Sunday , October 27 2024

Editor

उत्तराखंड: अतिक्रमण हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

ल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने 20 दिसंबर को शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र में 29 एकड़ रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था और अतिक्रमणकारियों को इसे खाली करने के लिए एक सप्ताह का अग्रिम नोटिस दिया था।

बनभूलपुरा के हजारों निवासियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए कहा था कि इससे वे बेघर हो जाएंगे और उनके स्कूली बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। इस कदम से बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित होंगे।  उत्तराखंड उच्च न्यायालय की याचिका को चुनौती देने वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि ‘उत्तराखंड के हल्द्वानी में बर्फीले मौसम में ही अतिक्रमण हटाने के नाम पर हजारों गरीब व मुस्लिम परिवारों को उजाड़ने का अमानवीय कार्य अति-दुःखद।

5 पीएसी कंपनियां मौके पर तैनात हैं और तीन पीएसी कंपनियां भी आठ जनवरी तक पहुंच जाएंगी। हमने सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की 14 कंपनियां भी मांगी हैं। करीब 4000-5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी।

वाशिंगटन डीसी में हुई गोलीबारी से एक बच्चे सहित तीन लोग घायल व एक ने गवाई जान

 अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में  गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ वर्षीय एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग का कहना है कि शाम लगभग छह बजे गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक बच्चा और दो अन्य लोग घायल हो गए। पीड़ितों की हालत का तत्काल पता नहीं चल सका है।

पुलिस के अनुसार गोलीबारी के बाद तीन संदिग्धों एक एसयूवी चालक और दो अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस प्रमुख रॉबर्ट कॉन्टी ने कहा, ”मुझे अभी इस संबंध में जानकारी नहीं है कि इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया है।”
उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है।

इजरायल की अल अक्सा मस्जिद को लेकर आखिर क्यों छिड़ा एक बार फिर विवाद, जानिए यहाँ

पूर्वी यरुशलम में स्थित अल-अक्सा मस्जिद एक बार फिर चर्चाओं में है.अल-अक्सा मस्जिद को इस्लाम का एक पवित्र स्थल माना जाता है. यहूदी और मुस्लिम, दोनों समुदाय धार्मिक लिहाज से इस स्थल को काफी अहम मानते हैं.

इजरायल के दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर ने पिछले दिनों अल-अक्सा मस्जिद परिसर के पवित्र स्थल का दौरा किया था. उनके इस दौरे के बाद कई मुस्लिम देशों ने इसकी निंदी की थी.

अल अक्सा मस्जिद को यहूदियों द्वारा ‘टेंपल माउंट’ और मुसलमानों द्वारा ‘नोबल सेंचुरी’ के तौर पर जाना जाता है. दोनों समूदाय इस पवित्र स्थल पर अपना-अपना दावा पेश करते रहे हैं.

विभागजन के बाद कुछ हिस्सा यहूदियों को और कुछ हिस्सा फिलिस्तीनों को मिला था. फिर 1967 में इजरायल के गाजा पट्टी और यरूशलम में कब्जे के बाद यह विवाद और बढ़ गया.

 

Sidharth Malhotra और Kiara Advani के प्री-वेडिंग फंक्शन में मचेगी धूम, डेट का हुआ खुलासा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी  की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर हलचलें तेज हो गई हैं. दोनों ने भले ही अपने रिश्तें और शादी की बातों को कंफर्म नहीं किया है,  दोनों अपनी वेडिंग को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं.

कपल की प्री-वेडिंग फंक्शन से जुड़ी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी एक शानदार पंजाबी शादी होगी. कपल की शादी जैसलमेर में बड़े धूम धाम से होगी. शादी करने के बाद कपल मुंबई में अपने करीबी दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के साथ पार्टी करेगा. रिपोर्ट के अनुसार, कपल का रिसेप्शन मुबंई में होगा.

3 तारीख से कपल के मेहमान जैसमेर पहुंच जाएंगे. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन यानी मेहंदी, संगीत, हल्दी के लिए 4 और 5 फरवरी हैं. वहीं इनकी शादी काफी सीक्रेट तरीके से 6 फरवरी को होगी.

