Sunday , October 27 2024

Editor

*प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने श्यामसुंदर उ. मा. वि. गढाकास्दा के टोपर बच्चों को किया सम्मानित*

*(डॉ0 एस. बी. एस. चौहान)*                           भरेह/चकरनगर। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने श्री श्यामसुंदर उ. म. वि. गढा कास्दा के इण्टर मीडिएट व हाई स्कूल के बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार गढा़कास्दा में स्थित श्री श्यामसुंदर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जिसमें अनुज सिंह 85%व उर्मि 73% व आमनावानो अन्य बच्चों को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित। आपको बताते चलें भरेह थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल इस समय अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए जहां एक तरफ वर्दी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं तो वहीं सामाजिक रीति-रिवाजों में भी अपने रुचि का प्रदर्शन कर क्षेत्रीय जनता में अपनी अलग पहचान स्थापित कर रहे हैं जो एक शुभ चर्चा का विषय है। क्षेत्रीय कुछ लोगों ने बताया कि मोहम्मद कामिल ने पिछले दिवस सुंदरकांड का पाठ महावीर बजरंगबली के शुभ स्थान पर करा कर एक नई पहचान स्थापित की।| थाना परिसर में सुंदर काण्ड का पाठ कराना या फिर लोगों के पास जाना अपना नंबर देना लोगों की परेशानी समझना | इस कार्यक्रम में एस आई मुहम्मद सकील, व एस आई जयप्रकाश एवं महिला हैड ने बच्चों का होंसला वढा़या पुरजोर पढाई पर ध्यान देने को कहा । प्रभारी निरीक्षक ने महिला सशक्तिकरण की बात कही। प्रिंसिपल मोहित सिंह सेंगर व संरक्षक श्री राजकुमार सिंह सेंगर व प्रधान प्रतिनिधि गढा कास्दा रामकुमार राठौर ने भी बच्चों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया| इस कार्यक्रम मे स्कूल प्रशासन की तरफ से उपस्थित सुरजीत सिंह सेंगर,गोर्वधन सिंह चौहान, अजय सिंह सेंगर, मोहित सिंह सेंगर, इंद्रपाल सिंह गुर्जर, तथा अन्य लोग भी मौजूद रहे।

LPG उपाभोक्ताओं को नए साल में लगा झटका, Cylinder के दाम में हुई बढ़ोतरी

 नए साल पर  LPG उपाभोक्ताओं को झटका लगा है। आज घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के रेट अपडेट हो गए हैं।

नए साल में एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना तक महंगा हो गया है। पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 5 बार बदले और और हर बार महंगा ही हुआ।ठीक इसके उलटा 19 किलो वाला सिलेंडर 357 रुपये सस्ता हो गया। इस दौरान 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कुल 18 बार बदलाव हुए। इसमें 12 बार सिलेंडर सस्ता हुआ और केवल 6 बार महंगा।

नीले रंग वाला एलपीजी सिलेंडर के भाव एक नवंबर 2022 को बदला थाआज यानी 1 जनवरी 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

बता दें 6 जुलाई 2022 को 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में बदलाव किया गया था। वह भी उपभोक्ताओं की जेब पर 50 रुपये का बोझ डालते हुए। पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 153.5 रुपये महंगा हुआ।

कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी दिखी, यहाँ जानिए आज का रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी दिख रही है. पिछले 24 घंटे में इसकी कीमतों में करीब 3 डॉलर का उछाल आया है और ब्रेंट क्रूड का भाव 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव दिख रहा

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल आज 11 पैसे महंगा हुआ 96.44 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 11 पैसे बढ़कर 89.64 रुपये लीटर है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में भी आज पेट्रोल 5 पैसे चढ़कर 96.89 रुपये लीटर हो गया. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 3 डॉलर चढ़कर 85.91 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव 1.25 डॉलर बढ़कर 80.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गुरुग्राम में पेट्रोल 96.85 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

 

8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ लांच हुआ Xiaomi का ये नया स्मार्टफोन, डाले एक नजर

चीनी ब्रांड Xiaomi ने हाल ही में चीन में Redmi K60 सीरीज के फोन लॉन्च किए हैं. स्मार्टफोन के जल्द ही वैश्विक शुरुआत होने की उम्मीद है.  Redmi K60 को Poco F5 Pro के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.

कंपनी ने सीरीज के तहत तीन फोन का अनावरण किया है. इसमें Redmi K60, Redmi K60 Pro, और Redmi K60E शामिल हैं. टिपस्टर का कहना है कि Redmi K60e फिलहाल चीन के लिए एक्सक्लूसिव रहेगा.

