Sunday , October 27 2024

Editor

Hrithik Roshan के जन्मदिन पर सुजैन ने कुछ इस अंदाज़ में किया बर्थडे विश, देखें विडियो

सुजैन खान ने एक्स बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।  बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ यानी ऋतिक रोशन  10 जनवरी, 2023 को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

इस खास दिन पर एक्टर को उनकी करंट गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने शानदार तरीके से जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं अब ऋतिक पर उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान का भी प्यार उमड़ा है। सुजैन ने बकायदा वीडियो साझा कर एक्स हसबैंड को बर्थडे विश किया है।

सुजैन खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋतिक रोशन के नाम एक पोस्ट  साझा किया है। ये पोस्ट एक वीडियो है, जिसमें ऋतिक रोशन और सुजैन खान के कई बेहतरीन लम्हों की झलक देखने को मिल रही है।

ऋतिक कभी अपने बच्चों, कभी पिता तो कभी मां और बहन के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुजैन और ऋतिक के भी कुछ मोमेंट्स हैं। अर्सलान गोनी की भी झलक देखने को मिल रही है, जो कई दफा ऋतिक संग पार्टी कर चुके हैं।

 

सिलेंडर में रिसाव से आग लगी, पति-पत्नी घायल

फोटो झुलसी महिला

जसवंतनगर(इटावा)। कस्बे से सटे रतनगढ़ गांव में मंगलवार को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लग गई, जिससे पति -पत्नी दोनों झुलस कर घायल हो गए।

उक्त गांव निवासी अवनीश कुमार की पत्नी सुनीता देवी सुबह घर पर खाना बना रही थीं।इसी दौरान सिलेंडर में गैस रिसाव से आग लग गई। पत्नी सुनीता को आग की चपेट में देख पति अवनीश ने उसे बचाने की कोशिश की ,तो वह भी झुलस गया। हो-हल्ला होने पर पड़ोसी घर में पहुंचे और जैसे-तैसे सिलेंडर का रिसाव रोक कर आग बुझाई।

दोनो को इलाज के लिए ले जाया गया है।घर में रखा सामान भी आग से जल गया है। प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई गई है।

*वेदव्रत गुप्ता

मां नारायणी कॉलेज में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों में दिखाई दी प्रतिभा

फोटो:- जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर मुकेश यादव विज्ञान मॉडलओं का नारायणी इंटर कॉलेज में प्रदर्शन देखते हुए

जसवंतनगर इटावा। यहां के कचोरा रोड स्थित मां नारायणी इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने विज्ञान मॉडल बनाकर और उन्हें प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में इटावा के सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला समन्वयक विज्ञान क्लब इटावा डॉक्टर मुकेश यादव और और अनिरुद्ध उपस्थित हुए। विज्ञान दोनों अतिथियों ने इस विज्ञानप्रदर्शनी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। शायद जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल की जानकारी ली और उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।उन्होंने छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया तथा कहा कि विज्ञान विषय असीम संभावनाओं का चित्र है और इसमें नई-नई आविष्कार करके बच्चे काफी प्रगति कर सकते हैं ।

इस अवसर पर उपस्थित मां नारायणी कॉलेज के प्रबंधक और इटावा जिला पंचायत के सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट तथा विद्यालय निदेशक मोहित यादव ‘सनी’ ने बच्चों को निर्देशित करते उनकी विकसित सोच की सराहना की ।दोनों ने कहा कि आप अपने नवाचार से आगे बढ़ते रहें, हम हर संभव आप लोगों की सहायता और सुविधाएं प्रदान करेंगे ।

विज्ञान शिक्षक सुबोध कुमार, राम जी, राजेंद्र नाथ एवं सिया देवी की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

*वेदव्रत गुप्ता

चौधरी सुघरसिंह कॉलेज के टॉपर्स को इनाम में मिलीं चमचमाती सायकिलें 

फोटो:-उप जिलाधकारी ज्योत्सना बंधु से सायकिल प्राप्त करती मेधावी छात्रा, सभी मेधावी प्रशस्ति पत्र के साथ

जसवंतनगर(इटावा)। चौ सुघर सिंह इंटर कॉलेज के सभी मेधावी विद्यार्थियों को मंगलवार को स्कूल प्रबंधतंत्र द्वारा नई चमचमाती सायकिलें और प्रशस्ति पत्र देकर समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु उपस्थित थीं।शैक्षणिक सत्र 2021-22 बोर्ड परीक्षा में जिला मेरिट में आए कालेज के कुल सत्रह छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने सभी छात्र/ छात्राओं को साइकिल और सर्टिफिकेट दिया और उनकी हौसला अफजाई की।

