Thursday , October 24 2024

Editor

आरजी कर में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई की छापेमारी; संदीप घोष और देबाशीष सोम के आवास पर दबिश

नई दिल्ली:  पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में जांच तेज हो गई है। मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं। इसी सिलसिले में सीबीआई ने वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य के परिसरों और 14 अन्य स्थानों पर छापेमारी की।

जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के आवास पर पहुंची है। इसके साथ ही सीबीआई की एक टीम ने फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी के डेमोस्ट्रेटर डॉ. देबाशीष सोम के घर पर भी दबिश दी है।

अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के संबंध में देबाशीष सोम का नाम लेते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। सीबीआई ने बीते दिन एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

मेडिकल कॉलेज नौ अगस्त को इसके सम्मेलन कक्ष में एक परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के बाद से सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले में आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने हत्या के साथ-साथ कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले भी दर्ज किए हैं।

भगवान कृष्ण की कई छवियों को जीवंत कर देते हैं ये गीत, गोविंद की भक्ति में डूब जाते हैं भक्त

कृष्ण जन्माष्टमी यानी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व का भारतीय संस्कृति में खास स्थान है। भगवान कृष्ण के भक्त इस दिन को बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाते हैं और संगीत इस उत्सव का एक अभिन्न हिस्सा है। हिंदी फिल्मों में भगवान कृष्ण पर आधारित कई अमर गीत रचे जा चुके हैं, जिन्हें भक्त जन्माष्टमी पर सुनते हैं और आनंद लेते हैं। आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ गीतों के बारे में।

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

फिल्म ‘गीत गाता चल’ का गाना ‘श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम’ भगवान कृष्ण की बांसुरी की मधुर धुन और मीरा की उनके प्रति प्रेम भावना को दर्शाता है। इस गीत की धुन और बोल भक्तों के दिलों में एक अलग ही तरह की उमंग पैदा कर देते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन इस गाने को काफी सुना जाता है।

मधुबन में राधिका नाचे रे

‘कोहिनूर’ फिल्म के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ को भी कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण के भक्त सुनते हैं। यह गाना भगवान कृष्ण और राधा के मधुर प्रेम का एक प्रतीक है। गीत में राधा का नृत्य, उनके अलौकिक प्रेम को चित्रित करता है। कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर गाए जाने वाले इस गीत को मोहम्मद रफी ने गाया था।

यशोमती मैया से बोले नंदलाला

फिल्म ‘सत्यम् शिवम् सुंदरम्’ का यह गीत यशोदा और कृष्ण के बाल रूप के बीच के अद्भुत संवाद को दर्शाता है। इस गीत में एक मां और बेटे के बीच के स्नेह और प्रेम को दिखाया गया है, जो किसी भी कृष्ण भक्त के दिल को छू जाता है। जन्माष्टमी के पर्व पर इस गीत को सुनना, भगवान कृष्ण के बालरूप की महिमा का अनुभव करने जैसा है।

इन अभिनेत्रियों पर चढ़ा कान्हा की भक्ति का रंग, ग्लैमर वाली दुनिया से तोड़ दिया नाता

ग्लैमर वर्ल्ड का एक आकर्षण है। लाइट, कैमरा, एक्शन, चकाचौंध भरी दुनिया। बड़ी संख्या में फैंस, दौलत और शोहरत…हर कोई फिल्म इंडस्ट्री में इन चीजों के सपने देखता है। इसके लिए ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। खूब पापड़ बेलने पड़ते हैं और तब कहीं जाकर सफलता मिलती है। लेकिन, भगवान की भक्ति का रंग इससे भी गाढ़ा होता है, यह रंग जिस पर चढ़ जाए उसे सारी चकाचौंध फीकी ही लगती है। तभी तो कुछ सितारों ने इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने के बाद भक्ति मार्ग पर जाने के लिए एक पल में इंडस्ट्री से मुंह फेर लिया। आज हम आपको उन एक्ट्रेस से मिलवा रहे हैं, जिन पर जिन पर कृष्ण भक्ति का ऐसा रंग चढ़ा कि उन्होंने एक पल में अपना करियर छोड़ दिया और अब सामान्य जिंदगी जी रही हैं

