Sunday , October 27 2024

Editor

प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच मोनालिसा ने साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर कर इन्टरनेट पर लगाईं आग

नोरंजन न्यूज़ डेस्क, भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने प्रेग्नेंसी   को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीरों ने सोशल मीडिया यूजर्स को आहें भरने पर मजबूर कर दिया है।

आइए देखते हैं मोनालिसा की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं.  एक्ट्रेस का ये बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसी बीच मोनालिसा ने भी अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

मोनालिसा ने अपनी साड़ी की कुछ तस्वीरें शेयर कर लोगों से पूछा है कि उन्हें कौन सा लुक सबसे ज्यादा पसंद आया. इस फोटो में भोजपुरी एक्ट्रेस हरे रंग की साड़ी पहने और कातिलाना पोज देती नजर आ रही हैं.

इस फोटो में पीले रंग की साड़ी के साथ नीले रंग का ब्लाउज पहना हुआ है.  मोनालिसा की स्माइल देखकर कई लोगों का दिल पसीज जाता है. कुल मिलाकर एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में काफी स्टनिंग लग रही हैं।

विराट अनुष्का और वामिका हाथ पकड़कर बीच पर टहलते आए नजर, शेयर की ये प्यारी फोटो

 विराट और अनुष्का को वृंदावन के एक आश्रम में देखे जाने के कुछ दिनों बाद, क्रिकेटर ने एक आभार पोस्ट लिखा, जिसमें भगवान को इतने सारे आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया।

दोनों वामिका का हाथ पकड़े समुद्र तट पर टहलते नजर आते हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होने कैप्शन में लिखा “रब्बा बख्शियां तू एन्नियान मेहरबानियां, होर तेरतो कुछ नी मंगदा, बस तेरा शुक्र अदा।”

यह फोटो उनके हाल ही में यूएई में छुट्टियां बिताने की लग रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि अनुष्का और विराट फर्श पर बैठे हुए हैं और उनके हाथ प्रार्थना में शामिल हैं। अनुष्का को सिर ढके और बेटी को गोद में लिए देखा गया। दोनों ने आश्रम से निकलने से पहले दंडवत प्रणाम भी किया।

वह आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा “चकदा एक्सप्रेस” में नजर आएंगी, जिसमें वह क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका में हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

PAK vs NZ: वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रन के पार

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। पाकिस्तान किटें ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नसीम शाह ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई।
  डेवोन कॉन्वे को पवेलियन भेजा। कॉन्वे पहली ही गेंद में क्लीन बोल्ड हो गए। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद केन विलियम्सन और डेरिल मिशेल ने पारी संभाली है। 

उन्होंने सिर्फ एक गेंद का सामना किया और खाता भी नहीं खोल पाए।न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट 37 रन पर गिरा, फिन एलेन 29 रन बनाकर आउट, मोहम्मद वसीम जूनियर ने अघा सलमान के हाथों कैच कराया।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर, हेनरी शिपली, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हैरिस सोहेल, आघा सलमान, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ। शक्तिराज सिंह

शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर बोला हमला कहा 99 गलतियों तक करेंगे बर्दास्त

ब्यूरो अंकित कुमार।करहल : पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिह यादव ने सोमवार को अंडनी में ओमदत्त त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण किया । कार्यक्रम के आयोजक पवन त्रिवेदी और अरुण त्रिवेदी उर्फ बबलू ने फूलमाला पहनाकर और गदा भेंट कर उनका स्वागत किया । मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शिवपाल सिह यादव ने कहा कि स्व0 ओमदत्त त्रिवेदी ने लोगों की सेवा की और गांव के विकास और तरक्की के लिए काम किया।

मूर्ति के अनावरण के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला । भाजपा नेत्री के विवादित बयान और जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि 99 गलतियों तक हम बर्दास्त करेंगे फिर बर्दास्त नही करेंगे । सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से जनता परेशान है । भाजपा सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार बड़ा है , नौकरशाही भ्रष्टाचार में लिप्त है । गरीब किसान की बात नही सुनी जा रही है । बिजली महंगी है ,बिजली का छापा पड़ रहा है । आवारा पशुओं से किसान परेशान है । छुट्टा जानवरों की बजह से सड़क दुर्घनाएं हो रही । उन्होंने आश्वासन दिया कि सपा की सरकार बनने पर किसानों को छुट्टा जानवरो की समस्या से निजात दिलाया जायेगा । मैनपुरी उपचुनाव में मिली जीत पर उन्होंने जनता को धन्यवाद कहा । उन्होंने कहा जिस तरह उपचुनाव में जीत हुई उसी प्रकार 2024 में सपा पूरे प्रदेश में जीत हासिल करेगी । कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र यादव ने किया ।

