Sunday , October 27 2024

Editor

Corona Alert: कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप का एक नया केस आया सामने, जारी हुआ अलर्ट

भारत में कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप का एक नया मामला पाया गया है।  इस स्वरूप से संबंधित मामलों की कुल संख्या आठ हो गई है।  एक्सबीबी 1.5 स्वरूप की वजह से अमेरिका में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है।

भारतीय सार्स कोव-2 जिनोमिकी संगठन  ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संबंधित स्वरूप का नया मामला उत्तराखंड में मिला, जबकि इससे पहले एक्सबीबी 1.5 स्वरूप से जुड़े तीन मामले गुजरात में  कनार्टक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में मिला था।

एक्सबीबी.1.5 स्वरूप, ओमिक्रॉन एक्सबीबी स्वरूप से संबंधित है, जो ओमीक्रोन बीए.2.10.1 और बीए.2.75 उपस्वरूपों का पुनःसंयोजन है। संयुक्त रूप से एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 अमेरिका में संक्रमण के 44 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार हैं।

इंसाकोग के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि बीएफ.7 स्वरूप के नौ मामले पाए गए हैं, चीन में कोविड-19 की लहर के लिए जिम्मेदार है। पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन उपस्वरूप बीएफ.7 के चार मामले, गुजरात और हरियाणा में दो-दो तथा ओडिशा में एक मामला दर्ज किया गया है।

सिद्धारमैया पर लिखी किताब सिद्धू निजाकानासुगलु के लांच पर लगी रोक, बोले-“मुझे बदनाम…”

बेंगलुरु के सत्र न्यायालय ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर लिखी किताब सिद्धू निजाकानासुगलु (सिद्धू के असली सपने) के विमोचन पर रोक लगा दी.

अदालत ने यह आदेश किताब के विमोचन से महज कुछ घंटे पहले दिया है. अंतरिम रोक लगाने के साथ ही राज्य के उच्च शिक्षामंत्री सी.एन.अश्वथ नारायण व अन्य को अगली सुनवाई तक इस किताब को प्रकाशित, जारी, पैकिंग या प्रदर्शित नहीं करने का निर्देश दिया है.

अदालत के आदेश के बाद किताब के विमोचन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. अदालत का यह निर्देश सिद्धारमैया के बेटे और वरुणा से विधायक यतिंद्र सिद्ध रमैया की याचिका पर आया है.. कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर मंथन कर रहे हैं.

सिद्धारमैया ने किताब के पीछे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा, मुझे नहीं पता, जिसके आंखों में पीलिया होता है, उसे हर चीज पीली दिखती है.  बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजी हैं जिन्होंने टीपू पर शेख अली की लिखी किताब का परिचय लिखा है, क्या यह दोहरापन नहीं है?

फ्लाइट और एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर एक्शन मोड़ में सरकार, अजय भल्ला ने की उच्च स्तरीय बैठक

हाल के समय में फ्लाइट और एयरपोर्ट से कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने मीडिया की सुर्खियां बटोरी हैं। इसके बाद सरकार भी एयरपोर्ट सुरक्षा के मुद्दे पर सख्त हो गई है.

बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को एयरपोर्ट सुरक्षा के मुद्दे पर समीक्षा बैठक बुलाई।इस बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, डीजीसीए, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सीआईएसएफ के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की और साथ ही सुरक्षा को बेहतर करने के लिए सुझाव भी दिए। बता दें कि हाल ही में एयर इंडिया की न्यूयॉर्क दिल्ली फ्लाइट में शंकर मिश्रा नामक आरोपी ने शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था।

इस मामले में आरोपी द्वारा माफी मांगने पर पीड़ित महिला ने उसे माफ कर दिया था। इस मामले में आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। रविवार रात को ही पटना में भी दो यात्रियों को हिरासत में लिया गया था।  दोनों ने शराब के नशे में हवाई यात्रा की।

दिव्यांग पेंशन पाने वाले 12 जनवरी तक आधार प्रमाणीकरण कराएं

जसवंतनगर (इटावा)।जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ.प्र लखनऊ के निर्देश पर जिले भर में दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त लोगों को सूचित किया है कि अपने दिव्यांग पेंशन में 12जनवरी,23 तक आधार प्रमाणीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें, उक्त अवधि में, जिन लाभार्थियों द्वारा दिव्यांग पेंशन हेतु आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया जाएगा, उनका पेंशन डाटा दिनांक 13 जनवरी के उपरान्त ब्लॉक कर दिया जायेगा। जिसके जिम्मेदार स्वयं लाभार्थी को माना जायेगा।

