Sunday , October 27 2024

Editor

सर्दी-खांसी जैसी परेशानियों में अडूसा हैं काफी फायदेमंद

अडूसा एक औषधीय जड़ी बूटी है जिसे आमतौर पर वासा या वसाका और अंग्रेजी में मालाबार नट्स के नाम से जाना जाता है। औषधीय गुण होने के कारण अडूसा के फायदे कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए जाने जाते हैं। अपने पोषक तत्‍वों के कारण अडूसा का उपयोग आयुर्वेद चिकित्‍सा, होम्‍योपैथी और यूनानी उपचार में व्‍यापक रूप से किया जाता है।

यदि किसी को सर्दी-खांसी है तो ऐसे में अडूसा उसके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसके पौधे के 7-8 पत्तों को पानी में उबालें और फिर इसे छानकर उसमें शहद मिलाकर पी लें.

अडूसा में एंटीवायरल औषधीय गुण होते हैं जो वायरल संक्रमण के खिलाफ प्रभावी हैं. यह शरीर का तापमान कम करता है, बंद वाक को खोलता है जो कि सांस लेने में परेशानी पैदा कर सकता है और रिकवरी की प्रक्रिया को तेज कर सकता है.

एसिडिटी या पेट में जलन महसूस होना एक सामान्य समस्या है. पेट के अम्लीय पदार्थों का खाने की नली में आ जाना एसिडिटी का मुख्य कारण है. ऐसे में अडूसा फायदेमंद हो सकता है, यह पेट में एसिड के गठन को कम करता है. इस्तेमाल के लिए अडूसा का पाउडर, मुलेठी पाउडर और आंवला पाउडर को बराबर मात्रा में लेकर मिक्स कर लें और रोजाना इसका सेवन करें.

गैस, एसिडिटी और किडनी की परेशानी को यूँ मिटाएं

पेट की समस्या आजकल आम बात हो गई हैं. वहीं, लीवर, गैस, एसिडिटी और किडनी की समस्याएं लोगों को जल्दी प्रभावित कर रही हैं. ऐसे में हम कई तरह की दवाइयां लेते हैं

चाहे वह सबसे आम परेशानी पेट की गैस के लिए घरेलू उपाय हों या किडनी के रोगों का इलाज या उपचार हो. हम केवल दवाइयों तक सीमित हो गए है. वहीं, हमने नेचुरल तरीकों का उपयोग करना छोड़ दिया है.

इस तरह करें कागासन:-

सबसे पहले सीधे खड़े हों ताकि शरीर की मुद्रा सावधान की स्थिति में रहे.

पैर के पंजे बिल्कुल सीधे और हथेलियां कमर से चिपकी हुई हों.

कुछ देर अपनी सांसों पर ध्यान केंद्रित करें.

सांस धीमी, लंबी और गहरी हो.

सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे दोनों पैरों को सटाकर इस प्रकार बैठ जाएं कि दोनों पैरों के बीच कोई अंतर न रहे.

अब बाईं हथेली से बाएं घुटने को और दाईं हथेली से दाएं घुटने को इस प्रकार पकड़ें कि दोनों कोहनियां जांघों, सीने और पेट के बीच में आ जाएं.

पैरों के पंजे बाएं-दाएं मुड़ने न पाएं और सामने की तरफ ही रहें. गर्दन, रीढ़ और कमर को भी बिल्कुल सीधा रखें.

दाहिनी एड़ी से जमीन पर हल्का दबाव बनाते हुए गहरी सांस लेते हुए सिर को बाईं तरफ ले जाएं.

ज्यादा मात्रा में बादाम खाना आपकी सेहत के लिए हैं नुकसानदायक

पुरानी कहावत है कि बादाम खाने से दिमाग तेज हो जाता है। बादाम कई मायनों में शरीर के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन बादाम कम मात्रा में ही खाने चाहिए। अत्यधिक मात्रा में बादाम खाने से किडनी में पथरी की समस्या भी हो सकती है। बादाम के साइड इफेक्ट्स के बारे में कम लोग ही जानते हैं।

कब्ज
अगर आप बादाम का अधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो यह कब्ज, सूजन और आपके पेट में परेशानी पैदा कर सकता है. बादाम फाइबर से भरपूर होते हैं. बादाम के अधिक सेवन से होने वाले अन्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण हैं जैसे- सूजन, गैस, पेट में ऐंठन और दस्त आदि.