इस अवसर पर पूर्व एमएलसी अरविंद प्रताप यादव , पूर्व विधायक मानिकचंद यादव, पूर्व विधायक अनिल यादव, पूर्व डीसीबी चेयरमैन डॉक्टर राम कुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, डॉ0 अजंट सिह यादव ,जीवन यादव, शैलेंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख नीरज यादव , लालू यादव रणवीर सिंह यादव रिंकू यादव सोनू यादव विनय यादव, राज यादव , धर्मेंद्र यादव , विपिन , मुनीश यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

जिला प्रशासन से इस भीषण सर्दी में सभी स्कूल-कालेज बंद करने की मांग

फोटो :ठंड में स्कूल जाती एक इंटर कॉलेज की छात्राऐं

जसवंतनगर(इटावा)। जिला प्रशासन ने भीषण सर्दी को देखते हुए प्राइमरी और बेसिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की छुट्टी कर दी, लेकिन कक्षा 9 एवं ऊपरी कक्षाओं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया है।

इस रिकॉर्ड तोड़ सर्दी में दौड़ते छात्र-छात्राएं जब स्कूलों के लिए निकलते हैं, तो लोगों को उन पर तरस आता है।

भीषण सर्दी में जब 10 बजे सरकारी कार्यालय में पहुंचने वाले अधिकारी कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। वही सुबह 9 बजे से कक्षा 9 एवं ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने बाले छात्र-छात्राएं स्कूल कॉलेजों की ओर जाते दिखते हैं। लोग टिप्पणी करते हुए दिखाई देते हैं कि शासन -प्रशासन ने उनकी छुट्टियां क्यों नहीं की हैं? सर्दी से जब दफ्तरों में पूरी संख्या नहीं पहुंच रही है, तो अवयस्क छात्र-छात्राओं को अनुशासन की दौड़ में क्यों घसीटा जा रहा है ?

मांग की गई है कि प्रशासन को ऊपरी कक्षाओं के विद्यार्थियों पर तरस खाकर उनकी भी छुट्टियां कम से कम इस भीषण सर्दी में अवश्य करनी चाहिए।

*वेदव्रत गुप्ता

कपिल देव ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ कहा:”कभी-कभी मेरे पास शब्दों की कमी हो जाती”

1983 में कपिल देव की अगुआई में भारतीय टीम ने पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था। कपिल देव की गिनती भारत के महानतम कप्तानों और खिलाड़ियों में होती है।

कपिल देव अपने बेबाक स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। अब कपिल ने भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव  को लेकर बयान दिया है।

कपिल देव  ने एक चैनल पर बातचीत करते हुए कहा ‘कभी-कभी मेरे पास शब्दों की कमी हो जाती है। जब हम सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली को देखते हैं तो हमें आश्चर्य होता है कि हम ऐसा खिलाड़ी फिर कब देखेंगे। वो लैप शॉट, फाइन लेग शॉट के अलावा खड़े खड़े मिड ऑन और मिड विकेट की ओर भी छक्का जड़ सकते हैं, जिससे गेंदबाज डर जाता है’।

उन्होंने आगे कहा कि ‘सूर्यकुमार अपनी बल्लेबाजी के अंदाज से गेंदबाजों को मुश्किल कर में ले आते है और वो गेंदबाजी की लाइन-लेंथ का बेहद अच्छी तरह से पढ़ लेते और मैदान के चारों ओर खेल लेते है।ऐसे कुछ ही लोग होंगे, जो सूर्यकुमार की तरह सफाई के साथ गेंद को खेल पाते हैं’।

भीषण ठंड में ‘भागीरथ सेवा’ के अलावों ने दी लोगों को राहत

फ़ोटो- सरकारी अलावों की कमी के कारण अपनी व्यवस्थाओं से अलाव जलाकर हांथ सेकते लोग।

जसवंतनगर(इटावा)। नगर में भीषण ठंड के बावजूद सरकारी अलावों का टोटा देखा जा रहा है ऐसी स्थिति में “भागीरथ सेवा” लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।