ज्ञातव्य है कि इस कालेज ने यू पी बोर्ड रिजल्ट की जिला मेरिट में हाईस्कूल परीक्षा में सात बच्चे जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉपर सहित दस बच्चे आए थे और इन बच्चों को सम्मानित करने का विद्यालय प्रबंधन ने निर्णय लिया था। मुख्य अतिथि ज्योत्सना बंधु के आगमन पर कॉलेज के एन सी सी कैडेट्स द्वारा सलामी देकर स्वागत किया गया।

ज्योत्सना बंधु ने संबोधित करते कहा कि विद्यार्थी इसी प्रकार निरंतर मेहनत करके अपना,अपने माता पिता और कॉलेज का नाम रोशन करते रहें। सपने देखें और उन्हे पूरा करने की जिद अपने अंदर रखें। सपनों को पूरा होते देखने से खूबसूरत इस दुनिया मे कुछ भी नही है। उन्होंने अब्दुल कलाम को अपने जीवन की प्रेरणा बताकर उनके लिखे हुए प्रेरणादायक शब्दों को बच्चों के बीच साझा किया।

कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने व्यस्तम समय से समय निकाल कर इन बच्चों को प्रेरित किया और कहा कि यह एक शुरुआत है। अपनी मंजिल की ओर बढ़ने की। उन्होंने बताया कि इन सभी जिला मेरिट में आए छात्र/छात्राओं को साइकिल देने के साथ साथ स्व श्री बालकराम छात्रवृत्ति भी दी गयी है, जिसके अंतर्गत जिला टॉप करने वाले बच्चों की शत प्रतिशत एवं अन्य मेरिट में आने वाले बच्चों की पचास प्रतिशत फीस विद्यालय द्वारा माफ की जाती है। साइकिल और छात्रवृत्ति पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

*वेदव्रत गुप्ता

चार माह पूर्व हुई बलात्कार की घटना का आरोपी गिरफ्तार

फोटो गिरफ्तार आकाश

जसवंतनगर(इटावा)। थाना पुलिस ने एक बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

क्षेत्र के ग्राम मोहकम नगर में 4 माह पूर्व बलात्कार की घटना घटित हुई थी और जसवंत नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। थाने के दारोगा कर्मवीर सिंह ने बताया है कि 22 सितंबर, 2022 को सुखदा देवी ने मारपीट तथा बलात्कार का मुकदमा आकाश पुत्र फूल सिंह निवासी मोहकम नगर खेड़ा के विरुद्ध दर्ज कराया था। मंगलवार सुबह आरोपी को जब पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने घटना को कबूल कर लिया।

*वेदव्रत गुप्ता

दबंगों ने दबंगई से नगला नवल में नाला और सड़क रोकी

फ़ोटो: उपजिलाधिकारी से शिकायत करने पहुचे नगला नवल के ग्रामीण

जसवंतनगर(इटावा)। दबंगों की दबंगई जसवंत नगर क्षेत्र में शबाब पर है और उन्हें सरकार और प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। नगला नवल में तो दबंगों ने गांव की निकासी के पानी के नाले पर जो तालाब से जुड़ा था, उस पर तथा आम रास्ते पर बांध लगा दिया है। इस वजह से गांव में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है ।ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर इस समस्या के निराकरण और दबंगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
गांव निवासी आनंद कुमार , अजय कुमार ,वीरेश कुमार ,लेखराज ,आशीष कुमार ,,सौरव, विश्वनाथ आदि ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है कि गांव के गंदे पानी निकासी हेतु नाला जो तालाब से जुड़ा था, उस नाले को तालाब के समीप दबंगों ने बांध लगा दिया है ।जिससे पानी की निकासी पूरी तरह रुक गई है। इसके अलावा ग्राम के आम रास्ते पर अवैध रूप से छज्जा व मिट्टी डालकर सड़क को बंद कर दिया है। ,पानी की निकासी बाधित होने से गंदा पानी जगह-जगह जमा हो रहा है ,जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। विपक्षीगण गुंडागर्दी पर आमादा है ,गाली गलौज कर झगड़ा फसाद पर उतारू है, रास्ता बंद होने से स्कूली बच्चे काफी परेशान है। ग्रामीणों ने रास्ते पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोके जाने तथा पानी निकासी हेतु नाले को तालाब तक खोले जाने की मांग उपजिलाधिकारी से की है
उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु ने इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल जहीर को तुरंत जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

अज्ञात युवक की रेल फाटक के पास कटकर मौत

जसवंतनगर(इटावा)। स्थानीय रेलवे स्टेशन से पूर्वी साइड 2 किलोमीटर दूर ग्राम रतनगढ़ के समीप रेलवे फाटक पर बीती रात एक 25 वर्षीय युवक की किसी अज्ञात ट्रेन से गिरकर मौत हो गई ।

गेट संख्या 34 ,खंबा संख्या 1171 के समीप डाउन लाइन पर उसका शव पड़ा दिखने पर रेल फाटक कर्मी ने पुलिस को सूचना दी गई।उपनिरीक्षक कपिल चौधरी ने पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया ,परंतु शिनाख्त नहीं हो सकी।

