Sunday , October 27 2024

Editor

बीएसएनएल के ग्राहकों को नए साल में लगा झटका, इन रिचार्ज प्लानों को किया महंगा

 भारतीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अन्य कंपनियों की तुलना में कम कीमत पर प्लान ऑफर करती है।  कंपनी की ओर से ये सुविधाएं 3जी सर्विस के तहत दी जाती है।

 एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया के मुकाबले बीएसएनएल के प्लान कम कीमत के पड़ते हैं। अगर आप बीएसएनएल यूजर है तो आपके लिए सस्ते प्लान अब महंगे हो चुके हैं।  कंपनी ने अपने चुनिंदा प्लानों की वैधताओं को कम कर दिया है। ऐसे में यूजर्स के लिए प्लानों की कीमतें ऑटोमेटिकली बढ़ गई हैं।

बीएसएनएस की ओर से 269 रुपये वाले प्लानों में 28 दिनों की वैधता दी जा रही है। हालांकि, ये पहले 30 दिनों की वैधता के साथ मिलता था। बात करें बेनिफिट्स की तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है।

बीएसएनएस की ओर से 769 रुपये वाले प्लानों में 75 दिनों की वैधता दी जा रही है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसमें Zing, BSNL ट्यून, और गेमिंग जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं।

बीएसएनएस की ओर से 769 रुपये वाले प्लानों में 84 दिनों की वैधता दी जा रही है।  2GB डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसमें Zing, BSNL ट्यून, और गेमिंग जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं।

IIT HYDERABAD ने परियोजना सहयोगी के पदों पर निकाली भर्ती, करें अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।IIT HYDERABAD ने परियोजना सहयोगी के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IIT HYDERABAD की आधिकारिक वेबसाइट iith.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2023 है।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख-13 जनवरी 2023

लोकेशन- हैदराबाद

पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या- 1

 योग्यता (Eligibility Criteria)

परियोजना सहयोगी – बी.टेकडिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी

चयन प्रक्रिया 

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IIT HYDERABAD की आधिकारिक वेबसाइट (iith.ac.in) के माध्यम से 13 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

लाइब्रेरियन के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में नौकरी  पाने का  शानदार अवसर निकला है। MPPSC ने लाइब्रेरियन के पदो को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख -20 अप्रेल 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 19 मई 2023

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- लाइब्रेरियन: 255 पद

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 वर्ष मान्य होगी.

चयन प्रक्रिया

साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट (mppsc.mp.gov.in) के माध्यम से 19 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

आज रात डिनर में परोसें मटर-मशरुम मसाला, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

सामग्रीः

– मशरुम एक बंच

– मटर एक कप

– हरि मिर्च 2 बारिक कटी हुई

– लहसुन अदरक पेस्ट एक चम्मच

– टॉमेटो प्यूरी एक कप

– प्याज बारिक कटा

– लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार

– नमक स्वादानुसार

– धनिया पाउडर आधा चम्मच

विधिः

मटर मशरुम बनाने के लिए सबसे पहले मशरु का छिलका उतार कर लंबा काट लीजिए और धो लीजिए. मटर को एक पैन में पानी डालकर हल्का सा उबाल लीजिए और थोड़ी सी भाप लगाकर अलग छलनी में पानी निकलने के लिए रख दीजिए. अब एक पैन में तेल गर्म कीजिए और इसमें जीरा डालकर तड़का लीजिए. ध्यान रखिए की ये जले ना.

इसके बाद अदरक लहसुन पेस्ट और टॉमेटो प्यूरी डालकर तेजी से मिलाइए. अब इस मिश्रण में लाल मिर्च, नमक, हल्दी और धनिया पाउडर डालकर मिलाइए. जब मसाले में जाली पड़ने लगे तो इसमें मशरुम और मटर डालकर अच्छे से मिलाइए.

हींग हम लास्ट में डाल रहे है क्योंकि गर्म तेल में हींग की खुशबू जल जाती है. आप चाहें तो इसमें क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. मगर इससे ये हल्की मिठास देगा. गर्मागर्म सब्जी को हरे धनिए के साथ गार्निश कीजिए और सर्व कीजिए.

