Sunday , October 27 2024

Editor

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा अभियान से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा, अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली                                                 रायबरेली, जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने 5 जनवरी वे 04 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विशेष अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में कहा कि अस्थाई रूप से जहां कही भी अवैध बस एवं टैम्पो ने अपना अड्डा बना लिया है, उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये, साथ ही उन्होंने अवैध होर्डिग्स एवं अतिक्रमण के विरूद्ध भी अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री जी सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में सम्पन्न वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायत इस सम्बन्ध में प्राप्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, परिवहन विभाग के अधिकारियों से इस अभियान में विशेष रूप से सक्रिय योगदान करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोहरे के कारण इस समय राष्ट्रीय राज मार्गो तथा कनेक्टिंग रास्तों पर विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जाए, साइनेज तथा रिफ्लेक्टर आवश्यकतानुसार लगाये जाए तथा नियमानुसार प्रमुख स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त की जाये। उन्होंने प्रमुख चौराहों पर होर्डिग्स आदि अनाधिकृत पाये जाने पर तत्काल हटाते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए साथ ही अवैध पार्किंग वाले वाहनों के चालान की प्रक्रिया को तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग सहित ऐसे वाहन जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जायें, उनका तत्काल चालान किया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि ऑनलाइन प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच यातायात सम्बन्धी जागरूकता अभियान चलाया जाए साथ ही इण्टर कालेज आदि के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई जाए।

जिलाधिकारी ने एनएचएआई तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि ब्लैक स्पाट को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न प्रमुख चौराहों आदि पर पीए सिस्टम से यातायात नियमों के पालन का प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प तत्काल लगाये जाने के निर्देश दिये।

गणेश सेवा समिति ने ज्ञापन सौंपा कर अलाव जलाने की मांग की

फोटो: उप जिलाधकारी ज्योत्सना बंधु को ज्ञापन सौंपाते गणेश सेवा समिति के पदाधिकारी

जसवंतनगर(इटावा)। नगर की समाज सेवी संस्था श्री गणेश सेवा समिति ने नगर में अलाव जलवाने और गरीबों बेसहारों को राहत देने की मांग की है।

समिति ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा है।

समिति के अध्यक्ष ड़ा. पुष्पेंद्रनाथ पुरवार के नेतृत्व में सचिव अभिषेक पोरवाल समेत जितेंद्र कुमार सोनी आदि गुरुवार को तहसील में उप जिलाधकारी कार्यालय पहुंचे और।ज्ञापन सौंपा।

समिति ने ज्ञापन में कहा है कि नगर में प्रशासन द्वारा अपर्याप्त अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर, जहां लोग बाहर से आते हैं, लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। नगर के चयनित व जरूरी स्थानों पर अलाव जलाये। जांए। । ज्ञापन पर कौशल यादव, नीरज दुबे, रिषदीप गुप्ता, नीरज यादव कुमार आदि के हस्ताक्षर थे।

*वेदव्रत गुप्ता

चने की रोटी खाने से कब्ज की समस्या होगी दूर, जानिए इसके लाभ

सब्जी के साथ रोटी खाकर खाने को पूर्ण समझा जाता है। कई लोग गेंहू की रोटी खा कर काफी बोर हो जाते हैं। ऐसे मे चने की रोटी खाई जा सकती हैं।चने की रोटी खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ शरीर को हेल्दी रखने में मदद करती है। चने की रोटी पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें फाइबर, प्रोटीन, आयरन और विटामिन सी आदि पाए जाते हैं।

 चने की रोटी खाने से गैस, बदहजमी और अपच समस्याएं दूर होती हैं। चने की रोटी डाइजेशन को सुधार कर पेट को हेल्दी रखने में मदद करती है। नियमित चने की रोटी खाने से कब्ज की समस्या दूर होती हैचने की रोटी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है। जिससे खाने से वजन नहीं बढ़ता है। डायबिटीज रोगी चने की रोटी का सेवन संयमित मात्रा में ही करें।

चने की रोटी खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। चने के आटे में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है, जो बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करके शरीर को हेल्दी रखने में मदद करता है। चने की रोटी खाने से दिल संबंधी बीमारियां होने का खतरा कम होता है।

