Sunday , October 27 2024

Editor

सुनील शेट्टी के आलीशान बंगले में होगी आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की रस्मे, सामने आई डेट

थिया शेट्टी और केएल राहुल काफी समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं।  दोनों की शादी से जुड़ा कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है।दोनों की शादी इस महीने के बाद हो सकती है।

दोनों की शादी की रस्में सुनील शेट्टी के आलीशान बंगले में अदा की जाएंगी। खंडाला में पहाड़ियों के बीच बना सुनील शेट्टी का बंगला किसी रिसॉर्ट से कम नहीं है। यह केएल राहुल और अथिया की शादी के लिए एकदम परफेक्ट है।

केएल राहुल-अथिया शेट्टी का घर रणबीर-आलिया के बांद्रा स्थित घर से दो बिल्डिंग दूर होगा।शादी के बाद इनका ग्रैंड रिसेप्शन अप्रैल में होगा। ये एक प्राइवेट फंक्शन की तरह होगा, जिसमें क्रिकेट जगत, बॉलीवुड और कुछ बिजनेस फ्रेंड्स के शामिल होने की उम्मीद है।

इसके अलावा रिसेप्शन में सुनील शेट्टी और केएल राहुल के परिवार के लोग ही शामिल होंगे।दोनों दुबई में नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे।

मणिपुर में आज अमित शाह ने किया मार्जिंग पोलो की 120 फीट ऊंची मूर्ति का उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की राजधानी इंफाल में मार्जिंग पोलो मूर्ति का उद्घाटन किया। पोलो खिलाड़ी की प्रतिमा 120 फीट ऊंची है। इस दौरान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मौजूद रहे।

 अमित शाह ने मोइरांग में INA मुख्यालय में 175 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज फहराया।  यह वही स्थान है, जहां ‘इंडियन नेशनल आर्मी’ के सैनिकों ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार तिरंगा फहराया था। उनका बिष्णुपुर जिले के चिंगेई लंपाक क्षेत्र में कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी कार्यक्रम है।

गृह मंत्री इंफाल पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री आर के राजन ने हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी की थी। अमित शाह के कार्यक्रम स्थलों के आसपास के इलाके को ड्रोन और यूएवी (मानवरहित विमानों) के लिए उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

दौरे के दूसरे दिन राजनाथ सिंह पहुंचे निकोबार द्वीप, सैनिकों को दिया ये आश्वासन

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह निकोबार द्वीप पहुंचे और सैनिकों के साथ वार्ता  की।  राजनाथ सिंह ने  अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में देश की एकमात्र एकीकृत सैन्य कमान की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की थी।

रक्षा मंत्री ने पोर्ट ब्लेयर में कमान के मुख्यालय की यात्रा के दौरान द्वीपसमूह के सामरिक क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास का भी जायजा लिया था।राजनाथ सिंह ने भरोसा जताया कि सशस्त्र बलों का साहस और समर्पण देश के लिए एक सुनहरा भविष्य तय करेगा ।

उन्होंने सैनिकों को आश्वस्त किया कि जिस तरह वे देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, उसी तरह सरकार भी उनके कल्याण के लिए हमेशा तैयार है।यह हमारा दृष्टिकोण और साथ ही हमारा मिशन है।  रक्षा मंत्री ने क्वाड-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर की समीक्षा की और 29 दिसंबर 1943 को नेताजी के ऐतिहासिक आगमन के स्थान संकल्प स्मारक का दौरा किया।

अफगान नागरिक के साथ पाकिस्तान पहुंची महिला, परिवारवालों ने दी घटना की जानकारी

सम के नौगांव से एक मामला सामने आया है जहां एक महिला और उसका नाबालिग बेटा एक अफगानी पुरुष के साथ पाकिस्तान पहुंच गया। दोनों मां-बेटे 26 नवंबर 2022 से अपने घर से लापता हो गए थे।

परिवार वालों ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान की एक कानूनी फर्म से डाक से एक पत्र मिला जिसमें कहा गया था कि दोनों को बिना किसी कानूनी यात्रा दस्तावेज के सीमा पार करने के लिए गिरफ्तार किया गया था और उन्हें क्वेटा जिला जेल में रखा गया था।

घटना के बाद नगांव थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में उसकी मां अजीफा खातून ने कहा कि महिला, जिसने दो साल पहले अपने पति को खो दिया था और उसका नाबालिग बेटा 26 नवंबर, 2022 से अपने घर से लापता हो गया था। एक पत्र मिला जिसमें कहा गया था कि दोनों को बिना किसी कानूनी यात्रा दस्तावेज के सीमा पार करने के लिए गिरफ्तार किया गया था और उन्हें क्वेटा जिला जेल में रखा गया था।

