Sunday , October 27 2024

Editor

चरण सिंह कॉलेज की एनएसएस इकाई ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली 

फोटो:- रैली निकालते चरण सिंह पी जी कालेज हैंवरा के एन एस एस के छात्र

जसवंतनगर/सैफई (इटावा)।चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हेंवरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बुधवार को स्वयंसेवको की सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु रैली का अयोजन किया गया ।

कला संकाय में जागरूकता संगोष्ठी के उपरांत कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार के संयोजकत्व में रैली का प्रारंभ हुई।

संगोष्ठी को समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार , इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अवनीश कुमार , संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आरती यादव और राजनीति विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र यादव ने संबोधित करते छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमों से अवगत कराया ।

कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार ने सभी को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने हेतु प्रेरित करते दुर्घटना दौरान इनकी जीवन रक्षक उपयोगिता बताइए उपयोगिता बताई।

गोष्टीके उपरांत रैली को प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा और उप प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। रैली कला संकाय से लाइब्रेरी होते हुए प्रशासनिक भवन से मुख्य गेट पर पहुंची।

वहां से जागरूकता के नारे गूंजाते इटावा मैनपुरी राज्य मार्ग पर हुए जागरूकता फैलाई । तदुपरांत रैली महाविद्यालय स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौ चरण सिंह की प्रतिमा पर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई।

*वेद व्रत गुप्ता

भारत विकास समर्पण ने बांटे गरीबों में कंबल

फोटो:- एक गरीब महिला को कंबल उड़ाते भाविप समर्पण के उमाकांत श्रीवास्तव

जसवंतनगर (इटावा)। किशन सर जी भीषण सर्दी और गगन से परेशान गरीब और बेसहारा लोगों खूब तहसील प्रशासन कंबल बांटकर उन्हें मदद कर ही रहा है प्रशासन की देखा देखी अब नगर की समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद “समर्पण” शाखा ने मंगलवार और बुधवार को कई दर्जन गरीब और बेसहारा लोगों को कंबलों का वितरण किया गया।

जसवंत नगर शाखा के प्रवक्ता उमाकांत श्रीवास्तव और पदाधिकारी आनंद गुप्ता खाद वालों ने बताया कि कंबल वितरण का यह कार्यक्रम यहां की कमला वाटिका में आयोजित था। इस आयोजन में जो भी गरीब महिला और पुरुष ठंड से सिकुड़ते पहुंचे, उन गरीबों को निशुल्क कम्बल वितरण किए गए। अध्यक्ष राजकमल जैन, सचिव पुनीत कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी, आनन्द गुप्ता, उमाकांत श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।

*वेद व्रत गुप्ता

 

Whatsapp में इस साल देखने को मिलेगा बदलाव, आने वाले हैं कई नए फीचर्स

मैसेजिंग Whatsapp लगातार नए-नए फीचर मिलते रहते हैं और यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए साल 2023 में कई नए फीचर जोड़े जाएंगे।हमने इस वर्ष आने वाली नई सुविधाओं की एक सूची तैयार की है।

 यूजर्स को iOS ऐप में नया पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड फीचर मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स छोटी विंडो में वीडियो कॉल करते हुए भी दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

व्हाट्सएप यूजर्स को ऐप में व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल करके फोटो या वीडियो भेजने का विकल्प मिलता है। इस सुविधा के साथ भेजी गई मीडिया फ़ाइलें केवल एक बार देखी जा सकती हैं और स्क्रीनशॉट नहीं ली जा सकतीं।

यह सुविधा नए साल पर टेक्स्ट के लिए भी उपलब्ध होगी और देखें कि एक बार टेक्स्ट भेजा जा सकता है या नहीं। इस तरह संवेदनशील या व्यक्तिगत संदेश भेजना आसान होगा।

15 दिन पहले भागी युवती बरामद

जसवंतनगर(इटावा)। 15 दिन पूर्व आलई गांव से बहला-फुसलाकर भगा ले जाई गई एक युवती को पुलिस ने वुधवार को बरामद कर लिया ।

उक्त गांव निवासी बृजेश कुमार ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी वालिग बहन को 16 दिसंबर की शाम ग्राम भतोरा का रहने वाला आदेश कुमार बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।

पुलिस ने इस मामले में 5 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।

उसे बस स्टैंड चौराहे से पुलिस उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बुधवार को तब बरामद कर लिया, जब वह कही जाने की फिराक में थी। बरामद युवती की बरामदगी के बाद पुलिस ने उसकी डॉक्टरी कराते हुए बयान दर्ज कराए हैं।अब पुलिस नामजद आरोपियों को तलाश में जुट गई है ।

*वेद व्रत गुप्ता

6 बकरे- बकरियां चोरी

जसवंतनगर(इटावा)। नगर से सटे गांव दुर्गा पूरा निवासी दारा सिंह के घर से बीती रात पशु चोर अच्छी किश्म के 2 बकरे व 4 बकरियों को चोरी कर ले गए। जिनकी कुल मिलाकर कीमत 35-40 हजार बताई गई है।।पुलिस में घटना की तहरीर दी गई है।

*वेदव्रत गुप्ता

Motorola ThinkPhone जल्द मार्किट में होगा लांच, ये होगा संभव मूल्य

स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपना नया बिजनेस-ग्रेड स्मार्टफोन ThinkPhone लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस फोन की पहली झलक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2023) में देने वाली है।

थिंकफोन को “बिजनेस-ग्रेड” स्मार्टफोन के रूप में बाजार में उतारा जा रहा है। जो हाल के सभी लीक से मेल खाता है। रिपोर्टों के अनुसार, फोन की डिवाइस में एक एल्यूमीनियम फ्रेम और एक ‘एरामिड फाइबर इनले’ रियर शेल है।

मोटोरोला ने ट्वीट कर नए ThinkPhone की पुष्टि की है। कंपनी थिंकफोन की लॉन्चिंग CES 2023 टेक कॉन्फ्रेंस में करने वाली है, जो 5 जनवरी से 8 जनवरी तक लास वेगास में आयोजित किया जाएगा।

Motorola ThinkPhone के संभावित स्पेसिफिकेशनलीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटोरोला थिंकफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस POLED डिस्प्ले मिलेगा फोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

भारत में लॉन्च होगी ये SUV जिसे एक नजर में देखते ही इसके दीवाने हो जाएँगे आप

होंडा लंबे समय से भारत के लिए एक नई एसयूवी पर काम कर रही है, जो आने वाले वर्षों में ब्रांड को भारतीय बाजार में मजबूत बनाए रखेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार निर्माता अपनी नई एसयूवी को इस साल के मध्य में लॉन्च कर सकती है।

होंडा की नई एसयूवी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder से होगा।होंडा 2023 के मध्य में अपनी मध्यम आकार की एसयूवी का अनावरण करेगी, जबकि लॉन्च त्योहारी सीजन के दौरान होगा।

भारत में अमेज़ द्वारा उपयोग किए जाने वाले चेसिस का एक अद्यतन संस्करण होंडा की नई मध्यम आकार की एसयूवी के लिए उपयोग किया जाएगा, जिसकी लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर होगी। कार निर्माता ने आधिकारिक तौर पर आगामी एसयूवी के डिजाइन का खुलासा नहीं किया है। होंडा ने खुलासा किया है कि मध्यम आकार की एसयूवी भारत-विशिष्ट होगी।

देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले के जन्मदिन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन 

माधव सन्देश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली।                                                 भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश पंजीकृत जिला इकाई रायबरेली ने राष्ट्र माता एवं प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले का जन्मदिन डॉ अंबेडकर बुद्ध विहार पंचशील नगर बालापुर में मनाया। उनके जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी के माध्यम से उनके कार्यों को याद किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए महासभा के अध्यक्ष डॉ सुनील दत्त ने बताया कि उनका जन्म महाराष्ट्र के सातारा जनपद में 3 जनवरी 1831 को हुआ था। उनका विवाह 1840 में महान समाज सुधारक ज्योतिबा राव फूले से हुआ था। उन्होंने 1 जनवरी 1848 को देश में बालिकाओं की शिक्षा के लिए पहला विद्यालय खोला। अपने जीवन काल में अपने पति ज्योतिबा राव फूले के साथ मिलकर उन्होंने दर्जनों विद्यालयों की स्थापना किया। 28 नवंबर 1890 को ज्योतिबा राव फूले के देहांत के उपरांत उनके अधूरे कार्यों को पूरा किया। सत्यशोधक समाज को गति प्रदान किया । गरीबों और असहायों की सेवा करते हुए प्लेग महामारी के संक्रमण से 10 मार्च 1897 को इस दुनिया से चली गई।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए महासभा के महामंत्री प्रमोद कुमार बौद्ध ने बताया कि सावित्रीबाई फूले अपने पति ज्योतिबा राव फूले के साथ मिलकर सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन किया। बाल विवाह, सती प्रथा, भ्रूण हत्या और जाति प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों का खंडन किया। विधवा पुनर्विवाह का समर्थन किया। विधवाओं और अनाथों के लिए आश्रम खोलें। अछूतों और बालिकाओं के लिए विद्यालय खोले।

