Sunday , October 27 2024

Editor

Aryan Khan कर रहे हैं बॉलीवुड की इस डांसर को डेट, फैंस बोले-“अब अनन्या का क्या होगा…”

 बॉलीवुड में स्टार्स के अफेयर की खबरें अक्सर उड़ती रहती है. कुछ बातें सच होती हैं, तो कुछ फेक रहती है. बीते दिनों साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और व‍िजय वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों को किस करते देखा गया.

ये मुद्दा सोशल मीड‍िया पर चर्चा का व‍िषय बना गया. अब एक और जोड़ी की कुछ तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हुई है,  शाहरुख खान  के बेटे आर्यन खान  और दिलबर गर्ल नोरा फतेही  है. फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों स्टार्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

दुबई में पार्टी से नोरा की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें करण जौहर, सुहाना खान और आर्यन खान भी मौजूद थे. एक तस्वीर में नोरा एक महिला के साथ पोज दे रही थीं, जो बाद में आर्यन के साथ उसी ड्रेस में पोज देती दिखीं, इन बातों की अभी तक किसी की ओर से भी पुष्टि नहीं हुई है.

एक यूजर ने लिखा, ”अरे भाई ये क्या हो गया..अब अनन्या पांडे का क्या होगा, वो तो अकेली हो गई”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”नोरा की तो निकल पड़ी…उन्होंने एक बार कहा था कि वह तैमूर संग शादी करना चाहती हैं, लेकिन आर्यन खान सही है, सही है”.

जसवंतनगर में टेंपो वालों ने स्टेशन रोड पर बना लिया है अवैध अड्डा

फोटो:- जसवंतनगसर में स्टेशन रोड पर नदी पुल के पास टेंपोज द्वारा बना लिया गया अवैध ठहराव अड्डा

जसवंतनगर (इटावा)। वाहनों के अवैध अड्डों को लेकर सरकार की कडाई के बावजूद जसवन्तनगर में जगह जगह वाहनों के अड्डे संचालित हैं और ये अतिक्रमण और जाम के पर्याय बन गए हैं।

6 महीने पूर्व जिलाधिकारी इटावा ने जसवंत नगर के हाईवे चौराहे पर बेतरतीब वाहनों को खड़ा देखकर पुलिस और नगर पालिका को कड़ी चेतावनी दी थी कि कहीं भी वाहनों के अड्डे अनधिकृत रूप से संचालित न हो।

इसके बाद नगर पालिका ने पुलिस अफसरों से मशविरा कर बस स्टैंड पर टेंपो आदि के लिए वहां अड्डा सुनिश्चित कर दिया था। टेंपो वगैरह वहां खड़े होकर संचालित होने लगे थे, मगर एक दो महीने के अंदर अंदर यह वाहन अड्डा निरूपयोगी हो गए और बेतरतीब टेंपो संचालन होने लग गए।

स्थित यह है कि टेंपो, टिर्रियों का अवैध संचालन बड़े पैमाने पर नगर में कई जगह से होने लगा।

जसवंत नगर के मुख्य बाजार को स्टेशन से जोड़ने वाल नदी पुल रोड पर टेंपो, टिर्रियों ने अब अपना डेरा जमा लिया है और एक-एक, दो-दो दर्जन टेंपो खड़े होकर स्टैंड बनाए हैं। जिससे स्टेशन रोड पर जाम के हालात बने रहते हैं।

स्टेशन रोड से नदी पुल तक और रेलवे फाटक तक काफी चौड़ी सड़क होने के बावजूद इस पर वाहनों का जाम प्राय लगता है. इसके पीछे नदी पुल के पास लगने वाले चार पहिया ठेलों, फल -फ्रूट वालों और अन्य के खोमच तो है ही, टेंपो का स्टैंड भी रोड को सकरा बना गया है. सड़क पर कसकर जाम लगा रहता है।

इस रूट से कई स्कूल भी बच्चे छुट्टी में जब दोपहर से मैं निकलते है, तो हालात और भी ज्यादा अतिक्रमण ग्रस्त हो जाते हैं। पुलिस की गाड़ियां दिन भर इस रोड से गुजरती हैं मगर कभी टेंपो वालों के इस अवैध ठहराव अड्डे के खिलाफ कोई करवाई नहीं करती।

