Sunday , October 27 2024

Editor

मोटर साइकिल में टंगे थैले से उड़ाये ₹62000, मुकदमा दर्ज 

अजीतमल।मोटर साइकिल में टंगे थैले से रुपए निकाल लेने के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है

जनपद के अछल्दा थाना अंतर्गत लक्ष्मणपुर माझी गांव निवासी अरविंद सिंह पुत्र जगदीश नारायण ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि 4 जनवरी को कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक आया था वहां से रुपए निकालने के बाद बाबरपुर बाजार आया जहा बाबरपुर तिराहा के पास उसकी मोटरसाइकिल में टंगे थैले से किसी अज्ञात चोर ने ₹62000 चोरी कर लिए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

बेसिक शिक्षा में नवाचार के लिए शिक्षक मनीष मिश्रा सम्मानित

अजीतमल।बेसिक शिक्षा में नवाचार के लिए विशेष योगदान देने वाले अजीतमल क्षेत्र के शिक्षक को सम्मान मिलने पर शिक्षक संगठनों बधाई दी।

कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा राष्ट्रीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 1 से 3 जनवरी तक किया गया जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय नियामतपुर अजीतमल औरैया के शिक्षक मनीष मिश्रा ने बेसिक शिक्षा व सरकारी स्कूलों में सुधार के लिए कई सुझाव दीजिए । इन सुझावों से प्रभावित होकर आयोजको ने मनीष मिश्रा को राष्ट्रीय स्तर का, राष्ट्र रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।

नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा आयोजित आवासीय कार्यशाला में जनपद औरैया के अजीतमल तहसील क्षेत्र से मनीष मिश्रा को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम में मनीष मिश्रा द्वारा शून्य खर्च टी एल एम , सुंदर लेखन, योगा , खेल खेल में शिक्षण गतिविधियां, शैक्षिक गतिविधियां, वैदिक गणित , नई शिक्षा पॉलिसी पर, आदि कई बिंदुओं पर अपने सुझाव कार्यशाला में प्रस्तुत किए । इस कार्यशाला में पूरे भारतवर्ष से कुल 16 प्रदेशों के 130 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम शुभारंभ अमेरिका के शिक्षाविद श्री ओम प्रकाश वर्मा ने आनलाइन किया । राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि अफ्रीका के डा0 शिवदान सिंह तरार ने एव नवोदय क्रांति परिवार के संस्थापक संदीप ढिल्लो जी कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण एव सुझाव देने पर मनीष मिश्रा को राष्ट्र रत्न सम्मान से सम्मानित किया । अजीतमल क्षेत्र के शिक्षक को बेसिक शिक्षा में नवाचार पर मिले पुरस्कार पर शिक्षक संगठन और शिक्षक साथियों ने बधाई दी ।

योगेंद्र गुप्ता अजीतमल

जनवरी 1921 को उन्डवा में उठी थी किसान आन्दोलन की चिंगारी – पी.एल. पाल

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली                                                              जनपद के अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट परिसर रायबरेली में एक बैठक कर उन्डवा ग्राम के किसानों के संघर्ष को याद किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एल. पाल ने कहा कि 6 जनवरी 1921 को बाबा रामचन्द्र द्वारा चलोय जा रहे किसान आन्दोलन को कुचलने के लिए अंग्रेजों ने उन्डवा ग्राम को किसानों पर अंग्रेजों के चाटुकार सरदार निहाल सिंह के जिल्ला फूंकने व फसल नष्ट करने का झूठा मुकदमा दर्जकर 123 व्यक्तियों को जिसमें महिलायें व बच्चे भी शामिल थे, जेल भेज दिया, वहीं से ब्रिटिश हुकूमत के विरूद्ध किसान आन्दोलन की चिंगारी उठी थी। वरिष्ठ अधिवक्ता विमलेश अवस्थी ने कहा कि इस आन्दोलन के बाद से उन्डवा ग्राम के लोग किसानों की याद में किसान यात्रा निकाल कर 7 जनवरी किसान शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हैं। अधिवक्ता नागेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि इस आन्दोलन में एक ही परिवार के सद्धू प्रसाद यादव, पत्नी इन्दिरा यादव व 9 वर्षीय पुत्र बद्री प्रसाद यादव की गिरिफ्तारी हुई थी। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव, बद्री प्रसाद यादव के कनिष्ठ पुत्र है। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री रविशंकर त्रिवेदी ने कहा कि 7 जनवरी 1921 को बद्री प्रसाद यादव के ससुर महाबीर यादव मुन्शीगंज गोलीकाण्ड में घायल हुए थे। गोलीकाण्ड की घटना के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू व गणेश शंकर विद्यार्थी जिला जेल आये थे, वहीं से अगला सिलसिला बढ़ा और श्रीमती उमराई यादव का विवाह बद्री प्रसाद यादव के साथ हुआ। उमराई यादव 12 वर्ष की आयु में इन्दिरा गांधी के साथ वानर सेना में शामिल होकर जेल गयी थीं। गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व प्रधान राजेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर राम बहादुर यादव, रामनरेश यादव, अंकित सौरभ, अतुल वैभव, अमित गौरव, अजय आकाश, अंकुर विवेक, अरविन्द कुमार बाजपेयी, उमानाथ पाल, कु0 हिमजी एडवोकेट, डी.एन. पाल, आशीष पाण्डेय, के.के. सिंह, संदीप यादव, जय सिंह, सौरभ यादव, सुरेश चन्द्र यादव, आर.पी.सिंह, रामसजीवन चौधरी, सत्यदेव राजपूत, रामशंकर वर्मा, आलोक विक्रम आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

