Sunday , October 27 2024

Editor

चोरी की अपाचे बाइक सहित एक युवक गिरफ्तार

जसवंतनगर (इटावा)। थाना पुलिस ने चोरी की बाइक सहित एक 24 वर्षीय युवक सोनू उर्फ अनुज पुत्र सुरेश चंद्र निवासी काशीपुर भदेही, थाना सैफई ,इटावा हाल पता यादव नगर कस्बा व थाना जसवंतनगर इटावा को चोरी की अपाचे बाइक सहित पड़रपुरा गांव के पास सैफई रोड पर गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

थाना प्रभारी जसवंत नगर मुकेश सोलंकी ने बताया है कि उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल पर नंबर यूपी 75 ,डब्लू ,955 लिखा हुआ पाया गया, जबकि उसके चैस नंबर से असली नंबर यूपी. 78. डीजेड 9855 पता चला है।

बरामद0 यह मोटरसाइकिल चोरी की है। अभियुक्त की तलाशी में 28500 रुपए भी बरामद हुए हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

कोहरे ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, टेंपरेचर कुछ सुधरा

फोटो:-रविवार की सुबह नेशनल हाइवे पर छाया तेज कोहरा और रेंगते वाहन

जसवन्तनगर(इटावा)। इस बार सर्दी नए नए रंग दिखा रही है। रविवार को हालांकि टेंपरेचर में कुछ चढ़ाव यानि 4-5 डिग्री में मध्य था। मगर कोहरे ने इस वर्ष के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सुबह 7 बजे हाईवे और ग्रामीण क्षेत्रों में दृश्यता केवल 20-25 मीटर तक ही रह गई थी।

यहां नेशनल हाईवे पर इस वजह से या तो वाहनों का आवाजाही थमी हुई थी या वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे दोपहिया वाहनों के संचालकों की तो हिम्मत ही नहीं पड़ रही थी कि वह रोड पर निकल सके। यहां जसवंतनगर-सैफई रोड पर मरीजों को ले जाने वाले टेंपो भी आज सुबह तक इक्का-दुक्का ही चले।

भारी कोहरे के कारण जो किसान सुबह उठकर दिशा मैदान और अपने खेतों को देखने जाते थे वह भी सिर पर अंगोछा बांधे जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। शनिवार शाम हवा रुक गई थी और पश्चिमी विच्छोह की हवाएं बादलों में ऊपर ऊपर ठंडक और शीततलहरी बहा रही थी,इस वजह से किसानों में बेचैनी थी कि रात में कहीं पाला न पड़ जाए। आमतौर पर सुबह टहलने वाले लोग भी याद आज सुबह सड़कों पर नहीं दिखे। वरना यहां के रेल मंडी स्थित ओवर ब्रिज पर टहलने वालों की आवाजाही देखते ही बनती थी।

जसवंत नगर क्षेत्र में आलू का रकबा काफी ज्यादा है ।किसानों का कहना है कि सर्दी चाहे जितनी भी पडे, मगर पाला नहीं पड़ना चाहिए। ज्यादा सर्दी से तो आलू उत्पादन बढ़ेगा, मगर पाला पड़ने से झुलसा रोग लगने की आशंका है। इससे जमीन में बढ़ रहा आलू या तो खराब हो जाएगा अथवा आलू के साइज पर असर पड़ेगा।

इन दिनों आलू खेत में या तो बढ़ रहा है अथवा पक रहा है 15 दिनों बाद भले ही मौसम में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव आ जाए ,मगर आलू की फसल पर कोई असर नहीं पड़ेगा बशर्ते तेज बरसात न हो। तेज सर्दी से गेहूं की फसल भी लाभान्वित होगी ।किसान हल्की महावट का भी इंतजार कर रहे है, यदि महावट हो जाती है ,तो वह गेहूं के लिए अमृतवर्षा होगी।

विभिन्न मौसम जानकारी देने वाले सूत्रों के मुताबिक मौसम का हाल अभी14 जनवरी तक ऐसे ही चलने वाले है। आज रविवार को 12 बजे के आसपास धूप खिल गई, जिससे लोगों को राहत महसूस हो रही थी। जानकार बताते हैं कि यह धूप अगले दिन और कोहरा बढ़ेगा, वशर्ते शाम को या रात में हवा न चले।

