Sunday , October 27 2024

Editor

हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती हुए रोहित शेट्टी, शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा

मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी को लेकर मशहूर है कि वो धमाकेदार फिल्में बनाते हैं और काफी ऐसा देखा जाता है कि उनकी फिल्म फ्लॉप हो जाती है।

लेकिन इस वक्त उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है और पता चला है कि रोहित शेट्टी बुरी तरह से घायल हो गए हैं और इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं।  रोहित शेट्टी का इलाज हैदराबाद में चल रहा है। उनको कामिनेनी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

रोहित शेट्टी अपनी आने वाली दमदार पुलिस वेब सीरीज को लेकर शूटिंग कर रहे थे। इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। फैंस ये जानना चाहते हैं कि फिल्ममेकर को कैसे चोट लगी है और वो कितना घायल हुए हैं.

रोहित शेट्टी को लेकर मशहूर है कि उनकी फिल्मों में काफी दमदार एक्शन सीन्स होते हैं  इस तरह की चोटों लगने का डर रहता है। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वो जल्दी ही स्वस्थ होकर फिर से फिल्म के सेट पर पहुंचेंगे।

Bipasha Basu के जन्मदिन पर करण सिंह ग्रोवर ने यूँ लुटाया प्यार, देखें ये तस्वीर

बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की तस्वीरें सामने आते ही छा जाती हैं और अक्सर देखा जाता है कि दोनों सितारे काफी बोल्ड फोटोशूट भी हैं आज अभिनेत्री बिपाशा बासु का जन्मदिन है और इस मौके पर भी ये दोनों काफी चर्चा में हैं। जिस तरह से करण सिंह ग्रोवर ने उनके लिए पोस्ट किया है वो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। तस्वीर में करण शर्टलेस बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं, वहीं बिपाशा उन्हें गौर से देख रही हैं। करण ने लिखा,

“आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरे प्यार! @bipashabasu आपके जीवन का हर पल खुशियों से भरा रहे, आपकी रोशनी हर बीतते दिन के साथ चमकती रहे, आपके सभी सपने सच हों। यह सबसे अच्छा दिन है। मैं जितना कह सकता हूं उससे अधिक आपको प्यार करता हूं। हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय स्वीट बेबी लव! तुम मेरे सब कुछ हो!”

करण के इस पोस्ट को लेकर चर्चा हो रही है। करण सिंह ग्रोवर उन सितारों में से हैं जो कि काफी दमदार प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं और अक्सर उनको लेकर तारीफें होती रहीं हैं। दोनों ने कुछ समय पहले अपनी बेटी की पहली तस्वीर साझा की थी.स्टारकिड्स को लेकर मशहूर है कि वो अपने बच्चों का चेहरा जल्दी नहीं दिखाते हैं।

 

 

 

 

कोकिलाबेन हॉस्पिटल में आज सफल हुई ऋषभ पंत की सर्जरी, तीन घंटे चला ऑपरेशन

मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में क्रिकेट रिषभ पंत की सर्जरी सफल रही। डॉक्टर्स ने तीन घंटे तक ऑपरेशन किया और सफलतापूर्वक सर्जरी पूरी की गई। मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। पंत की मेडिकल अपडेट्स के अनुसार पंत के दाहिने घुटने की लिगामेंट सर्जरी सफर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार 6 जनवरी को कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में पंत सर्जरी की गई। उनके दाएं पैर के घुटने का लिगामेंट एक्सीडेंट के दौरान फट गया था। डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में यह सर्जरी की गई।

सुबह साढ़े 10 बजे सर्जरी शुरू हुई जो तीन घंटे तक चली। जानकारी के अनुसार रिषभ पंत पूरे मामले की देखरेख कर रहा है और पंत के ईलाज का खर्च भी बोर्ड द्वारा ही वहन किया जा रहा है।

सर्जरी आर्थ्रोस्कोपिक तकनीक (प्रत्येक तरफ लगभग 1 सेमी के दो छोटे छेद बनाकर) की जाती है। आमतौर पर, शरीर से ही एक ग्राफ्ट काटा जाता है और ज्वाइंट में ऑटोग्राफ्ट किया जाता है।

रिषभ पंत का एक्सिडेंट बीते 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हो गया था। घने कोहरे के बाद सुबर करीब 5 बजकर 20 मिनट पर पंत की कार का एक्सिडेंट हुआ जिसके बाद कार में भीषण आग भी लग गई। उस वक्त रिषभ पंत ही कार चला रहे थे  एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले जाया गया है।