निरीक्षण में थाने का शस्त्रालय गंदा और विद्युत आपूर्ति ठप्प मिली

फ़ोटो: थाना जसवंतनगर को चेक करते क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान

जसवंतनगर(इटावा)। जसवंतनगर थाने के निरीक्षण के दौरान लंबित विवेचनाओं, शस्त्र भंडारण स्थल साफ सुथरा न होने तथा थाने की विद्युत आपूर्ति लच र होने को लेकर अप्रसन्नता जाहिर की गई है

गुरुवार को थाना के एनुअल इंस्पेक्शन के दौरान क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान द्वारा इन्हे दुरुस्त कराने के निर्देश थाना प्रभारी और हेड मोहर्रिर को दिए हैं।

उन्होंने लंबित विवेचनाओं को शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करने पर विशेष जोर देते इस कार्य को वरीयता से करने के निर्देश दिए हैं।

क्षेत्राधिकारी दोपहर थाना परिसर पहुंचे। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष, हवालात, मेस,आदि की व्यवस्थाओं को बारीकी से चैक किया गया। बिजली की दुरावस्था पर बताया गया कि ऊपर से ही बिजली गायब पर

उन्होंने अपराध , रजिस्टर नम्बर 8, टीए, त्योहार, विवाद, एनसीआर, तथा विवेचनाओं से सम्बंधित रजिस्टरों को चेक किया और कार्यालय में मौजूद पुलिस स्टाफ को निर्देशित किया।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी, इंस्पेक्टर क्राइम गणेश कुमार तथा अन्य उपनिरीक्षक गण आदि उपस्थित रहे क्षेत्राधिकारी ने यह निरीक्षण भविष्य में एसएसपी, डीआईजी आदि के संभावित निरीक्षणों के मद्देनजर किया गया।

*वेदव्रत गुप्ता

विधानसभा की अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन हुआ

जसवंतनगर(इटावा)।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जन साधारण को सूचित किया है कि अर्हता तिथि 01जनवरी,2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त दावे व आपत्तियों को सकलिंत करते हुये अन्तिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली का गुरुवार 05 जनवरी, 2023 को अन्तिम प्रकाशन विधिवत करा दिया गया है। मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम देखे जाने के लिये निःशुल्क मतदेय स्थलों, मतदान केन्द्रों पर बीएलओ/पदाभिहित अधिकारियों, कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय, इटावा तथा जनपद की वेबसाइट पर उपलब्ध है । मतदाता चैक कर सकते हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

भीषण सर्दी के चलते समाजसेवी ने अलाव जलवाने का बीड़ा उठाया

फोटो:- एक स्थान पर अलाव सुलगता हुआ

जसवंतनगर इटावा।भयावह ठंड, शीतलहरी और गलन से परेशान जसवंत नगर के नागरिकों को राहत देने के प्रति स्थानीय नगर पालिका द्वारा कोई प्रयास न किए जाने से नागरिकों में जहां रोष व्याप्त है, वही समाजसेवी और पालिका चुनाव के अध्यक्ष पद के दावेदार भागीरथ यादव ‘करू’ द्वारा नगर में अलावों को स्वयं के स्तर से जलवाने की व्यवस्था करके लोगों को राहत देने का काम शुरू किया है।

उन्होंने पिछले सोमवार, 2 जनवरी से नगर में दो दर्जन स्थानों पर अलाव लगवाने शुरू किए हैं। स्वयं भागीरथ करू ने बताया है कि इन अलावा को लेकर कोई व्यक्ति मेरी चुनावी तैयारी कहे या और कुछ और कहे ? मगर मैं अलाव आम आदमी को ठंड से बचाने के लिए जलवा रहा हूं। साथ ही नगर की समाजसेवी संस्थाओं से अपील करना चाहता हूं कि वह भी अलाव जलवाने के लिए आगे आएं।