*वेदव्रत गुप्ता

जी बी सिंड्रोम वायरस से ग्रस्त एथलीट ‘अंश’ की 66 महीने बाद दुखद मौत

फोटो:-अंश यादव उर्फ काकू के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे विधायक शिवपाल सिंह यादव। इनसैट में अंश(काकू)।

जसवंतनगर इटावा। साढ़े 5 वर्ष पूर्व सैफई के स्पोर्ट्स कॉलेज में एथलेटिक की पढ़ाई करने वाले और उस दौरान घातक जी बी सिंड्रोम वायरस से ग्रस्त होकर कोमा में चले जाने वाले अंश यादव उर्फ काकू का रविवार सुबह यहां निधन हो गया।

वह नगर के वरिष्ठ सभासद राजीव यादव का पुत्र होने के साथ साथ भाजपा नेता अजय यादव, बिंदु का भतीजा था। 18 जुलाई 1918 को उसे सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज में जीबी सिंड्रोम वायरस के वजह से अचानक दिमाग का दौरा पड़ा था। इससे पूर्व उसने 10 जुलाई को लखनऊ में प्रदेश स्तरीय लॉन्ग जंप खेल इवेंट में भाग लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था और वह राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए बंगलुरु ट्रेनिंग पर जाने वाला था।

जीबी सिंड्रोम के अटैक के बाद उसका 4 महीने इलाज चला और वह ठीक होकर जब दिल्ली से घर चलने वाला था, तभी उसके गले में पड़ी श्वास नली निकाले जाने के दौरान गले की नर्वस मैं ब्रेकेज आया और रक्त स्राव से वह गहन कोमा में चला गया। उसे 3 वर्ष तक नई दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती रखा गया ।उसके बाद उसका लखनऊ और सैफई इलाज चला। उसके इलाज के दौरान सरकार , खेल मंत्रालयऔर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव समेत देश के खिलाड़ियों, कई जिलों के नागरिकों ने दिल खोलकर उसकी जान बचाने के लिए सहायता दी ।खुद सभासद राजीव यादव कई वर्ष तक अपने बेटे की जान बचाने के लिए रात दिन एक किए दिल्ली रहे।

वह स्वस्थ हो रहा था, उसके परिजन ,भाई ,बहन, ताऊ, चाचा, मां आदि काकू के लिए हर वक्त आशान्वित रहते थे कि ईश्वर काकू को फिर लंबी छलांग लगाने और बड़े एथलीट के रूप में देश का नाम ऊंचा करने को स्वस्थ करेंगे।.. मगर रविवार सुबह 7:30 बजे सारी आशाएं टूट गई और एक एथलीट मात्र 21 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया।

जिसने भी सुना उसकी आंखें नम हो गई और हर कोई रेल मंडी मोहल्ला राजीव यादव के घर की तरफ दौड़ पड़ा। पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक शिवपाल सिंह यादव भी संवेदना करने पहुंचे। नगर के हर व्यक्ति ,हर संस्था और हर पार्टी ने उसके निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

*वेदव्रत गुप्ता

अमेठी: निर्वाचन कार्यालय में लगी आग, हादसे में महत्वपूर्ण अभिलेख जलकर राख

मेठी जिला निर्वाचन कार्यालय में आग लग गई आग की चपेट में आकर दो मेजों पर रखें कई महत्वपूर्ण अभिलेख जल गए हैं।सूचना मिलने के बाद निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ ही एसडीएम गौरीगंज मौके पर पहुंचे।

कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित है।  एमएलसी चुनाव के साथ ही विधानसभा मतदाता सूची का कार्य इस कार्यालय से संपादित किया जा रहा है। कर्मचारी कार्यालय बंद कर चले गए थे। सूचना निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ ही एसडीएम गौरीगंज को दी गई।