दिव्यांग पेंशन में लाभार्थी द्वारा आधार प्रमाणीकरण न कराये जाने के कारण पेंशन प्राप्त न होने की स्थिति में पूर्ण उत्तरदायित्व लाभार्थी का होगा।यह सम्भावित है कि आगामी किश्तों का भुगतान उन्हीं लाभार्थियों को किया जायेगा, जिनके द्वारा दिव्यांग पेंशन में आधार प्रमाणीकरण दिया गया होगा। आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, यूडीआईडी कार्ड, मोबाइल नम्बर अनिवार्य हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में पूर्व से दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर जिन लाभार्थियों द्वारा दिव्यांग पेंशन में आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है, वह लाभार्थी दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कक्ष संख्या 37 विकास भवन इटावा में कार्यालय में समस्त आवश्यक दस्तावेज भेजकर अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं ।

*वेदव्रत गुप्ता

जोशीमठ भू धंसाव क्षेत्रों में मौजूद भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश, सीएस ने कहा-“हमारे लिए…”

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने जोशीमठ भू धंसाव क्षेत्रों से उन सभी भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए जो असुरक्षित हैं, और जिनमें दरारें आ चुकी हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों को अविलंब सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

लगातार हो रहे भू धंसाव को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने कहा कि हमारे लिए एक-एक मिनट बहुत महत्वपूर्ण है।  उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र को अविलंब खाली कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही, लोगों को जिस स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है, वहां पेयजल आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि पेयजल विभाग को भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र में टूटी पेयजल लाइनों। उन्होंने भू-धंसाव बढ़ने और विद्युत लाइनों से प्रभावित क्षेत्र में जानमाल का नुकसान न हो इसके लिए लगातार क्षेत्र पर नजर बनाए रखते हुए उच्चाधिकारियों को भी क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए।

चीन ने दी कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील, कई साल बाद खोली अंतरराष्ट्रीय सीमा

ची में कोरोना की तबाही जारी है. बीजिंगशंघाई जैसे कई हिस्सों में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देता जा रहा है.

जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म धीरे-धीरे खत्म करते हुए चीन ने अब अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को भी फिर से खोलने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया है.

अपना पासपोर्ट अपडेट कराने के लिए बीजिंग में इमिग्रेशन ऑफिस के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. चीन की राजधानी में 100 से ज्यादा लोगों की लाइन में अपने पासपोर्ट को रिन्यू करने की प्रतीक्षा कर रहे.

वहीं कोविड प्रतिबंधों में ढील देने का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. निवेशकों को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को फिर से खोलने से 17 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूती मिल सकती है.  जहां इन सभी नियमों को हटाने की घोषणा का देश में स्वागत किया जा रहा है तो वहीं इसके समय को लेकर अन्य देशों में चिंता पैदा हो गई है

अमेरिका और यूरोपीय संघ के कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों से 48 घंटे पहले की गई पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाने को कहा है जबकि मोरक्को ने कोविड-19 फैलने की आशंका से चीनी यात्रियों के देश में आने पर प्रतिबंध ही लगा दिया है.

पाकिस्तान: इमरान खान ने सेना को दी ये नसीहत, जनरल बाजवा पर भी साधा निशाना

पाकिस्तान में इस साल के अंत में आम चुनाव होने हैं।  सत्तारूढ़ गठबंधन पीडीएम और विपक्षी पीटीआई पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।  अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना से इन आम चुनावों से दूर रहने के लिए कहा है।

खान कराची के जमान पार्क स्थित आवास से वीडियो लिंक के जरिए महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक बार बार फिर पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा पर निशाना साधा।

