Sunday , October 27 2024

Editor

India vs Sri Lanka: हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी टीम इंडिया की कमान, क्या दिला पाएंगे जीत

 भारत की टीम नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज  से करने जा रही है. हार्दिक पंड्या इस सीरीज के दौरान भारत की कमान संभालेंगे.हार्दिक  का कहना है कि इस साल भारत में होने वाला विश्‍व कप जीतना टीम का सबसे बड़ा न्‍यू ईयर रेजोल्‍यूशन है.

बैक टू बैक दो टी20 विश्‍व कप के दौरान भारत का प्रदर्शन खास अच्‍छा नहीं रहा है. यही वजह है कि नए साल की शुरुआत में हुई बीसीसीआई की रिव्‍यू मीटिंग में कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए. केवल 20 क्रिकेटर्स के पूल को ही क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले टीम में रोटेट करके खेलने का मौका दिया जाएगा.

हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से एक दिन पहले पत्रकारों से बातचीत के लिए आए. इस दौरान उनसे ऋषभ पंत से जुड़े सड़क हादसे के संबंध में भी सवाल किया गया. इसपर हार्दिक ने कहा, “ऋषभ के साथ जो भी हुआ वो बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है. एक टीम के तौर पर हम उसके जल्‍द से जल्‍द ठीक होने की कामना करते हैं. हमारी दुआएं और प्‍यार उनके साथ है.”

गुरू रमाकांत आचरेकर को याद कर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

 क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह रहे सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरू रमाकांत आचरेकर को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।सचिन ने कहा कि उनके बिना वे कुछ भी नहीं होते। वृद्धावस्था की बीमारियों की वजह से बीते 2 जनवरी 2019 को रमाकांत आचरेकर का निधन हो गया था।

सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरू रमाकांत आचरेकर को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा। सचिन ने लिखा कि उन्होंने मुझे तकनीक सिखाई, अनुशासन सिखाया और इस सबसे महत्वपूर्ण उन्होंने खेल का सम्मान करना सिखाया। मैं उन्हें हर रोज याद करता हूं

आज उनकी चौथी पुण्यतिथि पर मैं अपने द्रोणाचार्य को सैल्यूट करता हूं। बिना उनके मैं इस तरह का क्रिकेटर नहीं बन सकता था। सचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले भी कमेंट कर रहे हैं और सचिन की महानता पर कसीदे पढ़ रहे हैं। सचिन ने गुरू के साथ अपनी एक पुरानी फोटो भी शेयर की है।

इटावा नुमाइश जाने वालों के लिए जसवंत नगर से शटल बस चलाई जाए

फोटो:- एक रोडवेज बस

जसवंतनगर (इटावा)। यहां की ऐतिहासिक रामलीला के बाद कस्बे के लोगों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र इटावा नुमाइश रहती है। दिसंबर तथा जनवरी के महीने में जब तक नुमाइश चलती है ,जसवंत नगर के लोग सपरिवार नुमाइश घूमने और इसका लुत्फ उठाने जरूर इटावा जाते हैं।

चार पांच साल पूर्व तक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम नुमाइश दौरान जसवंत नगर से इटावा नुमाइश तक शटल बसें चलाती थी, जिससे लोग सपरिवार नुमाइश देखने दिन में जाते थे और देर रात तक शटल बस से जसवंतनगर लौट आते थे। लोगों को सुरक्षा भी मिलती थी। ठंड के दिनों से भी आराम मिलता था। मगर अब उत्तर प्रदेश परिवहन ने शटल बस सेवा बंद कर दी है, इस वजह जसवंत नगर के नागरिकों को नुमाइश देखने के लिए टेंपो या डग्गेमार वाहनों से नुमाइस जाना पड़ता है।दिन में तो टैंपू से जाना उचित रहता है। रात के समय लौटने में लोग सर्दी से परेशान होते हैं तथा अन्य तरह के खतरे भी झेलने पड़ते हैं। दूसरी बात यह है कि अब रोडवेज की सारी बसें हाईवे होते आईटीआई चौराहा होकर इटावा जाती हैं। पुराने आगरा रूट होते नुमाइश होकर नहीं जाती।