एक अन्य व्यक्ति के साथ पाकिस्तान जाने से पहले यहां अपनी वैवाहिक संपत्ति बेच दी थी, जिसके बारे में संदेह है कि वह एक अफगान नागरिक है, जिसे भी गिरफ्तार किया गया है और उसी जेल में रखा गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला उच्च अधिकारियों को भेजा गया है क्योंकि यह दो देशों से संबंधित है और सरकार के स्तर पर ही निर्णय लिया जा सकता है।

जोशीमठ आपदा पर उत्तराखंड सरकार बनाएगी दो एक्शन प्लान, अध्ययन के बाद टीम सौंपेगी रिपोर्ट

गातार धंसते जा रहे जोशीमठ को बचाने के लिए सरकार दो एक्शन प्लान बनाएगी। सरकार ने इसके लिए एक टीम जोशीमठ भेजी है, जो सभी पहलुओं पर अध्ययन के बाद अपनी रिपोर्ट देगी।

जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धंसाव से मकानों, दीवारों और सड़कों में दरारें बढ़ने लगी हैं।सरकार ने सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा की अगुवाई में एक विशेषज्ञ टीम जोशीमठ भेजी है जो बृहस्पतिवार की देर शाम पहुंच गई।डॉ. सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ की समस्या का बारीकी से अध्ययन किया जाएगा।

अध्ययन के बाद दो एक्शन प्लान तैयार किए जाएंगे। एक प्लान तो जोशीमठ के आपदा प्रभावितों के पुनर्वास का बनाया जाएगा, जिसमें किस तरह निर्धारित समयावधि में लोगों का पुनर्वास किया जाएगा, यह भी तय किया जाएगा।

दूसरा एक्शन प्लान जोशीमठ आपदा की जांच, इसके कारणों, उसके निवारण जैसे रेट्रोफीटिंग आदि का बनाया जाएगा। सरकार इन्हीं दो एक्शन प्लान पर काम करेगी।

मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल पहुंची उर्वशी राैतेला, ऋषभ पंत से की मुलाकात

बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी राैतेला उस समय फिर से चर्चा में आ गई, जब क्रिकेटर ऋषभ पंत कार हादसे का शिकार हुए। पंत के स्वस्थ होने की कामनाएं चारों ओर से की गईं तो वहीं उर्वशी की मां भी पंत के लिए दुआ मांगती दिखीं।

इसका सबूत सामने भी आ गया, क्योंकि उर्वशी ने वीरवार को कोकिलाबेन अस्पताल से एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। जिसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि उर्वशी खुद को रोक नहीं पाईं और पंत से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गईं।

फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में Praying लिखा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफें कर रहे थे कि आखिर प्यार हो तो ऐसा। एक्ट्रेस क्रिकेट ऋषभ पंत के नाम के जरिए फेम कमाने का काम कर रही हैं।

जहां पंत को गंभीर रूप से लगी चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले सप्ताह उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिस कारण उनकी कार आग के हवाले हो गई थी। वहीं पत को पीठ में चोटें आईं, साथ दाहिने घुटने का लिगामेंट भी टूट गया।

पीसीबी के नए मुखिया नजम सेठी ने बीसीसीआई सचिव जय शाह पर लगाया इलज़ाम

पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड के साथ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेल रहा है। दूसरा मैच अभी कराची में खेला जा रहा है। इसी बीच पीसीबी के नए मुखिया नजम सेठी ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर बड़ा संगीन इल्जाम लगाया है।

नजम सेठी ने जय शाह पर इल्जाम लगाते हुए कहा है कि उन्होंने जय शाह से मुलाकात की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने उनसे मुलाकात नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने जय शाह को ईमेल भी भेजा था लेकिन उसका भी जय शाह ने कोई जवाब नहीं दिया है।

रमीज़ राजा को चेयरमैन से हटा के नजम सेठी को पीसीबी की जिम्मेदारी दे दी गई है। भारत के एक निजी चैनल से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा कि,’हमने अपनी तरफ से दो-तीन बार कोशिश की। हमारे पुराने सीईओ फैजल हसनैन ने भी ई-मेल भेजे।  उनकी तरफ से किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं आया। दो-तीन ईमेल भेजने के बाद हमें उसका जवाब मिलना चाहिए। अनुराग ठाकुर समेत अन्य बीसीसीआई अधिकारियों से मेरी अच्छी दोस्ती है।’ जय शाह बीसीसीआई के सचिव होने के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउन्सल के अध्यक्ष भी है।

दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को मिली हार, युजवेंद्र चहल की गलती से उमरान मलिक बौखलाए

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को हार मिली. दूसरे मैच में हार की बड़ी वजह खराब गेंदबाजी रही. अर्शदीप सिंह, शिवम मावी  उमरान मलिक तीनों ही तेज गेंदबाज बहुत महंगे साबित हुए और नतीजा ये हुआ कि श्रीलंका ने 20 ओवर में 200 के पार स्कोर खड़ा किया.