*यू-डायस फार्म नहीं भरा तो स्कूल की मान्यता रद्द होगी*

ब्यूरो अंकित कुमार।मो=8218954174     करहल। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुबोध कुमार पाठक ने बताया कि विकास खण्ड मे संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रबंधक वर्ष 2022-23 का यू-डायर्स फार्म (डीसीएफ) इस बार ऑनलाइन भरा जा रहा है। खेद की बात है कि कई बार अवगत कराने के बाद भी कई विद्यालयों ने अब तक फार्म नहीं भरा है। इन विद्यालयो के प्रधानाध्यापक/प्रबंधक दो दिनों में यू-डायर्स फार्म भरना सुनिश्चित करें अन्यथा ऐसे विद्यालय यू-डायस से हटाने व मान्यता समाप्त करने की संस्तुति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मैनपुरी से कर दी जाएगी।

शिवपाल के करीबी हाजी हनीफ के इंतकाल से लोग शोकाकुल

फोटो:-फाइल फोटो शिवपाल सिंह यादव के साथ हाजी मोहम्मद हनीफ

जसवंतनगर (इटावा)।नगर के गण्यमान्य लोगों में शुमार मोहल्ला लुधपुरा निवासी हाजी मोहम्मद हनीफ का लिवर खराबी और श्वांश लेने में दिक्कत के चलते शुक्रवार सुबह 73 वर्ष की उम्र में इंतकाल हो गया।

वह 2014 में हज पर गए थे।उनके एक बेटे मोहम्मद अमज़द पीसीएफ रामपुर में प्रबंधक है। हज के बाद से वह समाजसेवा में जुटे थे।

उनका परिवार शुरू से समाजवादी था। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह के बहुत ही करीबी थे। हाल में लोकसभा उपचुनाव होने पर डिंपल यादव को समर्थन और भारी विजय का आशीर्वाद विधायक शिवपाल सिंह यादव के उनके घर उनसे मिलने आने पर दिया था।

उनके निधन की खबर से नगर के सभी वर्गों में शोक की लहर फैल गई। शाम 5 बजे उनका दाफिना लुदपुरा मस्जिद कब्रिस्तान में होगा, जिसमे हजारों लोग शरीक थे।

उनके इंतकाल पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, महासचिव आकाशदीप जैन,कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,संरक्षक राहुल गुप्ता, अजेंद्र सिंह गौर,विनोद यादव,वेदव्रत गुप्ता,जसवंत नगर अध्यक्ष अतुल बजाज,महासचिव राजीव यादव सभासद , शान्तनु पुरवार कोषाध्यक्ष चेतन जैन, मो. इरशाद,, गोबिंद गुप्ता,, अर्सलान खाँ, अनुज वर्मा,, अजहर उल्ला खां, संदीप सोनी, अख्तर भाई, सुरेन्द्र शाक्य आदि ने शोक व्यक्त किया है।

*वेदव्रत गुप्ता

यूथ फेस्टिवल में चरण सिंह पी जी कालेज के डॉ नीरज कुमार करेंगे नेतृत्व 

फोटो:- चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा के एन एस एस अधिकारी डॉक्टर नीरज यादव

जसवंतनगर/सैफई (इटावा)।26वे नेशनल यूथ फेस्टिवल में उत्तर प्रदेश दल के नेतृत्व की जिम्मेदारी भारत सरकार के खेल एवम युवा कार्यक्रम मंत्रालय की ओर से एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ ने चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हैंवरा ,इटावा के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार को दी है।

नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन कर्नाटक के हुबली और धारवाड़ शहरों में दिनांक 12 से 16 जनवरी 2023 तक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश का 25 सदस्यीय दल समारोह में प्रदेश की सभ्यता ,संस्कृति, शिक्षा का प्रदर्शन करेगा। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विभिन्न प्रतियोगिताएं , फूड स्टॉल , इत्यादि शामिल होंगे । साथ ही साथ वॉलंटियर्स को अलग अलग राज्यों के सभ्यता और संस्कृति, खानपान ,पहनावे को करीब से जानने का मौका मिलेगा। इस समारोह में हैंवरा कॉलेज के दो बालियटर सोम राठौर और प्रशांत भी प्रतिभाग करेंगे । विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रदेश का नेतृत्व कर रहे डॉ नीरज कुमार की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष और विधायक शिवपाल सिंह यादव, प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह यादव, डॉ आदित्य यादव, डॉ अवनीश यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया हैं ।

