Sunday , October 27 2024

Editor

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 1.25 लाख युवाओं को देगा नौकरियां, गोल्डमैन सैश करेगी 3,000 लोगों की छंटनी

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) अगले वित्त वर्ष में 1.25 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां देगी।    टीसीएस ने कहा, पिछले 18 महीने से हमने तेजी से भर्तियां की हैं।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी व प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, हम समान स्तर पर भर्तियां कर रहे हैं। अगले वित्त वर्ष में 1.25-1.50 लाख तक भरि्तयां करेंगे। 2021-22 में कंपनी ने 1.03 लाख नए लोगों को नौकरी दी।
टीसीएस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में शुद्ध लाभ 9,769 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा, विदेशी मुद्रा में आय बढ़ने से लाभ बढ़ा है।इस तिमाही में नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की दर 21.5 से घटकर 21.3% रह गई।

गोल्डमैन सैश अपनी कई कंपनियों से 3,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।  मंदी की आशंका से कंपनी पहले से इसकी तैयारी कर रही है। संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है। 3,200 लोगों की छंटनी हो सकती है। कंपनी की निवेश बैंकिंग फीस 2022 में करीब आधी घटकर 77 अरब डॉलर रह गई।

इन दो बैंकों के ग्राहक ध्यान दें, ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद यहाँ महंगा हुआ लोन

चडीएफसी बैंक और इंडिया ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने सीमांत लागत  पर दिए जाने वाले ऋण (एमसीएलआर) के तहत अपनी ब्याज दरों में सोमवार को 0.25 फीसदी तक की वृद्धि की।

एक महीने की एमसीएलआर पहले की 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.55 फीसदी कर दी गई। दो वर्ष की अवधि वाली एमसीएलआर 8.70 फीसदी से बढ़कर 8.95 फीसदी, तीन वर्ष वाली एमसीएलआर 8.80 फीसदी से बढ़कर अब 9.05 फीसदी हो जाएगी।

एचडीएफसी बैंक और आईओबी बैंक की ओर से एमसीएलआर में बढ़ोतरी का सीधा असर इस बैंक के ग्राहकों पर होगा। बैंक से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन समेत सभी तरह के लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। नए ग्राहकों पर बढ़े ब्याज का असर होगा।

इससे पहले सरकारी क्षेत्र का बैंक इंडियन बैंक ने एमसीएलआर में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। बैंक ने एक साल की अवधि की मानक एमसीएलआर को 8.20 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी किया था। आएक्सिस बैंक  ने भी दिसंबर में अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया था।

Hyundai Creta को टक्कर देगी ये नई एसयूवी, जानिए आखिर ऐसा क्या है खास ?

 होंडा कार्स इंडिया ने अपनी अपकमिंग मिड साइज एसयूवी का पहला ऑफिशियल स्केच जारी कर दिया है. लॉन्च होने पर यह कार देश में हुंडई क्रेटा  को टक्कर देगी.

कंपनी ने कहा कि इसे भारतीय बाजार में 2023 की गर्मियों के दौरान लॉन्च किया जाएगा. नई होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में बड़े स्तर पर सर्वे के बाद होंडा रिसर्च एंड डेवलपमेंट एशिया पैसिफिक कंपनी लिमिटेड में डिजाइन किया गया है.

होंडा की नई एसयूवी न केवल हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी, बल्कि किआ सेल्टोस , मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायराइडर  के साथ भी लॉगरहेड्स में होगी. SUV के बारे में कुछ डिजाइन बिट्स पहले से ही पता हैं.जापानी ब्रांड किआ सेल्टोस की किताब से सीख लेते हुए एक कनेक्टेड डीआरएल थीम पेश कर सकता है.

व्हील आर्च पर क्लैडिंग के साथ बड़े-बड़े पहिये होने की उम्मीद की जा सकती है, इसे रफ एंड टफ लुक दिया जा सके एसयूवी HR-V के ग्लोबल वर्जन की याद दिलाती है. हालांकि, कुछ अपडेट हैं जो इसे एचआर-वी से अलग करते हैं.