*वेदव्रत गुप्ता

शाहरुख खान ने की ऋषभ पंत के ठीक होने की कामना, ट्विटर के जरिए कही ये बात

 मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान दीपिका पादुकोण के साथ अपनी आगामी फिल्म पठान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह अपनी स्पष्टवादी और मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं ट्विटर पर #AskSRK सेशन के जरिए फैंस के साथ बात करते हैं। खान ने बुधवार को ट्विटर के जरिए फैंस से बात की।

एक फैन ने ट्वीट करते हुए शाहरुख खान से कहा था कि वो पंत को उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं भेजें। इसपर जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि इंशाअल्लाह वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। वह एक लड़ाकू और बहुत टफ लड़का है।”

स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा कि वो लिगामेंट की चोट की सर्जरी कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसके कारण वह अनिश्चित काल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो जाएंगे। जहां घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए उनका व्यापक उपचार होगा।

माधव सन्देश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली।जेठानी से लड़ाई कर देवरानी अपने दो मासूम बच्चों समेत नहर में कूद गई। गोताखोरों ने देवरानी का शव बरामद कर लिया है जबकि दोनों मासूम बच्चियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बच्चियों की तलाश में हो रही देरी को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। मामला महराजगंज थाना इलाके के पंडित के पुरवा का है। यहां के रहने वाले इस्माइल की पत्नी ज़हीरुन्निशा की अपनी जेठानी के साथ लड़ाई हुई थी। विवाद से छुब्ध होकर ज़हीरुन्निशा अपनी 3 वर्षीय और 11 माह की बेटियों के साथ नहर में कूद गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तीनों की तलाश में जुट गए। बाद में पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ज़हीरुन्निशा का शव बरामद कर लिया जबकि दोनों बच्चियों का अभी पता नहीं चल सका।

रिया चक्रवर्ती ने एक बार फिर लिखा क्रिप्टिक नोट, जिसे पढ़कर लोगों को हुई हैरानी

सुशांत सिंह राजपूत  डेथ केस में जब से ऑटोप्सी स्टाफ  रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि उन्होंने सुसाइड नहीं की बल्कि उनका मर्डर हुआ है.

तब से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती  निशाने पर हैं. सुशांत के फैन्स हर दिन उन्हें ट्रोल करते हुए पोस्ट शेयर कर औऱ उन्हें बुरा भला कह रहे हैं. ऐसे में रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर शक्तियों पर शक नहीं करने की बातें कहीं.

इस तरह बुराई पर विजय प्राप्त की है ये बात याद रखो. ताकि अगली दफा तुम्हें खुद की शक्तियों पर शक हो,’ रिया के क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर यूजर्स अलग-अलग बातें कहने लगे हैं.

सुशांत और रिया चक्रवर्ती रिश्ते में थे. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक साथ रह रहे थे.  एक्टर के निधन के पहले दोनों अलग हो गए थे. सुशांत के केस में1 महीने जेल में रही थी. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

गौतम गंभीर ने 2023 विश्व कप को लेकर दी ये बड़ी सलाह, कहा-“वनडे पर ध्यान दें”

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि मौजूदा क्रिकेटरों को एक साथ 50 ओवर के मैच खेलने पर ध्यान देना चाहिए। यह बात उन्होंने 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कही है।

गंभीर ने कहा, ‘इस साल का वनडे निश्चित रूप से। अगर वे ब्रेक लेना चाहते हैं, जो लोग तीन से अधिक प्रारूप खेलते हैं वे निश्चित रूप से टी20 क्रिकेट से ब्रेक ले सकते हैं लेकिन वनडे से नहीं। उन्हें एक साथ खेलने का मौका मिला।’

भारतीय क्रिकेट मुख्य हितधारक है, आईपीएल नहीं। आईपीएल सिर्फ एक उप-उत्पाद है। इसलिए अगर भारत बाहर जाता है और विश्व कप जीतता है, तो वह बड़ा जयकारा है, वह बड़ा रिंग है।

मुझे बताएं कि हमें पार्क में कितनी बार सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 मिली है?’ गंभीर ने एक शो में कहा, ‘हमने ऐसा नहीं किया, केवल विश्व कप के दौरान हमने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 रखने का फैसला किया, लेकिन दुर्भाग्य से वह कभी भी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 नहीं थी।’

यदि हॉकी वर्ल्ड कप जीती टीम इंडिया तो खिलाडियों को मिलेगा इतना कैश प्राइज

हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम इंडिया हॉकी वर्ल्ड कप जीतती है। हॉकी इंडिया ने ऐलान किया है कि यदि भारत की टीम गोल्ड जीतती है तो पर खिलाड़ी को 25-25 लाख का कैश प्राइज दिया जाएगा।