प्रसिद्ध टेनिस प्लेयर Sania Mirza ने आख़िरकार किया संन्यास का ऐलान, चोट के कारण थी परेशान

भारत की प्रसिद्ध टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा  ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह फरवरी में आखिरी बार टेनिस कोर्ट में उतरेंगी। चोट के कारण वह पिछले काफी समय से परेशान थीं।

वह 2022 में ही रिटायर होने वाली थीं,  कलाई की चोट ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।  पति शोएब मलिक से तलाक की खबरों के चलते भी चर्चा में रहीं संन्यास लेने के बाद टेनिस कोर्ट में ऐसी तस्वीरें नहीं दिखेंगी।

36 साल की सानिया मिर्जा पिछले 20 साल से प्रोफेशनल मुकाबले खेल रही हैं।  संन्यास के बाद वह हैदराबाद और दुबई में एकेडमी चलाएंगी।सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी।

उसकी उम्र चार साल है।पिछले दिनों खबर आई थी कि सानिया मिर्जा पति शोएब मलिक से तलाक लेने वाली हैं। हालांकि दोनों ने इस संबंध में खुद कुछ नहीं कहा थसानिया मिर्जा अपने पति के साथ पिछले 10 साल से दुबई में रह रहीं हैं। वह 2005 में यूएस ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने में सफल रहीं थी।

टी20 मैच: आखिरी मैच में क्या श्रीलंका को हरा पाएगी टीम इंडिया, देखें दोनों टीमों की गेंदबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 7 जवनरी 2023 को राजकोट में शेड्यूल है। यह मुकाबला दोनों के लिए बराबरी का मौका है क्योंकि दोनों टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं।

यह मैच जो भी टीम जीतेगी, वह सीरीज अपने नाम कर लेगी।  फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें किस तरह के प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगी और कहां यह मुकाबला देखा जा सकता है।

दो मैचों में भारतीय ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी कोई कमाल नहीं कर पाई। ईशान ने तो पहले मैच में 30 से ज्यादा रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से शुभमन गिल बेअसर ही रहे। यही कारण है कि फाइनल टी20 मैच में रितुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में 6 छक्के मारने का कारनाम किया था।

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी और दीपक हुडा, जिसकी वजह से उन्हें फिर मौका दिया जाएगा। वहीं टीम के लिए फिनिशन की भूमिका में अक्षर पटेल अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 65 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर रविंद्र जडेजा की जगह भरने की कोशिश की है।

ग्राम जन चौपाल का किया गया आयोजन

बेनीगंज/हरदोई। प्रदेश के मुखिया के निर्देशों के क्रम में ग्राम पंचायत बेनीगंज देहात के पंचायत घर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने ग्राम जन चौपाल लगा कर स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुचिकित्सा, आंगनवाड़ी एवम ग्रामीण विकास सम्बन्धी समस्याओं की जानकारी ली। ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी कोथावां पंकज यादव सीएचसी अधीक्षक डॉ विपुल वर्मा खण्ड शिक्षाधिकारी अजीत प्रताप सिंह बेनीगंज पशु चिकित्साधिकारी जय सिंह मौजूद रहे। इस दौरान कोथावां बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ रेखा देवी अनुपस्थित रहीं। चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। जिम्मेदारों द्वारा बताया गया कि यहां साफ सफाई, आयुष्मान कार्ड, शिक्षा से सम्बंधित समस्या, समाज कल्याण की योजनाओं का ग्रामीण स्तर पर निस्तारण वा सरकार की मंशा के अनुरूप समाधान के लिये आज ग्रामीण जन चौपाल लगाई गई है। तत्पश्चात् उल्जा गांव में बने स्वास्थ्य उप केंद्र का निरीक्षण कर साफ सफाई और बैरिकेटिंग के साथ मौके पर पड़ा कूड़ा कचरा अवैध कब्ज़ा हटवाने एवं पानी की व्यवस्था तत्काल किये जाने के निर्देश दिये। इसी के साथ अल्लीपुर में प्राइमरी विद्यालय के सामने विकट जल भराव की समस्या का निस्तारण करने की बात कही गई। पंचायत बेनीगंज देहात के मजरों में व्याप्त जल निकासी गन्दगी सहित पंचायत की जमीनों पर कूड़े कचरे के ढेर लगे होने जैसी तमाम प्रकार की समस्याएं सामने आईं। जिन्हें सुनकर मौके पर उपस्थित उपरोक्त अधिकारियों ने जल्द निस्तारण की बात कही। डॉ विपुल वर्मा ने बताया टीका करण कार्यक्रम आगामी 10 दिनों में चलाया जाएगा बाहर गए लोगो के आने पर टीका करण कराने से छूट गए लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगे। खण्ड शिक्षाधिकारी ने बताया अभिभावकों को प्रेरित कर बच्चों को स्कूल भेजने के प्रयास को गतिमान बनाया जा रहा है। उल्जा गांव जा रहे अधिकारियों के काफिले को प्रधान प्रतिनिधि रियासत अली ने उस जगह पर रोक लिया जहां नगर पंचायत बेनीगंज द्वारा बड़ी संख्या में कूड़ा कचरा इकट्ठा कर लंबे समय से स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी उन्होंने खंड विकास अधिकारी को कूड़े के ढेर की ओर इशारा करते हुए उसे जल्द हटवाने का दुखी मन से निवेदन किया। जिस पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में नगर पंचायत स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों से वार्ता की जाएगी कूड़े को यहां से हटाया जाएगा।

