Sunday , October 27 2024

Editor

टी ब्रेक में घर पर बनाए टेस्टी पनीर रोल देखें रेसिपी

सामग्री :100 ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ, 100 ग्राम आटा, 100 ग्राम गाजर (पतली लंबी कटी हुई), 1/2 शिमला मिर्च (पतली लंबी कटी हुई), 1 प्याज बारीक कटा हुआ, 1 टेबलस्पून बारीक कटा हरा धनिया, 1/2 टीस्पून जीरा, 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टेबलस्पून टोमैटो सॉस, नमक स्वादानुसार, पानी आटा गूंदने के लिए, तेल जरूरत के अनुसार

विधि –
सबसे पहले एक परात में आटे को अच्छे से गूंद लें और लगभग 20 मिनट तक ढककर रख दें।
तय समय के बाद इससे चार रोटियां बना लें।
मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करके जीरा तड़काएं।
जीरे के चटकते ही पहले प्याज और फिर सभी सब्जियां, नमक-मिर्च डालकर चलाएं।
जब सब्जियां आधी पक जाएं तब इसमें पनीर और टोमैटो सॉस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
तैयार मिश्रण को रोटी पर फैलाकर रोल बनाएं और तेल लगाते हुए तवे पे अच्छे से सेंक लें।
तैयार है स्वादिष्ट पनीर रोल। चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।

सर्दियों में स्किन संबंधी कई समस्याओं से निजात के लिए आजमाएं ये नुस्खे

ठंड के मौसम में अक्सर आलस खा जाते हैं या ठंड अधिक होने पर लोग हाथ मुंह बार बार धोने तक को अवॉइड करने लगते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करने पर आपकी स्किन बेकार हो जाती है. यही कारण है कि सर्दियों में स्किन संबंधी कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं.

 

सर्दियों के मौसम में लोग आलस के कारण से स्किन का ख्याल रखना कम कर देते हैं. हालांकि ऐसा किसी को नहीं कराना चाहिए. गर्मियों की तरह से सर्दियो में भी स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है.

1. ड्राय स्किन 

अगर आपकी त्वचा ड्राय होती है तो साफ है कि आपकी त्वचा में ऑयल की कमी होती है, जिस वजह से स्किन पर क्रीम लगाने के बाद भी वह बहुत जल्दी रूखी हो जाती है. ऐसी स्किन पर क्रीम ज्यादा देर तक काम नहीं करती है.

2. ऑयली स्किन 

कई लोगों की स्किन सर्दियों में भी ऑयली होती है. इस तरह की त्वचा चेहरे पर ऑयली छोड़ती है. जिस कारण से क्रीम लगाने के बाद इस स्किन वाले लोगों का चेहरा चिपचिपा सा हो जाता है. ऑयली स्किन पर धूल-मिट्टी, पिंपल्स की समस्या अधिक होती है.

3. सेंसेटिव स्किन 

सेंसटिव स्किन वाले लोगों को सर्दी के मौसम में इचिंग की समस्या हो सकती है, ऐसी स्किन वालों को बहुत ही सतर्कता से अपने लिए क्रीम चुननी चाहिए, क्योंकि इस स्किन पर अधिकांश क्रीम से एलर्जी हो सकती है.

 

एक चम्मच नारियल तेल आपको दिलाएगा स्टाइलिंग के कारण डैमेज हुए बालों से छुटकारा

बालों को स्टाइलिंग करने के लिए हीट का इस्तेमाल किया जाता है। हीट का इस्तेमाल करने से बाल डैमेज हो जाते हैं। स्टाइलिंग टूल का यूज करने से बाल रफ और बेजान हो जाते है।आप घर पर हीट प्रोटेक्टेंट बना सकते हैं। चलिए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं हीट प्रोटेक्टेंट।

 

नारियल तेल से हीट प्रोटेक्टेंट बनाने के लिए एक पानी में एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इसके बाद पानी छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद इसमें बादाम तेल की बूंदे मिलाएं। बादाम तेल बालों को चमक देने में मदद करता है। इसके बाद इस मिश्रण में एक चम्मच कंडीशनर मिलाएं। इससे आपके बाल मुलायम और शाइनी नजर आएंगे।

हीट प्रोटेक्टेंट बनाने के लिए एक कप पानी लें। पानी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। पानी और जेल को अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण में 4 से 5 बूंदे ऑलिव ऑयल की मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को हेयर स्प्रे बोतल में डालें। बालों में हीट यूज करने से पहले आप एलोवेरा जेल हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सर्दियों में आजमाएं घर के बने ये 8 फेस पैक जिससे मिलेगा निखार

