Thursday , October 24 2024

Editor

भारत की आबादी के हिसाब से बनाई जाए नीति, देश की आधी आबादी ओबीसी

प्रयागराज:लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का शनिवार को प्रयागराज में हैं। वह करीब पांच बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा वह भगवतपुर, चकिया, महाराणा प्रताप चौराहा स्थित इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संविधान सम्मान समारोह को संबोधित करेंगे। रास्ते में जगह-जगह कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए खड़े हैं। एयरपोर्ट से लेकर एएमए कन्वेंशन सेंटर तक उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुके भेंट किया। कांग्रेस जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है।

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की जो सच्चाई है जो हकीकत है। जिसकी जितनी आबादी है उसके हिसाब से पॉलिसी बनाई जानी चाहिए। यदि लोगों की आबादी के हिसाब से नीतियां नहीं बनाई जाती हैं तो जरूरतमंदों को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा और पॉलिसी बनाने का कोई मतलब नहीं है।

सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त

राहुल गांधी के कार्यक्रम के मद्देनजर स्टेनली रोड महाराणा प्रताप चौराहा स्थित एएमए कन्वेंशन सेंटर को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। अंदर जाने वालों की कई स्तर पर चेकिंग की जा रही है।प्रतिभागियों के लिए अलग द्वार जबकि मुख्य अतिथि और चुनिंदा नेताओं के लिए अलग द्वार से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। पूरा इलाका कांग्रेसी नेताओं से पट गया है। संविधान से संबंधित पंफलेट भी लोगों के बीच बांटे गए हैं।

कार्यक्रम स्थल पर रही भारी अव्यवस्था

एएमए हाल पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। यहां पर अंदर जाने वालों के लिए विशेष पास जारी किया गया है। अंदर जाने को लेकर काफी धक्कामुक्की हुई। इसके चलते मेटल डिटेक्टर भी टूट गया। अफरातफरी का माहौल बना रहा। कन्वेंशन सेंटर में क्षमता से अधिक लोगों के घुस जाने के कारण लोग नीचे जमीन पर बैठे देखे गए। अव्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों और आयोजकों से कहासुनी और नोकझोंक होती रही

गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोपी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज

नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट से पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी को राहत मिली है। दरअसल, शीर्ष अदालत ने कर्नाटक हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ कविता लंकेश की याचिका खारिज कर दी, जिसमें उनकी बड़ी बहन गौरी लंकेश की हत्या के मामले में आरोपी को जमानत दी गई थी।

हम हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते: शीर्ष अदालत
जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और एससी शर्मा की पीठ ने कहा कि आरोपी मोहन नायक ने कार्यवाही में ट्रायल कोर्ट के साथ सहयोग किया है और उसने किसी स्थगन की मांग नहीं की है। अदालत ने कहा कि किसी भी हालत में हम हाईकोर्ट के दिए आदेश में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं हैं। हालांकि, यह भी निर्देश दिया जाता है कि ट्रायल कोर्ट तेजी से ट्रायल का संचालन करेगा और सभी पक्ष ट्रायल कोर्ट के साथ सहयोग करेंगे।

पीठ ने कहा, ‘यह बिना कहे ही स्पष्ट है कि यदि प्रतिवादी सहयोग नहीं करता है या अनावश्यक स्थगन की मांग करता है या किसी शर्त का उल्लंघन करता है तो कर्नाटक राज्य या शिकायतकर्ता जमानत रद्द करने के लिए आवेदन करने के लिए स्वतंत्र होगा। यदि ऐसा कोई आवेदन दायर किया जाता है तो उस पर उसके गुण-दोष के आधार पर और कानून के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।’

क्या है मामला?
पांच सितंबर, 2017 को गौरी लंकेश की दक्षिण बंगलूरू में उनके आवास के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। नायक को 18 जुलाई, 2018 को गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान गौरी लंकेश की बहन कविता लंकेश ने कर्नाटक हाईकोर्ट के पिछले साल सात दिसंबर के जमानत आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी, जो आरोपी नायक के खिलाफ था। जमानत देते समय हाईकोर्ट ने इस बात को ध्यान में रखा था कि नायक पिछले पांच वर्षों से जेल में है और 527 आरोपपत्रित गवाहों में से अब तक 90 से पूछताछ की जा चुकी है।

दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता नागार्जुन के कन्वेंशन हॉल पर चला बुलडोजर; हाइड्रा की बड़ी कार्रवाई

हैदराबाद:तेलंगाना में मशहूर तेलुगु अभिनेता नागार्जुन पर हैदराबाद आपदा प्रबंधन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (हाइड्रा) ने बड़ी कार्रवाई की है। हाइड्रा ने नागार्जुन के कन्वेंशन हॉल पर बुल्डोजर चला दिया है। हाइड्रा और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कन्वेंशन हॉल को जमींदोज कर दिया गया। यह हॉल रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास स्थित था। दरअसल, यह भूमि एफटीएल जोन के अंतर्गत आती है। हाइड्रा ने आज सुबह ही हॉल को गिराने का काम शुरू किया था। माधापुर डीसीपी ने बताया कि हॉल पर कार्रवाई के काम में कोई बाधा न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था।

एन कंवेंशन हॉल को 10 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। यह हॉल वर्षों से जांच के दायरे में है। हॉल को माधापुर क्षेत्र में थम्मिडिकुंटा झील के फुल टैंक लेवल (एफटीएल) क्षेत्र और बफर जोन के भीतर अवैध निर्माण के आरोपों के बाद ही गिराया गया।

नॉर्थ टैंक डिवीजन द्वारा उपलब्ध कराए गए रिकॉर्ड के अनुसार, थम्मिडिकुंटा झील का एफटीएल क्षेत्र लगभग 29.24 एकड़ है और कंवेंशन हॉल को एफटीएल क्षेत्र के लगभग 1.12 एकड़ और बफर के भीतर अतिरिक्त 2 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। कंवेंशन हॉल के प्रबंधन ने अतिक्रमण से बचने के लिए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) और अन्य उच्च अधिकारियों की कार्रवाई को दरकिनार किया। उन्हें (हॉल के प्रबंधन) कार्रवाई से बचने के लिए अपने प्रभाव का उपयोग करने के आरोपों का सामना भी करना पड़ा

‘विधानसभा चुनाव में MVA को भाजपा विरोधी वोट नहीं मिलेंगे’; मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने किया दावा

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का एलान होना बाकी है। इससे पहले प्रदेश के तमाम राजनीतिक दल अपने जनाधार को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन- महाविकास अघाड़ी (MVA) को भाजपा विरोधी वोट मिले हैं। उन्होंने कहा कि एमवीए का जनाधार बढ़ने की बातें बेबुनियाद हैं। ठाकरे ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार के नेतृत्व वाले संगठन को विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी वोट नहीं मिलेंगे।

महाविकास अघाड़ी का जनाधार नहीं बढ़ा है
राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी दल- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और कांग्रेस को मोदी और शाह विरोधी वोट मिले। यही कारण है कि इन दलों का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतर रहा। बकौल राज ठाकरे ‘महाविकास अघाड़ी का जनाधार बढ़ने की बातें बेबुनियाद हैं।’

उत्तर गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हाईवे बाधित; निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति

गुजरात :   उत्तर गुजरात में शनिवार को कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ और गांवों को जोड़ने वाली राज्य के राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। अधिकारियों के अनुसार राज्य के 206 जलाशयों में से 66 में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।

राज्य के तीन जिलों में 100 एमएम से ज्यादा बारिश
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बनासकांठा जिले के वडगाम तालुका में शनिवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटों में 112 मिमी बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक है। इसके बाद खेड़ा जिले के नाडियाड तालुका में 102 मिमी और अरवल्ली जिले के मेघराज में 101 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

मेहसाणा जिले के विजापुर में 205 एमएम बारिश दर्ज
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि मेहसाणा जिले के विजापुर तालुका में शनिवार सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चार घंटों में 205 मिमी बारिश हुई। वहीं राज्य की राजधानी अहमदाबाद शहर में भी बारिश ने सामान्य जनजीवन को बाधित कर दिया। सरकार की तरफ से जारी किए गए एक अपडेट के अनुसार छह राज्य राजमार्ग और 36 पंचायत सड़कें जलमग्न हो गईं। वहीं शुक्रवार को दाहोद और छोटा उदयपुर जिलों में सात ग्रामीणों को बचाया गया, जो बारिश के बीच नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण फंस गए थे।

