Sunday , October 27 2024

Editor

रूखे बालों को मुलायम व रेशमी बनाने के लिए लगाएं ये हेयर मास्क

महिलाएं लंबे और मुलायम बाल पाने के लिए काफी कोशिशे करती है. कुछ तरीकें काम करते है और कुछ नहीं. अगर आप तेजी से लंबे बाल पाना चाहती हैं, तो यहाँ कुछ तरीकें दिए गए हैं.यह सुमेल बालों को नमी प्रदान करता हैं और रूखे बालों को मुलायम व रेशमी बनाने के लिए उन्हे दुरुस्त करता है.

केले में विटामिन A, B, C और E होते हैं जो खराब और डैमेज बालों को सही करने और बाल को शाइनी बनाने में मदद करते हैं।अपने बालों को, 20 मिली लीटर नारियल तेल और कुछ केले से बने हेयर मास्क से पोषण दें.

सामग्री
केला- 1
नारियल का तेल-1 बड़ा चम्‍मच

बनाने का तरीका
इसके लिए केले को अच्छे से मैश करके उसमें नारियल तेल मिला लें।
फिर इस मिक्सचर को बालों में अच्छे से लगा लें।
बालों में इसे तीस मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें।
फिर बालों को एक अच्छे शैंपू से धो लें।

सन्डे स्पेशल में घर पर बनाए मलाई कोफ्ता, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री :
पालक- 500 ग्राम
पनीर- 200 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
तेल- 10 मिली (पकाने हेतु )

मेथी दाना- 5 ग्राम

प्याज- 50 ग्राम (कटा हुआ )
अदरक- 5 ग्राम (बारीक कटी हुई)
हल्दी पाउडर- 1,1/2 टेबलस्पून
दही- 20 मिली
गरम मसाला पाउडर- स्वाद के लिए
मलाई- 10 मिली गार्निश के लिए

विधि :
सबसे पहले 500 ग्राम पालक को पानी में उबाल लें। फिर इसे 2 मिनट तक ठंडे पानी में रहने दें। इसके बाद पालक को ब्लेंड करके प्यूरी बना लें। एक बाउल में कद्दूकस किया हुआ 200 ग्राम पनीर, 10 ग्राम कटे हुए काजू, 2 टेबलस्पून पीली मिर्च पाउडर, 2 टेबलस्पून शाही जीरा व स्वाद के मुताबिक नमक डालकर मिक्स कीजिए।

होंठो के फटने की समस्या से हैं परेशान तो आप भी आजमाएं ये नुस्खा

होंठो के फटने की समस्या आमतौर पर हर मौसम में दिखाई देती है जहां  हवा और होंठ सूखने से फट जाते है,वहीं सर्दियों में ठंडी हवा के कारण भी यह समस्या हो जाती है। होंठो को खूबसूरत बनाने और फटेपन की समस्या को दूर करने के लिए पुराने जमाने के लोग अपनी नाभि में घी लगाते थे और उनका यह नुस्खा आज भी काम करता आया है .

आपकी त्वचा की तरह हमारे होंठो को भी नमी की जरूरत होती है।  फटे होंठो को फिर से स्मूथ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें इसके साथ फल और सब्जियों को भी खाए।

घर बाहर निकलते समय अपने होंठो पर एसपीएफ युक्त लिप ग्लॉस को जरूर लगाए। सर्दियों में रूखी त्वचा को सही करने के लिए ग्लिसरीन एक औषधीय के रूप में काम करती है। इसके साथ इसे अपने रूखे फटे होंठो पर इसे जरूर लगाए। इसके साथ इसे अपने रूखे फटे होंठो पर इसे जरूर लगाए। रूखे होंठों पर मेट लिपस्टिक लगाने की जगह क्रीम वाली लिपस्टिक को इस्तेमाल करे।