अनघा भोसले
‘अनुपमा’ फेम अभिनेत्री अनघा भोसले को नंदिनी के रोल में खूब पसंद किया गया, मगर अब वह अभिनय से दूर हैं। बीते वर्ष उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टिंग की दुनिया छोड़ कृष्ण भक्ति में रमने का एलान किया था। अनघा भोसले का कहना था कि वह चकाचौंध से दूर रियल वर्ल्ड से कनेक्ट रहना चाहती हैं।

नुपुर अलंकार
‘शक्तिमान’, घर की लक्ष्मी बेटियां और दीया और बाती हम जैसे शो में नजर आ चुकीं नुपुर अलंकार भी कृष्ण भक्ति में लीन हैं। 2022 में में नुपुर ने चकाचौंध भीर दुनिया छोड़ संन्यासी बनने का फैसला किया था। अब वह पारिवारिक मोह माया से दूर कृष्ण भक्ति में डूबी दिखती हैं।

प्रियंका पंडित
भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री प्रियंका पंडित भी इस लिस्ट में हैं। उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेकर कृष्ण भक्ति करने का फैसला किया, वह अक्सर भक्ति भरे सोशल मीडिया पोस्ट करती हैं। बता दें कि भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री प्रियंका पंडित एक समय में फेक MMS वायरल होने को लेकर खबरों में आई थीं। कुछ वक्त बाद ही उन्होंने अभिनय से ब्रेक लेकर श्री कृष्ण की भक्ति करने का फैसला किया।

नुपुर ने सोशल मीडिया से भी बनाई दूरी
नुपर अलंकार ने तो न सिर्फ ग्लैमर वर्ल्ड से बल्कि सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली है। बीते वर्ष अगस्त में उन्होंने आखिरी पोस्ट किया था। इसके बाद अब वे इस प्लेटफॉर्म पर भी नजर नहीं आती हैं। हालांकि, प्रियंका पंडित और अनघा सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। हालांकि, इनके पोस्ट पूरी तरह धार्मिक हैं।

हां, ‘मुगल ए आजम’ पर बनी ‘मैंने प्यार किया’, सुमन में उस लड़की की छवि जिसे मैं चाहता था

हाल ही में घोषित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार सूरज बड़जात्या को मिला है। स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम ‘वार्तालाप’ में इस बार सूरज की बारी रही और इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों की मेकिंग के दिलचस्प किस्से सुनाए। उन्हीं की जुबानी पढ़िए ये किस्सा उनकी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की मेकिंग का…

‘मैंने प्यार किया’ हमारी आखिरी फिल्म होती
राजश्री की कई फिल्में चली नहीं थीं उन दिनों, तो ये था कि ‘मैंने प्यार किया’ बनेगी और अगर नहीं चलेगी तो ये आखिरी फिल्म होगी हमारी। पिताजी (राजकुमार बड़जात्या) ने कहा कि पहली पिक्चर है ये तुम्हारी तो ‘बी सेफ’। आप यकीन नहीं करेंगे कि उन्होंने मुझे लिखकर दिया एक टेम्पलेट कि ‘मुगले आजम’ बनाना है। एक अकबर होगा। एक सलीम होगा। एक अनारकली बाहर से आएगी। मोहब्बत होगी और फिर सलीम जाएगा। मैंने कहा ये तो बन चुका है। मैं क्या बनाऊं? उन्होंने कहा कि यही बनेगा लेकिन तुम अपने हिसाब से बनाओ। लेखक के बारे में पूछा तो निर्देश मिला कि तुम लिखो। मैंने कहा, मैंने कभी ऐसे नहीं लिखा। उन्होंने सीधे कहा, मुझे ऐसे वाला चाहिए ही नहीं।