हालांकि ये भी सच है कि गेंदबाजों को फील्डर्स से भी साथ नहीं मिला. ताबड़तोड़ रन खा रहे गेंदबाज इस बात से काफी निराश भी दिखे. कुछ ऐसा ही उमरान मलिक के साथ हुआ जिनकी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने एक कैच छोड़ा.

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने डीप कवर्स पर हवाई शॉट खेला. वहां पर खड़े युजवेंद्र चहल दौड़कर गए और उन्होंने गेंद को लपकने की कोशिश की. लेकिन गेंद इतनी तेज थी कि चहल ना तो कैच पकड़ पाए और ना ही वो गेंद को रोक पाए.

भले ही उमरान मलिक युजवेंद्र चहल के फील्डिंग एफर्ट से नाराज थे लेकिन गलती उनसे भी हुई थी. दरअसल जिस गेंद पर कैच छूटा था वो नो बॉल थी. उमरान मलिक ने इस मैच में तीन विकेट तो लिए लेकिन इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 48 रन लुटाए. इस तेज गेंदबाज ने भी दो नो बॉल फेंकी.

Lenovo ने पेश किया ThinkPhone, फोन को मिलेगा Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन

लेनोवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) ने अपने बिजनेस-ग्रेड स्मार्टफोन ThinkPhone को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2023) में रिवील कर दिया है।

फोन को एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम से बनाया गया है और इसके फ्रंट में Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिलता है। थिंकफोन को “बिजनेस-ग्रेड” स्मार्टफोन के रूप में बाजार में उतारा जा रहा है।

Lenovo ThinkPhone की कीमत लेनोवो ने थिंकफोन की कीमत की घोषणा अभी तक नहीं की है। यह आने वाले महीनों में अमेरिका, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के चुनिंदा देशों में लॉन्च हो सकता है।

Lenovo ThinkPhone की स्पेसिफिकेशन नए लेनोवो थिंकफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें सेंट्रली अलाइंड होल पंच कटआउट है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है और दावा किया गया है कि यह 1.25 मीटर से भी गिरने पर खराब नहीं होता। स्मार्टफोन में Aramid फाइबर बैक पैनल और एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम है।

लेनोवो थिंकफोन Microsoft 365, Outlook और Teams मोबाइल एप्स के साथ आता है, जो इसमें पहले से लोड हैं। फोन में मोटोरोला की थिंकशील्ड का प्रोटेक्शन मिलता है, जो फोन को मैलवेयर, फिशिंग, नेटवर्क हमलों से सुरक्षित रखता है।

Realme GT Neo 5 खरीदने से पहले एक बार डाले इसके मूल्य व फीचर्स पर नजर

हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme अपना पहला ऐसा स्मार्टफोन अगले महीने मार्केट में लॉन्च करने वाली है जो सुपर फास्ट 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. 240 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आपको Realme GT Neo 5 में देखने को मिलेगी.

याद दिला दें कि पिछले साल कंपनी ने 150 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. फिलहाल रियलमी जीटी नियो 5 की कंपनी ने सटीक लॉन्च तारीख का तो खुलासा नहीं किया है  इस हैंडसेट को अगले महीने यानी फरवरी में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा.

इस आगमी रियलमी मोबाइल फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. रियलमी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर अपने आधिकारिक अकाउंट से इस बात को कंफर्म किया है

रियलमी ब्रांड के इस अपकमिंग फ्लैगशिप फोन में 13 इनबिल्ट टेंपरेचर सेंसर्स, फुल-लिंक सेफ्टी मॉनिटरिंग मैकेनिजम और PS3 फायर प्रोटेक्शन डिजाइन मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि इस डिवाइस में 6580mm² का हीट डिस्पेंशन एरिया दिया जाएगा.

कंपनी ने कहा कि 2.34W / CC की हाई पावर डेनसिटी पाने के लिए ये फास्ट चार्जिंग साथ ही फोन पर किए गए टेस्ट ये बताते हैं कि 240 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग स्पीड से बैटरी लाइफ पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा.