अब इंडोनेशिया के चिको ओरा द्वि वोर्डोयो से होगा  उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बाबास मौलाना से होगा। मालविका बंसोड़ पहले दौर में कोरिया की अन सि यंग से 9.21, 13.21 से हार गई।

महिला युगल में अश्विनी भट और शिखा गौतम पहले दौर में थाईलैंड की एस पाएवसम्परान और पुतिता एस से 10.21, 13.21 से हार गई।  जल्दी ही वापसी करके स्कोर 13.13 कर लिया।विवादित लाइन कॉल के बाद स्कोर 19.19 था।

Virat Kohli और Anushka Sharma ने यूँ मनाया बेटी वामिका का जन्मदिन, शेयर की क्यूट तस्वीर

11 जनवरी 2021 को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्टर अनुष्का शर्मा  के घर बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम वामिका  है।वामिका आज अपना दूसरा जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर मॉम अनुष्का शर्मा ने उसके साथ प्यारी सी फोटो शेयर की।

इस बीच उन्होंने अपनी बेटी वामिका के जन्मदिन पर उसके साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘2 साल पहले मेरा दिल खुला हुआ था।’ इस प्यारी सी तस्वीर में अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर की हूडी और पिंक कलर का लोअर पहने नजर आ रही हैं और अपनी बेटी को गोद में लिया हुआ है। वहीं वामिका दो चोटी बनाई हुई है और मम्मा को किस कर रही है।

11 जनवरी 2021 को अनुष्का ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वामिका को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही अनुष्का और विराट ने साफ कर दिया था कि वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो।

वामिका के जन्मदिन से 1 दिन पहले 10 जनवरी को विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली और इस साल का पहला शतक अपने नाम किया।

Hockey World Cup 2023: हरमनप्रीत सिंह सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

हॉकी वर्ल्ड कप 2023  की आधिकारिक शुरूआत 11 जनवरी से हो रही है पहला मुकाबला 13 जनवरी को खेला जाएगा। हॉकी विश्व कप का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा।

जिन खिलाड़ियों पर विश्व कप जिताने का दारोमदार है उनमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह सहित करीब आधा दर्जन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।  आकाशदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, पीआर श्रीजेश के नाम प्रमुख हैं।

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह के कंधों पर भारत को वर्ल्ड कप विनर बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है। हरमनप्रीत सिंह ने ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीता है और जूनियर विश्व कप के भी विनर रहे हैं। हरमनप्रीत सिंह एशिया कप का खिताब भी जिता चुके हैं।

2018 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान रहे मनप्रीत सिंह स्टार खिलाड़ी हैं और टोक्यो में ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। मनदीप सिंह ने 2022 में कुल 13 गोल दागे थे और उन्हें भारतीय टीम का सबसे चतुर खिलाड़ी माना जाता है। मनदीप सिंह के अनुभव का भारतीय टीम को फायदा मिल सकता है।

भारतीय टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश पर भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाने का दारोमदार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी भी तमन्ना है कि भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाएं।