Sunday , October 27 2024

Editor

Telegram ने New Year 2023 के मौके पर यूजर्स को दी बढ़ी खुशखबरी…

 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Telegram ने New Year 2023 के मौके पर यूजर्स को खुश करने की पूरी कोशिश की है. कंपनी ने नए साल के गिफ्ट के तौर पर नए फीचर्स जारी किए हैं.टेलीग्राम इस्तेमाल करते समय यूजर्स को इनसे काफी फायदा होगा.

आपकी डिवाइस पर स्पेस बचाने के नए तरीके, नए ड्राइंग टूल, सुझाई गई प्रोफाइल पिक्चर जैसे कई बेनिफिट्स मिलेंगे. कुछ फीचर्स एंड्रायड यूजर्स के लिए तो कुछ iOS यूजर्स के लिए जारी किए गए हैं.

 यूजर्स फोटो और वीडियो में से टेक्स्ट हटा सकते हैं. यूजर्स अब फोटो और वीडियो को झिलमिलाती लेयर से ढक सकते हैं जो इमेज को ब्लर यानी धुंधला कर देती है. ऐसा करने के लिए अटैचमेंट मेनू पर जाएं, एक या ज्यादा आइटम चुनें, और फिर मेनू पर टैप करें और ‘Hide with Spoiler’ चुनें.

अपने फोन की स्टोरेज से मीडिया और डॉक्यूमेंट्स डिलीट कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से यूजर्स टेलीग्राम क्लाउड से कभी भी ये फाइल दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं. कंपनी ने कहा, “सालों से यूजर्स मैक्सिम कैशे साइज सेट कर सकते थे

टेलीग्राम की अपडेट से यूजर्स कुछ चुनिंदा चैट को छोड़कर प्राइवेट चैट, ग्रुप और चैनल में कैशे मीडिया के लिए अलग-अलग ऑटो-रिमूव सेटिंग्स जोड़ सकेंगे. टेलीग्राम ने आईओएस पर कैशे का साइज मापने में लगने वाले समय को कम कर दिया है.

साल 2023 के पहले ही दिन कार कंपनियों ने की दाम में बढ़ोतरी, देखें नया रेट

साल 2023 की शुरूआत हो गई है। अब कार कंपनियां भी एक-एक करके अपनी कारों के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा करने वाली हैं।  नए साल में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली हैं। नए साल में किन-किन कंपनियों की कारों को खरीदना महंगा हो रहा है।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की ओर से भी कारों की कीमत नए साल में बढ़ने वाली है। कंपनी ने दिसंबर में इसकी जानकारी दी थी। लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि कितनी कीमतें बढ़ेंगी।

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी में शामिल टाटा मोटर्स भी जनवरी 2023 में अपनी सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। कंपनी आईसीई इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों और कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा जनवरी में कर सकती है।

जापानी कार कंपनी होंडा की ओर से भी नए साल में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी। कंपनी ने दिसंबर में ही इसकी जानकारी दे दी थी। दी गई जानकारी के मुताबिक सभी वाहनों की कीमतों में करीब तीस हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

कॉर्न-पनीर-सूजी बॉल्स घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

1. कॉर्न-पनीर-सूजी बॉल्स

सामग्री

कॉर्न- 2 बड़े चम्मच (दरदरे पिसे)
सूजी- 2 बड़े चम्मच
शिमला मिर्च, प्याज, बीन्स- 1/2 कटोरी (कटी हुई)

पनीर- 100 ग्राम (कद्दूकस किया)
कॉर्नफ्लोर- 1 बड़ा चम्मच
कालीमिर्च पाउडर, मिक्सड हर्ब- 1/2,1/2 चम्मच
नमक- स्वाद अनुसारसार
तेल- तलने के लिए
पानी- जरूरत अनुसार

विधि

. एक बाउल में सभी सामग्री मिलाएं।
. इसे 10 मिनट तक अलग रख दें।
. कड़ाही में तेल गर्म करें।
. अब मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर तल लें।
. तैयार कॉर्न-पनीर-सूजी बॉल्स को टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

स्वेटर पहनकर सोने की आदत अच्छी बात नहीं है, जानिए इसकी वजह

र्दी में घर से बाहर कदम रखने वाले सभी लोगों  जब ज्वार फिर से करवट लेता है तो घर का कोना कोना भी ठंडा लगने लगता है, इसलिए गर्म स्वेटर पहनने को मजबूर हो जाता है।

जैसे-जैसे रात होती है, तापमान भी नीचे चला जाता है। स्वेटर पहनकर सोने की आदत अच्छी बात नहीं है। क्‍योंकि सर्दी के मौसम में गर्म ऊनी कपड़े पहनने से ब्‍लड सर्कुलेशन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

शरीर में गर्मी पैदा करने वाले स्वेटर में रहने से शरीर में खुजली हो सकती है। रात को गर्म और मोटे कपड़े पहनने से रक्त संचार के अलावा बेचैनी और घुटन भी होती है। खासतौर पर जिन लोगों को डायबिटीज और दिल की बीमारी है, उन्हें सोने के लिए स्वेटर पहनने से बचना चाहिए।

नंगे कपड़ों में कंबल और रजाई ओढ़कर सोना चाहिए। जैसे-जैसे शरीर रिलेक्स महसूस करता है वैसे-वैसे नींद भी अच्छी आती है। ऐसा भी होता है कि कुछ लोग स्वेटर पहनकर अचानक सो जाते हैं। पसीना भी आता है। ऐसी परेशानी से बचने के लिए स्वेटर पहनकर सोने की सलाह नहीं दी जाती है।

डैंड्रफ की वजह से क्या आपको भी होना पड़ता हैं शर्मिंदा तो लगाएं ये Hair Packs

र्दियों के मौसम में कई तरह की स्किन और हेयर प्रॉबलम्स होती हैं ।  स्किन ड्राई हो जाती है जिसके कारण बालों में डैंड्रफ होने लगता है।डैंड्रफ से राहत पाने के लिए महिलाएं कई तरह के हेयर पैक्स का इस्तेमाल करती हैं । आप कुछ होममेड हेयरपैक्स का इस्तेमाल करके डैंड्रफ की समस्या से राहत पा सकते हैं।

आप अंडे से बने हेयरैपक का इस्तेमाल करके ड्राई हेयर और डैंड्रफ की समस्या से राहत पा सकते हैं। अंडे में प्रोटीन की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है वहीं नींबू हेयर्स का पीएच बैलेंस करने में मदद करता है। अंडे आपके बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।

. एक कटोरी में अंडा लें उसे अच्छे से फेंट लें।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके बालों पर 30 मिनट के लिए लगाएं।
. तय समय के बाद बालों को सादे शैंपू से धो लें।

दही का इस्तेमाल करके भी आप डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं।  नैचुरल तत्व डैंड्रफ के साथ-साथ झड़ते बालों से भी राहत दिलवाने में मदद करेंगे।

. एक कटोरी में 2 चम्मच दही, दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
. दोनों चीजों को मिक्स करें और तैयार मिश्रण को बालों में लगाएं।
. 30 मिनट के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

सब्जियों को काटकर क्या अप भी सीधा इन्हें पकाते हैं तो हो जाएं थोडा सावधान

मारे लंच में डिनर में ज्यादातर रोटी , दाल ,चावल, सब्जियां सलाद और रायता जैसी चीजें होती है जो एक तरह से कंप्लीट मील होती है। उसके पोषण को जान लें फिर उसे पकाए इस तरह सब्जियों को काटकर हम धोते हैं कुछ सब्जियों को काटकर नहीं धोना चाहिए हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों।

 हमें मौसम में मिलने वाली सब्जियां खानी चाहिए। जहां तक हो सके सब्जियों और फलों के छिलके सहित खाने की कोशिश करें। क्योंकि इनमें मौजूद फाइबर कब्ज दूर करने में सहायक होता है।  आजकल सब्जियों पर कई तरह के हानिकारक कीटनाशकों का छिड़काव होता है इसलिए काटने से पहले उन्हें 5 मिनट तक गर्म पानी में डूबकर अच्छी तरह धो लें

खासकर ठंड में मिलने वाली सब्जियां पालक ,सरसों ,सरसो ,चौलाई , बथुआ ,सोया ,मेथी, गाजर, मूली आदि को काटकर नहीं धोना चाहिए। इनमें मौजूद पोषक तत्व पानी के साथ में जाते हैं इसलिए सब्जियों को काटने से पहले अच्छी तरह से धो लें।

गाजर को बहुत देर तक पकाना चाहिए क्योंकि ज्यादा देर तक पकाने से उसमे मौजूद पोषक तत्व लाइकोपीन की मात्रा को बढ़ाते हैं उबला हुआ या बैक किया हुआ आलू खाना सेहत के लिए अधिक फायदेमंद साबित होता है।

गाजर के जूस का सेवन पेट साफ करने में होता है कारगर

र्दी आ गई और इसके साथ ही कई सब्जियां भी आती हैं। इन सब्जियों में लाल, हरी और पीली जैसी रंग-बिरंगी सब्जियां भी शामिल हैं। इन्हीं सब्जियों में से एक ऐसी सब्जी है जिसका सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है .

अगर आप भी अपच या कब्ज से परेशान हैं तो गाजर के जूस का सेवन आपके लिए फायदेमंद रहेगा। गाजर के रस में बीटा-कैरोटीन, विटामिन ए, सी, डी और कुछ एंटी-ऑक्सीडेंट भी होते हैं जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

गाजर विटामिन ए से भरपूर होता है जो आंखों की रोशनी में सुधार करता है। इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा गाजर या गाजर के जूस का सेवन करना चाहिए। खाने के साथ गाजर का सलाद खाना चाहिए।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में गाजर बहुत कारगर है। गाजर में विटामिन सी होता है इसलिए गाजर का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

क्या आपको भी रात में सोते समय आता हैं पसीना तो आज ही हो जाएं सावधान

व्यायाम करते समय या गर्म-नम वातावरण में पसीना आना बहुत आम बात है, अगर सर्दियों में भी एसी में पसीना आ रहा है तो यह खतरनाक हो सकता है। कई लोगों को रात में बहुत पसीना आता है, जिसके कारण वे ठीक से सो नहीं पाते हैं।

तनाव कई कारणों से हो सकता है, जिनमें काम में परेशानी, प्यार में धोखा, गंभीर बीमारी आदि शामिल हैं। रात को जब इन बातों के बारे में सोचते हैं तो पसीने छूट जाते हैं।

जो लोग बहुत अधिक शराब पीते हैं, उनका शरीर अलग तरह से प्रतिक्रिया करता है। कुछ लोगों को देर रात शराब पीने की आदत होती है। जिससे सोने वाले को बहुत पसीना आता है। वास्तव में, कभी-कभी यह आदत व्यक्ति की हृदय गति को बढ़ा सकती है।

रक्त शर्करा का स्तर गिर जाता है, तब भी व्यक्ति को पसीना आ सकता है। इस चिकित्सा स्थिति को हाइपोग्लाइसीमिया कहा जाता है। जब हार्मोन एड्रेनालाईन ग्लूकोज के स्तर को कम करने के लिए जारी किया जाता है, तो पसीने की ग्रंथियां सक्रिय हो जाती हैं।

आखिर क्या हैं ‘बॉर्डरलाइन’ डायबिटीज जिसे माना जाता हैं खतरनाक

धुमेह अब एक बहुत ही आम बीमारी हो गई है। यह समस्या छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक हर उम्र के लोगों में देखी जाती है। दुनिया में हर तीन में से एक व्यक्ति को मधुमेह की समस्या है।

टाइप-2 डायबिटीज विकसित होने से पहले शरीर में कुछ प्रकार के लक्षण देखे जा सकते हैं। जिसे मेडिकल भाषा में ‘बॉर्डरलाइन’ डायबिटीज कहा जाता है। प्री-डायबिटीज के दौरान हमारे शरीर में कुछ प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं। तो आइए जानते हैं बॉर्डरलाइन डायबिटीज के लक्षणों के बारे में

बॉर्डरलाइन डायबिटीज की स्थिति में व्यक्ति के शरीर में ज्यादातर मामलों में कोई विशेष लक्षण विकसित नहीं होते हैं। बॉर्डरलाइन मधुमेह वाले व्यक्ति को दृष्टि संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

बॉर्डरलाइन डायबिटज होने पर शरीर अधिक थका हुआ और कमजोर महसूस करता है। थकान के कारण किसी भी काम पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता हैअचानक हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बॉर्डरलाइन डायबिटीज के लक्षण माने जाते हैं।

बॉर्डरलाइन डायबिटीज के शुरूआती लक्षणों को पहचानना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन पैरों की समस्या के कारण इसकी पहचान की जा सकती है। कई मामलों में पैरों में दर्द, झुनझुनी की समस्या हो सकती है।

पीरियड्स में क्या आपको भी होता हैं पेट दर्द और कमर दर्द ? तो यूँ पाएं निजात

पीरियड्स किसी भी महिला के लिए एक सामान्य प्रोसेस है। इन 5 दिनों तक महिलाएं पेट दर्द और कमर दर्द से परेशान रहती है। सर्दियों के मौसम में ये दर्द काफी बढ़ जाता है। हर 10 में से 6 महिलाओं को ठंड के मौसम में पेट दर्द की समस्या को अनुभव किया है।

ऐसे में ज्यादातर महिलाओं के जेहन में ये सवाल आता है कि सर्दियों के मौसम में पीरियड्स के दौरान दर्द क्यों होता है? सर्दियों में लोग अक्सर घर के अंदर रहना पसंद करते हैं। खासकर महिलाओं में विटामिन- डी की कमी हो जाती है। इसी वजह से पीरियड्स के दौरान दर्द बढ़ जाता है।

ठंड के मौसम में लोगों को के खानपान में बदलाव आ जाता है। सर्दियों के मौसम में लोगों को ऑयली फूड और जंक फूड का सेवन करना बहुत पसंद होता है। पीरियड्स के दौरान दर्द का ये भी एक कारण है।

ठंड के मौसम में पीरियड्स पेन को कम करने के लिए दालचीनी बेहद फायदेमंद होता है। दालचीनी की तासीर गर्म होती है ऐसे में इसे आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे आपको पीरियड क्रैम्प से राहत मिलेगी।