Sunday , October 27 2024

Editor

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

 

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

*एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने बाँटे कम्बल*

फोटो- हरवाई में बुजुर्ग महिला को कम्बल देतीं हुईं लेखपाल अंजली दीक्षित

ब्यूरो अंकित कुमार।                                       करहल :उप जिलाधिकारी गोपाल शर्मा के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में कंबल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के गांव ककवाई हरवाई में लेखपाल अंजलि दीक्षित ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए इस दौरान उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी के निर्देश पर कम्बल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए हैं ।

अब मध्य प्रदेश में होगी वास्तविकता की बात, वाभापा को मिलेगा जनता का साथ – डॉ वरदमूर्ति मिश्र

 

हर घर काम योजना को बनाएंगे सफल
भोपाल 10.01.2023: मध्य प्रदेश की सियासत के लिए साल 2023 कई मायनों में अहम होने वाला है। नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव, भाजपा-कांग्रेस जैसेदिग्गजों के लिए कुछ नई समस्याएं और चुनौतियां लेकर आ रहा है। प्रदेश में तेजी सेउभर रहीं क्षेत्रीय या छोटी पार्टियां, तीसरे दल के रूप मेंबड़ी चुनौतियां देने को तैयार हैं। साल के अंत में होने वाले प्रदेश के सियासीघमासान में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादीपार्टी के साथ-साथ पूर्व आईएएसअधिकारी डॉ वरदमूर्ति मिश्र की वास्तविक भारत पार्टी भी दमख़म दिखाने की तैयारी कररही है। 26 वर्षों से अधिक केप्रशासनिक अनुभव के साथ राजनीति में कदम रखने वाले डॉ वरदमूर्ति मिश्र सभी 230सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को उतारने की घोषणा पहले हीकर चुके हैं।राज्य प्रशासनिक सेवा के 1996 बैच के डिप्टी कलेक्टर रह चुके, वाभापा संस्थापक वअध्यक्ष डॉ वरदमूर्ति मिश्र ने कहा, “सन 1956 में मध्य प्रदेश केगठन के बाद से, प्रदेश की सेवा करनेका मौका सिर्फ दो ही राजनीतिक दलों को मिला है। विगत वर्षों में प्रदेश की प्रगतिव उन्नति के लिए कई काम भी हुए हैं, लेकिन अब समय बदलावका है। अब समय अनुभव के साथ नई सोच और युवा जोश को धरातल पर काम करने की आजादीदेने का है, जो नवाचार के साथ-साथ प्रदेश को शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, रोजगार और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में मजबूत बना सकें। हमने हर घर कामपहुंचाने की योजना बनाई है। वाभापा में हम राजनीति के साथ कानून, मीडिया, तकनीक, शासन प्रशासन या सामाजिक आर्थिक मामलों के जानकारों के साथ, जनसेवा से जुड़ रहे हैं, ताकि समाज के विभिनक्षेत्रों और वर्गों को उचित उम्मीदवार के साथ सेवा का अवसर मिल सके।”जनता के बीच रहकर काम करने वाले अधिकारी की छवि के साथ डॉ वरदमूर्ति मिश्र नेविभिन्न जिलों में टीम गठन करना शुरू कर दिया है। पार्टी हर स्तर पर, साफ सुथरी छवि वाले, पढ़े लिखे प्रतिष्ठितव्यक्तियों को अपने साथ जोड़ रही है। पार्टी नेतृत्व का दावा है कि प्रदेश मेंसरकार गठन में वास्तविक भारत पार्टी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। चूंकि प्रदेशमें सरकार पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है। शिक्षित युवा बेरोजगार काम न मिलने सेप्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। करोड़ों रुपए से प्रदेश में सरकारी अस्पताल बन रहे हैंलेकिन आधे से अधिक मेडिकल स्टॉफ और डॉक्टरों के पद खाली पड़े हैं। ऐसे अन्य तमाममुद्दों के साथ पार्टी, प्रदेश की सभी सीटोंपर अपनी उम्मीदवारी पेश करने की कवायद में लग गई है।वाभापा ने 2022 में व्यवस्थापरिवर्तन का एक संकल्प लिया और जनता से मिले भरपूर समर्थन ने इस संकल्प को और अधिकमजबूत बना दिया है। पार्टी का मानना है कि 2023 परिवर्तन का वर्ष है और प्रदेश की जनता ने इस बार परिवर्तन का मन पक्का करलिया है।