 सर्दियों (Winter) में नमी की कमी के कारण त्वचा रूखी हो जाती है। ऐसे में रूखी त्वचा (Skin Care) से छुटकारा पाने के लिए शहद, संतरे का रस, दूध की मलाई, दही और बादाम का तेल आदि जैसी सामग्री का इस्तेमाल करके पेक बना सकते हैं।

इन फेस पैक में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। सर्दियों के दौरान घर पर पैक मिक्स करने के लिए अपने किचन शेल्फ या रेफ्रिजरेटर से सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। फलों के पैक सर्दियों में भी उपयोगी होते हैं।

सर्दियों में आजमाएं घर के बने ये 8 फेस पैक
1. एक अंडे की जर्दी में आधा चम्मच शहद और एक चम्मच सूखे दूध का पाउडर मिलाएं। पेस्ट को मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इसे 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

2. ऑयली और मुंहासे वाली त्वचा के लिए एक अंडे के सफेद भाग में आधा चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाएं। इसमें मुल्तानी मिट्टी डालें। पेस्ट को मिलाएं और लगाएं. 20 मिनट बाद पानी से धो लें।

3. पके पपीते का गूदा बनाकर चेहरे पर लगाएं. पपीत मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता है। इसे कुछ मिनट बाद धो लें।

4. गाजर को कद्दूकस करके चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद सादे पानी से धो लें। गाजर विटामिन ए से भरपूर होती है और सर्दियों में त्वचा की समस्याओं के लिए फायदेमंद होती है।

5. 1 पका हुआ एवोकैडो, एक चम्मच नारियल का तेल, दही और शहद को एक साथ मिलाएं. चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें।

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गोमती एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के बहाली को प्रार्थना पत्र दिया

भरथना/इटावा।संदीप पाल।                         भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास भरथना रेलवे स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस के ठहराव व कोरोना काल मे बंद हुई ट्रेनों के ठहराव के बहाली के मुद्दा पहुँच गया है।

भाजपा मंडल प्रथम भरथना कोषाध्यक्ष देवाशीष चौहान ने बीती 31 दिसम्बर को दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट कर उन्हें भरथना रेलवे स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस के ठहराव व कोरोना काल के दौरान बंद हुई ट्रेनों मुरी,महानंदा,संगम के ठहराव के बहाल किए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया, साथ ही भरथना क्षेत्र के विकास के लिए रोड़वेज बस स्टैंड, महिला अस्पताल व महाविद्यालय बनाएं जाने की मांग की। इस मौके पर उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को श्रीमद भागवत गीता पुस्तक भेंट की और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संबित पात्रा से भी मुलाकात की।

देवाशीष ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मांगो को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया गया।

विटामिन सी से भरपूर आंवले का सेवन हैं स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

कई छोटी-छोटी कोशिशें हमें हेल्दी रखने में मदद करते हैं। जैसे, सुबह के समय गुनगुना पानी पीने के कई फायदे हैं। इसी तरह सुबह खाली पेट एक आंवले का सेवन आपको कई बीमारियों से बचाता है।

सबसे पहला और बड़ा कारण है कि आंवला विटामिन सी (एस्कॉर्बिक एसिड) से समृद्ध है। 100 ग्राम आंवले में संतरे से 10 से 30 गुना अधिक विटामिन सी होता है।

आंवले में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और विटमिन सी मेटाबॉलिज्मह को बढ़ावा देने तथा सर्दी-खांसी सहित वायरल और बैक्टीरियल बीमारियों को रोकने में मदद करता है।

अगर मुंह के छाले होने का खतरा है, तो थोड़ा पानी गर्म करें, इसमें आंवले का रस मिलाएं और इसे रोजाना पिएं। आप जल्द ही सकारात्मपरिणाम देखेंगे।

आंवले में मौजूद क्रोमियम कंटेंट को शुगर के स्तर को नियंत्रित करने के लिए जाना जाता है। इसी के कारण मधुमेह से जूझ रहे लोगों केलिए आंवला फायदेमंद फल है।

आंवला अपने रक्त शुद्ध करने वाले गुणों के लिए प्रसिद्ध है। यह आपकी त्वचा को साफ करने में मदद करता है, मुंहासे को रोकता है और आपको एक चमकदार रंग देता है।

नियमित रूप से स्कैल्प पर आंवला हेयर क्लींजर से मालिश करने से रूसी कम होगी और आपके बाल सुपर स्मूथ और चमकदार बनेंगे।

 

 

 

 

उठने के करीब तीन घंटे बाद ही करें कॉफी का सेवन, शोध में हुआ खुलासा

भारत में चाय जहां लोगों के लिए इमोशन है। वहीं कॉफी भी किसी अडिक्शन से कम नहीं। कई लोग सुबह उठकर सबसे पहले कॉफी पीते हैं। माना जाता है। कॉफी आपकी थकान दूर करती है।कॉफी में कैफीन होती है।