मैं लिखता गया, फिल्म बनती गई

‘मैंने प्यार किया’ (1989) का हीरो 21 साल का है। मैं तब 21 का होने वाला था। पिताजी ने कहा कि जो जिंदगी तुमने जी है, वो लिखो। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैंने पहला सीन वह लिखा जहां सुमन को प्रेम के घर से निकाला जाता है और उसके पिता आ जाते हैं। ये कुछ ऐसा था कि अकबर अपने महल से अनारकली को निकल जाने को कह रहे हैं और उनके पिता आ जाएं। सुमन के पिता तब कहते हैं, आपका घर अगर फाइव स्टार होटल है तो मैं इसमें रहने की कीमत चुकाऊंगा। मुझे फिल्म लेखन का विज्ञान भी नहीं पता था कि फर्स्ट एक्ट क्या होता है, सेकंड एक्ट क्या होता है, थर्ड एक्ट क्या होता है। मैं लिखता और मेरे पिताजी अलग करते जाते कि ये थर्ड एक्ट में जाएगा, ये फर्स्ट एक्ट में जाएगा, ये सेकंड में..वगैरह वगैरह।

 

आज का राशिफल: 25 अगस्त 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप आज कार्यों के साथ-साथ सदस्यों की सेवा के लिए भी समय निकालेंगे। आपके मन में शांति रहेगी क्योंकि आप पूजा पाठ में लगे रहेंगे। आपको यदि किसी की कोई बात बुरी लगेगी तो भी आप उससे कुछ नहीं कहेंगे। आज आपके बिजनेस में कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। आप अपने कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां पड़ेगी जिन्हें आप खुशी खुशी निभाएंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ने से खुशी होगी। राजनीति में कदम बढ़ा रहे लोगों के कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। माता जी को कोई पैरों से संबंधित समस्या हो तो आप उसमें किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें। आपको अपने बिजनेस पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो उसमें भी आपको नुकसान हो सकता है। आपको एक से अधित स्रोतों से आय की प्राप्त होगी। यदि आपका कुछ धन फंसा हुआ था, तो वह भी आपको मिल सकता है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप जोश से भरपूर रहेंगे। कामों को लेकर आप योजना बनाएंगे। यदि आप नौकरी में कार्य करते हैं, तो आपको आपके बॉस की कोई बात बुरी लग सकती है। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन कॉल के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने मन में चल रही उलझन को दूर करके आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपको अपनी तरक्की की राह में आगे बढ़ना होगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए पद-प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को तरक्की मिलेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी। आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आप संतान की फरमाइश को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपको सोच समझकर कामों को करना होगा। जल्दबाजी में यदि आप कोई निर्णय लेंगे, तो उसमें आपसे गड़बड़ी हो सकती है। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आप किसी नए काम की खरीदारी करने की सोच सकते हैं। परिवार में यदि लंबे समय से कोई गिरावट चल रही थी, तो वह दूर होगी। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आप तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगे। घूमने फिरने जाने की आप योजना बना सकते हैं। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा।
कन्या राशि:  
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपके घर कोई भजन-कीर्तन आदि का आयोजन हो सकता है। आप अपने काम को दूसरों के भरोसे ना छोड़ें। परिवार में लोग आपकी तारीफ करेंगे। कार्यक्षेत्र में अपने यदि किसी पर भरोसा करके कोई बात बतायी, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है। आपको लेनदेन करते समय सावधान रहना होगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको बिजनेस में अच्छा मुनाफा मिलने से खुशी होगी। आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिल सकते हैं। आप यदि किसी को धन उधार दें, तो उसमें पूरी लिखा पढ़ी करके दें, नहीं तो आपके उस धन के डूबने की संभावना है। किसी जमीन जायदाद आदि की खरीदारी करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह भी आपको मिल सकती है। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत होगी।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप भगवान की भक्ति में लीन रहेंगे, जिसे देखकर परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी आपकी किसी बात का बुरा मान सकते हैं। यदि वह नाराज हो, तो उन्हें मनाने की कोशिश करें। आपकी संतान को कोई पुरस्कार मिल सकता है। आप अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ें। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने ससुराल पक्ष से भी धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको किसी के कहने में आकर वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। प्रेम व सहयोग की भावना आपकी मन में बनी रहेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने के कारण आप किसी स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपको यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। किसी कानूनी मामले में आपको अच्छा खासा धन खर्च करना होगा। आप अपने घर के रेनोवेशन आदि पर भी पूरा ध्यान देंगे।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे आपको यदि कमजोरी या थकान थी, वह भी दूर होगी। धार्मिक कार्यों में आपका खूब मन लगेगा। जमीन जायदाद से कोई जुड़ा कोई मुद्दा परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की मदद से सुलझाने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। सामाजिक कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी। आप किसी से किए हुए वादे को पूरा करेंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ मिलकर किसी पिकनिक आदि पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। परिवार में यदि कोई वाद विवाद लंबे समय से पैर पसारे हुआ था, तो वह दूर हो सकता है। यदि किसी सदस्य के स्वास्थ्य में कोई समस्या चली आ रही थी, तो उनके कष्टों में वृद्धि होगी। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी पुरानी छोड़ी हुई नौकरी का ऑफर आ सकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। विद्यार्थी यदि किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उनकी यह इच्छा भी पूरी हो सकती है। आप बिजनेस में अत्यधिक मात्रा में ध्यान लगा सकते हैं, जो आपको अच्छा लाभ देगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को मार्केट की चाल देखकर आगे बढ़ना होगा। आप परिवार में सदस्यों की जरूरतों की पूर्ति पर पूरा ध्यान देंगे, जिसमें धन भी अच्छा खासा खर्च करेंगे।