पुलिस और अग्निशमन विभाग ने कई लोगों को बचाया
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों ने दाहोद के धनपुर तालुका में छह लोगों को बचाया, क्योंकि भारी बारिश के कारण पनम नदी उफान पर थी और इसी तरह छोटा उदयपुर जिले के मोती टोकरी गांव में एक महिला को बचाया गया। सरकार की तरफ से जारी अपडेट में कहा गया है कि राज्य के 206 जलाशयों में से 52 पूरी तरह भर चुके हैं, 66 हाई अलर्ट पर हैं और बाकी के 42 जलाशय 70-100 प्रतिशत भरे हुए हैं।

राज्य में NDRF और SDRF की कई टीमें तैनात
राज्य में नर्मदा जिले के केवडिया में सरदार सरोवर बांध 88 प्रतिशत क्षमता तक पहुंच गया है। इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की आठ टीमें और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की 20 टीमें कई जिलों में तैनात की गई हैं।

‘बुलडोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य, यह बंद होना चाहिए’, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की मांग

देश के कई राज्यों में बुलडोजर की कार्रवाई को कांग्रेस नेता और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अस्वीकार्य और इसे बंद करने की मांग की है। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर लिए एक पोस्ट में कहा है कि बुलडोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य, यह बंद होना चाहिए।

सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है- प्रियंका
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, अगर कोई किसी अपराध का आरोपी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है। लेकिन आरोप लगते ही आरोपी के परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना, अदालत की अवहेलना करना, आरोप लगते ही आरोपी का घर ढहा देना- यह न्याय नहीं है। यह बर्बरता और अन्याय की पराकाष्ठा है।

‘सरकारें अपराधी की तरह व्यवहार नहीं कर सकतीं’
इसके साथ प्रियंका गांधी ने इस तरह की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए लिखा, कानून बनाने वाले, कानून के रखवाले और कानून तोड़ने वाले में फर्क होना चाहिए। सरकारें अपराधी की तरह व्यवहार नहीं कर सकतीं। कानून, संविधान, लोकतंत्र और मानवता का पालन सभ्य समाज में शासन की न्यूनतम शर्त है। जो राजधर्म नहीं निभा सकता, वह न तो समाज का कल्याण कर सकता है, न ही देश का।

मध्य प्रदेश में एक शख्स के घर पर चला बुलडोजर
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का ये बयान तब सामने आया है, जब मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से हिंसा में शामिल एक व्यक्ति के घर को कुछ दिन पहले गिरा दिया गया है।दरअसल संत रामगिरी महाराज की टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हिंसा में शामिल शख्स का घर गुरुवार को ध्वस्त कर दिया गया। रामगिरी महाराज ने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

हिंसा में शामिल 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने बुधवार को एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था, लेकिन यह हिंसा में बदल गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि कोतवाली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत शहजाद अली का घर ध्वस्त कर दिया गया। हमने बुधवार को हुई हिंसा के लिए 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें 46 लोग नामजद हैं।

इस राज्य से शुरु हो सकती है देश की पहली वंदे भारत मेट्रो, इस वजह से इन शहरों से हो रही है शुरुआत

देश में जब कोई नई श्रेणी की ट्रेनों की शुरुआत होती है, तो उसे बड़े शहरों से शुरू किया जाता है। लेकिन पहली बार वंदे भारत मेट्रो को बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई की तुलना में छोटे शहर से चलाने की तैयारी हो चुकी है। रेलवे ने इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया है।

अभी देश में 52 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनों यात्रियों की खूब पसंद आ रही है। इसी के तर्ज पर वंदे भारत मेट्रो भी तैयार की गई है। आने वाले दिनों इसे शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसका रूट भी लगभग तय हो चुका है। रेलवे मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार, पहली वंदे भारत मेट्रो गुजरात में अहमदाबाद से वडोदरा के बीच चलाए जाने की तैयारी है। हाल ही में 20 कोच की वंदे मेट्रो का ट्रायल भी किया गया है। हालांकि पीएमओ से स्वीकृति मिलने के बाद ही रूट फाइनल किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि वंदे भारत मेट्रो के पहले रूट के लिए वडोदरा से अहमदाबाद सबसे ज्यादा मुफीद है क्योंकि इस रूट पर दैनिक यात्रियों की संख्या सर्वाधिक है। यह वंदे भारत मेट्रो चलती है तो वडोदरा, नडियाद, आणंद के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।