शटल बस चलाने को लेकर यहां के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इटावा और जसवंत नगर के बीच पूरी नुमाइश के दौरान रोडवेज की शटल बस सेवा चलाये , जो देर रात्रि तक चले और सराय भूपत फाटक होते नुमाइश आए जाए, ताकि लोग नुमाइश देखने और लौटने मैं आराम महसूस कर सकें साथ ही नुमाइश के रात्रि कालीन कार्यक्रम भी देख सकें।

शटल बस चालू कराने की मांग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह राजकुमार यादव , सपा नेता और पूर्व सभासद राजीव यादव,ऋषिकांत चतुर्वेदी,डॉ राज बहादुर सिंह यादव ,अशोक क्रांतिकारी, सुरेश गुप्ता, इरशाद नासवी, अंकुर गुप्ता,सौरभ बेकरी वाले, राजू फल वाले आदि ने की है।

*वेदव्रत गुप्ता

पशु क्रूरता के मुलजिम के गांव में मुनादी कराकर कुर्की

फोटो:- कुर्की चश्मा करते हुए पुलिस टीम

जसवंतनगर(इटावा)।: पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 15 माह पूर्व से वांछित चल रहे एक अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कुर्की वारंट उसके घर पर चस्पा किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया उपनिरीक्षक सुदेश कुमार द्वारा 10 सितंबर 2021 को गोवध निवारण अधिनियम के तहत आसिम पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी सहसपुर अलीनगर थाना डिडौली जिला अमरोहा के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस लगातार उसकी खोजबीन कर रही है ,मगर अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है एजेएम द्वितीय के निर्देश पर 18 अक्टूबर 2022 को उसके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया गया था जिसके आदेश के अनुपालन में उप निरीक्षक भगवान सिंह द्वारा अमरोहा।जाकर मुनादी कराकर उसके घर पर कुर्की वारंट चस्पा किया गया।

*वेदव्रत गुप्ता 

मोबाइल शॉप से हजारों की चोरी,चोरों ने 15 दुकानों के ताले तोड़े

फोटो:- मोबाइल शॉप जिस में चोरी हुई। एक दुकान का ताला टूटा हुआ

जसवंतनगर(इटावा)। सन 2023 की पहली रात चोरों ने जसवंतनगर कस्बे में खुलकर तांडव मचाया और पुलिस बेखबर रही।

एक मोबाइल की दुकान से चोर हजारों रुपए का सामान तो चुरा ही ले गए यहां हायवे पर एक दर्जन से ज्यादा दुकानों के ताले भी आराम से चोरों ने चटकाए।

कस्बे के नए बस स्टैंड के पास सैफ़ई रोड पर बजरंगी मोबाइल नाम की शॉप है। चोरों ने भीषण सर्दी और कोहरे के चलते इस शॉप को अपना निशाना बनाया और चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल रहे।

जानकारी के मुताबिक रात के समय चोरों ने उक्त मोबाईल की दुकान के ताले चटकाकर उसमे घुस गए और मोबाइलों से सम्बंधित करीब 20 हजार रुपए कीमत का सामान, जिनमे केबिलों के बंडल भी शामिल थे, चोरी कर ले गए। मोबाइल शॉप मालिक बॉबी सुबह जब दुकान पहुंचा ,तो ताला टूटा व शटर खुला था। सामान चोरी हो गया था।

इसके अलावा इसी रात में चोरों ने यहां सेंट्रल बैंक के पास नेशनल।हायवे आगरा रोड पर कुल मिलाकर 15 दुकानों के ताले चटकाये, मगर कोई माल चोरी करके नहीं ले जा सके।

दुकानदारों ने संयुक्त रूप से एक प्रार्थना पत्र ताले टूटने को लेकर थाना जसवंतनगर में दिया है। जिन दुकानों के ताले तोड़े गए,उनमें केसरी नंदन कृषि सेवा केंद्र, वाईएमडी इलेक्ट्रिकल्स, गणेश जन सेवा केंद्र, सोनू फोटो स्टूडियो, मां वैष्णव जन सेवा केंद्र, किसान ट्रैक्टर पार्ट्स, मनु फर्नीचर हाउस ,राज बिल्डिंग मैटेरियल ,आरव डिजिटल स्टूडियो, राधा कृष्ण मोबाइल सेंटर, अयांश ट्रैक्टर छतरी ,पोरवाल बैटरी सर्विस, भोले सर्विस सेंटर, रिंकू सर्विस, दिल्ली रिपेयर आदि की दुकानें शामिल है।