सिपाही बनने की चाह में छोड़ दी नौकरी, वर्दी पहनने का सपना पूरा करने को जागीं रातें

मुरादाबाद:  वर्दी पहनने का सपना पूरा करने के लिए पिछले कई महीनों से दिन-रात कड़ी मेहनत की। यह अंतिम अवसर है। अगर इस बार भी चयन नहीं हुआ तो फिर दोबारा मौका नहीं मिला। हालांकि, इस बार पेपर अच्छा हुआ है और चयन की उम्मीद है। सिपाही भर्ती परीक्षा देकर निकले कई युवाओं ने ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि यह हमारा अंतिम मौका है। अब परीक्षा देने की उम्र पूरी हो चुकी है। बिजनौर से आए अभ्यर्थी विनीत कुमार ने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से बाहर आते ही खुशी जताई। विनीत ने बताया कि उनके तीन भाई और एक बहन है। वे सबसे बड़े हैं। पिता खेती करते हैं।

विनीत ने बताया कि 18 फरवरी को हुई परीक्षा ठीक नहीं हुई थी। मैंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन भर्ती रद्द होने से दोबारा परीक्षा देने का मौका मिला। इसके बाद पिछले छह माह से दिन-रात मेहनत कर रहा हूं। यह मेरा सिपाही भर्ती के लिए अंतिम मौका है।विनीत की तरह बरेली निवासी राजकुमार का कहना है कि अब मेरी उम्र अधिक हो चुकी है। जब यूपी पुलिस में सिपाही बनने के लिए फार्म भरा था, तब मैं इसके लिए योग्य था। मैंने अंतिम मौका मानकर ही परीक्षा की तैयारी है। परीक्षा अच्छी हुई है।

राजकुमार ने सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियां को देखकर बताया है कि इस बार परीक्षा में गड़बड़ी की कोई आशंका है। बदायूं के सर्वेश मिश्रा ने कहा कि अगर कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो इस बार सपना पूरा होने की पूरी उम्मीद है।

सिपाही बनने की चाह में छोड़ी नौकरी
आरएन इंटर कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा देने के बाद बाहर निकले मेरठ के सुखपाल सिंह ने बताया कि वह फैक्टरी में नौकरी करते थे। परीक्षा की तैयारी करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी। पेपर अच्छा हुआ। उम्मीद है कि इस बार परिवार के सपने पूरे हो जाएंगे। इसी सेंटर पर हापुड़ के विजय चौहान ने परीक्षा दी।

उसका कहना है कि कई परीक्षाएं दे चुका हूं, लेकिन सफल नहीं हुआ। मेरी शादी हो चुकी और दो बच्चे भी हैं। इस परीक्षा में पास हुआ तो अपना और परिवार का सपना पूरा करने के लिए दौड़ की तैयारी शुरू कर दूंगा। अमरोहा की स्वाति का कहना है कि शादी के बाद पति ने साथ दिया और दोबारा परीक्षा की तैयारी की है। पेपर अच्छा हुआ।

