Sunday , October 27 2024

Editor

पाकिस्तान में खाने को तरस रहे लोग, आटे का पैकेट लेने के लिए धक्कामुक्की, एक की मौत

पाकिस्तान में आए दिन आर्थिक स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। करीब आधे पाकिस्तानी परिवारों को दो जून की रोटी पर आफत आ गई है।गेहूं की कीमत 5,000 रुपये प्रति मन पर पहुंचने के साथ, रावलपिंडी के खुले बाजार में आटा की दर 150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शहर शहर में 15 किलो गेहूं का बैग 2,250 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं सब्सिडी वाले आटे जिससे लोगों को राहत मिल रही थी उसका भाव भी आसमान छूने लगा है।

सब्सिडी वाला आटा का पैकेट पाने की कोशिश में धक्कामुक्की के दौरान सिंध प्रांत में एक व्यक्ति की जान चली गई। सिंध के मीरपुर खास में एक वाहन पर आटे के पैकेट लेकर कुछ लोग पहुंचे। कम कीमत पर आटे के पैकेट की घोषणा सुनते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

 खुले बाजार में गेहूं का आधिकारिक कोटा कम था और गेहूं 5,400 रुपये प्रति मन बेचा जा रहा था। रावलपिंडी के नानबाई एसोसिएशन ने कहा है कि अगर कीमतों को नियंत्रण में नहीं लाया गया.

प्रिंस हैरी ने खोली शाही परिवार की पोल कहा-“शाही घराने में रहना मेरे और मेघन के लिए बेहद कठिन”

पने आगामी संस्मरण में, प्रिंस हैरी ने शाही परिवार के सदस्य के रूप में अपने जीवन की कई चुनौतियों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे शाही घराने में रहना उनके और उनकी पत्नी मेघन मार्कल के लिए बेहद कठिन रहा था।

 शाही परिवार के वरिष्ठ सलाहकारों ने कथित तौर पर प्रिंस हैरी के संस्मरण के खुलासे के कारण किसी भी तरह के नतीजों से निपटने के लिए एक वास्तविक ‘वॉर रूम’ स्थापित किया है।

सैंड्रिंघम एस्टेट में संभावित स्थिति पर चर्चा करने के लिए शीर्ष कर्मचारियों के कई सदस्य बैठक कर रहे हैं, जहां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद शाही परिवार अपना पहला क्रिसमस मनाने के लिए इकट्ठा हुआ था।

हैरी ने 2019 में केंसिंग्टन पैलेस के पास नॉटिंघम कॉटेज के अपने घर में एक कथित टकराव के बारे में लिखा, जिसके परिणामस्वरूप विलियम ने हैरी को फर्श पर गिरा दिया। एक अन्य उद्धरण में, हैरी ने लिखा कि कैसे वह पेरिस सुरंग से गुजरा, जहां उसकी मां, स्वर्गीय राजकुमारी डायना की मृत्यु एक दुर्घटना के बाद हुई थी, ताकि वह कुछ समापन पाने की आशा में अपने अंतिम क्षणों को फिर से जी सके।

बोल्ड लुक छोड़ सूट सलवार पहने नजर आई न्यासा देवगन, स्टार किड की सादगी ने जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड सितारों के बच्चें बिना फिल्मों में काम किए भी हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल दोनों ही दिग्गज कलाकार होने के साथ-साथ एक मशहूर कपल भी है.

इस कपल की बेटी नीसा देवगन आए दिन चर्चा में छाई रहती हैं. काजोल की बेटी ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन उनकी फैन फॉलाइंग किसी भी बड़ी हसीना से कम नहीं है.अजय देवगन और काजोल की लाडली न्यासा फिलहाल स्विट्जरलैंड के ग्लिओन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं।

उन्होंने अभी तक शोबिज की दुनिया में डेब्यू नहीं किया है।  वह इंटरनेट पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से तहलका मचाती रहती हैं।. नीसा देवगन अब बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हो गई हैं. आए दिन एक्ट्रेस की बेटी पैपराजी के तैमरों के मैद होती रहती हैं. हालांकि ज्यादातर उनका बोल्ड अंदाज ही देखने को मिलता है. नए साल के मौके पर भी नीसा ने अपने दोस्तों के साथ बैक टू बैक पार्टी की है.