यह पहली बार नहीं है जब Redmi फोन को पोको डिवाइस के रूप में रीब्रांड किया गया हो.  पोको F4 GT को चीन में Redmi K50 गेमिंग के रूप में रीब्रांड किया गया था.Redmi K60 का बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम पैक करता है.

फोन का टॉप-एंड मॉडल 16GB रैम से लैस है और इसमें 512GB स्टोरेज मिलता है. फोटोग्राफी के लिए डिवाइस पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है. 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ 64MP का मेन सेंसर मिलता है. वहीं, फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है.

मैनेजर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, जल्द से जल्द करें आवेदन

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया  ने मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन और लीगल) और असिस्टेंट मैनेजर (लीगल) के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स NHAI के ऑफिशियल पोर्टल nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://nhai.gov.in/#/ पर के भी इन पदों  के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 19 जनवरी

 रिक्ति विवरण:-
कुल पदों की संख्या-18
मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन और लीगल)- 14 पद
असिस्टेंट मैनेजर (लीगल)- 4 पद

 योग्यता:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

 आयुसीमा:-
इन पदों के लिए जो भी कैंडिडेट्स आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

 

IIT KANPUR में एम.बी.ए डिग्री धारकों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। IIT KANPUR ने सहायक परियोजना प्रबंधक के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IIT KANPUR की आधिकारिक वेबसाइटiitk.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 है।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 10 जनवरी 2023

पदों का विवरण- 1 पद

योग्यता – एम.बी.ए, एम.सी.ए डिग्री पास हो और अनुभव हो

उम्र सीमा- उम्मीदवारों की आयु सीमा विभाग के नियमानुसार मान्य होगी

चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IIT KANPUR की आधिकारिक वेबसाइट (iitk.ac.in ) के माध्यम से 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

चाय के साथ परोसें पोहा वड़ा, देखिए इसकी सरल रेसिपी

पोहा वड़ा

सामग्री

1 कप- पोहा

1 कप- उबले आलू

 

1 चम्मच- अदरक मिर्च पेस्ट

1 छोटी चम्मच- सौंफ

हरा धनिया

लाल मिर्च पाउडर

हल्दी पाउडर

गरम मसाला

धनिया पाउडर

नमक- स्वादानुसार

तेल

विधि

सबसे पहले पोहे को पानी से धो कर अच्छे से निथार लें।

उसके बाद एक बाउल में उबले मसले आलू, अदरक-मिर्च का पेस्ट, हल्दी पाउडर,

धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक मिलाए।

मिश्रण में हरा धनिया भी मिलाएं। उसके बाद इस मिश्रण को गोल आकार में बनाए और तेल में तलें।

तले हुए वड़ो को हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने के ल‍िए ट्राई करें कटोरी वैक्‍स

चेहरे पर अनचाहे बाल जैसे अपर लिप्स, चिन या चेहरे के किसी भी हिस्से में मौजूद बालों को हटाने के ल‍िए ज्‍यादात्तर लड़क‍िया थ्रेडिंग की मदद लेती हैं। लेकिन इसे कराने से चेहरे पर बाल बहुत जल्‍दी आ जाते हैं और साथ ही ये दर्दभरा प्रोसेस होता है। इसकी जगह आप कटोरी वैक्स की मदद लें।

आसानी से कर सकती है कटोरी वैक्‍स
जहां आप कटोरी वैक्स खुद ही आसानी से घर पर कर सकती हैं वहीं, थ्रेडिंग करना काफी मुश्किल होता है. खुद से थ्रेडिंग करने के लिए आपको काफी एक्सपर्ट होना चाहिए वरना आपकी छोटी सी भूल स्किन को चोट पहुंच सकती है।

लंबे समय के ल‍िए असरदायक
थ्रेडिंग करने के कुछ ही दिनों बाद चेहरे के अनचाहे बाल वापस आ जाते हैं। पर वैक्स इन्हें जड़ से खत्म करता है और इसलिए लंबे वक्त तक हेयर वापस नहीं आते हैं। ये अनचाहे बालों के साथ चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स की परेशानी से भी राहत दिलाता है।

नहीं होता ज़्यादा दर्द
ऐसा नहीं है कि कटोरी वैक्स में आपको बिल्कुल दर्द नहीं होता है पर थ्रेडिंग की तुलना में ये काफी कम होता है। थ्रेडिंग में जहां इसे कराते वक्त आपको लगातार दर्द से गुजरना पड़ता है वहीं, वैक्सिंग में बस इसे हटाते वक्त आपको हल्के दर्द का सामना करना पड़ता है।