वंदे मेट्रो के जरिए देश के करीब 124 शहरों को कनेक्ट करने की तैयारी है। इनमें कुछ संभावित रूटों में लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा, दिल्ली-रेवाड़ी, भुवनेश्वर-बालासोर, आगरा-दिल्ली, तिरुपति-चेन्नई, इलाहाबाद-वाराणसी, भोपाल-जबलपुर, गोरखपुर-लखनऊ, दिल्ली-मुरादाबाद, अमृतसर-चंडीगढ़,दिल्ली-आगरा शामिल हैं। इस ट्रेन की खासियत है कि 100 किमी की स्पीड मौजूदा वंदे भारत से भी कम समय में पकड़ लेगी, यानी इनका पिकअप का समय और घटा है।

वंदे भारत एक्सप्रेस को जीरो से 100 किमी की स्पीड पकड़ने में 52 सेकंड लगते हैं, लेकिन वंदे भारत मेट्रो को इस तरह डिजाइन किया जा गया है कि जीरो से 100 की स्पीड 45 से 47 सेकंड में पकड़ लेती है। हालांकि इसकी अधिकतम स्पीड मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस से कम रखी गई है। वंदे भारत मेट्रो की स्पीड 130 किमी. प्रति घंटे है। स्टेशन बहुत पास पास होने के चलते इसकी स्पीड कम रखी गई है।

बीएचयू में 11 दिन की हड़ताल, बिना इलाज लौटे 35 हजार मरीज; 1000 लोगों की नहीं हुई सर्जरी

वाराणसी:  11 दिन की हड़ताल में नौ दिन ओपीडी चली और इन नौ दिनों में ओपीडी में बिना इलाज करीब 35 हजार मरीजों को लौटना पड़ा। जबकि एक हजार मरीजों की सर्जरी नहीं हुई। 440 मरीजों की ही भर्ती हो सकी जबकि 672 को डिस्चार्ज किया गया।

आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट 13 अगस्त से ही ओपीडी, वार्ड, जांच केंद्र सहित अन्य जगहों पर कामकाज ठप कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं में सहयोग की बात कही थी, लेकिन कुछ दिनों से इमरजेंसी में भी रेजिडेंट नहीं नजर आए।

ओपीडी में सामान्य दिनों में बीएचयू में करीब छह हजार मरीज आते हैं। इसमें चार हजार नए जबकि दो हजार फॉलोअप के मरीज आते हैं। 150 सर्जरी और रेडियोलॉजी में 1000 जांच रोज होती है। हड़ताल की वजह से पहले दिन 4019 मरीज देखे गए, इसके बाद संख्या घटती गई। 17 अगस्त को 151, 19 अगस्त को 651 मरीज तक संख्या आ गई।

इमरजेंसी, आईसीयू में पहुंचे, ओपीडी में आज से सेवाएं
आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट शनिवार से ओपीडी में सेवाएं देंगे। निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि कि रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से हड़ताल खत्म करने की सूचना मिल गई है। शुक्रवार देर शाम से आईसीयू, इमरजेंसी, ट्रॉमा सेंटर सहित अन्य इमरजेंसी, सेवाओं में रेजिडेंट लग गए हैं। सामान्य दिनों की तरह वह शनिवार सुबह से ओपीडी, जांच केंद्र,वार्ड सहित अन्य जगहों पर अपनी सेवाएं देंगे।

काशी द्वार से ही मिलता रहेगा काशीवासियों को प्रवेश, सावन में लागू व्यवस्था रहेगी जारी

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में काशीवासियों को काशीद्वार से ही प्रवेश मिलेगा। सावन में लागू की गई काशीद्वार की व्यवस्था अनवरत रूप से जारी रहेगी। श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या के आधार पर काशीद्वार के खुलने की समय सीमा को बढ़ाया भी जा सकता है। साथ ही सावन की तरह ही मंगला आरती के वेटिंग टिकट ऑनलाइन ही बुक किए जाएंगे।

बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए सावन में किए गए इंतजाम आगे भी जारी रहेंगे। खासकर काशीवासियों के लिए शुरू किया गया काशीद्वार नियमित रूप से सुबह चार से पांच और शाम को चार से पांच बजे के बीच खुलेगा। सुबह काशीवासी स्पर्श दर्शन और शाम को झांकी दर्शन कर सकेंगे। काशीवासियों की संख्या अगर बढ़ेगी तो काशीद्वार से प्रवेश की समय सीमा को दो घंटे से और अधिक बढ़ाया भी जा सकता है। फिलहाल काशीद्वार पर श्रद्धालुओं की संख्या का दबाव नहीं है।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र का कहना है कि काशीद्वार से रोजाना दर्शन करने वालों की संख्या सामान्य है। रोजाना 1100 से 1300 के बीच श्रद्धालु काशीद्वार से दर्शन कर रहे हैं। वहीं मंगला आरती के खाली टिकट भी ऑनलाइन बुक करने की सुविधा भी अनवरत जारी रहेगी। रात्रि में सात से नौ बजे के बीच टिकटों को मंदिर की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाएगा। सावन में यह व्यवस्था शुरू की गई थी।

बच्चे को जन्म देकर छोड़ गई थी मां, डॉक्टर ने 50 हजार में बेच दिया; तीन आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी:  लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर से बरामद बच्चा एक नाबालिग का था। नाबालिग उसे चंदौली के निजी अस्पताल में छोड़ कर चली गई थी। इसका फायदा उठाकर डॉक्टर ने बच्चे को 50 हजार रुपये में बेच दिया। अब बाबतपुर चौकी इंचार्ज सत्यजीत सिंह की तहरीर पर फूलपुर थाने की पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक डॉ. जमील खान, बच्चा खरीदने वाली निधि सिंह और अशोक पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही डॉक्टर सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब नाबालिग मां की तलाश में जुटी है। फिलहाल, बच्चे को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। डॉ. खान के हॉस्पिटल की एक शाखा रामनगर स्थित साहित्य नाका मोड़ पर भी है।

सूजाबाद पड़ाव वाराणसी की रहने वाली निधि सिंह और मिर्जापुर के टेटुआ नारायणपुर के अशोक पटेल को गुरुवार की शाम लगभग सवा छह बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। दोनों के पास एक नवजात बच्चा था। दोनों को अकासा एयरलाइंस के विमान से बंगलूरू जाना था। एयरलाइंस के कर्मचारी काउंटर पर जांच कर रहे थे। निधि जल्दबाजी में दिखाई दे रही थी।

बच्चे के बारे में पूछने पर निधि ने बताया कि पांच दिन पहले ही बच्चे का जन्म हुआ है। अब उसे लेकर बंगलूरू जा रही है। एयरलाइंस कर्मियों को प्रतीत हुआ कि बच्चा निधि का नहीं है। इसके साथ ही वह बच्चे को बॉटल से दूध पिला रही थी।
शंका के आधार पर ही एयरलाइंस कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी तो निधि और अशोक को फूलपुर थाने ले जाया गया। तलाशी में उसके पास से एक फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिला, जिसमें बच्चे का नाम रुद्रांश सिंह और जन्मतिथि 17 अगस्त 2024 लिखी थी। बच्चे की मां का नाम वंदना पटेल और पिता का नाम राजेंद्र प्रसाद पटेल लिखा था।

निधि से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि चंदौली के मुगलसराय थाना क्षेत्र के दुलहीपुर पहिल बाजार स्थित केबी हॉस्पिटल के डॉ जमील खान से वह 50 हजार रुपये में बच्चा खरीदी थी। बच्चे को अपनी नि:संतान देवरानी को देने के लिए वह बंगलूरू जा रही थी।

18 अगस्त को बच्चे को जन्म देकर मां छोड़ दी थी
निधि से पूछताछ के बाद पुलिस ने देर रात डॉ. जमील खान को पकड़ा। डॉ. खान ने पुलिस को बताया कि निधि उससे काफी समय से एक बच्चा मांग रही थी। गत 18 अगस्त को उसके हॉस्पिटल में एक नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया था। उसके परिजनों ने कहा कि बच्चा किसी को भी दे दें। बच्चे के परिजनों का सहमति का प्रमाण पत्र उसके पास है। इस पर उसने निधि को रामनगर स्थित अपने हॉस्पिटल बुलाकर 50 हजार रुपये में बच्चा दे दिया।