Sunday , October 27 2024

Editor

मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में मारिन से हारी सिंधू

पीवी सिंधू चोट के उबरने के बाद वापसी करते हुए पहले ही दौर में हार गई जबकि फॉर्म में चल रहे एच एस प्रणय ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में बुधवार को हमवतन लक्ष्य सेन को हरा दिया।

छठी वरीयता प्राप्त सिंधू अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद बायें टखने में हुए फ्रेक्चर से उबरकर वापसी कर रही थी। उन्हें रियो ओलंपिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 21.12, 10.21, 21.15 से हराया।

केरल के 30 वर्ष के प्रणय का सामना अब इंडोनेशिया के चिको ओरा द्वि वोर्डोयो से होगा  उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बाबास मौलाना से होगा। मालविका बंसोड़ पहले दौर में कोरिया की अन सि यंग से 9.21, 13.21 से हार गई।

महिला युगल में अश्विनी भट और शिखा गौतम पहले दौर में थाईलैंड की एस पाएवसम्परान और पुतिता एस से 10.21, 13.21 से हार गई।  जल्दी ही वापसी करके स्कोर 13.13 कर लिया।विवादित लाइन कॉल के बाद स्कोर 19.19 था।

Virat Kohli और Anushka Sharma ने यूँ मनाया बेटी वामिका का जन्मदिन, शेयर की क्यूट तस्वीर

11 जनवरी 2021 को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्टर अनुष्का शर्मा  के घर बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम वामिका  है।वामिका आज अपना दूसरा जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर मॉम अनुष्का शर्मा ने उसके साथ प्यारी सी फोटो शेयर की।

इस बीच उन्होंने अपनी बेटी वामिका के जन्मदिन पर उसके साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘2 साल पहले मेरा दिल खुला हुआ था।’ इस प्यारी सी तस्वीर में अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर की हूडी और पिंक कलर का लोअर पहने नजर आ रही हैं और अपनी बेटी को गोद में लिया हुआ है। वहीं वामिका दो चोटी बनाई हुई है और मम्मा को किस कर रही है।

11 जनवरी 2021 को अनुष्का ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वामिका को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही अनुष्का और विराट ने साफ कर दिया था कि वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो।

वामिका के जन्मदिन से 1 दिन पहले 10 जनवरी को विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली और इस साल का पहला शतक अपने नाम किया।

Hockey World Cup 2023: हरमनप्रीत सिंह सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

हॉकी वर्ल्ड कप 2023  की आधिकारिक शुरूआत 11 जनवरी से हो रही है पहला मुकाबला 13 जनवरी को खेला जाएगा। हॉकी विश्व कप का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा।

जिन खिलाड़ियों पर विश्व कप जिताने का दारोमदार है उनमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह सहित करीब आधा दर्जन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।  आकाशदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, पीआर श्रीजेश के नाम प्रमुख हैं।

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह के कंधों पर भारत को वर्ल्ड कप विनर बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है। हरमनप्रीत सिंह ने ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीता है और जूनियर विश्व कप के भी विनर रहे हैं। हरमनप्रीत सिंह एशिया कप का खिताब भी जिता चुके हैं।

2018 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान रहे मनप्रीत सिंह स्टार खिलाड़ी हैं और टोक्यो में ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। मनदीप सिंह ने 2022 में कुल 13 गोल दागे थे और उन्हें भारतीय टीम का सबसे चतुर खिलाड़ी माना जाता है। मनदीप सिंह के अनुभव का भारतीय टीम को फायदा मिल सकता है।

भारतीय टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश पर भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाने का दारोमदार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी भी तमन्ना है कि भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाएं।

रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने फिर दिखाया अपना कमाल, बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 379 रनों की बड़ी पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी ब्रेक कर दिए हैं। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पृथ्वी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

जबकि मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे नंबर वन हो गए हैं। इसके साथ ही यह युवा बल्लेबाज एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गया था.

1948 में महाराष्ट्र के बल्लेबाज बाबूसाहेब निंबालकर ने काठियावाड़ के खिलाफ रणजी इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी और वह रिकॉर्ड अभी तक कायम है। निंबालकर ने तब 494 गेंदों का सामना करते हुए 443 रनों की बड़ी पारी खेली थी।

दूसरी सबसे बड़ी पारी 1991 में संजय मांजरेकर ने 377 रनों की खेली। हालांकि अब पृथ्वी शॉ ने मांजरेकर को पीछे छोड़ दिया है और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

लायंस क्लब जसवंतनगर 22 जनवरी को आयोजित करेगा नेत्र शिविर

जसवंतनगर (इटावा)। लायंस क्लब जसवंतनगर द्वारा आगामी रविवार, 22 जनवरी को रामलीला मैदान के पंचवटी स्थल पर एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा।

इस शिविर में मरीजों की निःशुल्क जांच होगी।ऑपरेशन योग्य मरीजों को चयन करके उनके ऑपरेशन शंकर धर्मार्थ चिकित्सालय, राहतपुर इटावा में क्लब द्वारा कराये जाएंगे।

यह जानकारी लायंस क्लब जसवंत नगर के अध्यक्ष राहुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता और सचिव विनय पांडे ने एक विज्ञप्ति में देते बताया है कि इस नेत्र शिविर में डॉक्टर आर के भदौरया, डॉक्टर आर एस शुक्ल, डॉक्टर दीप्ति जोशी (एमएस) आगरा द्वारा नेत्रों की जांच प्रातः10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक की जाएगी।