उल्लेखनीय है कि जसवंत नगर थाने की मंडी चौकी और कस्बा चौकी पुलिस द्वारा रात्रि गश्त का दावा किया जाता है, फिर भी सर्दियों में इस तरह की घटनाएं एक ही दिन में घटित हुई हैं और पुलिस की हत्थे कोई चोर चोर नहीं चढ़ा है।

नए साल की पहली रात अग्निकांड में बेकरी विक्रेता की दुकान स्वाहा

फोटो: -प्रकाश बेकरी की दुकान जिसमें आग लगी, आग से स्वाहा सामान, जलकर राख हुआ एक फ्रीजर

जसवंतनगर(इटावा)।साल का नया दिन यहां एक बेकरी और रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यक्ति की बर्बादी का पैगाम लाया। अग्निकांड में उसका सब कुछ स्वाहा हो गया। करीब 6- 7 लाख का नुकसान बताया गया है।

आग का कारण बिजली का शार्ट सर्किट आक गया है। रविवार रात 1 बजे के करीब यह अग्नि कांड हुआ और नगर के मुख्य बाजार के पास स्थित पड़ाव मंडी में स्थित प्रकाश बेकरी और फैमिली रेस्टोरेंट में अग्निकांड का यह तांडव हुआ।

जब तक इसके मालिक/संचालक राजकुमार गुप्ता को पता चलता तब तक काफी कुछ स्वाहा हो चुका था।

रात के वक्त यह आग लगी, जिसने काफी विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें उठती देख पड़ोसियों ने दौड़ कर करीब 300 मीटर दूर स्थित संचालक के घर पर सूचना दी। रात होने के बावजूद भारी भीड़ वहां जुट गई। पड़ोसियों की मदद से काफी मशक्कत के आग पर काबू पाया जा सका। घटना के दौरान आसपास के लोगों और निवासियों में दहशत का माहौल बन गया।

संभावना जताई गई है की आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।

यह बेकरी और रेस्टोरेंट की दुकान नगर की पड़ाव मंडी में सिंधी मेडिकल वाली गली में स्थित है। रात 9 बजे संचालक अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। उसके जाने के रात करीब 4 घंटे बाद आग लगी और तेज लपटें लपटों में तब्दील हो पूरे बेकरी व रेस्टोरेंट को चपेट में ले लिया। लपटें काफी ऊंची उठती देखी गई, जिसकी वजह से हर कोई बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

लोगों की सूचना पर बेकरी व रेस्टोरेंट स्वामी राजकुमार गुप्ता व उसके भाई संजय गुप्ता ,अनूप कुमार गुप्ता आदि परिजनों संग मौके पर पहुंचे। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका। ।मालिक राजकुमार के अनुसार अग्नि कांड में सोलर प्लांट, डबल डोर सहित 3 फ्रिज, केक फ्रिज, एलसीडी सहित बेकरी के सामान, पनीर, मटर, क्रीम, चाय, पाव, कोल्डड्रिंक, आइसक्रीम, हल्दीराम, केक, बर्थडे का सजावट समान व फर्नीचर आदि जलकर नष्ट हो गए। करीब 6-7 लाख रुपये के नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर जसवंत नगर पुलिस भी रात को ही पहुंच गई थी।

प्रकाश बेकरी के नाम से जसवंत नगर में कुल मिलाकर तीन दुकानें हैं इनकी एक दुकान में कई वर्ष पूर्व बगल में ट्रांसफार्मर में आग लगने से भी अग्नि कांड हुआ था, तब भी काफी नुकसान हो गया था। घटना के शिकार दुकानदार ने शासन प्रशासन से सहायता की मांग की है।

*वेदव्रत गुप्ता

*प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने श्यामसुंदर उ. मा. वि. गढाकास्दा के टोपर बच्चों को किया सम्मानित*