 

ग्लिटर आईशैडो लगाने से पहले फॉलो करें ये सिम्पल स्टेप्स

ग्लिटर आईशैडो चेहरे को अनाकर्षक बना सकता है. इसके लिए ठीक रंग के चुनाव के अतिरिक्त ब्रैंड  प्रोडक्ट क्वॉलिटी की जाँच भी ज्ररूरी है ताकि आपकी आंखें सुरक्षित रहें  खूबसूरत भी दिखें. आज हम आप आईशैडो लगाने का ठीक  जबरदस्त उपाय बता रहे हैं.

अगर आप ग्लिटर आईशैडो लगाने से पहले बेस कलर का प्रयोग करती हैं तो इससे ग्लिटर में ज्यादा चमक आती है. स्मोकी लुक के लिए भी आप बेस कलर का प्रयोग कर सकती हैं. इसके लिए जयादा बेस कलर लगाने की ज़रूरत नहीं होती.

आईशैडो प्रीमियर का प्रयोग आईशैडो लगाने से पहले आईशैडो प्रीमियर का प्रयोग करें. इससे आंखें सुन्दर दिखती हैं  इस पर ग्लिटर से किया मेकअप भी अच्छा लगता है.

आई मेकअप में ग्लिटर आईशैडो लगाने से पहले अपनी लैश लाइन पर कारागार या वैसलीन लगाएं. ऐसा करने से मेकअप जयादा सुन्दर लगेगा  लंबे समय तक टिकेगा भी. इस ढंग से आई मेकअप में परफेक्शन भी लाया जा सकता है.

ग्लिटर मेकअप किट में क्रीम आईशैडो रखने का उपाय खास है. ग्लिटर आईशैडो को आंखों में लगाने से पहले क्रीम बेस आईशैडो का प्रयोग करें. इससे चेहरे पर ग्लिटर नहीं फैलेगा.

काफी सावधानी बरतने के बावजूद कई बार ग्लिटर आंखों के अतिरिक्त चेहरे के कुछ हिस्सों पर भी लग जाता है. इसलिए अपने मेकअप को फाइनल टच देते हुए चेहरे पर मास्किंग टेप का प्रयोग करें ताकि चेहरे पर लगे हुए ग्लिटर को छुड़ाया जा सके.

क्या आप जानते हैं बालों में मेयोनीज़ लगाने से होते हैं कई फायदे

अगर आप रोज नहाते हैं तो आप अपना नुक्सान कर रहे हैं, पढ़े पूरी रिपोर्ट

मतौर पर लोग भारत के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा नहाने वाले लोगों में शुमार किए जाते हैं। धा उन्हें लगता है कि ऐसा करके उनका तन और मन ना केवल तो रोज सादगी से भर उठता है

बहुत से भारतीय इसलिए रोज नहाते हैं क्योंकि उनका मानना है कि रोज पूजा पाठ के लिए नहाना हर हाल में जरूरी है लेकिन साइंस का कुछ और ही कहना है।

साइंस मानती है कि अगर आप रोज नहाते हैं तो आप अपना नुकशान कर रहे हैं साथ ही इससे आपकी इम्युनिटी कम हो रही है। पूरी दुनिया के स्किन स्पेशलिस्ट मानते हैं कि अगर आप ठंड में रोज नहाते नहीं है तो अच्छा ही कर रहे हैं।

सर्दियों में नहाना किसी चुनौती से कम नहीं है। एक स्टडीज में साबित हो चुका है कि स्कीन में खुद को साफ करने की बेहतर क्षमता होती है। अगर आप जिम नहीं जाते या रोजिना पसीना नहीं बहाते ,धूल मिट्टी में नहीं रहते हैं तो आपके लिए रोजाना नहाना जरूरी नहीं है।

अपनी उम्र के अनुसार जानिए आखिर कितने कदम चलना आपके लिए हैं फायदेमंद

स्मार्ट फोन और वॉच जैसे गैजेट्स में लेटेस्ट फीचर्स में स्टेप काउंट की फैसिलिटी भी दी जाती है.लोग इस फीचर को फॉलो करते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि उम्र के हिसाब से दिन में कितने कदम चलने चाहिए.

