Sunday , October 27 2024

Editor

शिवपाल संवेदना प्रकट करने जसवंत नगर और सिरहौल गांव पहुंचे

फोटो :- शिवपाल सिंह यादव स्वर्गीय अशोक गुप्ता के घर और स्व राजा जोगेंद्र सिंह के यहां संवेदना प्रकट करते हुए

जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में सदैव शामिल रहने वाले क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव शनिवार शाम यहां नगर में हुई दो मौतों को लेकर उनके परिजनों को संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। दूसरे दिन वह सिरहौल गांव आए और पिछले दिनों हुई राजा जोगेंद्र।सिंह की मौत पर संवेदना उनके परिजनों और ग्राम वासियों से व्यक्त की।

शनिवार शाम सबसे पहले हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक रहे स्वर्गीय अशोक कुमार गुप्ता के मोहल्ला कटरा पुख्ता स्थित आवास पर पहुंचे थे, जिनका निधन 22 दिसंबर को 89 वर्ष की उम्र में हो गया था।

श्री यादव ने उनके पत्रकार पुत्र अनुराग गुप्ता, संजीव गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, देवांशु गुप्ता आदि को संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्गीय अशोक कुमार जीवटता के धनी थे।

इसके उपरांत वह इसी मोहल्ला में ही व्यवसाई शारदा शरण गुप्ता के आवास पर पहुंचे, जिनकी पत्नी का निधन 23 दिसंबर को हो गया था।

रविवार को मध्यान्ह सिरहौल गांव पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने राजा जोगिंदर सिंह के निधन पर कहा कि उनका निधन क्षेत्र के लोगों की बड़ी क्षति है स्वर्गीय समाजवादी पार्टी से काफी गहराई से जुड़े थे और डिंपल यादव के चुनाव में उन्होंने काफी मदद की थी।

श्री यादव के साथ राहुल गुप्ता, अजेंद्र सिंह गौर , विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, राजीव गुप्ता बबलू,विनोद यादव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, गोपाल गुप्ता आदि भी थे ।

*वेदव्रत गुप्ता

दिल्ली में सम्मेद शिखर को लेकर जैन अनुयायियो की गिरफ्तारी पर रोष

फोटो नई दिल्ली में गिरफ्तार कर बरसों से ले जाए जा रहे जैन अनुयाई

जसवंतनगर (इटावा)।जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के निर्णय को लेकर नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे हजारों जैन मताब्लंबियों को दिल्ली में गिरफ्तार कर उन्हें बसों में भरकर ले जाए जाने को लेकर यहां के जैन समाज ने गहरा रूस व्यक्त किया है।

जैन अनुयायियों ने अहिंसक जैन समाज को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने और बसों में भरकर ले जाना बहुत ही निंदनीय बताया है।

समाज के अध्यक्ष राजेश जैन,मीडिया प्रभारी आराध्य जैन, शिवकांत जैन, आराध्य जैन, तन्मय जैन ,अमित जैन, अतुल बजाज, इंदल जैन, अंकुर जैन ,गोल्डन रावत, आशुतोष जैन, विजय कुमार जैन, संजय जैन , प्रदीप जैन, सुनील जैन,मनोज जैन, राजकमल जैन, मणिकांत जैन ,आशीष जैन, नरेंद्र जैन ,राजेंद्र जैन, महेंद्र जैन, इंद्रजीत जैन, रूप चंद जैन, विमल जैन सभासद, पदम चंद जैन, दिनेश जैन, देवेंद्र जैन ,सुरेंद्र जैन, अनिल जैन, राजकुमार जैन, अमीर चंद्र जैन, प्रमोद जैन, श्रवण जैन मोहित जैन अनुभव जैन अनुपम जैन, विवेक जैन, सचिन जैन, सौरभ जैन आदि ने कड़े शब्दों में सरकार।की निंदा।की है।

महिलाओं में अंजली जैन,सुधा जैन, वीणा जैन,अमिता जैन, सरोज जैन, साधना जैन, अर्चना जैन मोनिका जैन, कनक लता जैन, सोना जैन, आध्या जैन, रिया जैन, टिया जैन आदि शामिल हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

जूनियर स्तर तक के सभी विद्यालय 4 दिन बंद रहेंगे

जसवंतनगर (इटावा)। भीषण ठंड और कोहरे के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने इटावा जिले के छोटे बच्चों के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। बताया गया है कि कड़ाके के ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अवनीश राय ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय दिनांक 2 जनवरी से 5 जनवरी तक 4 दिन बंद रखने के निर्देश दिए है।