*वेदव्रत गुप्ता

धरबार गांव की बेटियों ने नुमाइश में किया जोरदार एथलेटिक प्रदर्शन

फोटो:- दौड़ की विजेता मोहिनी और रुचि

जसवंतनगर इटाव। इटावा में चल रही जनपद प्रदर्शनीय में जसवंत नगर इलाके की 2 छात्राओं ने विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर जसवंत नगर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

धरबार गांव के शिक्षक अमरपाल सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि छात्रा मोहिनी ने 100 मीटर ,200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रूचि ने 50 मीटर और 400 मी दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह दोनों छात्राएं अनवरत अभ्यास करके अपना नाम गौरवान्वित कर रही है। इन बालिकाओं के द्वारा अपने माता पिता, अपने स्कूल , अपने गांव धरवार का नाम भी रोशन किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जसवंत नगर के उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

जलभराव के कारण नगला नरिया गांव में लोगों का जीवन दुष्कर

फ़ोटो: ग्राम नगला नरिया में सड़क पर जलभराव

जसवंतनगर(इटावा)।यहां के नगला नरिया गांव में मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। इसकी जानकारी अधिकारियो तक को है, मगर समस्या का निदान नही हो रहा है।

हालात यह है कि पानी की निकासी न होने के कारण घरों से निकलने वाला कीचड़ युक्त पानी नालियो से ओवर फ्लो होकर सड़क और गलियों पर बहता रहता है।

लोगों और घरों से आने जाने वाले छोटे छोटे बच्चों और बुजुर्गों सहित महिलाओं पुरुषों व राहगीरों को गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है।

ग्रामीण कैलाश, अशोक, विनोद, प्रशांत, सुशीला देवी, सरिता, गीता, गुड्डी, ने बताया कि जलनिकासी के लिए ग्राम समाज में तालाब की शक्ल में गड्ढे थे, उक्त भूमि पर अबैध अतिक्रमण कर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिससे जलनिकासी बंद हो गई है।

जलभराव रहने से क्षेत्र में संक्रामक रोग फैलने का खतरा मंडराता रहता है । पिछले कई वर्षों से यह समस्या है ,लेकिन अब ज्यादा बढ़ गई है । ग्रामीणो ने इस समस्या से निजात के लिए कई बार खंड विकास अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक से शिकायत की गई,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।और समस्या जस की तस है। है।

जिस मार्ग पर जलभराव रहता वह व्ययस्तम है। रोज सैकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों सहित राहगीरों का अवागमन होता है कई बार तो लोग।और वाहन फिसल जाते हैं,जिससे उनके चोटें आतीं और कपड़े गंदे होते हैं। मकानों के पास जलभराव से इनमे। गरकी की स्थिति है तथा दीवारों मे दरारें आने का खतरा बन गया है।

खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, इस समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा।

*वेदव्रत गुप्ता

उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, 1.8 डिग्री तक गिरा पारा

देश की राजधानी दिल्ली सहित बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों वाले राज्य ठंड से कांप रहे हैं। यहां सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग ने जो ताजा अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक भीषण शीत लहर चलने वाली है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए मध्य प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरा का अनुमान लगाया है। अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कई इलाकों में पाला पड़ने की स्थिति बनती दिख रही है।

अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर को लेकर स्थिति और गंभीर हो सकती है।  जम्मू संभाग, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी।

इसके प्रभाव में सात से नौ जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इसी दौरान मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र तक में हल्की बारिश की संभावना है।

माघ मेला के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा में संगम पर डुबकी लगाने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

तीर्थराज प्रयाग में माघ मेला के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच सुबह 10 बजे तक दो लाख पांच हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

सुबह 10 बजे तक दो लाख पांच हजार श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे। त्रिवेणी तट पर संयम, संस्कार व संस्कृति के संवाहक माघ मेला 2023 का भव्य स्वरूप निखर चुका है। संगम व अन्य तटों पर गंगा में डुबकी लगाने का क्रम भोर से आरंभ हो गया है।

संगम में स्नान करते समय समय बडी संख्या में श्रद्धालु मौन तो कुछ हर-हर महादेव, जै गंगे, और ओम नम: शिवाय का जप करते रहे। आस्था की मौन डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा का विधि विधान से महिलाओं ने पूजन किया एवं दुग्ध अर्पित किया। साधु संतों और कल्पवासियों को उनके सेक्टरों में ही सुविधाएं मिले यह व्यवस्था की गई है।

माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को ठंड से किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसलिए 500 बेड की डॉरमेट्री की भी तैयारी की जा रही है।राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) और जल पुलिस के गोताखोर 50 मोटरबोट और 100 नाव पर तैनात हैं। मेला और शहर क्षेत्र को सात जोन व 18 सेक्टर में बांटा गया है।