गंगा विलास क्रूज पहुंचा वाराणसी, यात्रा के लिए स्विट्जरलैंड के पर्यटकों का दल भी पहुंचा काशी

वाराणसी से कोलकाता और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाने वाला गंगा विलास क्रूज वाराणसी पहुंच गया। सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर रवाना होने के लिए स्विट्जरलैंड के पर्यटकों का दल भी काशी पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को क्रूज को वर्चुअल झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान वाराणसी में सीएम योगी मौजूद रहेंगे।कोलकाता से जर्मनी और देशों के पर्यटकों को लेकर 22 दिसंबर को निकला क्रूज मंगलवार की सुबह वाराणसी पहुंचा।

मौसम खराब होने की वजह से 3 दिन की देरी से क्रूज रामनगर के बंदरगाह पर आया। पर्यटकों को लेकर वाराणसी के संत रविदास घाट पर पहुंचेगा। रविदास घाट पर उसका भव्य स्वागत होगा।

दुनिया की सबसे लंबी रिवर जल मार्ग की अपनी यात्रा यह क्रूज 51 दिनों में पूरी करेगा। एडवेंचरस सफर पर निकलने वाला यह क्रूज 15 दिनों तक बांग्लादेश से गुजरेगा। क्रूज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के कुल 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा। इसमें रास्ते में मुख्य तीन नदियां गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र पड़ेंगी।

तमिलनाडु: राज्यपाल के खिलाफ विवादित पोस्टर से गरमाई राजनीति, भाजपा ने बैनरों के साथ पलटवार

मिलनाडु में तमिझगम विवाद के बीच मंगलवार को चेन्नई के कुछ हिस्सों में राज्यपाल के खिलाफ विवादित पोस्टर देखे गए। इन पोस्टरों में राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन दिखाई दे रहे हैं।

आज ट्विटर पर गेट आउट रवि वाले पोस्टर देखे गए।  भाजपा ने भी बैनरों के साथ पलटवार किया है।विधानसभा में राज्यपाल का राज्य सरकार के साथ आमना-सामना होने के बाद सोमवार से ट्विटर पर हैशटैग ‘गेट आउट रवि’ ट्रेंड कर रहा है।  उनकी सरकार द्वारा तैयार किए मसौदे (ड्राफ्ट) को बनाए रखा।

पुडुकोट्टई में स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों द्वारा रवि की प्रशंसा में पोस्टर लगाए गए हैं। बीजेपी के कई ट्विटर हैंडल्स ने उनका समर्थन किया और इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ डीएमके की आलोचना की।

विधानसभा से वॉकआउट करने को लेकर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आम तौर पर हमारे नेता (स्टालिन) अपने जवाबों से (विधानसभा में) विपक्ष को दौड़ाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने राज्यपाल को दौड़ाया।’

तमिलनाडु भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सत्तारूढ़ द्रमुक के कुछ विधायकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक ट्वीट में राज्य सचिव ए अश्वथामन ने कहा कि उन्होंने आईपीसी की धारा 124 के तहत शिकायत दर्ज की है।

साइरस मिस्त्री कांड: हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से किये कई सवाल, यहाँ जानेंं क्या थी मांग

बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को साइरस मिस्त्री कार दुर्घटना मामले में डॉक्टर अनाहिता पंडोले के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप दर्ज करने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।

इस दौरान हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से कई सवाल किए। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता के इस मामले में अदालत जाने के क्या अधिकार हैं। बता दें, दुर्घटना के समय डॉक्टर पंडोले कार चला रही थीं, जिसमें टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी।

याचिकाकर्ता संदेश जेधे ने अपनी जनहित याचिका में दुर्घटना के मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) लगाने के लिए पालघर जिले के कासा पुलिस थाने को निर्देश देने की मांग की। वह सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों जागरूक करने का कार्य करते हैं।

पिछले साल चार सितंबर को साइरस मिस्त्री की कार मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर एक डिवाइडर से टकरा गई थी।  कार चला रहीं डॉक्टर अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

सरकार का पैनल वयस्कों के लिए कोरोना की बूस्टर खुराक पर लेगा बड़ा निर्णय, देखें यहाँ

कोरोना के खतरे के बीच सरकार का पैनल बुधवार को वयस्कों के लिए कोरोना की बूस्टर खुराक के रूप में कोवोवैक्स पर निर्णय ले सकता है। केंद्रीय औषधि नियामक प्राधिकरण का एक विशेषज्ञ पैनल  सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  के कोरोना टीके ‘कोवोवैक्स’ को बाजार में उतारने के लिए मंजूरी देने के बारे में फैसला कर सकता है।

कोवोवैक्स की खुराक उन लोगों को दी जा सकती है, जिन्हें कोविशील्ड या कोवाक्सिन की दोनों डोज लग चुकी हों।केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति की बैठक 11 जनवरी को होने वाली है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को एक पत्र लिखा था.