एसडीम गौरीगंज राकेश कुमार ने बताया कि जब मैं मौके पर पहुंचा तो निर्वाचन कार्यालय के लोग व अन्य लोग पहुंच गए थे।  कमरा खोल कर आग पर काबू पाया गया। दो मेजो पर रखें कई अभिलेख, प्रिंटर आदि जल गए थे। प्रथम दृष्टया आग की वजह शॉर्ट सर्किट नजर आ रही है।

अवनी चतुर्वेदी फिर रचेंगी इतिहास, बनेंगी विदेश में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट

भारत की पहली तीन महिला फाइटर पायलट में से एक अवनी चतुर्वेदी एक बार फिर इतिहास रचने वाली हैं।   भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 एमकेआई की पायलट अवनी विदेश में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला फाइटर पायलट बनेंगीं।

इंडियन एयरफोर्स की महिला अधिकारी फ्रांसीसी वायु सेना सहित भारत आने वाली विदेशी टुकड़ियों के साथ युद्धाभ्यास में भाग लेती रही हैं। अभ्यास के लिए भारत आई फ्रांसीसी वायु सेना की टीम में दो महिला फाइटर पायलट थीं।

जापान के हयाकुरी और सयामा एयर बेस पर 16 जनवरी से 26 जनवरी तक वीर गार्जियन 2023 अभ्यास होगा। तीन महिला फाइटर पायलटों में से एक और अवनी चतुर्वेदी की के साथ ट्रेनिंग लेने वाली स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ भी Su-30MKI फाइटर जेट की पायलट हैं।

भावना कंठ ने कहा कि सुखाई मल्टिरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है। जमीन पर हमला करने के साथ ही हवा में लड़ाई करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। यह हाई स्पीड और लो स्पीड पर बेहद फुर्ती से अपनी दिशा बदल सकता है।

हिमाचल प्रदेश में आज हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार, 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार बनने के करीब एक महीने बाद रविवार को उनके मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया।सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे समेत और 7 विधायकों को मंत्री पद मिला है।

शिमला स्थित राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सातों मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह सहित सात विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

मंत्रिपरिषद में पांच राजपूत और ब्राह्मण, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और ओबीसी श्रेणियों के एक-एक सदस्य शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद थे।  मुख्यमंत्री सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 11 दिसंबर को शपथ ली थी।

शनिवार को सुक्खू ने कहा था कि पार्टी आलाकमान को 10 लोगों की सूची सौंपी गई है। राज्य सरकार कैबिनेट की पहली बैठक के तुरंत बाद राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी। कांग्रेस ने जनता से पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा किया था। कैबिनेट विस्तार पर पार्टी आला कमान के साथ चर्चा के लिए सीएम दिल्ली गए थे। शनिवार शाम को वह शिमला लौटे।

उत्तर भारत में ठंड की वजह से लोगों की हो रही मौत, मौसम विभाग ने इन शहरों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

त्तर भारत में आफत की ठंड जारी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली. अगले 3 दिन ठंड और कहर बरपा सकती है.देश के कई राज्यों में ठंड की वजह से लोगों की मौत की खबरे भी सामने आ रही हैं।

कानपुर में ठंड की वजह से हार्ट अटैक पड़ने से 18 लोगों की मौत हो गई। 10 तो अस्पताल ही नहीं पहुंच पाए, जबकि आठ ने कार्डियोलॉजी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिससे दृश्यता 100 मीटर से भी कम रही। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे की स्थिति बनी हुई है।

2 of 9 भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर और ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार जिस तरह से तापमान नीचे गिर रहा है ।

देश के कई शहरों में आज विजिबिलिटी भी काफी कम रही है। पंजाब के अमृतसर, पटियाला, अम्बाला में सुबह छह बजे विजिबिलिटी 25 मीटर थी जिससे यातायात सड़कों पर रेंगती नजर आईं। पालम में 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई। इसके अलावा यूपी के बरेली में 25, आगरा में 0, लखनऊ में 50 विजिबिलिटी रही।

जोशीमठ आपदा के बाद निर्माण कार्यों पर लगाईं गई रोक, बीआरओ में पहाड़ कटान से किया इंकार

सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे जोशीमठ में एहतियात के तौर पर सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगी है। लेकिन जोशीमठ-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग की ओर धड़ल्ले से चौड़ीकरण का काम जारी है।

जोशीमठ नगर में घरों और व्यावसायिक भवनों में दरारें आने और जगह-जगह पानी का रिसाव होने के बाद राज्य सरकार ने वहां सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के आदेश दिए। इसमें एनटीपीसी, हेलंग बाइपास और अन्य निर्माण कार्य बंद भी कर दिए गए।

चारधाम ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत चल रहे सड़क चौड़ीकरण का कार्य सीमा सड़क संगठन(बीआरओ) करा रहा है।  कि शहर के नजदीक होने के कारण इस मार्ग पर भी निर्माण कार्य थम गए हैं।

निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे स्टाफ से बात की तो उनका कहना था कि एनएच के चौड़ीकरण के कार्य पर रोक नहीं है। इसलिए यहां काम हो रहा है।धड़ल्ले से पहाड़ काटे जाने के संबंध में बीआरओ के अधिकारी कर्नल मनीष कपिल से पूछा तो उन्होंने पहाड़ काटे जाने की बात से इनकार कर दिया।

पाकिस्तान में खाने को तरस रहे लोग, आटे का पैकेट लेने के लिए धक्कामुक्की, एक की मौत

पाकिस्तान में आए दिन आर्थिक स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। करीब आधे पाकिस्तानी परिवारों को दो जून की रोटी पर आफत आ गई है।गेहूं की कीमत 5,000 रुपये प्रति मन पर पहुंचने के साथ, रावलपिंडी के खुले बाजार में आटा की दर 150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शहर शहर में 15 किलो गेहूं का बैग 2,250 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं सब्सिडी वाले आटे जिससे लोगों को राहत मिल रही थी उसका भाव भी आसमान छूने लगा है।

सब्सिडी वाला आटा का पैकेट पाने की कोशिश में धक्कामुक्की के दौरान सिंध प्रांत में एक व्यक्ति की जान चली गई। सिंध के मीरपुर खास में एक वाहन पर आटे के पैकेट लेकर कुछ लोग पहुंचे। कम कीमत पर आटे के पैकेट की घोषणा सुनते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

 खुले बाजार में गेहूं का आधिकारिक कोटा कम था और गेहूं 5,400 रुपये प्रति मन बेचा जा रहा था। रावलपिंडी के नानबाई एसोसिएशन ने कहा है कि अगर कीमतों को नियंत्रण में नहीं लाया गया.

प्रिंस हैरी ने खोली शाही परिवार की पोल कहा-“शाही घराने में रहना मेरे और मेघन के लिए बेहद कठिन”

पने आगामी संस्मरण में, प्रिंस हैरी ने शाही परिवार के सदस्य के रूप में अपने जीवन की कई चुनौतियों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे शाही घराने में रहना उनके और उनकी पत्नी मेघन मार्कल के लिए बेहद कठिन रहा था।

 शाही परिवार के वरिष्ठ सलाहकारों ने कथित तौर पर प्रिंस हैरी के संस्मरण के खुलासे के कारण किसी भी तरह के नतीजों से निपटने के लिए एक वास्तविक ‘वॉर रूम’ स्थापित किया है।

सैंड्रिंघम एस्टेट में संभावित स्थिति पर चर्चा करने के लिए शीर्ष कर्मचारियों के कई सदस्य बैठक कर रहे हैं, जहां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद शाही परिवार अपना पहला क्रिसमस मनाने के लिए इकट्ठा हुआ था।

हैरी ने 2019 में केंसिंग्टन पैलेस के पास नॉटिंघम कॉटेज के अपने घर में एक कथित टकराव के बारे में लिखा, जिसके परिणामस्वरूप विलियम ने हैरी को फर्श पर गिरा दिया। एक अन्य उद्धरण में, हैरी ने लिखा कि कैसे वह पेरिस सुरंग से गुजरा, जहां उसकी मां, स्वर्गीय राजकुमारी डायना की मृत्यु एक दुर्घटना के बाद हुई थी, ताकि वह कुछ समापन पाने की आशा में अपने अंतिम क्षणों को फिर से जी सके।