एक्सपर्ट्स की मानें तो 1 कप कॉफी भी नींद न पूरी होने की वजह से हुई थकान दूर करके आपको अलर्ट कर सकती है। लेकिन हर चीज की तरह कॉफी पीने की भी एक लिमिट है। जिससे ज्यादा पीने पर आपको नुकसान हो सकता है।

कि उठने के लगभग तीन घंटे बाद ही कॉफी पीनी चाहिए। इसकी  यह है। इस बात को सपोर्ट करने के लिए स्टडीज की जरूरत है। फिर भी सेफ्टी के लिए आप कुछ रुककर कॉफी पिएं तो बेहतर होगा।

कैफीन के कई हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं लेकिन कई रिपोर्ट्स ये दावा करती हैं कि कैफीन की लत लग जाती है। माना जाता है कि कैफीन से कुछ ब्रेन केमिकल्स रिलीज होते हैं जो कोकीन की तरह काम करते हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, खाली पेट कॉफी पीने से पेट की लाइनिंग को नुकसान पहुंचता है। इसलिए कुछ खाने के बाद ही कॉफी पिएं। सामान्य लोगों को भी एक दिन में 4 कप से ज्यादा कॉफी नुकसान कर सकती है।

 

 

 

सेवाश्रम संगठन द्वारा नेकी की दीवार कार्यक्रम में सपा नेता अजय यादव गुल्लू द्वारा कपड़ों का वितरण किया गया

भरथना /इटावा।संदीप पाल।                         सेवाश्रम संगठन भरथना द्वारा चलाए जा रहे नेकी की दीवार कार्यक्रम के अंतर्गत मिडिल स्कूल के मैदान में दूसरे दिन सोमवार को नगर पालिका भरथना के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि व सपा नेता अजय यादव गुल्लू द्वारा कपड़ों का वितरण किया गया।

अजय यादव ने कहा कि सेवाश्रम द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नगर के गरीबों को इस ठिठुरन भरी सर्दी में बहुत ही राहत मिलेगी।

इस मौके पर संगठन के जिला महामंत्री राजेश यादव पूर्व सभासद एवं समाजसेवी दीपक यादव ने बताया नेकी की दीवार के तहत एक सप्ताह तक जरूरतमंद को सर्दी से बचाव के लिए वस्त्र वितरण किए जाएंगे।

इस दौरान नगर महामंत्री डॉक्टर अवधेश यादव, जिला सचिव अवधेश सविता प्रदीप कुमार सहित समाजसेवी कुलदीप त्रिपाठी, अवनीश यादव आदि मौजूद रहे।

थायरॉयड ग्लैंड मूड को नियंत्रित करने में मदद करती हैं ये चीजें

हर परिवार अपनी प्रतिदिन की जिंदगी में एडजस्ट करने की प्रयास कर रहा है.मूड बेकार है तो ओट्स को दूध, शहद व किशमिश के साथ खाने से अपने आप अच्छा हो जाता है. ओट्स में ग्लाइसेमिक इंडेक्स को कम करने की क्षमता होती है, जिससे रक्त प्रवाह सुधरता है. इसमें उपस्थित मिनिरल, सेलेनियम भी थायरॉयड ग्लैंड मूड को नियंत्रित करने में मदद करते हैं.

अंडा
अंडे में उपस्थित लेसिथिन मूड को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसमें उपस्थित कोलीन पोषक तत्व से भरपूर होता है, जिसके सेवन से मूड अच्छा होता है. शरीर को आराम भी महसूस होता है. विटामिन बी 12 से भरपूर होने से डिप्रेशन भी नहीं होता है.

मछली
मूड अच्छा करने के लिए मछली का सेवन बहुत फायदेमंद है. इसमें विटामिन डी व ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होते हैं जो मस्तिष्क में सेरोटोनिन का स्तर बढ़ाते हैं.

कॉफी
कैफीन के सेवन से अच्छा महसूस होता है. कैफीन भरी एक कप कॉफी के साथ दिन की आरंभ मूड पर प्रभाव डालती है. हालांकि, इसका सेवन नियंत्रित रूप से करें नहीं तो लत जल्दी लग जाती है. ज्यादा सेवन स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है.

पुत्र के साथ मारपीट का उलाहना देने पर माँ को मारापीटा

भरथना/इटावा।क्षेत्र अंतर्गत कँधेसी पचार की समा पत्नी कमरुद्दीन ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका  पुत्र राशिद मजदूरी करता है, गांव की एक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट का उलाहना देने पर आरोपी व उसके परिवारीजनों ने मेरे साथ अभद्रता करते हुए मुझे भी मारापीटा जिससे मेरे हाथ मे चोटें आ गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।