Sunday , October 27 2024

Editor

भीषण ठंड में ‘भागीरथ सेवा’ के अलावों ने दी लोगों को राहत

फ़ोटो- सरकारी अलावों की कमी के कारण अपनी व्यवस्थाओं से अलाव जलाकर हांथ सेकते लोग।

जसवंतनगर(इटावा)। नगर में भीषण ठंड के बावजूद सरकारी अलावों का टोटा देखा जा रहा है ऐसी स्थिति में “भागीरथ सेवा” लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।

नगर पालिका परिषद द्वारा लगाए जाने वाले इलाकों में अलावों की संख्या काफी कम है तथा अलाव के लिए लकड़ी वितरित करने वाले कर्मचारी कुछ मुंह लगे सभासदों के यहां लकड़ी पहुंचा रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर अलावों की संख्या को कम देखते हुए कस्बे के समाजसेवी एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे भागीरथ यादव उर्फ करु ने कस्बे में लगभग तीन दर्जन अलाव जलवा कर सर्दी से त्रस्त नागरिकों को काफी राहत प्रदान की है।

चर्चा है कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारी भागीरथ सेवा के जलते अलाव की फोटो खुद के अलाव बताकर फोटो सेंड कर रहै है। नागरिकों में इसको लेकर नाराजगी है। उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की गई है।ताकि नगर पालिका परिषद की झूठी वाहवाही एवं मनमानी पर रोक लगे।

कस्बे के गरीब इलाकों में भागीरथ सेवा के तहत जलाए जा रहे अलावों की मुक्त कंठ से लोगों ने प्रशंसा की है।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद चुनावों के टल जाने के बाद अधिकतर संभावित प्रत्याशियों ने अपने प्रचार कार्य को बंद कर दिया है । लेकिन भागीरथ यादव ने अपनी जन सेवा के कार्यों को लगातार जारी रखा है, जिससे गरीब नागरिक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा अनेक स्थानों पर लोग सर्दी से बचाव के लिए चंदा कर रहे और अलाव जलवा रहे हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से क्यों हुए बाहर हुए जसप्रीत बुमराह ? जानिए यहाँ

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही बुमराह को टीम में शामिल करने का ऐलान किया गया था।

अब बोर्ड का मानना है कि वे जसप्रीत बुमराह को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी के मूड में नहीं हैं।  फैंस का कहना है कि बुमराह को लेकर बीसीसीआई अभी असमंजस में दिख रही है।

10 जनवरी को भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला वनडे क्रिकेट मैच खेला जाना है और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन बुमराह 10 तारीख को होने वाले मुकाबले के लिए टीम के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे।

जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से ही टीम से बाहर चल रहे हैं और इसकी वजह उनकी पीठ की चोट बताई जा रही है। इसी कारण से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल नहीं किया गया था।कुछ दिन पहले ही जब श्रीलंका के खिलाफ टीम का ऐलान किया गया तो एनसीए ने उन्हें पूरी तरह से फिट करार दिया और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया।

 

2024 में देश भर में भाजपा का हो जायेगा सूफड़ा साफ :शिवपाल

फोटो:-पूर्व कैबिनेट मंत्री और जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव वार्ता करते हुए साथ में आदित्य यादव अंकुर,राम नरेश यादव और कुमूदेश यादव

जसवंतनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे और जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अब आम लोगों का भाजपा से विश्वास टूट गया है और 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

उन्होंने साथ ही कहा है कि हम और अखिलेश में मतभेद न होते तो पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार न बनती।

श्री यादव यहां नगर में आयोजित दाऊजी कोल्ड स्टोर मालिक राम नरेश यादव उर्फ पप्पू तथा समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार वेदव्रत गुप्ता के यहां व्यक्तिगत कार्यक्रमों में भाग लेने आए हुए थे। उन्होंने कहा कि देशभर में भारतीय जनता पार्टी ने संविधान की धज्जियां उड़ा रखी है और इस पार्टी के लोग संविधान को खत्म करने में जुटे हैं। आज स्थिति यह है कि देश जबरदस्त महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से ग्रस्त है। उल्टी यह सरकार कानून को बलाये ताक रखकर लोगों को डरा धमका कर उन्हें जेलों में भेज रही है। धर्म विशेष के लोगों का उत्तर प्रदेश में गिन गिन कर उत्पीड़न योगी सरकार करा रही है।