लोगों को एक दिन में कम से कम 10 हजार कदम चलना चाहिए, हालांकि उम्र के हिसाब से इनको कम या ज्यादा भी किया जा सकता है.पांच से 10 साल के बच्चों को ज्यादा चलने की सलाह दी जाती है.   18 से 45 साल वालों को 9 से 11 हजार कदम के बीच चलना चाहिए.

इस उम्र वालों को फिजिकल एक्टिविटी ज्यादा करनी चाहिए, क्योंकि उम्र के इस दौर में बाहर रहने वाले ज्यादातर लोग जंक फूड या दूसरी चीजों का सेवन करते हैं.

 इसके अलावा 45 से 60 आयु वालों के लिए 10 हजार कदम काफी होते हैं. वहीं 60 से ऊपर में 5 से 8 हजार कदम बहुत हैं, लेकिन अगर कोई पुरानी बीमारी, आर्थराइटिस या किडनी की समस्या है तो वॉर्क से पहले डॉक्टरों से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

त्‍वचा के रूखेपन को दूर करने के साथ स्किन को मुलायम बनाएगा घी 

घी सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता बल्कि आपकी स्किन में निखार भी लाता है। बदलते लाइफस्टाइल ने हमारी खाने की आदतें बदल दी हैं। लोग हेल्थ को लेकर इतने सजग हो गए है कि उनकी डाइट में घी की कोई जगह नहीं है।

त्‍वचा के रूखेपन को दूर करने के साथ-साथ आपकी स्किन को मुलायम, चमकदार और खुबसूरत बनाने में भी मदद करता है। साथ ही चेहरे से दाग-धब्बे, पिंपल्स और डार्क सर्कल्स हटाने में भी घी मददगार है….

घी और बेसन

पिग्मेंटेशन या कहें झाइयों के लिए 2 चम्मच घी लें। इसमें एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें। इस फेस पैक को 15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धोएं।

घी और केसर

झुर्रियां कम करने के लिए और घी के एंटी-एजिंग गुण पाने के लिए घी में केसर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। एक से डेढ़ चम्मच घी लें और इसमें 3-4 केसर के छल्ले मिला लें। इसे कुछ देर साइड रखे रहने दें और फिर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं।

घी और हल्दी

टैनिंग और दाग धब्बे दूर करने के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है। अनुसार घी और आधा चम्मच हल्दी लें। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखें और फिर धो लें, चेहरा निखर जाएगा।

हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों से निजत दिलाएँगे ये फ्रूट्स

आजकल की लाइफस्टाइल में बदलाव के चलते अधिकांश लोग हाई बीपी के मरीज हो गए हैं. अनहेल्दी खान-पान हमारे शरीर में बीमारियों का कारण बनता है.

हाई ब्लड प्रेशर होने का भी यही बड़ी वजह है. सही बदलाव से हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है. आइए आज जानते हैं, डेली रुटीन में आपको किन चीजों को शामिल करना चाहिए जिससे आप हाई बीपी का शिकार होने से बच सकते हैं.

1. तरबूज- तरबूज गर्मियों के सीजन में खाया जाने वाला फल है. तरबूज में सिट्रूलीन नाम का एक अमीनो एसिड पाया जाता है. हमारा शरीर सिट्रूलीन को अर्जीनाइन में बदल देता है, जिससे शरीर में नाइट्रिक ऊर्जा का प्रोडक्शन होता है.

2. केला- केले में पोटेशियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. . एक रिपोर्ट के अनुसार, पोटैशियम शरीर में सोडियम से होने वाले नुकसान को कम कर रक्त वाहिकाओं को दुरुस्त रखता है. ऐसे में हाई बीपी के पेशेंट्स केले का नियमित सेवन कर सकते हैं.

3. डार्क चॉकलेट- हाई ब्लड प्रेशर के मरीज डार्क चॉकलेट खा सकते हैं. कोकोआ में एक एंटीऑक्सीडेंट फ्लेवोनॉयड पाया जाता है. डॉक्टर्स कहते हैं कि ये एंटीऑक्सीडेंट शरीर में ब्लड प्रेशर के खतरे को कम करने में सहायक है.