एलर्जी
कुछ लोगों को बादाम खाने से एलर्जी हो सकती है. इसके लक्षणों में मुंह में खुजली, गले में खराश और जीभ, मुंह और होंठ में सूजन शामिल हैं. जिन लोगों को इससे एलर्जी है उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

वजन बढ़ना
बादाम में वसा की मात्रा और कैलोरी अधिक होती है. इसका एक बड़ा हिस्सा मोनोसैचुरेटेड वसा का है, जो हृदय के लिए स्वस्थ हैं. अगर आप व्यायाम नहीं करते हैं और आपकी लाइफस्टाइल ठीक नहीं है तो इससे आपके शरीर में वसा जमा हो सकती है. इसलिये इसका सेवन सीमित मात्रा में करें.

आज का दिन इन 5 राशियों के लिए रहेगा शुभ, देखिए अपना राशिफल

राशिफल
मेष – भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य काफी बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। घरेलू कलह से बचें। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृषभ – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। गणेश जी की अराधना करें।

मिथुन –  डिस्‍टर्बिंग दिन है। मन परेशान रहेगा लेकिन शत्रुओं पर विजय पाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति ध्‍यान देने योग्‍य है। व्‍यापारिक स्थिति बहुत अच्‍छी दिख रही है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कर्क – पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक लाभ होगा। यदि व्‍यवसायिक स्‍तर पर कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो कर दें। अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है।

सिंह – कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। आय में बढ़ोत्‍तरी होगी। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या – सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। पराक्रमी बने हुए हैं। राजसत्‍ता पक्ष का सहयोग है। प्रेम में नयापन होगा। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से बहुत अच्‍छा समय है। अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला – मन चिंतित रहेगा। चीजों को और बढ़ा-चढ़ाकर चिंतित हो जाएंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी सही है। खर्च की अधिकता परेशान करेगी। गणेश जी की वंदना करते रहें।

वृश्चिक – आशातीत सफलता मिलेगी। आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार, संतान सब बहुत बढ़िया है। हरी वस्‍तु का दान करते रहें और अच्‍छा होगा।

धनु – राजनीतिक लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। पैतृक स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर – भाग्‍यवश कुछ काम सुधरेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यवसायिक स्‍तर पर चीजें धीरे-धीरे सुधरेंगे और बहुत अच्‍छी हो जाएंगी। प्रेम की स्थिति भी थोड़ी दूरी के साथ अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। ऐसे तो विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय होगा। लिखने-पढ़ने की कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं।

मीन – भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। बस रक्‍तचाप पर ध्‍यान दें। संतान, प्रेम सहित अन्‍य सारी व्‍यवस्‍थाएं ठीक चल रही हैं। कलह से बचें।

पूर्वोत्तर के राज्यों में बहुत जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा, कामाख्या से होकर गुजरेगी ट्रेन

देश के कई राज्यों से वंदे भारत एक्सप्रेस  चलने की शुरुआत हो चुकी है। अब यह ट्रेन पूर्वोत्तर के राज्यों से शुरू होने जा रही है। पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है।

जल्द इसे शुरू किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच चलेगी। इसका परिचालन सिलीगुड़ी जंक्शन-कामाख्या के रास्ते हो सकता है। इस ट्रेन की औसत स्पीड 65 किमी प्रति घंटे होगी।

पूर्वोत्तर की इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से असम के अलावा अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के यात्रियों को फायदा होगा। फिलहाल देश में सात वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।

मोदी सरकार ने देश की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने का लक्ष्य रखा है। पहली 75 ट्रेनों में चेयर कार डिब्बे होंगे। इसके बाद बनने वाली वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर डिब्बे होंगे।

जी-20 अध्यक्षता और मिशन ‘लाइफ’ पर ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने की पीएम मोदी से वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से कहा कि इस दौरान जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता का संरक्षण और उर्जा संक्रमण के वित्त पोषण के लिए संसाधनों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

इसके साथ भारत की जी-20 अध्यक्षता और मिशन ‘लाइफ’ पर भी बात हुई।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूके किंग चार्ल्स तृतीय के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। यूनाईटेड किंग का पद ग्रहण करने के बाद किंग चार्ल्स-III के साथ यह प्रधानमंत्री की पहली बातचीत हुई है।

पीएम मोदी और किंग चार्ल्स के बीच जलवायु कार्रवाई, जैव विविधता के संरक्षण और ऊर्जा परिवर्तन के वित्तपोषण के लिए अभिनव समाधानों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

भारत की G20 अध्यक्षता, मिशन LIFE की प्रासंगिकता पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।पीएमओ ने कहा, दोनों नेताओं ने राष्ट्रमंडल देशों और इसके कामकाज को मजबूत करने के तरीकों पर विचारों का आदान प्रदान किया।

