Sunday , October 27 2024

Editor

प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी कहा-“किसान के भूखा मरने के बाद भी उसका…”

भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने यूपी में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह अरबपतियों का लाखों-करोड़ों रुपये का कर्जा एक मिनट में माफ कर देंगे,  किसान के भूखा मरने के बाद भी उसका कर्जा माफ नहीं करेंगे।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह हरियाणा के पानीपत से करनाल पहुंची।  ट्विटर पर यात्रा की उनकी एक तस्वीर पर हंगामा शुरू हो गया। तस्वीर में राहुल गांधी के साथ में एक बच्चा दिख रहा है।

भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने उनकी इस तस्वीर को बेशर्म करार दिया है। बग्गा ने ट्वीट कर कहा है कि चार डिग्री तापमान में राजनीति के लिए एक बच्चे को कपड़े उतार के घुमाना एक बेशर्म ही कर सकता है। बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं।

एयरपोर्ट, रेलवे सहित अन्य सरकारी विभागों का निजीकरण करके उन चार मित्रों को सौंपना चाहते हैं।  सोचा कि संसद में काम के मुद्दे उठाएंगे। नोटबंदी, जीएसटी के गलत फैसलों पर बोलने की कोशिश की। जमीन अधिग्रहण कानून को जब मोदी सरकार लेकर आई तो रद्द कराने की कोशिश की।  हम जब पार्लियामेंट में बोलने की कोशिश करते हैं तो वो माइक बंद कर देते हैं।

अमरूदों की मिट्टी खराब,10 रुपए भाव पर खरीददार नहीं

फोटो:- एक ठेले पर अमरूद बिकते, खरीददार नदारत

जसवंतनगर (इटावा)। इस बार जैसे सब्जियां मिट्टी मोल बिक रहीं हैं, उसी तरह फलों की भी मिट्टी खराब है। पिछले 2 महीने से सेव ,जहां 40- 50 रुपए प्रति किलो तक बिक रहे है, उसी तरह इन दिनों जमकर बिकने वाला अमरूद भी अब बहुत सस्ता होने के बावजूद उसके खरीददार कम है।

सर्दियों में खासतर से 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक अमरूद की डिमांड काफी रहती है। लोग बड़े ही चाव से अमरूद खाते हैं।

इस बार बाजारों में अमरूद पिछले सालों की तुलना में बहुत ज्यादा आया है। अमरूद की वैरायटी इस बार, जो बाजार में आई है ।वह राजस्थान से आ रही है। यह अमरूद साइज में न केवल बड़े हैं। बल्कि स्वादिष्ट भी हैं। इन अमरूदों का स्वाद लोगों को बहुत पसंद आ रहा है ।इसके अलावा मैनपुरी जिले के किशनी इलाके का अमरूद भी जसवंतनगर और इटावा में आ रहा है। जो राजस्थानी अमरूद के मुकाबले साइज में छोटा है, मगर उसका स्वाद राजस्थानी अमरूद की अपेक्षा जैसा नहीं है। दोनों तरह के अमरूद आने से इस बार बाजारों में अमरुद बहुतायत से आया है।

पहले यहां आसपास के इलाको लरखौर और हैंवरा के बागों के अमरूद बिकता था। इलाहाबाद और कानपुर से भी फल विक्रेता अमरूद लाते थे, मगर इस बार राजस्थानी अमरूद ही ज्यादा बिक रहा है।

यहां के ठोक फल विक्रेता राजू केला वाले में बताया है कि जसवंत नगर में रोजाना दो ट्रक भरकर करीब 300 पेटी अमरूद की आवक है। कोहरा और भीषण सर्दी के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है इस वजह से अमरूद की बिक्री बहुत ही कम हो रही है। दिन भर में बमुश्किल 100 दिन 150 पेटी ही।अमरूद बिक पा रहा है। अमरूद की 1पेटी थोक में 200 रुपए की बिक रही है। फुटकर विक्रेता सबेरे के समय जल्द बिक्री के चक्कर में 15 और 20 रुपए प्रति किलो बेचना शुरू करते हैं, मगर शाम तक नहीं बिकते तो रेट गिरा देते हैं। सारे बेचने के चक्कर में शाम को 8 या 10 रुपए भाव बेचकर घाटा खाते हैं, क्योंकि दूसरे दिन तक अमरूद ज्यादा पककर बेकार हो जाता है।

अब फल विक्रेता मकर संक्रांति का इंतजार कर रहे हैं, जिस दिन ज्यादा बिक्री होकर उन्हें कुछ फायदा हो जाएगा।

*वेदव्रत गुप्ता

‘दीदीर सुरक्षा कवच’ को लेकर भाजपा और TMC आमने सामने दिलीप घोष बोले-“हर जगह पहुंच रहे…”

श्चिम बंगाल में विपक्षी भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच शनिवार को तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा घोषित एक नए आउटरीच कार्यक्रम ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई।

ममता बनर्जी सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करने के लिए लगभग 3.5 लाख पार्टी कार्यकर्ता अगले दो महीनों में राज्य की 10 करोड़ आबादी को कवर करते हुए लगभग दो करोड़ घरों का दौरा करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं को अपने अध्यक्ष की सुरक्षा कवच बनने की जरूरत पड़ रही है, क्योंकि उन्हें लोगों को वंचित करके केंद्रीय परियोजनाओं के धन की ठगी के अपने कुकृत्यों के बारे में बताना होगा।’

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के दूत अब राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीडीओ कार्यालयों और बैंकों तक हर जगह पहुंच रहे हैं। केंद्रीय टीमें यह पता लगाने के लिए राज्य में हर जगह घूम रही हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धन का उपयोग कैसे किया गया।’ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के आवंटन में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए दो केंद्रीय दल अब पश्चिम बंगाल में हैं।

डॉ. मनसुख मंडाविया और धर्मेंद्र प्रधान ने उर्वरक संयंत्रों का किया दौरा, देश के किसानों को होगा फायदा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तलचर में उर्वरक संयंत्रों का दौरा किया और विकास कार्यों की समीक्षा की। दोनों मंत्रियों ने यहां पौधारोपण किया और यहां उन्हें प्रोजेक्ट मॉडल रूम में फर्टिलाइजर प्लांट के बारे में जानकारी दी गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस दौरान कहा कि कोयला गैसीकरण संयंत्रों से देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को लाभ होगा। कोयले से गैस, गैस से यूरिया, कृषि क्षेत्र में यूरिया की आवश्यकता को भी पूरा करेगा।

उन्होंने कहा कि देश के भीतर ही यूरिया बनाने से यूरिया की खरीद के लिए दूसरे देशों पर निर्भरता खत्म होगी। तलचर में विभिन्न प्रौद्योगिकी कोयला गैसीकरण संयंत्र का निर्माण कार्य दिसंबर 2024 तक समाप्त हो जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर के परिसर में एक अत्याधुनिक बर्न सेंटर समर्पित किया ।

जोशीमठ के बाद अब इन शहरों में बढेगा जमीन धंसने या जलमग्न का खतरा, देखें रिपोर्ट

जोशीमठ में भू-धंसाव के संकेत वर्षों पहले से मिल रहे थे। बेतरतीब निर्माण, ऊपरी मिट्टी का कटाव और अंधाधुंध विकास जैसे कारणों से जल धाराओं के प्राकृतिक प्रवाह में रुकावट आ गई।
 देश के 12 तटीय शहरों के धंसने और जलमग्न होने का खतरा बताया था। IPCC ने समुद्र-स्तर के पूर्वानुमान बनाने के लिए उपग्रहों और जमीनी उपकरणों के डेटा के साथ-साथ विश्लेषण और कंप्यूटर सिमुलेशन का उपयोग किया था।

जलवायु परिवर्तन रिपोर्ट की चेतावनी में शताब्दी के अंत तक मुंबई, चेन्नई, कोच्चि और विशाखापत्तनम जैसे शहरों के लगभग तीन फीट धंसने की बातें कही गई थीं। अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कुल 12 भारतीय शहरों की पहचान की थी, जो जलवायु परिवर्तन और बढ़ते समुद्र के स्तर का खामियाजा भुगतने का जोखिम रखते हैं।

रिपोर्ट में बताया गया था कि एशिया के आसपास समुद्र का स्तर औसत वैश्विक दर की तुलना में तेज गति से बढ़ रहा है।अत्यधिक परिवर्तन पहले 100 वर्षों में एक बार देखा जाता था, ।समुद्र के बढ़ते स्तर के कारण यह भारतीय शहर जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणाम भुगत सकते हैं और तीन फीट तक धंस सकते हैं।

तमिलनाडु में चेन्नई सबसे अधिक प्रभावित होने की उम्मीद है,  चिदंबरम, महाबलीपुरम, कलपक्कम, मरक्कनम, चुनामपेट, थिरुपोरिर, वेलाचेरी में समुद्र के स्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ आने का खतरा है।

शहबाज सरकार के सत्ता संभालते ही आतंकी घटनाओं ने पकड़ी रफ़्तार, सड़कों पर उतरी जनता

पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहीं आतंकी घटनाओं से वहां के लोगों में सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा और नाराजगी पनप रही है। इसी के चलते उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और विरोध प्रर्दशन किया।
जनजातीय बहुल इस इलाके में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से इलाके में शांति बहाल कराने की मांग की। 5 हजार जनजातीय लोगों ने दक्षिणी वजीरिस्तान के वाना शहर में सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की।
इलाके में फैल रही अशांति, आतंकवाद और अपहरण की घटनाओं के खिलाफ लोगों ने यह विरोध प्रर्दशन किया। बता दें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं और माना जा रहा है कि इन आतंकी घटनाओं के पीछे प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान का हाथ है।
पश्तून राष्ट्रवादी और पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट के नेता मंजूर पश्तीन ने इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान मंजूर पश्तीन ने कहा कि आतंकी घटनाओं और कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के चलते व्यापारियों में डर का माहौल है।
मंजूर पश्तीन ने चेताते हुए कहा कि अगर कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बदली तो जनजातीय युवा, आतंकियों के खिलाफ अपने हाथों में हथियार भी उठा सकते हैं।

चीन में कोरोना वायरस ने फिर मचाई तबाही, शव जलाने के लिए दाहगृह में नहीं बची जगह

चीन कोरोना वायरस की ताजा लहर से बुरी तरह से प्रभावित है। आंकड़ों को छिपाने में माहिर चीन को लेकर दावा किया गया है कि रोजाना लाखों में मामले सामने आ रहे हैं।

अस्पतालों के बेड्स मरीजों से भर चुके हैं और इलाज के लिए जगह नहीं है। शव दाहगृह में भी अब जगह नहीं बची है। इसकी वजह से लोग सड़कों पर ही डेड बॉडीज को जला रहे हैं।  लोग अपने करीबियों के शवों को गली-कूचे में जलाने पर मजबूर हैं।

पिछले महीने चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दी थी, जिसके बाद से मामले अचानक बढ़े।  जीरो कोविड पॉलिसी की वजह से ही लोगों में नैचुरल इम्युनिटी नहीं पैदा हो पाई और जब उसे हटाया गया तो लाखों की संख्या में लोगों को कोरोना होने लगा।

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो सड़कों पर हो रहे अस्थायी दाह संस्कार को दिखाते हैं। एक क्लिप में, देश के एक ग्रामीण हिस्से में एक लकड़ी के ताबूत को जलते हुए देखा जा सकता है।

चीन में अंतिम संस्कार के लिए इतनी लंबी लाइनें लगी हैं कि सिर्फ दस मिनट का ही समय दिया जा रहा है। शंघाई में इतने लोगों की कोविड से जान जा रही है। दाह संस्कार की भारी मांग के बीच लागत भी बढ़ रही है।

आर्यन खान की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ तस्वीर हुई वायरल, यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी अक्सर ही लाइमलाइट में बने रहते हैं.सोशल मीडया पर कुछ तस्वीरें सामने आई थीं,  नोरा और आर्यन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.  पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान के साथ आर्यन खान की एक फोटो सामने आई है.

आर्यन और सादिया की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है. इस फोटो को सादिया ने खुद ही हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया था कि ये तस्वीर न्यू ईयर पार्टी की शाम की है.

आर्यन खान ने न्यू ईयर पर दुबई में एक पार्टी रखी थी.  इस तस्वीर के सामने आने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि उस पार्टी में सादिया खान भी पहुंची थीं और ये फोटो उसी पार्टी की है.

एक यूजर ने दोनों की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘नोरा का क्या होगा?’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तानी प्यार कितना है इनको.’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘आर्यन काफी क्यूट और हैंडसम है.’

शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के चैट रिट्रीव, तुनिशा मर्डर केस में हुए कई खुलासे

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान न्यायिक हिरासत में है. उनपर तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. आज वसई कोर्ट में शीजान के बेल पर सुनवाई हुई.

शीजान खान के वकील ने कहा कि पुलिस की अक्षमता के कारण वह और उनका परिवार पीड़ित है. उन्होंने कहा, ”सच्चाई और न्याय की जीत होगी, हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं दोहराता हूं कि शीजान मोहम्मद खान निर्दोष है

शीजान खान ने अपने फोन से कई चैट्स को हटा दिया था. खासतौर पर इस ‘सीक्रेट’ गर्लफ्रेंड के साथ हुई चैट को.  वालीव पुलिस टीम ने एक्टर के भी डिलीट किये गये चैट को रिकवर कर लिया है.

उन्होंने हाल ही में लड़की से कुछ घंटों तक पूछताछ की और आधिकारिक तौर पर उसके बयान दर्ज किए.  शीजान ने इस लड़की के साथ रिश्ता शुरू किया, जिसके चलते उनका तुनिशा से ब्रेक-अप हो गया. तुनिशा एक्टर के इस फैसले से तबाह हो गई थी और वो लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही थी.

हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर ने अस्पताल में यूँ मनाया जन्मदिन, देखें तस्वीर

मार्वल फेम एक्टर जेरेमी रेनर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन इस बार वे अपना बर्थडे फैंस और दोस्तों के साथ किसी होटल में नहीं मना पाए। बता दें कि वे बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।

 दिनों जेरेमी एक बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर हेल्थ रिपोर्ट फैंस के साथ साझा की। जेरेमी ने अस्पताल स्टाफ के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘इस जर्नी को शुरू करने के लिए फेमस मेडिकल आईसीयू टीम को थैंक्यू’।

जब से जेरेमी अस्पताल में भर्ती हुए हैं, । इससे पहले एक्टर ने होश में आने के बाद अपना पहला पोस्ट शेयर किया था। जिसमें अभिनेता ने उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया था जो उनके लिए लगातार सलामती की दुआ कर रहे थे।

जेरेमी रेनर हॉलीवुड के काफी पॉपुलर एक्टर हैं।उनके चाहने वाले उनके जल्दी सही होने की दुआ कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रेनर जल्द ‘मेयर ऑफ किंग्सटाउन’ के दूसरे सीजन में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म का प्रीमियर 15 जनवरी को पैरामाउंट+ पर होगा।