गोपाल मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए दूरबीन लेकर आते थे भक्त, वजह जान लें

वाराणसी:  चौखंभा की संकरी गली में गोपाल मंदिर की भव्यता हर किसी को ठिठक जाने पर विवश कर देती है। यहां श्री मुकुंद राय प्रभु और श्री गोपाल लाल जी राधा रानी के साथ भक्तों को दर्शन देते हैं। महाप्रभु वल्लभाचार्य के ठाकुर जी मुकुंद राय जी का स्वरूप विश्व में इकलौता है जो काशी में विराजमान है। इसके अलावा मुकुंद राय जी का दूसरा विग्रह कहीं नहीं है। मंदिर में विग्रह का आकार छोटा होने के कारण भक्त पहले भगवान की छवि निहारने के लिए दूरबीन लेकर आते थे। वर्तमान पीठाधीश्वर श्याम मनोहर महाराज ने 1992 में गद्दी संभाली तो दर्शन के इंतजाम सहज होने से लोग अब दूरबीन लेकर नहीं आते हैं।

शिव की नगरी में चौखंभा का गोपाल मंदिर वैष्णव समाज के लोगों का बड़ा केंद्र है। गोपाल मंदिर को वैष्णवों का षष्ठपीठ कहा जाता है। काशीवास में गोस्वामी तुलसीदास ने यहां प्रवास किया और विनय पत्रिका की रचना की। नंददास ने भ्रमर गीत लिखे। गोपाल मंदिर में भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण के दो स्वरूप श्री गोपाल लाल और श्री मुकुंद राय के दर्शन होते हैं।

गोपाल मंदिर परिसर में नौ कुएं हैं और एक गुफा भी। मंदिर में स्थापित गोपाल लाल जी और राधिका जी के विग्रह भक्तों को अपनी ओर सहज ही खींच लेते हैं। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण के इन दोनों स्वरूपों के दर्शन से मनवांछित फल प्राप्त होता है। मंदिर के अतुल शाह ने बताया कि श्रीमुकुंद रायजी का विग्रह काशी में इकलौता है। जब हम लोग छोटे थे तो लोग दूरबीन लेकर दर्शन के लिए आते थे। 1992 के बाद से इसमें बदलाव हुआ। दर्शन का स्थान बड़ा कर दिया गया और समय भी बढ़ा दिया गया। इसलिए अब सहजता से प्रभु के दर्शन होते हैं।

उदयपुर में था गोपाललालजी और राधिका जी का विग्रह
ठाकुर श्री गोपाल लाल जी और राधिका जी का यह विग्रह पहले उदयपुर के राणा वंश की एक वैष्णव महिला लाढ़ बाई के पास था। महाप्रभु वल्लभाचार्य के पौत्र गोकुल नाथ ने यह देव प्रतिमा उनसे लेकर सेवा शुरू की। विक्रम संवत 1787 में उनके वंशज गोस्वामी जीवन लाल महाराज विग्रह को काशी लेकर आए और उन्होंने चौखंभा में गोपाल मंदिर बनाकर इसकी स्थापना की। उनके वंशज आज भी अपने देवता की सेवा कर रहे हैं।

मुरादाबाद में सजेगी श्रीकृष्ण की झांकी, माखन चोर आएंगे घर-घर, रॉक बैंड की रहेगी धूम

मुरादाबाद:  कान्हा के जन्म की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिले के मंदिरों को भव्य रूप से जाया जा रहा है। इस बार भी झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी। मंदिरों में फूल बंगले भी सजाए जाएंगे। इसके अलावा जन्माष्टमी को लेकर बाजार भी सज गए हैं। कान्हा के पालना और ड्रेस की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।रंग-बिरंगे मोरपंख लगे मुकुट भी खूब बिक रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय श्री कृष्णा भावना अमृत संघ इस्कॉन मुरादाबाद द्वारा इस्कॉन केंद्र आशियाना सेंटर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें सभी भक्तों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