इसके साथ ही सपोर्ट स्टाफ को भी 5-5 लाख रुपए नगद दिया जाएगा।  1975 के बाद से भारत ने हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है
1975 का हॉकी वर्ल्ड कप मलेशिया के क्वालालांपुर में हुआ था और तब भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल जीता था।

भारत में हॉकी की गवर्निंग बॉडी हॉकी इंडिया ने यह ऐलान किया है कि भारत इस बार गोल्ड मेडल जीतता है तो हर खिलाड़ी को 25-25 लाख रुपए नगद ईनाम दिया जाएगा। वहीं टीम के सपोर्ट स्टाफ को भी 5-5 लाख रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

भारत की टीम हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में हार भी जाती है और सिल्वर मेडल जीतती है तो भारत के हर खिलाड़ी को 15-15 लाख रुपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। वहीं सिल्वर मेडल मिलने पर सपोर्ट स्टाफ को 3-3 लाख रुपए का नगद ईनाम दिया जाएगा।

*विकासखंड स्तरीय कृषि गोष्ठी का हुआ आयोजन* 

चकरनगर/इटावा। विकासखंड स्तर पर किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन स्टोल लगाए गए और किसानों की समस्या का किया गया समाधान और विभिन्न प्रकार की जानकारी भी दी गई |आपको बताते चलें कि इस कार्य क्रम में उपस्थित उप कृषि निदेशक आर एन सिंह , सहायक विकास अधिकारी कृषि बृजेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश यादव, सचेंद्र चौहान, बाल मुकुद सिंह चौहान, प्राविधिक सहायक संदीप कुमार, धीरेन्द्र सिंह, विजय सिंह , प्रदीप कुमार, बी टी एम धुन सिंह, अनिल कुमार, अखिलेश बाबू, कम्प्यूटर आपरेटर अपने अपने स्तर से किसानों का सहयोग कर जानकारी दी जिससे गोष्ठी का मकसद पूर्ण रूप से संपन्न हुआ इस अवसर पर लगभग 300 किसानों ने अपना पंजीकरण करा कर गोष्टी की गरिमा को बढ़ाया इस उपस्थिति से अधिकारियों ने कहा कि कड़ाके की सर्दी के बावजूद भी किसानों ने हमारे बीच आने का समय दिया इसके लिए हम सब किसानों के आभारी हैं। किसान प्रेम के पूरा संदीप पुत्र पातीराम ने कार्यक्रम में आए अधिकारियों और उनके द्वारा दी गई जानकारी का आभार जताया। जगन्नाथ पुत्र चुन्नीलाल देसी गाने कृषि संबंधित जानकारी उपस्थित आए अधिकारियों से पूँछकर प्राप्त की।

संघ ने शीत अवकाश के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि विगत कुछ दिनों से प्रदेश सहित जनपद रायबरेली में शीतलहर और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीण परिवेश के माध्यमिक विद्यालयों में अधिकांशतः गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ने आते हैं। जनपद रायबरेली के परिषदीय विद्यालय पहले से ही 15 जनवरी तक बंद हैं। पास पड़ोस के जनपदों यथा- अमेठी, सुल्तानपुर, लखनऊ, उन्नाव, बरेली, फतेहपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़ आदि माध्यमिक विद्यालयों में भी कुछ दिनों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस आधार पर जनपद रायबरेली के माध्यमिक विद्यालयों को भी जब तक शीतलहर और ठंड का प्रकोप है को बंद करवाने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष राम मोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ सुनील दत्त, संयुक्त मंत्री सरोज अनिल कुमार, सभाजीत यादव, मुन्नालाल आदि शिक्षक सम्मिलित रहे।

उमरान मलिक की एक गेंद ने मचाया तहलका, तोड़ देंगे अख्तर का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक ऐसी गेंद डाली जिसने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है।  उमरान ने श्रीलंका के खिलाफ 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बाल डाली जो अब तक किसी भी भारतीय द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है।

 उमरान मलिक जल्द ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हालांकि मलिक को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वे इतनी तेज गेंद भी डाल सकते हैं।

उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 27 रन खर्च किए और 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।उमरान की वह गेंद 155 की रफ्तार की रही और शनाका का विकेट हासिल हुआ। अब वे अब तक के सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन चुके हैं।