बाद में मरीजों के ऑपरेशन डॉक्टर राहुल सिंह और डॉक्टर आर के सी गुप्ता द्वारा किए जाएंगे।

*वेदव्रत गुप्ता

राहुल गुप्ता बने हिंदू विद्यालय के प्रबंधक

जसवंतनगर(इटावा)। नगर की सबसे पुरानी शैक्षिक संस्था ‘हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज’ के नए प्रबंधक के रूप में लायंस क्लब जसवंत नगर के अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कार्यभार संभाल लिया है।

हाल ही में कॉलेज के प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता का 89 वर्ष की उम्र में निधन होने के कारण प्रबंधक का पद रिक्त हो गया था। उनका चुनाव सर्वसम्मति से होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक के पास प्रस्ताव भेजा गया,जिन्होंने अपनी स्वीकृत देते हुए राहुल गुप्ता को कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए।

इसके तुरंत बाद श्री गुप्ता ने कॉलेज के शिक्षकों और कर्मियों का वेतन जो रुका हुआ था, उसे अवमुक्त कर दिया।

इस शैक्षिक संस्था का कार्यभार संभालने पर कॉलेज के राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव और नगर के गणमान्य लोगों व विभिन्न संस्थाओं ने उन्हे अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की है।

फोटो:-राहुल गुप्ता

9 से 12 तक कक्षाओं की छुट्टी, चलेगी ऑनलाइन पढ़ाई

जसवंतनगर (इटावा)। जिलाधिकारी इटावा के आदेश् पर अत्यधिक ठंड और सर्दी के कारण हाईस्कूल और इंटर कॉलेज यानि सभी बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के कालेज 3 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं और रविवार के बाद 16 जनवरी को खुलेंगे।

यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा की विज्ञप्ति में देते यह भी कहा गया है कि 12 और13 जनवरी के दौरान इन ।कालेजों द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण कराया जाए ताकि उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न पड़े।

*वेदव्रत गुप्ता

शाहजहांपुर गांव में कई वर्ष से पड़ा है, सरकारी नलकूप खराब

जसवंतनगर (इटावा)। सरकार किसानों को हर संभव मदद करने को तैयार है ,मगर अधिकारी और विभिन्न विभाग किसानों से मुंह मोड़े हुए है और उनकी एक नहीं सुन रहे है।

ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर से आया है ,जहां पिछले 6 वर्षों से एक सरकारी नलकूप पैसे के अभाव के चलते खराब पड़ा है। 163 ईजी नंबर का यह नलकूप इस गांव में लगा है ,जो 6 वर्षो से खराब होने के कारण किसानों की सिंचाई के काम नहीं आ रहा है।

इस गांव के निवासी विकास कुमार और दर्जनों किसानों ने बताया है कि वह इस बाबत कई बार नलकूप विभाग और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने इस बार भी इस नलकूप को संभलवाने के लिए समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया है। इस नलकूप से सैकड़ों बीघा जमीन सिंचित होती थी, जो अब नहीं हो पा रही है। बताते हैं कि इस नलकूप की रिबोरिंग होनी है, जिसके लिए विभाग पैसा अवमुक्त नहीं कर रहा है।

*वेदव्रत गुप्ता

आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे, मगर 3-6 वर्ष तक के बच्चों की 14 तक छुट्टी

जसवन्तनगर(इटावा)। मकर सक्रांति यानि 14 जनवरी तक अत्यधिक सर्दी पड़ने के कारण जिलाधिकारी ने 3 वर्ष से लेकर 06 वर्ष तक के बच्चों काअवकाश बढ़ाने की अनुमति प्रदान की है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार ने यह जानकारी देते बताया है कि आंगनबाड़ी केन्द्र कीअन्य सेवाएं जैसे अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण , गृह भ्रमण , टीकाकरण एवं पोषण ट्रैकर सम्बन्धी फीडिंग , वीएचएसएनडी आदि शासकीय कार्य यथावत चलते रहेगें । समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिकाएं प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित रहकर उपरोक्त कार्यो का सम्पादन करेंगी।

*वेदव्रत गुप्ता

हाईवे से सर्विस रोड पर उतरी पिक अप गाड़ी ने युवक को रौंद डाला

फ़ोटो: रोते बिलखते परिजन तथा फाइल फोटो अमित यादव

जसवंतनगर(इटावा)। यहां हाईवे पर यूनियन बैंक के सामने सर्विस रोड पर एक अनियंत्रित पिकअप बुलेरो गाड़ी द्वारा टक्कर मारने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई। गाड़ी भी टक्कर के बाद पलट गई।

ग्राम नगला इंछा, थाना जसवंतनगर निवासी युवक अमित यादव (22 वर्ष)बुधवार सुबह पौने ग्यारह बजे अपनी बुलट बाइक से अपने पिता शिव प्रकाश को दवा दिलाने घर से निकला था। शिवा पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाकर सर्विस रोड पर वह खड़ा हो गया। पिता पास ही एक खोखे से बीड़ी खरीदने लगे ,तभी आगरा की तरफ से आ रहे एक डंपर ने आगे चल रही पिकअप बुलेरो में जोरदार टक्कर मार दी, अनियंत्रित होकर बुलेरो पिकअप ने सर्विस रोड पर खड़े अमित को चपेट में ले लिया और आगे जाकर पलट गई। घटना में अमित यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया,जिसे सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले जाया गया।डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना में अमित की बुलेट भी चकनाचूर हो गई।

अपने तीन भाइयों में मृतक अमित सबसे छोटा था। नगला इंछा गांव में घटना से शोक की लहर फैल गई।थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

*वेदव्रत गुप्ता