कियारा-सिड अपने संगीत सेरेमनी के दिन ‘शेरशाह’ के गाने ‘रातां लम्बियां’ पर कपल डांस करेंगे. हालांकि कपल की शादी काफी प्राइवेट होने वाली है. शादी में फैमिली के अलावा कोई भी बाहर व्यक्ति शामिल नहीं होगा.

बिग बॉस में देखने को मिला ट्विस्ट, शिव और अब्दु की दोस्ती को देख फेंस बोले…

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन अपने दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर हाज़िर हुआ रहता हैं।  बिग बॉस के घर में आए दिन नई कंट्रोवर्सी देखने को मिलती रहती हैं।

बिग बॉस का घर एक ऐसा घर है जहां रोज नए रिश्ते बनते है और रोज पुराने रिश्ते टूटते हैं। बिग बॉस अब अपने फिनाले के करीब जाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। ऐसे में अब घर में कुछ ऐसा देखने को मिल गया हैं। जिसे देख दर्शकों की आंखे फटी की फटी रह गयी हैं।

शो में शिव और अब्दु की दोस्ती से तो सभी वाकिफ ही होंगे। इस सीजन में अगर किसी दोस्ती की मिसाले दी जाएंगी तो वो है शिव और अब्दु की दोस्ती।  बिग बॉस का एक प्रोमो वीडियो लांच किया गया है जिसमे अब्दू बने हैं ‘अब्दू लीला’ और शिव ठाकरे बने हैं स्कूटर ड्राइवर।

Aryan Khan कर रहे हैं बॉलीवुड की इस डांसर को डेट, फैंस बोले-“अब अनन्या का क्या होगा…”

 बॉलीवुड में स्टार्स के अफेयर की खबरें अक्सर उड़ती रहती है. कुछ बातें सच होती हैं, तो कुछ फेक रहती है. बीते दिनों साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और व‍िजय वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों को किस करते देखा गया.

ये मुद्दा सोशल मीड‍िया पर चर्चा का व‍िषय बना गया. अब एक और जोड़ी की कुछ तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हुई है,  शाहरुख खान  के बेटे आर्यन खान  और दिलबर गर्ल नोरा फतेही  है. फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों स्टार्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

दुबई में पार्टी से नोरा की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें करण जौहर, सुहाना खान और आर्यन खान भी मौजूद थे. एक तस्वीर में नोरा एक महिला के साथ पोज दे रही थीं, जो बाद में आर्यन के साथ उसी ड्रेस में पोज देती दिखीं, इन बातों की अभी तक किसी की ओर से भी पुष्टि नहीं हुई है.

एक यूजर ने लिखा, ”अरे भाई ये क्या हो गया..अब अनन्या पांडे का क्या होगा, वो तो अकेली हो गई”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”नोरा की तो निकल पड़ी…उन्होंने एक बार कहा था कि वह तैमूर संग शादी करना चाहती हैं, लेकिन आर्यन खान सही है, सही है”.

जसवंतनगर में टेंपो वालों ने स्टेशन रोड पर बना लिया है अवैध अड्डा

फोटो:- जसवंतनगसर में स्टेशन रोड पर नदी पुल के पास टेंपोज द्वारा बना लिया गया अवैध ठहराव अड्डा

जसवंतनगर (इटावा)। वाहनों के अवैध अड्डों को लेकर सरकार की कडाई के बावजूद जसवन्तनगर में जगह जगह वाहनों के अड्डे संचालित हैं और ये अतिक्रमण और जाम के पर्याय बन गए हैं।

6 महीने पूर्व जिलाधिकारी इटावा ने जसवंत नगर के हाईवे चौराहे पर बेतरतीब वाहनों को खड़ा देखकर पुलिस और नगर पालिका को कड़ी चेतावनी दी थी कि कहीं भी वाहनों के अड्डे अनधिकृत रूप से संचालित न हो।

इसके बाद नगर पालिका ने पुलिस अफसरों से मशविरा कर बस स्टैंड पर टेंपो आदि के लिए वहां अड्डा सुनिश्चित कर दिया था। टेंपो वगैरह वहां खड़े होकर संचालित होने लगे थे, मगर एक दो महीने के अंदर अंदर यह वाहन अड्डा निरूपयोगी हो गए और बेतरतीब टेंपो संचालन होने लग गए।

स्थित यह है कि टेंपो, टिर्रियों का अवैध संचालन बड़े पैमाने पर नगर में कई जगह से होने लगा।