नगर पालिका परिषद द्वारा लगाए जाने वाले इलाकों में अलावों की संख्या काफी कम है तथा अलाव के लिए लकड़ी वितरित करने वाले कर्मचारी कुछ मुंह लगे सभासदों के यहां लकड़ी पहुंचा रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर अलावों की संख्या को कम देखते हुए कस्बे के समाजसेवी एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे भागीरथ यादव उर्फ करु ने कस्बे में लगभग तीन दर्जन अलाव जलवा कर सर्दी से त्रस्त नागरिकों को काफी राहत प्रदान की है।

चर्चा है कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारी भागीरथ सेवा के जलते अलाव की फोटो खुद के अलाव बताकर फोटो सेंड कर रहै है। नागरिकों में इसको लेकर नाराजगी है। उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की गई है।ताकि नगर पालिका परिषद की झूठी वाहवाही एवं मनमानी पर रोक लगे।

कस्बे के गरीब इलाकों में भागीरथ सेवा के तहत जलाए जा रहे अलावों की मुक्त कंठ से लोगों ने प्रशंसा की है।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद चुनावों के टल जाने के बाद अधिकतर संभावित प्रत्याशियों ने अपने प्रचार कार्य को बंद कर दिया है । लेकिन भागीरथ यादव ने अपनी जन सेवा के कार्यों को लगातार जारी रखा है, जिससे गरीब नागरिक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा अनेक स्थानों पर लोग सर्दी से बचाव के लिए चंदा कर रहे और अलाव जलवा रहे हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से क्यों हुए बाहर हुए जसप्रीत बुमराह ? जानिए यहाँ

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही बुमराह को टीम में शामिल करने का ऐलान किया गया था।

अब बोर्ड का मानना है कि वे जसप्रीत बुमराह को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी के मूड में नहीं हैं।  फैंस का कहना है कि बुमराह को लेकर बीसीसीआई अभी असमंजस में दिख रही है।

10 जनवरी को भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला वनडे क्रिकेट मैच खेला जाना है और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन बुमराह 10 तारीख को होने वाले मुकाबले के लिए टीम के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे।

जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से ही टीम से बाहर चल रहे हैं और इसकी वजह उनकी पीठ की चोट बताई जा रही है। इसी कारण से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल नहीं किया गया था।कुछ दिन पहले ही जब श्रीलंका के खिलाफ टीम का ऐलान किया गया तो एनसीए ने उन्हें पूरी तरह से फिट करार दिया और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया।

 

2024 में देश भर में भाजपा का हो जायेगा सूफड़ा साफ :शिवपाल

फोटो:-पूर्व कैबिनेट मंत्री और जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव वार्ता करते हुए साथ में आदित्य यादव अंकुर,राम नरेश यादव और कुमूदेश यादव

जसवंतनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे और जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अब आम लोगों का भाजपा से विश्वास टूट गया है और 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

उन्होंने साथ ही कहा है कि हम और अखिलेश में मतभेद न होते तो पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार न बनती।

श्री यादव यहां नगर में आयोजित दाऊजी कोल्ड स्टोर मालिक राम नरेश यादव उर्फ पप्पू तथा समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार वेदव्रत गुप्ता के यहां व्यक्तिगत कार्यक्रमों में भाग लेने आए हुए थे। उन्होंने कहा कि देशभर में भारतीय जनता पार्टी ने संविधान की धज्जियां उड़ा रखी है और इस पार्टी के लोग संविधान को खत्म करने में जुटे हैं। आज स्थिति यह है कि देश जबरदस्त महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से ग्रस्त है। उल्टी यह सरकार कानून को बलाये ताक रखकर लोगों को डरा धमका कर उन्हें जेलों में भेज रही है। धर्म विशेष के लोगों का उत्तर प्रदेश में गिन गिन कर उत्पीड़न योगी सरकार करा रही है।

श्री यादव ने कहा कि भाजपा मानवीय संवेदना का भी ख्याल नहीं करती और कहीं भी इतनी भीषण सर्दी में गरीबों के लिए कंबल और अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। अखिलेश और हमने समाजवादी पार्टी के लोगों से कहा है कि वे हर संभव तरीके से गरीबों के लिए इन भीषण सर्दी में जो बन सके वह करें।

निकाय चुनाव को।लेकर कहा कि इस सरकार की मंशा खराब होने के कारण चुनाव टले हैं, चुनाव की स्थिति साफ हो तब पार्टी के जसवंतनगर प्रत्याशी के बारे में तय करेंगे। उन्होंने रामनरेश पप्पू के बेटे को जन्म दिन की बधाई दी। वेदव्रत गुप्ता के पासवर्ड आवास पर जैन समाज की ओर से प्रवीण पिंटू जैन तथा विनोद कुमार उर्फ निक्का शिवपाल सिंह यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