 

AIIMS ने परियोजना समन्वयक सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

खिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान, देवगढ़  में नौकरी   पाने का एक शानदार अवसर निकला है। AIIMS ने परियोजना समन्वयक, रिसर्च सहयोगी, एडमिनिस्ट्रेटिव कम वित्त सहायक के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 20 जनवरी 2023

पदों का विवरण – 3 पद

योग्यता – मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री पास हो और अनुभव हो

उम्र सीमा- उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष मान्य होगी

चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट (aiims.edu) के माध्यम से 20 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

पर्सनल सहायक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।PGIMER ने पर्सनल सहायक के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 14 जनवरी 2023

 पद भर्ती स्थान

चंडीगढ़

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या– पर्सनल सहायक 20 पद

 योग्यता 

पर्सनल सहायक – मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी.

 चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PGIMERकी आधिकारिक वेबसाइट (pgimer.edu.in) के माध्यम से 14 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

इस्लामोफोबिया पर हुए विवाद के बाद एक बार फिर सुधरे पाक फ्रांस के रिश्ते, पाक की मदद करेंगे मैंक्रो

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यकाल में फ्रांस के साथ संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए थे। अक्टूबर 2020 में इमरान ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों पर इस्लाम पर हमला करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा था कि मैक्रों इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दे रहे हैं।  एक स्कूल टीचर की हत्या के बाद दोनों देशों के रिश्ते काफी बदल गए थे। इस टीचर की हत्या में एक पाकिस्तानी शख्स शामिल था।  पाकिस्तान ने फ्रांस की राजधानी पेरिस से अपने राजदूत को भी वापस बुला लिया था।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने कहा है कि वह मुसीबत में पाकिस्तान की मदद कर सकते हैं। मैक्रों के मुताबिक, वह दुनिया के वित्तीय संस्थानों से बातचीत कर सकते हैं, ताकि मुसीबत में फंसे पाकिस्तान को जल्द से जल्द आर्थिक मदद मिल सके।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इन दिनों जेनेवा में हैं और वह यहां संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। शाहबाज का मकसद यहां आए देशों से पाकिस्तान के लिए मदद मांगनी है।  सितंबर 2022 में आई भयानक बाढ़ ने पाकिस्तान में सब कुछ तबाह कर दिया है।

इंडोनेशिया में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्‍टर स्‍केल पर 7.7 रही तीव्रता

इंडोनेशिया में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई. भूकंप के तेज झटके से लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए.

ऑस्‍ट्रेलिया और ईस्‍ट तिमोर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.  कुछ दिनों तक भूकंप के आफ्टरशॉक आने की चेतावनी भी दी गई है. तेज भूकंप के झटके आने के बावजूद सुनामी की चेतावनी नहीं दी गई है.

इंडोनेशिया में पिछले साल भी भूकंप आए थे, जिसमें व्‍यापक पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ था.भूकंप के झटके स्‍थानीय समय के अनुसार 2:47 बजे इंडोनेशिया के तुआल क्षेत्र से तकरीबन 342 दक्षिण-पूर्व में महसूस किए गए. यूरोपीय सिस्‍मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप के झटके इंडोनेशिया से 2000 किलोमीटर से भी ज्‍यादा दूर ऑस्‍ट्रेलिया.

इंडोनेशिया में नवंबर 2022 में भी भूकंप के झटके आए थे. उस वक्‍त व्‍यापक पैमाने पर नुकसान हुआ था. जावा प्रांत में भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 5.6 मापी गई थी और 318 लोगों की जान चली गई थी. इसके अलावा 62 हजार से ज्‍यादा लोगों को विस्‍थापित होना पड़ा था.