उन्होंने उक्त आदेश को सभी बोर्ड पर लागू करते हुए कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

* वेदव्रत गुप्ता

तृप्ति डिमरी संग नजर आए अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश, कपल की कोजी फोटो ने बटोरी सुर्खियाँ

फिल्म कला फेम तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। पिछले काफी वक्त से तृप्ति का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा था।

 अब एक्ट्रेस ने खुद कर्णेश संग रोमांटिक फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है।पिछले काफी वक्त से तृप्ति और कर्णेश के अफेयर की खबरें सामने आ रही थी।  जिसमें तृप्ति और कर्णेश दोनों रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं।

फोटो में दोनों एक दूसरे को कसकर गले लगाकर खड़े हैं और कर्णेश अपनी लेडीलव तृप्ति को किस कर रहे हैं। इस रोमांटिक फोटो पर दिल वाले इमोजी के साथ माई लिखा नजर आ रहा है।

तृप्ति और कर्णेश की ये तस्वीर कर्णेश की कंपनी में काम करने वाले असोसिएट प्रोड्यूसर सौरभ मल्होत्रा ने शेयर की। जिसे एक्ट्रेस ने रीशेयर किया है। बुलबुल में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था और इस फिल्म से ही तृप्ति को बॉलीवुड में खास पहचान भी मिली थी।

इस फिल्म को भी कर्णेश की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा ही बनाया गया था। ‘बुलबुल’ के सेट पर ही इन दोनों की दोस्ती हुई थी, जो देखते ही देखते प्यार में बदल गई है। अक्सर दोनों एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं।

अलीगढ़: खराब शौचलयों की एक बार फिर की जाएगी मरम्मत, सरकार ने जारी किया ये फरमान

लीगढ़ जिले में खराब और निष्प्रयोज्य बने शौचलयों को फिर से सही कराने को सरकार ने रोट्रोफिटिंग सर्वे कराने का फरमान जारी किया है। पंचायत सहायक एप के माध्यम से सर्वे करेगा। खराब व निष्प्रयोज्य शौचालय के फोटो को ई-ग्राम स्वाराज पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है।

मंडलीय उप निदेशक निर्धारित समयान्तर्गत सर्वेक्षण कार्य एवं रेट्रोफिटिंग निर्माण कार्य पूर्ण कराने का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन करेंगे। अधिकारी रेट के अनुसार रेट्रोफिटिंग कार्य कराएंगे।

शौचालयों को सही कराने में 500 रुपये से 5000 रुपये तक अधिकतम खर्च किया जा सकेगा। यह आदेश उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सूबे के प्रत्येक डीएम को फरमान जारी किया है। बताया कि इस कार्य के लिए 15वें वित्त आयोग अथवा मनरेगा कर्न्वजन से धन खर्च किया जाएगा।

 

उज्बेकिस्तान में सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में आखिर क्या हैं असली वजह ?

ज्बेकिस्तान में कथित तौर पर सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामला सामने आया है। उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक समरकंद में कम से कम 18 बच्चों की कथित रूप से भारत-निर्मित सिरप पीने से मौत हो गई।
 भारतीय दवा निर्माता कंपनी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ये पहली बार नहीं है जब भारतीय सिरप निर्माता कंपनियों पर ऐसे आरोप लगे हैं इससे पहले गाम्बिया में ऐसी ही घटना सामने आई थी।

उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते बुधवार को कहा कि समरकंद में कम से कम 18 बच्चों की कथित तौर पर एक भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित खांसी की दवा पीने से मौत हो गई।

मंत्रालय के अनुसार प्रयोगशाला में की गई प्रारंभिक जांच से पता चला है कि डॉक-1 मैक्स सिरप की इस श्रृंखला में विषैला पदार्थ एथिलीन ग्लाइकोल होता है। यह विषैला पदार्थ रोगी के स्वास्थ्य में गंभीर परिवर्तन कर सकता है, जैसे कि उल्टी, बेहोशी, हृदय संबंधी समस्याएं और किडनी फेल्योर।

अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। साथ ही सात कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने के चलते कार्रवाई की गई है। उनपर समय पर बाल मृत्यु दर का विश्लेषण नहीं करने, आवश्यक उपाय नहीं करने एवं अनुशासनात्मक उपाय लागू नहीं करने का आरोप है।

ऋषभ पंत का हल जानने के लिए बहन साक्षी लंदन से पहुंचीं देहरादून, मिला ये हेल्थ अपडेट

राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत के स्वास्थ्य का विशेषज्ञों की टीम लगातार परीक्षण कर रही है। सूत्रों ने बताया कि रविवार को एमआरआई समेत कई टेस्ट फिर से किए जा सकते हैं।   डॉक्टरों और पैरामेडिकल की टीम उनकी 24 घंटे निगरानी कर रही है।

पंत को देखने के लिए उनकी बहन साक्षी लंदन से देहरादून पहुंचीं और भाई का हाल जाना। उन्होंने कहा कि वे इस सूचना के बाद से काफी घबरा गई थीं। वीडियो कॉल पर भाई से बातचीत की। इसके बावजूद उन्हें तसल्ली नहीं हो रही थी।

पूरी रात परिजनों से अपडेट लेती रहीं। भाई से मिलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। पंत की मौसी सुनीता जोशी भी लखनऊ से फ्लाइट से दून पहुंचीं। उन्होंने कहा कि ऋषभ सुबह इसलिए जल्दी निकले थे कि जाम में न फंसें

डाक्टरों का कहना है कि दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत को घुटने में लगी चोट से उबरने में अभी समय लग सकता है। वहां चिकित्सक डॉ. सुशील नागर ने उनकी जांच की थी। उन्होंने बताया कि उनके घुटने में लगी चोट की जांच की गई थी।पंत को मैक्स अस्पताल से नई दिल्ली और मुंबई ले जाए जाने के सवाल पर अस्पताल से जुड़े एक विशेषज्ञ ने कहा कि फिलहाल क्रिकेटर पंत के इलाज को लेकर अस्पताल में सारी सुविधाएं हैं।

108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, साइंस के क्षेत्र में महिलाओं की बताएंगे उपलब्धियों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  3 जनवरी 2022 को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस  को संबोधित करेंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा वह अपनी बात रहेंगे। पीएम महिला सशक्तिकरण और अन्य मुद्दों पर अपने विचार शेयर करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को बताया कि इस साल आयोजित ISC का मुख्य विषय “महिला सशक्तिकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी” है।

कांग्रेस में STEM के क्षेत्र में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के तरीकों पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा, रिसर्च के अवसरों और आर्थिक भागीदारी में महिलाओं को समान भागीदारी का अवसर मिले, इसको लेकर भी चर्चा होगी।

प्रसिद्ध महिला वैज्ञानिकों द्वारा साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान दिखाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन बच्चों में विज्ञान की दुनिया के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए किया जाएगा। युवाओं को खेती और बायो इकोनॉमी के प्रति आकर्षित करने के लिए फार्मर साइंस कांग्रेस का आयोजन होगा।

बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां जिनके साल 2023 में सच होने पर दुनिया में आ सकती हैं तबाही

बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच हुई हैं। बाबा वेंगा द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर अपनी मृत्यु तक काफी प्रसिद्ध रहीं। बुल्गारिया की वेंगा को उनकी सटिक भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।

बाबा वेंगा ने वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणी की है। उनके अनुयायियों का कहना है कि बाबा वेंगा ने 9/11 हमले से लेकर डोनाल्ड ट्रंप के प्रधानमंत्री बनने तक की भविष्यवाणी की थीं। सूरज से खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी पर गिरेंगे। इनका प्रभाव परमाणु बमों जितना शक्तिशाली हो सकता है।

बाबा वेंगा के अनुसार एलियंस पृथ्वी पर आ सकते हैं। उन्होंने दावा किया था कि अगर एलियंस पृथ्वी पर आएंगे तो लाखों लोग मारे जाएंगे। दुनिया अंधेरे में ढक जाएगी। विज्ञान में हो रही प्रगति के बदौलत प्रयोगशालाओं में शिशुओं के पैदा होने की अवधारणा भविष्यवाणी में शामिल है।

काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर हुआ बड़ा बम धमाका, हादसे में मारे गए कई लोग

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर रविवार को बड़ा बम धमाका हुआ है। बम विस्फोट की चपेट में आकर कई लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट मिली है।

 आधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या नहीं बताई गई है। तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर ने बताया कि रविवार सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ है।  चलते हमारे कई नागरिक मारे गए हैं। कई घायल हुए हैं।

तखार में तालिबान सुरक्षा कमांडर अब्दुल मुबीन सफी ने विस्फोट की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि बम स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारियों के डेस्क के नीचे रखा गया था। बीते सोमवार को एक विस्फोट में उत्तरी बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।

इससे पहले 12 दिसंबर को अज्ञात बंदूकधारियों ने काबुल में चीनी कारोबारियों के बीच लोकप्रिय एक होटल पर हमला किया था। कई हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट समूह के लोकल ग्रुप ने जिम्मेदारी ली है।