श्री यादव ने कहा कि भाजपा मानवीय संवेदना का भी ख्याल नहीं करती और कहीं भी इतनी भीषण सर्दी में गरीबों के लिए कंबल और अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। अखिलेश और हमने समाजवादी पार्टी के लोगों से कहा है कि वे हर संभव तरीके से गरीबों के लिए इन भीषण सर्दी में जो बन सके वह करें।

निकाय चुनाव को।लेकर कहा कि इस सरकार की मंशा खराब होने के कारण चुनाव टले हैं, चुनाव की स्थिति साफ हो तब पार्टी के जसवंतनगर प्रत्याशी के बारे में तय करेंगे। उन्होंने रामनरेश पप्पू के बेटे को जन्म दिन की बधाई दी। वेदव्रत गुप्ता के पासवर्ड आवास पर जैन समाज की ओर से प्रवीण पिंटू जैन तथा विनोद कुमार उर्फ निक्का शिवपाल सिंह यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

वह हाजी हनीफ के निधन पर शोक व्यक्त करने भी उनके लुदपुरा आवास पहुंचे और कहा

कि उनका इंतकाल हमे काफी कचोट गया है, क्योंकि एक माह पूर्व ही हमारी भेंट हुई थी और वह स्वस्थ थे ।

इस अवसर पर कुमुदेश यादव, अजेंद्र सिंह गौर, अनुज मोंटी यादव राहुल गुप्ता, विनोद यादव,प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा, नरेंद्र मिश्रा, विनय पांडे, रतन पांडे आदि ने स्वागत किया।

*वेदव्रत गुप्ता

एथलीट ‘अंश’ के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शरीक, अमर रहे के नारों की गूंज

फोटो: एथलीट अंश यादव उर्फ काकू की अंतिम यात्रा में अमर रहे के पोस्टर लेकर चलते स्पोर्ट्स कॉलेज, सैफई के उसके सहपाठी

जसवंतनगर (इटावा)। 16 वर्ष की उम्र में ‘काकू’ ने सपने देखे थे कि एक दिन बड़ा होकर वह देश का नामी एथलीट बनेगा और अपने जसवंत नगर का नाम गौरवान्वित करेगा,मगर सोमवार को उस युवा एथलीट की जय- जय कार की वजाय ,जब यहां की सड़कों पर ‘काकू’ अमर रहे की गूंज हर सख्श गूंजा रहा था, तो देखने सुनने वालों की आंखें नम हो रही थीं। बहुतेरों को तो फूट फूटकर रोते देखा गया। परिजनों पापा-मम्मी,चाचा -चाची भाई बहन सभी को संभाला जाना मुश्किल था।

रेलमंडी का वह इलाका ,जहां अंश उर्फ काकू पला बढा था, वहां सन्नाटा और सिसकियां थीं और आसपास के सारे प्रतिष्ठान बंद थे। छतों पर खड़ी महिलाएं बच्चे भी बिलख रहे थे।

नगर के सर्वाधिक बार सभासद रहे और लोगों के सुख दुख में हर वक्त शुमार रहने वाले राजीव यादव पर इतना बड़ा वज्रपात देख हर कोई कह रहा था..हे ईश्वर साढ़े 4 वर्ष तक उस मासूम को आपने जीवन- मृत्यु के झूले में झुलाते छीन लिया… उसे नवजीवन तो दे ही देते।

अंश यादव उर्फ काकू की रविवार सुबह जीबी सिंड्रोम वायरस से ग्रसित होने और साढ़े 4 वर्ष तक अनवरत इलाज चलने के बाद मौत हो गई थी।

आज सवेरे जब उसकी अंतिम यात्रा निकली,तो सब तरफ गम पसरा हुआ था।हर शख्स उसके अंतिम दर्शन करने को उतावला था।

काकू के सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के दर्जनों सहपाठी उसके अंतिम संस्कार में भाग लेने तड़के ही जसवंतनगर पहुंच गए थे। ट्रैक सूट पहने ये सहपाठी उसके अंतिम दर्शन कर बस यही कह रहे थे.. भैया अंश उठो !..तुम भी ट्रैक सूट पहनो और चलो दौड़ो.. लंबी छलांग लगाओ। यह सहपाठी अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर आये थे। उन पर लिखा था… ‘अमर रहो … हमारे चैंपियन अंश भाई’। यह सब आगे आगे मौन और रूदन मुद्रा में अंतिम यात्रा में चले।