दैनिक माधव संदेश न्यूज रिपोर्ट।न्यूज रिपोर्ट डिस्ट्रिक्ट हरदोई,बेनीगंज, न्यूज रिपोर्ट,जिला मिडिया ब्यूरो चीफ। शिवम कुमारअस्थाना

फ्रेशर पार्टी ‘रूबरू’ का सुघर सिंह फार्मा कालेज में ज्योत्सना द्वारा उद्घाटन

फोटो:- फ्रेशर पार्टी रूबरू का उद्घाटन करतीं उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु।चुने गए मिस और मिस्टर फ्रेशर अनुज मोंटी के साथ

जसवंतनगर(इटावा)।चौधरी सुघर सिंह फार्मेसी कालेज में बीती रात डी.फार्मा और बी.फार्मा के सीनियर्स विद्यार्थियों ने अपने नवांगतुक फर्स्ट ईयर के साथियों के सम्मान में रंगारंग “फ्रेशर” पार्टी का आयोजन किया। जिसे ‘रूबरू’नाम दिया गया था।

रूबरू का आगाज मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु और चौ0 सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया।

इसके साथ ही सीनियर्स और जूनियर्स द्वारा शानदार प्रस्तुतियां आरम्भ की गयी ।जिसमें संस्कृति के हर रंग को दिखाया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ज्योत्सना बंधु ने अपने संबोधन में कहा कि सपनों को न सिर्फ देखना शुरू करें, बल्कि हर दिन अपने सपने को जीते हुए महसूस भी करे। इसे उन्हे पूरा करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने अपने जीवन के मूल मंत्र और अनुभव को भी साझा किया तथा प्रस्तुतियों की खूब सराहना की।

अनुज मोंटी यादव ने कहा कि नव प्रवेशी छात्र यहां से योग्य फार्मासिस्ट बनकर देश को अपने सेवाभाव से नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।उन्होंने बताया कि कामयाबी और नाकामयाबी के बीच सिर्फ खुद हम होते है। यदि इसको समझ लिया जाएं ,तो जीवन मे कोई भी सफर असंभव नही होगा।

यदुवीर सिंह को मिस्टर फ्रेशर एवं प्रियंका यादव को मिस फ्रेशर चुना गया। इसके साथ ही सनी कुमार को मिस्टर वेल ड्रेस्ड एवं राखी को मिस ड्रेस्ड चुना गया।

कार्यक्रम संचालन मशहूर बॉलीबुड एंकर अमित शर्मा ने किया।

अंत मे कॉलेज डायरेक्टर डॉ.राकेश सैनी ने सभी फ्रेशर्स और सीनियर्स को शुभाशिषें दीं। ग्रुप के डायरेक्टर डॉ संदीप पांडेय, नर्सिंग डायरेक्टर रीमा शर्मा, फार्मेसी प्राचार्य प्रदीप कुमार, पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ जितेंद्र , गौरव यादव ,सुरेंद्र शर्मा, गौरव भदौरिया,अशांक यादव और समस्त फार्मेसी स्टाफ उपस्थित रहा।

*वेदव्रत गुप्ता

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज हुई बढ़ोतरी, फटाफट चेक करें आज का रेट

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड जहां हल्का घटा है तो वहीं डब्ल्यूटीआई में बेहद मामूली तेजी है.

ब्रेंट क्रूड 0.12 डॉलर (0.15%) घटकर 78.57 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है.

आज भारत के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पंजाब में पेट्रोल में 96.89 रुपये (0.49 रुपये की बढ़त) और डीजल 87.24 (0.48 की बढ़त) पर बिक रहा है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

वॉट्सऐप पर प्रॉक्सी फीचर का इस्तेमाल कैसे करें? बस फॉलो करें ये सिम्पल स्टेप्स

वॉट्सऐप ने एक नए प्रॉक्सी फीचर की घोषणा की है जो यूजर्स को इंटरनेट कनेक्शन ब्लॉक होने पर भी मैसेजिंग ऐप तक एक्सेस प्राप्त करने की अनुमति देगा. हमारी इच्छा है कि 2023 में इस तरह का इंटरनेट शटडाउन देखने को न मिले, जिस तरह हमने ईरान में देखा है.

उन्हें तत्काल सहायता प्राप्त करने से रोकती हैं. गौरतलब है कि वॉट्सऐप ने अपने सभी यूजर्स के लिए ऐप पर प्रॉक्सी सपोर्ट रोलआउट किया है.अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आप कैसे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं

वॉट्सऐप पर प्रॉक्सी फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

1- सबसे पहले अपने डिवाइस में वॉट्सऐप ओपन करें.

2-अब ऊपर की ओर दाएं कोने से सेटिंग ओपन करें.

3- यहां स्टोरेज पर जाकर डेटा का विकल्प चुनें.

4- इसके बाद प्रॉक्सी में जाकर Use proxy पर टैप करें.

5- अब प्रॉक्सी सेट अप करें और प्रॉक्सी एड्रेस दर्ज करें.

6- एड्रेस सेव होने के बाद सेव पर क्लिक कर दें.

7- प्रॉक्सीसेट हो जाने के बाद आपको एक हरे रंग का चेक दिखाई देगा.

प्रॉक्सी भी हो सकती है बैन

गौरतलब है कि अगर आप प्रॉक्सी सेट करने के बाद भी मैसेज रिसीव या सेंड नहीं कर पा रहे हैं, फिर एक नया प्रॉक्सी सेट अप कर सकते हैं. इसके अलावा वॉट्सऐप ने खुलासा किया है कि यदि आपके पास इंटरनेट तक एक्सेस है, तो आप सोशल मीडिया या सर्च इंजनों का इस्तेमाल उन विश्वसनीय सोर्स को खोजने के लिए कर सकते हैं, जिन्होंने प्रॉक्सी बनाई है.

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और पहली बीएमडब्ल्यू आई7 आज मार्किट में इस मूल्य के साथ देगी दस्तक

BMW 7 Series बीएमडब्ल्यू इंडिया कल भारत में अगली पीढ़ी की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और पहली बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च मुंबई में ऑटोमेकर के नवीनतम जॉयटाउन इवेंट में होने जा रहा है।

 आयोजित बीएमडब्ल्यू के जॉयटाउन म्यूजिक इवेंट के पिछले संस्करण में बहुप्रतीक्षित एस 1000 आरआर मोटरसाइकिल, एम340आई फेसलिफ्ट और एक्सएम हाइब्रिड एसयूवी के लॉन्च के साथ पहले से ही सुर्खियां बटोर रही थी।

स्प्लिट हेडलैम्प्स, एक बड़ी किडनी ग्रिल, नए एलॉय व्हील्स और अन्य डिज़ाइन एलिमेंट्स की बदौलत नई सेडान को पूरी तरह से नया लुक मिलने की उम्मीद है। भारत के लिए नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होने जा रही है।

भारत में, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ के दो पेट्रोल वेरिएंट – 740Li एम स्पोर्ट एडिशन और 740Li बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल एम स्पोर्ट एडिशन के साथ-साथ तीन डीजल वेरिएंट: 730Ld DPE सिग्नेचर, 730Ld M स्पोर्ट एडिशन और द में आने की उम्मीद है।

दूसरी ओर, बीएमडब्ल्यू i7, 7 सीरीज का एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक संस्करण है। इसे xDrive60 कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा, जिसमें 101.7kWh बैटरी पैक शामिल है। इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स (प्रत्येक एक्सल पर एक) है