मृतक जींस तथा जैकेट शर्ट पहने था उसके दोनों पैर टूटे थे तथा सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

*वेदव्रत गुप्ता

शान्ती देवी कॉलेज के प्रधानाचार्य को रूस की यूनिवर्सिटी से मिला अवार्ड

फोटो:-नई दिल्ली में अवार्ड प्राप्त करते प्रतीक यादव

जसवंतनगर (इटावा)। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने को लेकर नगर की पूर्व पालिका अध्यक्ष विमलेश यादव के पुत्र प्रतीक यादव को रूस की यूनिवर्सिटी सम्मानित करते हुए डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि प्रतीक यादव यहां जसवंतनगर में शांति देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत हैं।

नई दिल्ली स्थित इंडिया हैविटेड सेंटर में यूनिवर्सिटी ऑफ मकारिया , रशिया के दीक्षांत समारोह में यह उपाधि उन्हे प्रदान की गई है।

समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एवार्डीज को डॉकटरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया, नगर के विद्यालय शांती देवी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रतीक यादव को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों से प्रेरित होकर रशिया की यूनिवर्सिटी ऑफ मकारिया ने डॉक्टर ऑफ एजुकेशन की उपाधि से सम्मानित किया गया ।

इस अवार्ड सेरेमनी में अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य डॉ. किरीट सोलंकी, मेंबर सेक्रेटरी- आई सी पी आर- शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार डॉ सच्चिदानंद मिश्रा,कैडिला फ़ार्मा कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ प्रमोद कुमार राजपूत, डॉ. परीन सोमानी लंदन, डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस- उ.प्र- सेवानिवृत्त ओ पी सिंह, डॉ. लैला. एम (इरान), डॉ. संदीप मारवाह,चांसलर-आफ्ट यूनिवर्सिटी, चार्ल्स थामसन आस्ट्रेलिया, एंका वर्मा रोमानिया, श हेना पैघम अफ़ग़ानिस्तान, रवि इंद्र सिंह सीनेट मेंबर- पंजाबी यूनिवर्सिटी, जितेंद्र मणि त्रिपाठी डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस -नई दिल्ली मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स इंदौर के समूह निदेशक डॉ पुनीत कुमार द्विवेदी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

प्रधानाचार्य प्रतीक यादव को रूस से अवार्ड प्राप्त होने पर उन्हें नगर की कई संस्थाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के चलते जसप्रीत बुमराह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से हुए बाहर

जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी फिर टल गई है क्योंकि यह तेज गेंदबाज कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहा है  श्रीलंका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से  बाहर हो गया।

 लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सहयोगी स्टाफ और मेडिकल टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए सामूहिक रूप से फैसला किया कि इस तेज गेंदबाज की वापसी को टाला जाए।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ”टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। एकदिवसीय श्रृंखला से पहले गुवाहाटी में टीम से जुड़ने की तैयारी कर रहे बुमराह को शीर्ष स्थिति में होने के लिए कुछ और समय चाहिए।

बोर्ड ने कहा, ”अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है।” बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ”बुमराह टीम के साथ गुवाहाटी नहीं गए हैं। पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए उसे अब भी कुछ समय चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान उसकी जरूरत पड़ेगी।”

बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए उबर पाते हैं या नहीं और क्या उन्हें एक भी घरेलू मैच खेले बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा।

टेस्ट मैच में अपनी पहली जीत के लिए इस टीम को लगे पांच साल, एक बार फिर हुआ ऐसा…

बांग्लादेश आज के समय में अच्छी टीम माने जाने लगी है.  टीम ने  भारत को अपने घर में वनडे सीरीज में हरा दिया था और टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया को टक्कर दी थी. बांग्लादेश को टेस्ट दर्जा साल 2000 में मिला था.

बांग्लादेश को अपनी पहली टेस्ट जीत आज ही के दिन यानी 10 जनवरी को 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली थी. ये टेस्ट मैच छह जनवरी से शुरू हुआ था और 10 जनवरी को खत्म हुआ था.

इस जीत को हासिल करने से पहले बांग्लादेश ने काफी मशक्कत की थी टीम को 34 टेस्ट मैच खेलने के बाद पहली टेस्ट जीत नसीब हुई थी और ये जीत भी ऐसे ही नहीं थी, बांग्लादेश ने विशाल अंतर से जिम्बाब्वे को हराया था.

बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 488 रन बनाए. उसके लिए कप्तान हबीबुल बशर ने 94 रन बनाए थे. राजिन सालेह ने 89 रनों की पारी खेली थी. जिम्बाब्वे की टीम इसके जवाब में अपनी पहली पारी में 312 रन ही बना पाई थी. उसके लिए कप्तान तटेंडा टायबू ने 92 और एल्टन चिगम्बुरा ने 71 रनों की पारियां खेली थीं.