सोमवार को जन्माष्टमी पर मुख्य रूप से भगवान की झांकियां, रंगोली, विदेशी भक्तों द्वारा रॉक बैंड कीर्तन मुख्य आकर्षण रहेगा। कार्यक्रम होटल ड्राइव इन 24 दिल्ली रोड में शाम को छह बजे से शुरू होकर रात में एक बजे तक चलेगा। इस दौरान केंद्र प्रबंधक उज्जवल सुंदर दास, शरण प्रिय दास, सचिनंदन दास, महामुनि दास, राधिका माधव दास, अचिंत्य कृष्ण दास, साक्षी गौरांग, मोहित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राधाकांत गिरधारी दास आदि मौजूद रहे।

नवीं वाहिनी पीएसी परिसर स्थित मंदिर में सेनानायक ख्याति गर्ग के नेतृत्व में रंगाई-पुताई करवाई जा रही है। यहां पर कृष्ण जन्म के प्रसंग को प्रस्तुत करती झांकियां होंगी। सभी प्रतिमाओं को नई पोशाकें और आभूषण पहनाए जाएंगे। जन्माष्टमी के दिन सुबह से ही कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

हनुमान मंदिर में नहीं बनेंगी झांकियां
मनोकामना श्री हनुमान मंदिर रेलवे काॅलोनी में इस बार जन्माष्टमी पर मंदिर के बाहर सजने वाली झांकियां नहीं होंगी। इसके अलावा स्टेज कार्यक्रम भी प्रस्तुत नहीं किए जाएंगे। मंदिर समिति के पदाधिकारी बिल्लू कत्याल का कहना है कि जन्माष्टमी पर मंदिर में रंग-बिरंगी झालरों और फूलों की सजावट की जाएगी। बिजली की सजावट फायर ब्रिगेड से पुलिस चौकी तक होगी। लड्डू गोपाल को पालना झुलाया जाएगा। सोमवार शाम से भजन-कीर्तन होंगे। रात को 12 बजे आरती होगी।

शाम से रात तक बंटेगा फलों का प्रसाद
पुलिस लाइन स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में सोमवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। मुख्य पुजारी पंडित अंबरीश पांडेय ने बताया कि मंदिर की साफ-सफाई करवाई जा रही है। रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से मंदिर की सजावट की जाएगी। सोमवार को शाम पांच बजे से रात 12 बजे तक फलों का प्रसाद बंटेगा। पुलिस लाइन के अंदर कई स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के प्रसंग सुनाए
ठाकुर जी महाराज बांके बिहारीजी का जन्मोत्सव महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल अग्रवाल भवन मंडी बॉस में मनाया गया। कथा व्यास व्योम त्रिपाठी ने भगवान की बाल-लीलाओं के प्रसंग सुनाए। मुस्कान शर्मा एवं आशीष शर्मा के द्वारा भजन सुनाए गए।

जीके पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। विद्यार्थी राधा-कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय आए। सुंदर कविताएं व नृत्य आदि प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों को जन्माष्टमी का महत्व बताया गया और भगवान श्रीकृष्ण के पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य डाॅ. अर्चना सिंह आदि मौजूद रहीं।

मायावती पर भाजपा विधायक के बयान पर बवाल; अखिलेश ने की केस दर्ज करने की मांग तो बसपा सुप्रीमो ने जताया आभार

लखनऊ: भाजपा विधायक के बसपा सुप्रीमो मायावती पर की गई टिप्प्णी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक द्वारा उप्र की एक भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से आनेवालों के प्रति कितनी कटुता भरी है।

राजनीति में मतभेद अपनी जगह होते हैं लेकिन एक महिला के रूप में उनका मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। भाजपाई कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी, ये भी लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है और बिना किसी आधार के ये आरोप लगाना कि वो सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थीं, बेहद आपत्तिजनक है। भाजपा के विधायक के ऊपर, सार्वजनिक रुप से दिये गये इस वक्तव्य के लिए मानहानि का मुक़दमा होना चाहिए।