बताया गया है कि सोमवार 2 जनवरी से उन्होंने जो अलाव जलवाने शुरू किए हैं, उसके मुताबिक पहले दिन नगर के विभिन्न मोहल्लों और स्थानों पर 20 अलाव जलवाए गये थे, दूसरे दिन 25 तीसरे दिन 24 और आज 25 और स्थानों पर अलाव जलवाने का प्रबंध किया गया है ।

उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्होंने 20 कुटल लकड़ी का प्रबंध किया था ,जिसमें से सारी लकड़ी 4 जनवरी की शाम समाप्त हो गई। आज गुरुवार को फिर से 20 क्विंटल लकड़ी और मंगाई गई है तथा जब तक सर्दी पड़ेगी ,उनकी तरफ से नगर में अलाव जलवाए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को लग रहा हो कि उनके मोहल्ले मैं अलाव नहीं जले हैं ,वह सूचित करें तो वहां भी अलाव जलवाने की व्यवस्था वरीयता से करेगे।

भागीरथ यादव द्वारा अलाव जलवाए जाने की हर वर्ग ने प्रशंसा की है शासन प्रशासन से मांग की गई है कि वह भी चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवा कर इस भीषण सर्दी में लोगों को राहत दें।

*वेदव्रत गुप्ता

पुलिस एसओजी की देर रात बदमाशों से मुठभेड़। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के लगी गोली

माधव संदेश/ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव। रायबरेली                        ‌                         रायबरेली पुलिस एसओजी की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी हैं। दोनों बदमाशों को पुलिस ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों सिराज और मोहर्रम अली पर आरोप है कि उन्होंने कुछ दिन पहले एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी और उसका शव कुएं में फेंक कर फरार हो गए थे। पुलिस बहुत दिनों से इस मामले के खुलासे की कोशिश में थी लेकिन यह दोनों फरार चल रहे थे। देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी की तो यह दोनों बदमाश बछरांवा थाना क्षेत्र के रामपुर के पास होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस की इन दोनों बदमाशों की मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने देर रात ही दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर की माने तो सिराज और मोहर्रम अली के पैर में गोली लगी है दोनों को भर्ती कर लिया गया है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

 

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को दी बड़ी राहत, ओबीसी आरक्षण लागू करने पर दिया इतना समय

त्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को बड़ी राहत दे दी है। कोर्ट ने यूपी सरकार को ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए तीन महीने का समय दे दिया है।
यूपी सरकार की ओर से गठित पिछड़ा वर्ग आयोग को आरक्षण से जुड़े अपने फैसले लेने होंगे। जिसके आधार पर यूपी में नगर निकाय चुनाव होगा। मतलब नगर निकाय चुनाव तीन महीने के लिए टल गया है।

इसके पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के बिना तत्काल नगर निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। यूपी सरकार ने आरक्षण तय करने में सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूले का पालन नहीं किया है।  हाईकोर्ट ने आरक्षण की अधिसूचना रद्द करते हुए यूपी सरकार को तत्काल प्रभाव से बिना ओबीसी आरक्षण लागू किए नगर निकाय चुनाव कराने का फैसला दे दिया था।

हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद यूपी सरकार ने ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूले के तहत ओबीसी आरक्षण निर्धारित करने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया। इस बीच, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया।

10 जनवरी को महासचिवों के साथ विशेष बैठक करेंगे JP Nadda, पार्टी की अगली रणनीति पर होगी चर्चा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 जनवरी को पार्टी के महासचिवों  के साथ एक विशेष बैठक करेंगे। बैठक में कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने और पार्टी की अगली रणनीति बनाए जाने की संभावना है।

 नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न नेताओं को जिम्मेदारी दिए जाने और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति बनाने पर चर्चा हो सकती है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पूर्व होने वाली इस बैठक को संगठनात्मक तैयारियों की दृष्टि से बेहद महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक  में पार्टी संगठन में विस्तार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नए नामों पर मुहर लग सकती है।

बैठक में नड्डा के साथ महासचिव संगठन बीएल संतोष समेत अन्य महासचिव शामिल होंगे। भाजपा महासचिवों की सूची में अरुण सिंह, तरुण चुघ, सीटी रवि, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, दिलीप सैकिया, डी पुरंदेश्वरी और कैलाश विजयवर्गीय शामिल हैं।