आज बनाए टेस्टी स्ट्रॉबेरी चीजकेक, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

स्ट्रॉबेरी- 250 ग्राम
ग्लूकोज बिस्किट- 200 ग्राम
मक्खन- 3 बड़े चम्मच
चीनी- 3/4 कप

दही- 1 कप
क्रीम- 1 कप
जिलेटिन- 1 बड़ा चम्मच
पानी- 4 बड़े चम्मच
स्ट्रॉबेरी- जरूरत अनुसार

वि​धि. सबसे पहले बिस्किट को ब्लैंड करें।
. अब इसमें मक्खन मिलाएं।
. फिर इसे मनपसंद शेप के बाउल में डालकर फ्रिज में जमने के लिए रखें।
. अब स्ट्रॉबेरी और चीनी को एक साथ पीस लें।
. अलग बाउल में दही और क्रीम मिलाकर फेंट लें।
. अब पानी में जिलेटिन मिलाकर उसे स्ट्रॉबेरी वाले मिक्सचर में मिलाएं।
. इसके बाद फ्रिज से बिस्टिक का बेस निकालकर उसे स्ट्रॉबेरी मिश्रिण से गार्निश करके 7-8 घंटे या रातभर जमने दें।
. अब स्ट्रॉबेरी को काटकर केक के ऊपर गार्निश करें।
. लीजिए आपका स्ट्रॉबेरी चीज केक बनकर तैयार है।
. इसे अपनी प्यारी बेटी को खिलाएं और खुद भी खाने का मजा लें।

वैक्सिंग के लिए क्या आप भी इस्तेमाल करती हैं रेजर, तो पढ़े ये खबर

महिलाएं शरीर के बाल हटाने के लिए वैक्सिंग और शेविंग जैसे तरीके अपनाती है. देखा जाए तो वैक्सिंग की तुलना में शेविंग द्वारा बाल हटाया जाना एक आसान प्रक्रिया है. पैरों के बाल हाथों के बाल की तुलना में काफी सख्त होते हैं.

इसलिए इसे रेजर की मदद से आसानी से हटाया जा सकता है.  रेजर के इस्तेमाल के बाद आपको कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

अगर आप पैर के बालों को शेप करने के लिए नॉर्मल रेजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे ड्राई शेप ना करें. यह शेविंग का आसान तरीका होता है लेकिन इससे स्किन डैमेज होने का खतरा रहता है. इससे आपको रैशेज और खुजली की परेशानी हो सकती है. इसलिए शेक करने से पहले पैर पर क्रीम या जेल लगाएं और फिर शेव करें.

गलत दिशा में रेजर यूज करने से आपको इनग्रोन हेयर या रेजर बर्न हो सकता है. अपने पैरों को शेव करते वक्त हमेशा नीचे से ऊपर की और जाए. इसके साथ ही ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसके उपर रेजर यूज करने से बचें.

 

पसीने की बदबू कर रही हैं शर्मिंदा तो आजमाएं ये उपाए

पसीना आना एक सामान्य स्थिति है, लेकिन जब यह अधिक मात्रा में आता है, तो इससे इंसान शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से असहज हो जाता है।

इस स्थिति पर लोगों का जल्दी ध्यान भी नहीं जाता और कुछ लोग इसके लिए गंभीर भी नहीं होते, जबकि यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है।आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे अगर आपके उपाय करते हैं तो आपको पसीना नहीं आएगी .

सबसे पहले आप कच्चे हल्दी का पेस्ट बना लें और उसे उस जगह पर लगाएं जहां आपको सबसे ज्यादा पसीना आता है इससे आपको क्या फायदा होगा कि जल्दी पसीना नहीं आएगा.

आप कहीं भी बाहर जा रहे हैं या फिर बाजार जा रहे हैं तो उससे पहले आप नीम की पानी से स्नान कर ले इससे आपको पसीना भी नहीं आएगा और अगर आप नीम के पानी से स्नान करते हैं तो बहुत सारे बीमारियों को भी खत्म करता है |

आप खीरे का इस्तेमाल करके भी पानी पसीने से छुटकारा पा सकते हैं आपको खीरे का पेस्ट बनाना है और जहां भी पसीना आता है वहां पर खीरे का पेस्ट लगा दे तो आपको पसीने से छुटकारा मिल सकता है या फिर पसीना कम आएगा