70 वर्षीय नेता ने इस बात की आशंका व्यक्त की कि आम चुनावों में उनकी पार्टी को कमजोर करने के लिए ‘पॉलिटिकल इंजीनियरिंग’ की जाएगी। उन्होंने आग्रह किया कि सैन्य प्रतिष्ठान से ऐसी गलती करने से बचे। खान ने दावा किया, सैन्य प्रतिष्ठान ने अपनी पिछली गलतियों से कुछ भी नहीं सीखा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सैन्य प्रतिष्ठान कराची में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के विभिन्न गुटों को एकजुट करने और दक्षिण पंजाब से बलूचिस्तान आवामी पार्टी (बीएपी) के नेताओं को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) में भेजने के प्रयासों में शामिल थे।

एआरटीओ बृजेश कुमार ने लोगों को किया जागरूक 

इटावा। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह जागरूगता कार्यक्रम के तहत आज नवीन मंडी इटावा जसवंतनगर में कृषि कार्य हेतु प्रयोग होने वाले ट्रेक्टर ट्राली के चालकों और किसानो के मध्य जागरूकता पम्पलेट और ट्रेक्टर ट्रॉलियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाकर एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने जागरूक कर कोहरे और दुर्घटनाओं से बचाव के सुझाव दिये।

इस दौरान मंडी सचिव अनिल कुमार, जिला योजना सदस्य राजकुमार, यातायात निरीक्षक राजकुमार शर्मा , विश्वनाथ सिंह परिवहन विभाग आदि मंडी में उपस्थित लोगो को दुर्घटना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे थे।

सनी देओल की ‘गदर 2’ इस साल नए अंदाज़ में होगी रिलीज़, इन पॉपुलर फिल्मों के आएँगे सीक्वल

बॉलीवुड कई मशहूर फिल्मों के सीक्वल रिलीज करने की तैयारी में हैं, जिनमें सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’  भी शामिल हैं.
सलमान खान ‘टाइगर’ बनकर एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने जा रहे हैं. इस फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं. ‘टाइगर 3’ इस साल के आखिर में 10 नवंबर को रिलीज होगी. 

‘गदर 2’ के फर्स्ट लुक की झलक दर्शकों को पहले ही मिल गई है. फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर पूरी धमक के साथ रिलीज होने जा रही है.आयुष्मान खुराना ने पहले पार्ट में लड़की की आवाज निकालकर कई आशिकों का दिल जीता और फिर तोड़ा था. अब इसकी अगली किस्त में वह क्या करेंगे, यह जानने के लिए दर्शक बेताब हैं. ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या पांडे नजर आएंगी.

वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठीा और ऋचा चड्ढा जैसे सितारों से सजी ‘फुकरे 1’ ‘फुकरे 2’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो ‘फुकरे 3’ के साल के मध्य में रिलीज होने की संभावना है.

तहसील प्रशासन पहुंचा गरीबों असहायों के द्वार,बांटे कंबल

फोटो :- वृद्व महिला को कंम्बल देते नायब तहसीलदार अवनीश कुमार।

जसवंतनगर(इटावा)। हाड़ कंपाऊ सर्दी से राहत देने के लिये सोमवार को तहसील प्रशासन ने ग्राम जौनई में 5 दर्जन गरीबों और असहायों को कंबलों का वितरण कर प्रशासनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। कंबल प्राप्त करने वालों में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थी।

बांटने के लिए कंम्बल लेकर नायब तहसीलदार अवनीश कुमार और लेखपाल मनीश दुवे एक साथ पहुंचे और पहले से चिन्हित किए गए लोगो को कंम्बल वितरित करते कहा कि सरकार हर वर्ग के साथ है। भीषण सर्दी से आम लोगो को राहत देने के लिए प्रशासन हरसंभव तरीके से प्रयासरत है।

जिला मुख्यालय से अब तक एक हजार कंम्बल जसवंतनगर तहसील क्षेत्र के लिए प्राप्त हुये हैं, जिन्हे चिन्हित कर उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु के निर्देशन में हम तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा क्षेत्र के लेखपाल आदि जरूरतमंद लोगो को उनके घर तक पहुंचा रहे है। जगह जगह अलाव भी जलाये जा रहे है। रैन बसेरे भी राहत के लिए खोले गए हैं। यदि कोई जरूरतमंद है और उसे कंम्बल नही मिला है, ऐसे लोग अपने लेखपाल से संम्पर्क कर अपना नाम लिखा दे, तहसील प्रशासन उन्हे कंम्बल प्रदान करने के लिये प्रतिवद्व है।

*वेदव्रत गुप्ता