जसवंत नगर के मुख्य बाजार को स्टेशन से जोड़ने वाल नदी पुल रोड पर टेंपो, टिर्रियों ने अब अपना डेरा जमा लिया है और एक-एक, दो-दो दर्जन टेंपो खड़े होकर स्टैंड बनाए हैं। जिससे स्टेशन रोड पर जाम के हालात बने रहते हैं।

स्टेशन रोड से नदी पुल तक और रेलवे फाटक तक काफी चौड़ी सड़क होने के बावजूद इस पर वाहनों का जाम प्राय लगता है. इसके पीछे नदी पुल के पास लगने वाले चार पहिया ठेलों, फल -फ्रूट वालों और अन्य के खोमच तो है ही, टेंपो का स्टैंड भी रोड को सकरा बना गया है. सड़क पर कसकर जाम लगा रहता है।

इस रूट से कई स्कूल भी बच्चे छुट्टी में जब दोपहर से मैं निकलते है, तो हालात और भी ज्यादा अतिक्रमण ग्रस्त हो जाते हैं। पुलिस की गाड़ियां दिन भर इस रोड से गुजरती हैं मगर कभी टेंपो वालों के इस अवैध ठहराव अड्डे के खिलाफ कोई करवाई नहीं करती।

*वेदव्रत गुप्ता

शाहरुख खान ने की ऋषभ पंत के ठीक होने की कामना, ट्विटर के जरिए कही ये बात

 मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान दीपिका पादुकोण के साथ अपनी आगामी फिल्म पठान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह अपनी स्पष्टवादी और मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं ट्विटर पर #AskSRK सेशन के जरिए फैंस के साथ बात करते हैं। खान ने बुधवार को ट्विटर के जरिए फैंस से बात की।

एक फैन ने ट्वीट करते हुए शाहरुख खान से कहा था कि वो पंत को उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं भेजें। इसपर जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि इंशाअल्लाह वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। वह एक लड़ाकू और बहुत टफ लड़का है।”

स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा कि वो लिगामेंट की चोट की सर्जरी कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसके कारण वह अनिश्चित काल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो जाएंगे। जहां घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए उनका व्यापक उपचार होगा।

माधव सन्देश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली।जेठानी से लड़ाई कर देवरानी अपने दो मासूम बच्चों समेत नहर में कूद गई। गोताखोरों ने देवरानी का शव बरामद कर लिया है जबकि दोनों मासूम बच्चियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बच्चियों की तलाश में हो रही देरी को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। मामला महराजगंज थाना इलाके के पंडित के पुरवा का है। यहां के रहने वाले इस्माइल की पत्नी ज़हीरुन्निशा की अपनी जेठानी के साथ लड़ाई हुई थी। विवाद से छुब्ध होकर ज़हीरुन्निशा अपनी 3 वर्षीय और 11 माह की बेटियों के साथ नहर में कूद गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तीनों की तलाश में जुट गए। बाद में पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ज़हीरुन्निशा का शव बरामद कर लिया जबकि दोनों बच्चियों का अभी पता नहीं चल सका।

रिया चक्रवर्ती ने एक बार फिर लिखा क्रिप्टिक नोट, जिसे पढ़कर लोगों को हुई हैरानी

सुशांत सिंह राजपूत  डेथ केस में जब से ऑटोप्सी स्टाफ  रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि उन्होंने सुसाइड नहीं की बल्कि उनका मर्डर हुआ है.

तब से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती  निशाने पर हैं. सुशांत के फैन्स हर दिन उन्हें ट्रोल करते हुए पोस्ट शेयर कर औऱ उन्हें बुरा भला कह रहे हैं. ऐसे में रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर शक्तियों पर शक नहीं करने की बातें कहीं.

इस तरह बुराई पर विजय प्राप्त की है ये बात याद रखो. ताकि अगली दफा तुम्हें खुद की शक्तियों पर शक हो,’ रिया के क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर यूजर्स अलग-अलग बातें कहने लगे हैं.

सुशांत और रिया चक्रवर्ती रिश्ते में थे. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक साथ रह रहे थे.  एक्टर के निधन के पहले दोनों अलग हो गए थे. सुशांत के केस में1 महीने जेल में रही थी. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.