अंश की अंतिम यात्रा करीब 11 बजे शुरू हुई और 12:30 बजे शमशान पर उसका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।भाई ने उसे मुखाग्नि दी।

स्वर्गीय के निधन पर समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के अलावा नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं भारत विकास परिषद, लायंस क्लब, मानव सेवा समिति ,उद्योग व्यापार मंडल, हिंदू विद्यालय इंटर कालेज, चौ सुघर सिंह कालेज, मां नारायणी कालेज, शांति देवी इंटर कालेज आदि ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते, स्वर्गीय की आत्मा को भगवान के श्री चरणों में स्थान मिलने की कामना की है। उसके पापा चाचा और मां की आंखें रोते-रोते सूख गई थी और लोग उन्हें ढाढस बंधाते बंधाते खुद रो पड़ रहे थे।वेदव्रत गुप्ता

*वेदव्रत गुप्ता

उर्फी जावेद से मिलकर बदले हनी सिंह के बोल कहा-“देश की लड़कियों को उनसे सीखना चाहिए”

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन चर्चा में छाई रहती हैं. उर्फी के अतरंगी कपड़े और उनका बेबाक अंदाज हमेशा सभी का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है. DIY फैशन की क्वीन  उर्फी का कोई मुकाबला नहीं है.

 उनका ये बेबाकपन अक्सर उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर ले आता है.   बॉलीवुड रैपर हनी सिंह ने उर्फी जावेद की तारीफ की है. हनी ने उनकी हॉटनेस और उनके काम को सराहा है.हनी सिंह यूलिया अपने नए गाने के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं.

प्रमोशन के दौरान ही रैपर, उर्फी जावेद के बारे में बात करते हुए नजर आए. हनी सिंह इस दौरान दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मैं उस बच्ची से बहुत प्यार करता हूं, वह बहुत निडर और बहादुर है और अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती है, मुझे लगता है कि हमारे देश की सभी लड़कियों को उनसे सीखना चाहिए.

 

शिबानी दांडेकर संग अपनी पर्सनल लाइफ एंजाय कर रहे Farhan Akhtar, पहले इनके प्यार में थे पागल

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर को इंडस्ट्री में काफी समय हो चुका है. फरहान ने सिंगिंग में भी हाथ आजमाया और एक्टिंग से तो उन्होंने सभी को इंप्रेस भी कर दिया.

 एक्टर की फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने साल 2022 में शिबानी दांडेकर से शादी कर ली थी. दोनों की खास बॉन्डिंग फैंस को सोशल मीडिया के जरिए मिलती रहती है.

फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी, 1974 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता जावेद अख्तर जाने-मानें लिरिस्ट हैं और उनकी मां का नाम हनी ईरानी है. फरहान की एक बड़ी बहन है जिनका नाम जोया अख्तर है.

जीवन में कोई दूसरी महिला हुआ करती थी. हम बात कर रहे हैं फरहान अख्तर की पहली वाइफ अधुना भबानी की. अधुना संग तलाक के 5 साल तक फरहान ने शिबानी को डेट किया फिर शादी कर ली.

अधुना भबानी का फरहान अख्तर संग नाता पुराना था. दोनों ने साल 2000 में शादी की थी. उस समय तो फरहान अख्तर की ज्यादा पॉपुलैरिटी भी नहीं थी. दोनों ने साल 1997 में मिलना शुरू किया था और बातचीत के 3 साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी. दोनों ने साथ में आमिर खान की फिल्म दिल चाहता है में काम किया था. अधुना एक हेयरस्टाइलिस्ट थीं.