उन्होंने दोनों देशों के बीच एक जीवंत पुलस के रूप में कार्य करने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की भूमिका की भी सराहना की।

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश में हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एंट्री, इस अंदाज में मिले राहुल-प्रियंका

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नौ दिनों के विश्राम के बाद उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई। इस दौरान गाजियाबाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया।

प्रियंका के कंधे पर हाथ रखकर राहुल गांधी आगे बढ़ते दिखे।  मंच से प्रियंका गांधी ने भाई राहुल को योद्धा बताया।उन्होंने कहा, “मेरे बड़े भाई… इधर देखो, सबसे ज्यादा गर्व आप पर है। सत्ता का पूरा जोर लगाया गया। सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्च किए, इनकी छवि को खराब करने के लिए, लेकिन ये डरे नहीं। इन पर एजेंसी लगाईं गईं। योद्धा हैं… योद्धा हैं।

अडानी-अंबानी ने बड़े-बड़े नेता खरीद लिए। देश के सभी पीएसयू खरीद लिए। देश की मीडिया खरीद ली।” प्रियंका ने आगे कहा कि कोई मुझसे पूछ रहा था कि आपके भाई को ठंड नहीं लगती। आपको डर नहीं लगता, इनकी सुरक्षा के लिए। मेरा जवाब ये है कि ये सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं। भगवान इनको सुरक्षित रखेगा। सब साथ चलिए। एकता, संभावना, प्यार का पैग़ाम लेकर चलिए। इसके बाद दोनों ने लोगों का अभिवादन किया।” हालांकि मंच पर राहुल ने कोई स्पीच नहीं दी।

ऋषभ पंत की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे आखिर क्या हैं वजह ? जानिए यहाँ

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे की वजह को लेकर उठे विवादों की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। कार डिवाइडर से क्यों टकराई। इसे लेकर अलग-अलग बयान आए हैं।  डीडीसीए के निदेशक और फिर मुख्यमंत्री का भी आया था।

विवादों के बीच जब एनएचएआई की टीम मौके पर गई तो उन्होंने दुर्घटनास्थल पर गड्ढा नहीं होने की बात कही। टीम ने ये भी कहा कि मौके पर कोई पैचवर्क नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डॉक्टरों को जानकारी दी थी कि उन्हें झपकी आई थी।पुलिस प्रशासन भी मानकर चल रहा था लेकिन मैक्स अस्पताल, देहरादून पहुंचे डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने जानकारी दी थी कि ऋषभ से हुई बातचीत में जानकारी मिली है कि दुर्घटना गड्ढे के कारण हुई है।

चीन ने कोरोना के खतरे के बीच उठाया बड़ा कदम जिससे दुनिया में मची अफरा-तफरी

चीन ने अपने यहां से दुनिया के अन्य देशों में जा रहे पैसेंजर्स पर प्रतिबंध पर नाराजगी जताई है। चीन ने उन सभी देशों की निंदा की है जिन्होंने कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता को लेकर प्रतिबंध लगाए हैं।

 इससे भी खतरनाक स्तर पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है।  अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, भारत समेत दुनिया के तमाम देशों ने चीन और उसके आसपास के देशों से आने वाले नागरिकों की आरटी-पीसीआर अनिवार्य कर दी है।

इससे चीन बेहद खफा है। चीन इस जनवरी की 8 तारीख से अपने देश में क्वारंटीन भी खत्म करने का ऐलान कर चुका है।चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि कुछ देशों ने केवल चीनी यात्रियों को टारगेट कर एंट्री बैन कर दिया है।

इन देशों में वैज्ञानिक समझ का अभाव है। प्रतिबंध की ऐसी प्रथाएं चीन को अस्वीकार्य है। ऐसे देशों को पता होना चाहिए कि चीन भी उनके लगाए प्रतिबंधों के आधार पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है।

IND vs SL: टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। शुभमन गिल और शिवम मावी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है.

टीम इंडिया को ईशान किशन ने पहले ओवर में 17 रन बनाकर तेजतर्रार शुरूआत दी। लेकिन तीसरे ओवर में ठीकषाना की गेंद पर शुभमन गिल 7 रन बनाकर पगबाधा आऊट हो गए। सूर्यकुमार से उम्मीद थी लेकिन वह भी 7 रन बनाकर आऊट हो गए।

संजू सैमसन से उम्मीदें थीं लेकिन वह पांच रन बनाकर मधुशंका को कैच थमा बैठे। ईशान 29 गेंदों पर 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आऊट हो गए।

भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे और टीम की कप्तानी एक बार फिर हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी जिन्होंने वर्षा बाधित न्यूजीलैंड दौरे में सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था।