घटाएं हेयर ग्रोथ
कटोरी वैक्‍स का एक और फायदा ये है क‍ि वैक्सिंग कराते रहने से हेयर फॉलिकल डैमेज होती है जिससे हेयरग्रोथ भी कम हो जाती है।

टैन‍िंग हटाएं

जिस तरह शरीर के बाकी ह‍िस्‍सों में वैक्स कराने से टैनिंग कम होती है इसलिए कटोरी वैक्स से आपके चेहरे की टैनिंग भी हटेगी। इसके साथ जिद्दी ब्लैकहेड्स भी वैक्सिंग से निकल जाते हैं।

स्‍किन चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए इस रह लगाएं नींबू और शहद

सर्दियां आ चुकी हैं और हमारी स्‍किन की ड्रायनेस भी बढ़ने लगी है। हम अपनी स्‍किन को मॉइस्चराइज करने के लिए क्रीम-लोशन और मॉइस्चराइजर का उपयोग करते हैं।

कई लोग यह सोच कर मॉइस्चराइजर का अधिक उपयोग करने लगते हैं कि इससे उनकी स्‍किन चमकदार और खूबसूरत बन जाएगी, मगर ऐसा नहीं है।

​चेहरे के लिए नींबू और शहद के लाभ:

त्‍वचा से जुड़ी ऐसी कोई भी समस्‍या नहीं होगी, जो नींबू और शहद मिलकर ठीक न कर पाएं। इसलिए इन दोनों का मिश्रण सदियों से हमारे घरों में त्‍वचा पर लगाने के लिए इस्‍तेमाल होता आ रहा है। यह मास्क एक बेहतरीन एंटी-एजिंग उपचार भी है। यह ड्राय या डिहाइड्रेटेड स्‍किन में नमी भरते हैं, जिससे स्‍किन चमकदार और खिली-खिली सी नजर आती है।

​त्वचा के लिए नींबू के फायदे:

नींबू को अक्सर चेहरे की त्वचा के लिए बहुत कठोर और शुष्क माना जाता है। लेकिन अगर आप नींबू को किसी अन्‍य सामग्री के साथ मिलाकर इस्‍तेमाल करेंगे तो यह स्‍किन को मुलायम, गोरा और चमकदार बनाने में मदद करेगा। नींबू में साइट्रिक एसिड भारी मात्रा में पाया जाता है इसलिए यह स्‍किन से शुष्क त्वचा कोशिका की जमी परत को एक्सफोलिएट करता है। इसे लगाने से आपकी त्वचा जवां, कोमल और युवा बनती है।

एक्ने, ब्लैक हेड्स और ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएगा बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा हर भारतीय रसोई में पाया जाता है। इसमें सोडियम बाइकार्बोनेट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीसेप्ट‍िक और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण मौजूद हैं जो खूबसूरती ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आज हम आपको बेकिंग सोडे के कुछ फायदे बताएंगे जिनसे अब तक आप शायद अनजान होंगे।

1. सफेद चमकदार दांत
पीले दांतों को मोतियों जैसे चमकाने के लिए बेकिंग सोडा बहुत मददगार है। टूथपेस्ट में थोड़ा सा बेकिंग सोडा, पेपरमिंट ऑयल और हाइड्रोजन परॉक्साइड मिलाकर पेस्ट बनाएं। रोजाना इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा।

2. एक्ने, ब्लैक हेड्स और ऑयली स्किन
एक्ने, ब्लैक हेड्स और ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करें। 4 चम्मच बेकिंग सोडे में थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। फिर गर्म पानी से चेहरा धो लें। एेसा करने से चेहरे की हर प्रॉब्लम दूर होगी।

3. नाखूनों को बनाएं सुंदर
नाखूनों में होने वाले किसी भी इंफैक्शन से छुटकारा पाने के लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडे में 1 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए नाखूनों पर लगाकर सूखने दें। दिन में दो बार एेसा करने से आपके नाखून सुंदर और मजबूत बनेंगे।

4. अनचाहे बालों से छुटकारा
बेकिंग सोडे से शरीर के अनचाहे बालों से छुटाकारा पाया जा सकता है। थोड़े से बेकिंग सोडे में पानी डालकर बगल, बिकिनी एरिया, हाथों- पैरों, यानि शरीर के उस हिस्से पर लगा दीजिए, जहां आपको बाल पसंद नहीं हैं। एेसा करने से कुछ ही दिनों में आपको अनचाहे वालों से छुटकारा मिलेगा।

5. पेट खराब होने पर कारगर
पेट खराब होने पर बेकिंग सोडे का घोल बनाकर पीएं। इसमें सोडियम बाईकार्बोनेट होता है जो पेट की अनेक समस्याओं को दूर करता है।