 

KGF एक्टर ने यूँ मनाया अपना 39वां जन्मदिन, ऐसे मिली थी बस ड्राइवर के बेटे को सफलता

KGF चैप्टर 1 से दुनियाभर में जाने जाने वाले एक्टर यश आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं।  दुनियाभर में अपना नाम कमाने वाले कन्नड़ एक्टर किस परिवार से आते हैं,

दुनियाभर में यश के नाम से जाने जाने वाले एक्टर का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा हैं। फैंस उन्हें प्यार से ‘रॉकिंग स्टार’ भी कहके हैं। यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाइएल्स पेड एक्टर्स में से एक हैं।  यश एक मामूली बस ड्राइवर के बेटे हैं।

करोड़ो कमाने वाले यश के पिता अरुण कुमार ट्रांसपोर्ट सर्विस में बतौर ड्राइवर काम करते हैं। इतना ही नहीं सुपरस्टार के पिता होने के बावजूद आज भी उनके पिता अपना काम कर रहे हैं।

इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यश कहां से उठ कर आए हैं। साल 2005 में छोटे पर्दे के सीरियल ‘नंदा गोकुला’ से की थी। उस वक्त यश को छोटे मोटे किरदार ही मिला करते थे। यश को असली पहचान साल 2010 में कमर्शियल सोलो हिट मूवी Modalasala से मिली। जिसके बाद तो यश ने पीछे मुड कर नहीं देखा।

जहीर खान की पत्नी सागरिका ने यूँ मनाया अपना 37वां बर्थडे, फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से मिली थी सफलता

सागरिका घाटगे पूर्व भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज जहीर खान की पत्नी हैं। आज सागरिका अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सागरिका बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन सही मायनों में उन्हें पहचान साल 2007 में आई फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से मिली।

इस फिल्म में वह एक राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आए थे। सागरिका ने हिंदी फिल्मों के अलावा और भी कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। आज सागरिका के जन्मदिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं।

‘चक दे इंडिया’ में हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभाने वाली सागरिका असल जिंदगी में भी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी हैं।  उन्हें फिल्म में यह रोल इसलिए मिला क्योंकि उन्हें हॉकी के बारे में काफी जानकारी थी। फिल्म में शाहरुख खान हॉकी कोच के रोल में नजर आए थे। सागरिका भी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। सागरिका का जन्म कोल्हापुर, महाराष्ट्र में हुआ था।

फिल्म ‘मिशन मजनूं’ में नजर आएँगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ओटीटी रिलीज़ से पहले किया ये खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों कियारा आडवाणी के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं। दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा ओटीटी पर अपनी आने वाली फिल्म मिशन मजनू को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।

अमर बुटाला ने बताया कि आखिर फिल्म का नाम मिशन मजनू क्यो रखा गया। उन्होंने कहा कि जब भी मजनूं की बात होती है तो लोग उसकी तुलना प्रेमी से करने लगते हैं, लेकिन इस फिल्म में देश प्रेम की बात हो रही है। उन्होंने कहा कि फिल्म का टाइटल भी ‘मिशन मजनूं’ ही रहा है। यहां तक कि जब से पिक्चर शुरू किया, तब से फिल्म का नाम ‘मिशन मजनूं’ ही रखा था।
उन्होंने

कहा कि इस फिल्म के लिए काफी रिसर्च की गई है।  फिल्म में सितारों के कपड़े, फिल्म का सेट और म्यूजिक सभी कुछ पुराने समय का रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखते समय दर्शकों को ऐसा लगना चाहिए कि 1970 के दौर में वापस चले गए हैं।  कास्ट्यूम, डीओपी सबने कोशिश है कि पिक्चर में करेक्ट पीरियड पकड़ में आए।

पति विक्की कौशल संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं कैटरीना कैफ, फैंस ने कही ये बात

कैटरीना कैफ  जब सिर पर दुपट्टा डालकर किसी भारतीय नारी की तरह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, तो फैंस उनकी सादगी पर फिदा हो गए.उन्होंने हरे रंग का साधारण सा सलवार सूट पहना हुआ था.