सुरेंद्र चावला बने पेटीएम पेमेंट बैंक के CEO, तीन साल के लिए मिली ये अहम जिम्मेदारी

Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications ने  सुरेंद्र चावला  को पेटीएम पेमेंट बैंक के CEO के रूप में नियुक्त किया है। सुरेंद्र चावला को तीन साल के लिए सीईओ पद की जिम्मेदारी दी गई है।

पेमेंट बैंक बोर्ड के अध्यक्ष विजय शेखर शर्मा ने सुरेंद्र चावला की नियुक्ति पर कहा कि सुरिंदर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग में उनका समृद्ध अनुभव और भारतीय वित्तीय परिदृश्य की गहरी समझ पेटीएम पेमेंट्स को और सशक्त बनाने में अहम रोल अदा करेगी।

सुरेंद्र चावला को रिटेल बैंकिंग में 28 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने पेटीएम से पहले HDFC, RBL, ABN और Standard Chartered जैसे बड़े बैंकों में अपनी सेवाएं दी हैं।

पेटीएम की पैरेंट कंपनी ने दिसंबर में शेयर बायबैक प्रोग्राम को पेश किया था, जिसकी कीमत 850 करोड़ है।  कंपनी अगले छह महीनों में बायबैक स्कीम को पूरी तरह से तैयार कर लेगी और उसे 2023 के मध्य में ग्राहकों के लिए रिलीज किया जाएगा।

UIDAI लेटेस्ट गाइडलान के अनुसार इस तरह घर बैठे Aadhaar Card करें अपडेट

भारतीय यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी एक ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है, जिसमें कोई भी यूजर फैमिली के हैड की अनुमति से Aadhaar Card में एड्रेस को ऑनलाइन अपडेट कर सकता है.

ये यूजर्स को अपने माता-पिता का नाम, पति या पत्नी का नाम और बाकी कमियों के मामले में इन डिटेल्स को इस फीचर की मदद से ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे.

ऑनलाइन आधार कार्ड में ऐसे करें डिटेल अपडेट

  • सबसे पहले माय आधार पोर्टल पर जाएं. (https://myaadhaar.uidai.gov.in)
  • इसके बाद अपडेट एड्रेस के ऑप्शन पर जाएं.
  • अब फैमिली हैड के लिए वैलिड आधार नंबर यहां दर्ज करें.
  • वैलिड आधार नंबर दर्ज होने के बाद रिलेशनशिप प्रूफ को अपलोड करें.
  • अगर अलर्ट मिलने के 30 दिन के अंदर माय आधार पोर्टल में साइन इन करके रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है. तभी रिक्वेस्ट पर कार्रवाई की जाएगी.

इसी बीच UIDAI ने हाल ही में बच्चों के आधार कार्ड को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है, जिसे बाल आधार कहा जाता है. अथॉरिटी की ओर से जारी की गई लेटेस्ट गाइडलाइन के मुताबिक, 5 और 15 साल वाले बच्चों के आधार डेटा में बायोमैट्रिक जानकारी अपडेट करना अनिवार्य है.

Honor 80 Pro में मिलेगी 12 जीबी रैम और 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले, देखें स्पेसिफिकेशन्स

हॉनर 80 प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन लॉन्च कर दिया गया है। फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन रेगुलर प्रो मॉडल जैसे ही हैं। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic OS 7.0 स्किन पर चलता है। कंपनी ने फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है।

इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले 1,000 यूनिट पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है.

कंपनी ने Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन को 3599 युआन (करीब 43,300 रुपये) में लॉन्च किया है। इसे ब्राइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और मॉर्निंग ग्लो कलर में खरीदा जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने अभी इसके ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 160MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो हैंडसेट 5जी, ब्लूटूथ वी5.2, वाई-फाई 802.एनएफसी, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।

वर्कमैन पदों पर HCL में निकली भर्ती, ऐसे करें जल्द आवेदन

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड  ने वर्कमैन पदों  पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं. योग्य कैंडिडेट्स इन पदों  के लिए HCL के ऑफिशियल पोर्टल hindustancopper.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

रिक्ति विवरण:-
कुल पदों की संख्या-54
माइनिंग मेट : 21 पद
ब्लास्टर : 22 पद
बेड ‘बी’: 9 पद
वेब ‘सी’: 2 पद

 पात्रता मापदंड:-
कैंडिडेट्स जो ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत नोटिफिकेशन के जरिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं. योग्यता विश्वविद्यालयों या केंद्रीय / राज्य सरकार द्वारा स्थापित यूजीसी / एआईसीटीई / एनसीटीवीटी / एससीटीई और वीटी (जहां भी लागू हो) जैसे परिषद / निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त / मान्यता प्राप्त संस्थानों से होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क:-
आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपये है. अन्य सभी कैंडिडेट्स को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अधिक संबंधित विवरण के लिए कैंडिडेट्स HCL के ऑफिशियल पोर्टल देख सकते हैं.