इस अवसर पर महासभा के उपाध्यक्ष सरोज अनिल कुमार, राजेश कुरील, अमर सिंह, इंजीनियर एस. के. आर्या , बौद्ध भिक्षु डॉ कमल सील, भिक्षु सील सागर आदि ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला। भीम कुमार, मुन्ना लाल, छोटेलाल, सूरज यादव, इंजीनियर वंश बहादुर यादव, समुझ लाल , मोहनलाल , राम लखन , कमल सोनकर , वंश गोपाल, जे पी रावत, ऊषा, आशा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गरीब और असहाय बालक बालिकाओं को निशुल्क पठन- पाठन सामग्री वितरित की गई।

*12 फीसदी कमीशन की जिले में लूट मचाये है मनरेगा सेल प्रभारी धर्मजीत सिंह पटेल* 

*अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश*           कर्वी चित्रकूट- जिला मनरेगा सेल प्रभारी/पहाडी ब्लाक के बीडीओ धर्मजीत सिंह पटेल इन दिनों पूरे जिले में 12 फीसदी कमीशन की लूट मचाये है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस को ये चूना लगा रहा है। धर्मजीत सिंह पटेल कहता है कि सांसद आरके सिंह पटेल व ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी के रहते उसका कोई बाल बांका नहीं कर सकता है।

जिला मनरेगा सेल प्रभारी/पहाडी ब्लाक के बीडीओ धर्मजीत सिंह पटेल की लूट का खुलासा सोमवार को हुआ। बताया गया कि जिले में किसी भी कार्य में 1ः6ः12 के अनुपात में किसी भी इंटरलाॅकिंग कार्य में डीसी मनरेगा सीमेन्ट नहीं डालने दे रहा है। गिट्टी, बालू बिछवाकर ईंटा बिछवा रहा है। पूरे जिले में इन सब कार्यों का 12 फीसदी कमीशन लेता है। क्षेत्र पंचायत पहाडी में सिर्फ एक ही चहेते ठेकेदार को टेंडर दिलवाता है। अन्य किसी को टेंडर नहीं दिलाता। 12 फीसदी कमीशन में नौ फीसदी ये खुद डकारने की बात करता है और तीन फीसदी अधिकारियों के नाम पर लेने का दावा करता है।

कुछेक ठेकेदारों ने बताया कि कम्पटीशन से टेंडर डाले जायें तो सरकार को भी लाभ होगा। ये सरकार को भी चूना लगाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहा है। जातिवादी मानसिकता के चलते सांसद आरके सिंह पटेल को अपना रिश्तेदार बताते हुए कहता है कि उसका कोई बाल बांका नहीं कर सकता है। इस बाबत जब सांसद आरके सिंह पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि धर्मजीत सिंह उनका कहीं से कोई रिश्तेदार नहीं है। इसके सभी गलत कार्यों की तत्काल जांच कर कडी कार्यवाही की जानी चाहिए। इस बारे में पहाडी ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी ने कहा कि उनके सिर्फ बीडीओ और प्रमुख के सम्बन्ध हैं। इसके अलावा कुछ भी नहीं है। उनके कृत्यांे के वह कतई जिम्मेदार नहीं है।

यहाँ निकली 4500 पदों पर नौकरियां, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

सम पुलिस ने विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नौकरियां निकाली है. असम स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, असम पुलिस में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर कुल 928 वैकेंसी है.

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2023 से आरम्भ होगी. अभ्यर्थी इस पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन असम पुलिस भर्ती बोर्ड के पोर्टल www.slprbassam.in पर जाकर कर सकेंगे.

असम पुलिस के कमांडो बटालियन में निकली भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. असम पुलिस के DGCD & CHGH AND F & ES में निकली भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.