अपने फटे हुए होंठो पर शिया बटर या नारियल तेल को जरूर लगाए।  सर्दियों में फटे होंठों को बचाने के लिए इसमें शिया बटर को लगाए। आपको बता दें कि इस बटर में एसपीएफ के गुण पाए जाते हैं।  यह तेल रूखी त्वचा को अंदर से पोषण देता है। इसे नाभि पर लगाना भी काफी फायदेमंद साबित होता है।

कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो आप भी अपनी डाइट में शामिल करें किसमिश

अगर आप भी रोज नट्स और किशमिश खाते हैं, तो अच्छी बात है। अगर आप रोजाना सिर्फ 10 किशमिश के दानों को रात में भिगोकर सुबह खाएं, तो इससे कई तरह के रोगों और बीमारियों से बचाव होगा। साथ ही सेहत भी बेहतर होगी। एक नजर इसके फायदों पर:

 

आजकल कब्ज की समस्या एक आम समस्या बन गई है ज्यादातर लोग कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में रोजाना भीगी हुई किशमिश खाने से कब्ज में राहत मिलती है।

आपने आज तक किसमिश को ड्राई फ्रूट की तरह खाया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि अंगूर को सुखाकर बनाई जाने वाली किशमिश को भिगोकर खाने से स्वास्थ्य अनगिनत फायदे मिलते हैं। अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में बताते है।

मुलायम सी दिखने वाली किसमिश हड्डियों को मजबूत बनाने में काम आती है। ऐसे में अगर आप जोड़ों के दर्द या घुटनों के दर्द से परेशान रहते हैं तो आपको किशमिश के पानी का सेवन करना चाहिए।

एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर ये फल आपके लिए हैं लाभदायक

खरबूजा गर्मियों में मिलने वाला बहुत स्वादिष्ट फल होता है. यह गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करता है. इसके सेवन से कई प्रकार की सेहत संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. खरबूजे में भरपूर मात्रा में पानी मौजूद होता है, जिसके कारण इसे खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है. खरबूजे में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी मौजूद होते हैं. आज हम आपको खरबूजा खाने के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.

खरबूजे में विटामिन-सी की दैनिक जरूरत का एक बड़ा हिस्सा मौजूद होता है। यह हमारे इम्यून सिस्टम के लिए काफी जरूरी है। कई शोधों में यह बात सामने आई है .

पर्याप्त विटामिन-सी का सेवन करने से सामान्य जुकाम जैसे कई रेस्पिरेटरी इंफेक्शन से राहत मिलती है। इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन-ए भी शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स का उत्पादन बढ़ाकर इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है।

खरबूजा का सेवन करने से ना सिर्फ वजन नहीं बढ़ता, बल्कि यह वेट लॉस में भी मददगार हो सकता है। सबसे पहली बात यह है कि यह एक लो कैलोरी फ्रूट है और इसमें 90 प्रतिशत के करीब पानी होता है। इस तरह से यह बिना कैलोरी के आपके शरीर को हाइड्रेट करता है। शरीर के हाइड्रेट होने से पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है और आपका वजन कम होने लगता है।

सफेद या ब्राउन जानिए आखिर कौन से चावल हैं आपके लिए बेस्ट

चावल, दुनियाभर के लोगों की डाइट का सबसे अहम हिस्सा है. खासकर एशिया के ज्यादातर देशों में तो चावल का बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है. भारत में भी अधिकतर लोग चावल खाना पसंद करते हैं.

सफेद और ब्राउन दोनों चावल कार्बोहाइड्रेट का स्रोत हैं. ब्राउन और सफेद चावल में मुख्य अंतर ये है कि ब्राउन चावल साबुत अनाज में शामिल है. वहीं सफेद चावल रिफाइंड होते हैं. ब्राउन राइस में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. जबकि सफेद चावल की पॉलिशिंग के कारण पोषक तत्व काफी कम हो जाते हैं.