 विक्की कौशल सफेद शर्ट में भक्ति में लीन नजर आए. तस्वीरों में, कैटरीना के चेहरे की रौनक देखकर फैंस उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अंदाजा लगा रहे हैं.कैटरीना के चेहरे को फैंस ने जब ध्यान से देखा, तो उन्हें पता चला कि एक्ट्रेस ने मंदिर-दर्शन से पहले, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदिया लगाना जरूरी नहीं समझा.

फोटो में दोनों को गले में मंत्रों से युक्त गमछा डाले देखा गया. कैटरीना कैफ के चेहरे का नूर देखकर यूजर्स को लगता है कि वे प्रेग्नेंट हैं. एक यूजर कहता है कि जानें क्यों मुझे ऐसा लगता है कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं.’ 

Indian Hockey Team के इतिहास के बारे में नहीं जानते होंगे आप !

15वां हॉकी विश्व कप  भारत में आयोजित किया जा रहा है. 13 जनवरी से शुरु हो रहे हॉकी के इस महासंग्राम में भारत चैंपियन बनने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. 1973 में हुए विश्व कप में नीदरलैंड्स ने भारत को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हार गया था .

भारत ने एम्सटर्डम ओलंपिक 1928 में पहली बार भाग लिया और जीत के साथ आगाज किया. भारतीय टीम 1928 से 1956 तक ओलंपिक चैंपियन रही और लगातार छह बार गोल्ड मेडल  जीते.

1936 में जर्मनी में हुए ओलंपिक का फाइनल मैच देखने के लिए एडोल्फ हिटलर  भी पहुंचे थे जिसमें भारत ने जर्मनी को 8-1 से हराकर सबको चौंका दिया था. इस मैच को देखने के बाद हिटलर भारतीय टीम से बेहद प्रभावित हुए थे.

फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 0-1 से हराया था. इस हार से भारत सातवीं बार गोल्ड मेडल जीतने से चूक गया. टोक्यो ओलंपिक 1964 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान से 1960 रोम ओलंपिक की हार का बदला लिया और 1-0 से हराकर सातवीं बार गोल्ड जीता.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ के साथ हुआ समाप्त

स्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को ड्रॉ हो गया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में आयोजित हुआ यह मैच वर्षाबाधित रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 475/4 का स्कोर खड़ा किया.

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन मेहमान टीम को सस्ते में समेटने के बाद फॉलोऑन दिया लेकिन उसकी क्लीनस्वीप की उम्मीदों पर पानी फिर गई। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 106 रन बनाए और फिर दिन का खेल समाप्त हो गया।

पहले दो दिन मैदान गीला होने की वजह से मैच देर से शुरू हुआ जबकि तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।  नाबाद रहे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी साइमन हार्मर (47) और मार्को जेनसन (11) ने सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया।

केशव महाराज (53) ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जमाया।  ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। पैट कमिंस ने तीन और नाथन लियोन ने दो शिकार किए।

बीपीएल: लेग अंपायर के फैसले को लेकर भड़क उठे शाकिब अल हसन, कर दी ये बड़ी भूल

  बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अक्सर अपने एग्रेशन और अंपायरों पर अपनी हताशा निकालने के लिए जाने जाते है। शाकिब को कई बार मैच के दौरान अपना आपा खोते हुए भी देखा गया है,

 बांग्लादेश का यह ऑलराउंडर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मैच के दौरान लेग अंपायर के फैसले को लेकर भड़क उठा। फैसला अपने पक्ष में नहीं जाने से नाखुश शाकिब को अंपायर पर चिल्लाते हुए भी देखा गया था.

शाकिब इस फैसले से नाराज होकर अंपायर पर चिल्लाने लगे और उनके फैसले को गलत करार देने लगे। वह इतना भड़क गए के अंपायर के पास जाकर उन्हें कुछ कहने लगे। अंपायर ने उन्हें समझाया कि डिलीवरी उचित थी और यह ओवर की पहली बाउंसर थी।

 शाकिब इससे पहले भी एक लीग के दौरान अपना आपा खो बैठे थे। 2021 में ढाका प्रीमियर लीग में शाकिब ने अपना आपा इस हद तक खो दिया था कि उन्होंने अंपायरिंग के फैसले पर हताशा में स्टंप उखाड़ दिए और उन्हें जमीन पर पटक दिया।