*(डॉ0 एस. बी. एस. चौहान)*                           भरेह/चकरनगर। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने श्री श्यामसुंदर उ. म. वि. गढा कास्दा के इण्टर मीडिएट व हाई स्कूल के बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार गढा़कास्दा में स्थित श्री श्यामसुंदर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जिसमें अनुज सिंह 85%व उर्मि 73% व आमनावानो अन्य बच्चों को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित। आपको बताते चलें भरेह थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल इस समय अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए जहां एक तरफ वर्दी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं तो वहीं सामाजिक रीति-रिवाजों में भी अपने रुचि का प्रदर्शन कर क्षेत्रीय जनता में अपनी अलग पहचान स्थापित कर रहे हैं जो एक शुभ चर्चा का विषय है। क्षेत्रीय कुछ लोगों ने बताया कि मोहम्मद कामिल ने पिछले दिवस सुंदरकांड का पाठ महावीर बजरंगबली के शुभ स्थान पर करा कर एक नई पहचान स्थापित की।| थाना परिसर में सुंदर काण्ड का पाठ कराना या फिर लोगों के पास जाना अपना नंबर देना लोगों की परेशानी समझना | इस कार्यक्रम में एस आई मुहम्मद सकील, व एस आई जयप्रकाश एवं महिला हैड ने बच्चों का होंसला वढा़या पुरजोर पढाई पर ध्यान देने को कहा । प्रभारी निरीक्षक ने महिला सशक्तिकरण की बात कही। प्रिंसिपल मोहित सिंह सेंगर व संरक्षक श्री राजकुमार सिंह सेंगर व प्रधान प्रतिनिधि गढा कास्दा रामकुमार राठौर ने भी बच्चों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया| इस कार्यक्रम मे स्कूल प्रशासन की तरफ से उपस्थित सुरजीत सिंह सेंगर,गोर्वधन सिंह चौहान, अजय सिंह सेंगर, मोहित सिंह सेंगर, इंद्रपाल सिंह गुर्जर, तथा अन्य लोग भी मौजूद रहे।

LPG उपाभोक्ताओं को नए साल में लगा झटका, Cylinder के दाम में हुई बढ़ोतरी

 नए साल पर  LPG उपाभोक्ताओं को झटका लगा है। आज घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के रेट अपडेट हो गए हैं।

नए साल में एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना तक महंगा हो गया है। पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 5 बार बदले और और हर बार महंगा ही हुआ।ठीक इसके उलटा 19 किलो वाला सिलेंडर 357 रुपये सस्ता हो गया। इस दौरान 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कुल 18 बार बदलाव हुए। इसमें 12 बार सिलेंडर सस्ता हुआ और केवल 6 बार महंगा।

नीले रंग वाला एलपीजी सिलेंडर के भाव एक नवंबर 2022 को बदला थाआज यानी 1 जनवरी 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

बता दें 6 जुलाई 2022 को 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में बदलाव किया गया था। वह भी उपभोक्ताओं की जेब पर 50 रुपये का बोझ डालते हुए। पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 153.5 रुपये महंगा हुआ।

कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी दिखी, यहाँ जानिए आज का रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी दिख रही है. पिछले 24 घंटे में इसकी कीमतों में करीब 3 डॉलर का उछाल आया है और ब्रेंट क्रूड का भाव 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव दिख रहा

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल आज 11 पैसे महंगा हुआ 96.44 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 11 पैसे बढ़कर 89.64 रुपये लीटर है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में भी आज पेट्रोल 5 पैसे चढ़कर 96.89 रुपये लीटर हो गया. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 3 डॉलर चढ़कर 85.91 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव 1.25 डॉलर बढ़कर 80.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गुरुग्राम में पेट्रोल 96.85 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

 

8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ लांच हुआ Xiaomi का ये नया स्मार्टफोन, डाले एक नजर

चीनी ब्रांड Xiaomi ने हाल ही में चीन में Redmi K60 सीरीज के फोन लॉन्च किए हैं. स्मार्टफोन के जल्द ही वैश्विक शुरुआत होने की उम्मीद है.  Redmi K60 को Poco F5 Pro के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.

कंपनी ने सीरीज के तहत तीन फोन का अनावरण किया है. इसमें Redmi K60, Redmi K60 Pro, और Redmi K60E शामिल हैं. टिपस्टर का कहना है कि Redmi K60e फिलहाल चीन के लिए एक्सक्लूसिव रहेगा.

यह पहली बार नहीं है जब Redmi फोन को पोको डिवाइस के रूप में रीब्रांड किया गया हो.  पोको F4 GT को चीन में Redmi K50 गेमिंग के रूप में रीब्रांड किया गया था.Redmi K60 का बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम पैक करता है.

फोन का टॉप-एंड मॉडल 16GB रैम से लैस है और इसमें 512GB स्टोरेज मिलता है. फोटोग्राफी के लिए डिवाइस पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है. 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ 64MP का मेन सेंसर मिलता है. वहीं, फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है.