कोवोवैक्स को वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में मंजूरी के लिए कहा गया था। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कुछ देशों में महामारी की बढ़ती स्थिति के बीच इस पर जल्द फैसला लेने की अपील की गई थी।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कर्नाटक में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।  आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान युवाओं को अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है।यह प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना में बांधता है। इस साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के हुबली में आयोजित किया जा रहा है।

पीएमओ ने कहा कि महोत्सव के दौरान युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा, लोकतंत्र और शासन में साझा भविष्य और स्वास्थ्य व कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। शिखर सम्मेलन में साठ से अधिक प्रख्यात विशेषज्ञ भाग लेंगे। कई प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भू-धंसाव की घटना आई सामने, लोगों को सता रहा बेघर होने का डर

जोशीमठ में भू-धंसाव से खराब हुए हालात के बाद अब उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के लोगों को भी डर सता रहा है। यहां भी घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ी हैं। उत्तरकाशी तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के गांव 12 साल से भू-धंसाव की चपेट में हैं।

वर्ष 2010 में भटवाड़ी गांव में भू-धंसाव के चलते 49 आवासी भवन जमींदोज हो गए थे।गंगोत्री हाईवे का एक हिस्सा नदी में समा गया था। प्रशासन ने 50 परिवारों को जल विद्युत निगम की कालोनी में शिफ्ट किया था जो आज भी वहीं रह रहे हैं।

वर्ष 2010 से लगातार हो रहे भू-धंसाव के चलते अब गांव के सभी मकान धंसाव की चपेट में हैं। गांव में अभी भी करीब 150 परिवार निवास कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें भी सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जाए।

प्रशासन का कहना है कि 49 परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया गतिमान है।  जोन फाइव में होने के कारण भूकंप के लिए भी संवेदनशील है। दरारों से जर्जर भवन हल्के भूकंप में जमींदोज हो सकते हैं। करीब 10 सालों से वे रतजगा ही कर रहे हैं।

एसएमजीआई की नर्सिंग छात्राओं ने देखी मदर डेयरी

फोटो:- एस एम जी आई नर्सिंग विभाग की छात्र-छात्राएं मदर डेयरी के निरीक्षण के दौरान

इटावा, 10 जनवरी।एसएमजीआई इटावा के नर्सिंग विभाग में एएनएम का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के तहत सैफई रोड,इटावा स्थित मदर डेयरी प्लांट का दौरा किया।

इस मौके पर डेयरी प्लांट के यूनिट हेड विशाल रत्न शर्मा, एचआर हेड सुरेंद्र लाल शर्मा एवं असिस्टेंट एचआर मैनेजर डॉ. अमित कुमार ने विद्यालय की छात्राओं का प्लांट में स्वागत करते डेयरी प्लांट की समस्त कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा डेयरी प्लांट की विभिन्न कार्य कर रही यूनिट में भ्रमण कराया।

मदर डेयरी के सैफई रोड इटावा प्लांट में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद तैयार किए जाते हैं। यूनिट हेड ने छात्राओं को भ्रमण के दौरान पाश्चुरीकरण,स्टरलाइजेशन और पैकिंग एवं भंडारण क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए पूरी प्रक्रिया को समझाया ।

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से जनपद के लाखों ग्राहकों को रोगाणु मुक्त दूध की पर्याप्त निर्बाध आपूर्ति कराई जा रही है।इस दौरान उन्होंने दूध के तैयार उत्पाद के साथ पूरी तरह से परिचालन निर्माण प्रक्रिया का अनुभव भी कराया।

इस मौके पर छात्राओं ने कई वैज्ञानिक एवं तकनीकी सवाल पूछे, जिसे प्लांट के स्टाफ के द्वारा सवालों के जवाब दिए गए।

इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान एसएमजीआई के नर्सिंग स्टाफ से सुर्यांशु मिश्रा एवं डॉली त्यागी भी उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्त