राजमा चावल और कढ़ी चावल हो या फिर सांभर चावल और रसम चावल- उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक चावल सभी लोगों का फेवरिट है. लेकिन इन दिनों हेल्थ कॉन्शस लोगों के बीच ब्राउन राइस (Brown Rice) भी काफी पॉपुलर हो गया है. तो सेहत के लिहाज से वाइट राइस या ब्राउन राइस क्या है ज्यादा बेहतर, यहां जानें.

ब्राउन राइस में फाइबर की मात्रा सफेद चावल की तुलना में अधिक होती है. ब्राउन राइस में मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है जो शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती है.

वजन घटाने के लिए प्लान करते समय कैलोरी के सेवन की मात्रा का ध्यान रखना चाहिए. ब्राउन राइस में कैलोरी की मात्रा कम होती है. ब्राउन राइस में सफेद चावल की तुलना में अधिक फाइबर होता है.

गर्म पानी पीने से पाचन क्रिया रहेगी मजबूत और शरीर को मिलेंगे कई लाभ

अधिकतर सुनने को मिलता है कि सेहतमंद रहने के लिए आपको दिन में 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए। आज हम आपको गर्म पानी पीने से सेहत को होने वाले कई तरह के फायदों के बारे में बताएँगे। जानिए गरम पानी कैसे शरीर को कई बीमारियों से बचाता है।

गर्म पानी पीने से पाचन क्रिया अच्छी रहती है और यह गैस की समस्या में भी राहत देता है। खाना खाने के बाद एक ग्लास गर्म पानी पीने की आदत जरूर डालें। ऐसा करने से खाना जल्दी पच जाता है और पेट हल्का रहता है।

चेहरे पर पड़ती झुर्रियां आपको परेशान करने लगी हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। आज ही से गर्म पानी पीना शुरू कर दें। कुछ ही हफ्तों में स्किन में कसाव आने लगेगा और स्किन चमकदार भी हो जाएगी।

अगर आपका वजन लगातार बढ़ रहा है और लाख कोशिशों के बावजूद कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है तो, गर्म पानी में शहद और नींबू मिलाकर लगातार तीन महीने तक पिएं। आपको फर्क जरूर महसूस होगा। खाना खाने के बाद एक ग्लास गर्म पानी पीना भी फायदेमंद होता है।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह आज अवध गार्डन में आयोजन होगा

भरथना/इटावा।वरिष्ठ समाजसेवी स्व0 रमेश दत्त दीक्षित व वरिष्ठ चिकित्सक स्व0 डॉ ईश पांडेय की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का दिनांक 8 जनवरी रविवार को प्रातः 11 बजे आयोजन होगा।

संयोजन अनिल दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश हिंदी प्रेरणा संस्थान के तत्वाधान में अवध गार्डन में आयोजित समारोह में देश-प्रदेश के प्रख्यात कवि अपनी रचनाओं का पाठ प्रस्तुत करेंगे साथ ही अलग अलग क्षेत्रो में विशिष्ट योगदान देने वाले 10 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।

चतुर्थ श्रेणी कर्मी के निधन पर पालिका कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया

भरथना/इटावा।संदीप पाल।                             नगर पालिका परिषद भरथना में चपरासी पद पर तैनात  मान सिंह यादव 59 वर्ष का निधन होने पर शनिवार को पालिका कार्यालय में दो मिनट का मौन धारण कर पालिककर्मियो ने शोक व्यक्त किया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति व आश्रितों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

शोक सभा मे प्रधान लिपिक अरविंद यादव, सन्तोष यादव, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार,, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, साहिब खां बीना कुमारी आदि मौजूद रहे।

सपा नेता व पूर्व चैयरमेन प्रतिनिधि अजय कुमार यादव गुल्लू ने नव प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ किया

भरथना/इटावा।संदीप पाल।                         कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर में विकास यादव के नव प्रतिष्ठान का सपा नेता व पूर्व चैयरमेन अजय कुमार यादव गुल्लू ने समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रताप वर्मा आदि के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया।इस दौरान पूर्व सभासद शीलू शर्मा,राजेश यादव आढ़ती,जयवीर सिंह व बलराम यादव आदि मौजूद रहे।