वह हाजी हनीफ के निधन पर शोक व्यक्त करने भी उनके लुदपुरा आवास पहुंचे और कहा

कि उनका इंतकाल हमे काफी कचोट गया है, क्योंकि एक माह पूर्व ही हमारी भेंट हुई थी और वह स्वस्थ थे ।

इस अवसर पर कुमुदेश यादव, अजेंद्र सिंह गौर, अनुज मोंटी यादव राहुल गुप्ता, विनोद यादव,प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा, नरेंद्र मिश्रा, विनय पांडे, रतन पांडे आदि ने स्वागत किया।

*वेदव्रत गुप्ता

एथलीट ‘अंश’ के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शरीक, अमर रहे के नारों की गूंज

फोटो: एथलीट अंश यादव उर्फ काकू की अंतिम यात्रा में अमर रहे के पोस्टर लेकर चलते स्पोर्ट्स कॉलेज, सैफई के उसके सहपाठी

जसवंतनगर (इटावा)। 16 वर्ष की उम्र में ‘काकू’ ने सपने देखे थे कि एक दिन बड़ा होकर वह देश का नामी एथलीट बनेगा और अपने जसवंत नगर का नाम गौरवान्वित करेगा,मगर सोमवार को उस युवा एथलीट की जय- जय कार की वजाय ,जब यहां की सड़कों पर ‘काकू’ अमर रहे की गूंज हर सख्श गूंजा रहा था, तो देखने सुनने वालों की आंखें नम हो रही थीं। बहुतेरों को तो फूट फूटकर रोते देखा गया। परिजनों पापा-मम्मी,चाचा -चाची भाई बहन सभी को संभाला जाना मुश्किल था।

रेलमंडी का वह इलाका ,जहां अंश उर्फ काकू पला बढा था, वहां सन्नाटा और सिसकियां थीं और आसपास के सारे प्रतिष्ठान बंद थे। छतों पर खड़ी महिलाएं बच्चे भी बिलख रहे थे।

नगर के सर्वाधिक बार सभासद रहे और लोगों के सुख दुख में हर वक्त शुमार रहने वाले राजीव यादव पर इतना बड़ा वज्रपात देख हर कोई कह रहा था..हे ईश्वर साढ़े 4 वर्ष तक उस मासूम को आपने जीवन- मृत्यु के झूले में झुलाते छीन लिया… उसे नवजीवन तो दे ही देते।

अंश यादव उर्फ काकू की रविवार सुबह जीबी सिंड्रोम वायरस से ग्रसित होने और साढ़े 4 वर्ष तक अनवरत इलाज चलने के बाद मौत हो गई थी।

आज सवेरे जब उसकी अंतिम यात्रा निकली,तो सब तरफ गम पसरा हुआ था।हर शख्स उसके अंतिम दर्शन करने को उतावला था।

काकू के सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के दर्जनों सहपाठी उसके अंतिम संस्कार में भाग लेने तड़के ही जसवंतनगर पहुंच गए थे। ट्रैक सूट पहने ये सहपाठी उसके अंतिम दर्शन कर बस यही कह रहे थे.. भैया अंश उठो !..तुम भी ट्रैक सूट पहनो और चलो दौड़ो.. लंबी छलांग लगाओ। यह सहपाठी अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर आये थे। उन पर लिखा था… ‘अमर रहो … हमारे चैंपियन अंश भाई’। यह सब आगे आगे मौन और रूदन मुद्रा में अंतिम यात्रा में चले।

अंश की अंतिम यात्रा करीब 11 बजे शुरू हुई और 12:30 बजे शमशान पर उसका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।भाई ने उसे मुखाग्नि दी।

स्वर्गीय के निधन पर समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के अलावा नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं भारत विकास परिषद, लायंस क्लब, मानव सेवा समिति ,उद्योग व्यापार मंडल, हिंदू विद्यालय इंटर कालेज, चौ सुघर सिंह कालेज, मां नारायणी कालेज, शांति देवी इंटर कालेज आदि ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते, स्वर्गीय की आत्मा को भगवान के श्री चरणों में स्थान मिलने की कामना की है। उसके पापा चाचा और मां की आंखें रोते-रोते सूख गई थी और लोग उन्हें ढाढस बंधाते बंधाते खुद रो पड़ रहे थे।वेदव्रत गुप्ता

*वेदव्रत गुप्ता