भाजपा ऐसे विधायकों को प्रश्रय देकर महिलाओं के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुंचा रही है। अगर ऐसे लोगों के खिलाफ भाजपा तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो मान लेना चाहिए, ये किसी एक विधायक का व्यक्तिगत विचार नहीं है बल्कि पूरी भाजपा का है।

बता दें कि एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने कहा था कि मायावती पहली बार भाजपा के समर्थन से ही मुख्यमंत्री बनी थीं। हमने उन्हें बनाया था। ये हमारी गलती थी। आगे उन्होंने कहा कि वो प्रदेश की अब तक की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रही हैं। इस पर अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई है।

अपनी जान की सुरक्षा स्वयं करो, शिकार पर है गुलदार, 20 माह में ले चुका 24 लोगों की जान

बिजनाैर:  बिजनौर जनपद में कोरोना काल के बाद जिले में उत्पन्न हुई गुलदार की समस्या अब विकराल हो गई है। जहां एक ओर वन विभाग, प्रशासन बैठक कर गुलदार की समस्या पर चर्चा कर रहा है, वहीं गुलदार लगातार इंसानों की जान ले रहा है। पिछले 20 माह में अब तक 24 इंसानों की जान गुलदार के हमलों में जा चुकी है। जिले का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जहां गुलदार की मौजूदगी न हो।

बिजनौर जिले की भौगोलिक स्थिति पर नजर डालें तो अमानगढ़ से लेकर नजीबाबाद तक घना जंगल है। अमानगढ़ में जहां बाघ से लेकर गुलदार तक की मौजूदगी है, वहीं नजीबाबाद डिवीजन की अधिकांश रेंज में हाथी और गुलदार की मौजूदगी देखने को मिलती है। आरक्षित वन क्षेत्र से कई गुना गुलदार गन्ने के खेतों में घूम रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक जिले में गन्ने के खेतों में 500 से ज्यादा गुलदार हो सकते हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस वर्ष अब तक 46 गुलदार और उनके शावकों को वन विभाग पकड़ चुका है।
गन्ने के जंगल का राजा बन चुका गुलदार : जोएल लॉयल
जिम कार्बेट के रिसर्च स्कॉलर एवं वरिष्ठ वन्य जीव विशेषज्ञ जोएल लॉयल कहते हैं कि गुलदार ने गन्ने के खेतों में रहना सीख लिया है। अब इन्हें यहां से हटाना बहुत मुश्किल काम है। जिस तरह से इनकी मौजूदगी सामने आ रही है, यह पूरे जिले में है। लोगों को भी इनसे बचना सीखना होगा। यहां पर जो गुलदार के शावक पैदा हो रहे हैं, उनके लिए यही प्राकृतिक आवास है।

नरभक्षी घोषित होगा गुलदार, वन अफसरों ने लिखा पत्र
जमालपुर भूड़ में किसान को मारने वाले गुलदार ने उसका मांस भी खा लिया। उधर, 40 दिन में चार से पांच किमी के दायरे में हुई तीन मौत और तीन लोगों के घायल होने से गुलदार के नरभक्षी होने की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में वन अफसरों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिख दिया है।

वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरों के पास गुलदार आया तो पर अंदर नहीं गया। उसे पकड़ने में विफल होने की दशा में उसे नरभक्षी घोषित करने की मांग पत्र में की गई है। डीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह घटनाएं हुई हैं, उससे लग रहा है कि एक ही गुलदार ने यह हमले किए गए हैं। शासन को पत्र लिख दिया गया है।

आक्रोशित किसानों ने मांगी गुलदार को मारने की अनुमति
बिजनौर के हल्दाैर में गांव जलालपुर भूड़ में गुलदार द्वारा किसान पीयूष कुमार उर्फ पिंकी की मौत पर विभिन्न किसान संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। भाकियू चढूनी के पउप्र के युवा अध्यक्ष विकास चौधरी, जिलाध्यक्ष विकास कुमार उर्फ नूरी, परवेंद्र कुमार, भाकियू टिकैत गुट के हल्दौर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, अरुण कुमार, सपा प्रदेश सचिव आदित्यवीर सिंह आदि पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से किसानों की आत्मरक्षा के लिए गुलदार को मारने की अनुमति दिलाए जाने की मांग की।