Sunday , October 27 2024

Editor

सर्दी के मौसम में स्किन केयर रूटीन में जरुर शामिल करें पेट्रोलियम जेली

ठंड के मौसम में हम सभी अपने स्किन केयर रूटीन में पेट्रोलियम जेली को अवश्य शामिल करते हैं। यूं तो ठंड के मौसम में बाजार में पेट्रोलियम जेली आसानी से मिल जाती है।  आज इस लेख में हम आपको घर पर ही पेट्रोलियम जेली बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-

घर पर पेट्रोलियम जेली बनाते समय आप अपनी पसंद के अनुसार उसमें एसेंशियल ऑयल को मिक्स कर सकती हैं। उपयोग की जाने वाली सामग्री एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और कीटाणुनाशक गुणों से भरपूर होती है।

आवश्यक सामग्री-

• वर्जिन कोकोनट ऑयल- 1 कप

• वर्जिन ऑलिव ऑयल- 1 कप

• बीसवैक्स – 2 बड़े चम्मच

• टी ट्री एसेंशियल ऑयल- 10 बूंद

पेट्रोलियम जेली बनाने के लिए स्टेप्स

• एक कांच के बाउल को सॉस पैन में रखें। एक डबल बॉयलर बनाने के लिए आधे बर्तन में पानी भर लें।

• जब डबल बॉयलर तैयार हो जाए, तो कटोरे में 1/4 कप नारियल का तेल और 2 बड़े चम्मच बीसवैक्स डालें। पैन में मध्यम-धीमी आंच पर सामग्री को पूरी तरह से पिघलाने में लगभग 5 मिनट का समय लगना चाहिए।

• होममेड पेट्रोलियम जेली के मिश्रण को अच्छी तरह फेंटने के बाद एक कांच के जार या अन्य कंटेनर में ढक्कन के साथ डालें।

• पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करने से पहले इसे दो से तीन घंटे के लिए ठंडा होने दें ताकि यह जम सके।

• घर के बने पेट्रोलियम जेली को अगर रूम टेंपरेचर पर रखा जाए तो इसे एक साल तक बेहद आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, देखिए अपना राशिफल

राशिफल
मेष – भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य काफी बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। घरेलू कलह से बचें। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृषभ – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। गणेश जी की अराधना करें।

मिथुन –  डिस्‍टर्बिंग दिन है। मन परेशान रहेगा लेकिन शत्रुओं पर विजय पाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति ध्‍यान देने योग्‍य है। व्‍यापारिक स्थिति बहुत अच्‍छी दिख रही है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कर्क – पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक लाभ होगा। यदि व्‍यवसायिक स्‍तर पर कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो कर दें। अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है।

सिंह – कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। आय में बढ़ोत्‍तरी होगी। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या – सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। पराक्रमी बने हुए हैं। राजसत्‍ता पक्ष का सहयोग है। प्रेम में नयापन होगा। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से बहुत अच्‍छा समय है। अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला – मन चिंतित रहेगा। चीजों को और बढ़ा-चढ़ाकर चिंतित हो जाएंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी सही है। खर्च की अधिकता परेशान करेगी। गणेश जी की वंदना करते रहें।

वृश्चिक – आशातीत सफलता मिलेगी। आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार, संतान सब बहुत बढ़िया है। हरी वस्‍तु का दान करते रहें और अच्‍छा होगा।

धनु – राजनीतिक लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। पैतृक स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर – भाग्‍यवश कुछ काम सुधरेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यवसायिक स्‍तर पर चीजें धीरे-धीरे सुधरेंगे और बहुत अच्‍छी हो जाएंगी। प्रेम की स्थिति भी थोड़ी दूरी के साथ अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। ऐसे तो विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय होगा। लिखने-पढ़ने की कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं।

मीन – भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। बस रक्‍तचाप पर ध्‍यान दें। संतान, प्रेम सहित अन्‍य सारी व्‍यवस्‍थाएं ठीक चल रही हैं। कलह से बचें।

गौवंशों से मुक्ति नहीं, अब बंदर किसानों को कर रहे परेशान

फोटो- बंदरों की फौज

जसवंतनगर(इटावा)। नगर के कई मोहल्लों में बंदरों का आतंक वर्ष भर बना रहता है, बंदर प्रायः मोहल्लों में उत्पात मचाते हैं। इनका उत्पात गर्मियों में कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है ,क्योंकि उन दिनों खेतों में कोई फसलें नहीं होती है।

जैसे ही खेतों में फसलें पैदा होनी शुरू होती हैं, बंदर आस-पास के गएल गांवों में पलायन कर वहां डेरा डाल लेते हैं।

इन दिनों जसवंत नगर के करीबी गांव जगसारा के इलाके में बंदरों का अच्छा खासा आतंक है।जगसौरा के समीप भोगनीपुर नहर के किनारे बंदरों का जबरदस्त आतंक सामने आया है, जो किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। किसानों को खासा नुकसान झेलना पड रहा है। किसानों को पहले से ही आवारा गोवंश के कारण अपनी फसलों की निगरानी करनी पड़ती है अब बंदरों के कारण उन्हें दिन रात जागना पड़ रहा है।

उक्त गांव के पातीराम, सुभाष चन्द्र, रघुबीर प्रसाद, देवेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, अरनाम सिंह, गिरीश चन्द्र आदि किसानो ने बताया कि यहां पर आधा सैकड़ा से ज्यादा बंदर आ गये है। फसलों पर आतंक मचाये हैं। ग्राम बिहारीपुरा, जगसौरा तथा भतौरा के किसानो के लगभग100 बीघा से ज्यादा खेत है। आलम यह है कि बंदरों के आतंक की वजह से किसानों को अपने खेत भी छोड़कर भागना पड़ता है। बंदर गेहूं , आलू, बरसीम, सरसो की फसलों को चौपट कर रहे हैं।

इन बंदरों को यदि महिलाएं एवं बच्चे भगाने जाते हैं, तो बन्दर उन्हे भी काटने दौड़ते हैं। लोग बुरी तरह भयभीत हैं। फसलों का नुकसान भी झेल रहे हैं।

बंदरों से मुक्ति की मांग ग्रामीण लगातार कर रहे हैं। जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने अपेक्षा की है कि इन बंदरों से फसलों को बचाने के लिए किसी न किसी तरह का उपाय किया जाए।

*वेदव्रत गुप्ता

संवेदना प्रकट करने शिवपाल सिंह जसवंत नगर पहुंचे

फोटो :- शिवपाल सिंह यादव स्वर्गीय अशोक गुप्ता के घर पर संवेदना प्रकट करते हुए

जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में सदैव शामिल रहने वाले क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव शनिवार शाम यहां नगर में हुई दो मौतों को लेकर उनके परिजनों को संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

वह सबसे पहले हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक रहे स्वर्गीय अशोक कुमार गुप्ता के मोहल्ला कटरा पुख्ता स्थित आवास पर पहुंच, जिनका निधन 22 दिसंबर को 89 वर्ष की उम्र में हो गया था। श्री यादव ने उनके पत्रकार पुत्र अनुराग गुप्ता, संजीव गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, देवांशु गुप्ता आदि को संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्गीय अशोक कुमार जीवटता के धनी थे।

इसके उपरांत वह इसी मोहल्ला में ही व्यवसाई शारदा शरण गुप्ता के आवास पर पहुंचे, जिनकी पत्नी का निधन 23 दिसंबर को हो गया था।

श्री यादव के साथ राहुल गुप्ता, अजेंद्र सिंह गौर , विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, राजीव गुप्ता बबलू,विनोद यादव, गोपाल गुप्ता आदि भी थे ।

*वेदव्रत गुप्ता

अदालत के आदेश पर ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अजीतमल। विवाहिता को प्रताड़ित कर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

समरथ पुर औरैया निवासी दीक्षा पुत्री इंद्रपाल पति राहुल द्वारा अदालत में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर अजीतमल कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के पति संदीप उर्फ राहुल पुत्र नाथूराम सहित प्रदीप पुत्र नाथूराम, मंजू देवी पत्नी प्रदीप, बितोली पत्नी नाथूराम निवासी बल्लापुर के खिलाफ मामला दर्ज किया पीड़िता ने आरोप लगाया की 24 नवंबर 2020 को हुई शादी के बाद से ही ससुराली जनों व पति द्वारा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है पुलिस ने प्रार्थना पत्र में लगाए गए आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

पेड़ काटने को लेकर विवाद में दो पक्षों में मारपीट

अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गौहानी खुर्द निवासी भूपेंद्र सविता पुत्र रामजीवन ने मामला दर्ज कराया कि शुक्रवार को पेड़ काटने को लेकर विवाद में आरोपी मुनुआ लाल पुत्र कल्लू तथा गुड्डन, विपिन ,विजय ने उनके घर में घुसकर उनके व उनके परिवारी जनों के साथ मारपीट की जिससे उनके गंभीर चोट आई पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

वहीं दूसरे पक्ष से विपिन कुमार पुत्र मुनुआ लाल ने भी पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट के मामले में भूपेंद्र , अनूप पुत्र रामजीवन आदि के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है जहां पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू की।

*एक दिवसीय कृषक रबी गोष्ठी एवं मेले का हुआ आयोजन*

ब्यूरो अंकित कुमार                                     करहल : नगर के खंड विकास कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय रबी गोष्टी एवं मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ खंड विकास अधिकारी रुक्मणी वर्मा ने विधिवत फीता काटकर किया l

इस अवसर पर मैनपुरी से आए वैज्ञानिक डॉक्टर शौकत अली एवं सतीश चंद्र पुंडीर ने उपस्थित किसानों को कृषि तकनीकी की जानकारी दी साथ ही कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा रवि की फसल मृदा परीक्षण एवं जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई l कृषि मेले में क्षेत्रीय दुकानदारों द्वारा स्टाल लगाकर किसानों को दवाइयां आज बीज आदि की जानकारी दी l

कृषि मेले में डॉक्टर शौकत अली सतीश चंद्र पुंडीर हरिशंकर शर्मा एडीओ कपिल शर्मा,संतोष कुमार शर्मा, अवध विहारी शेर सिंह बरनाहल शिवराम सिंह देवेंद्र सिंह सर्वेंद्र गुप्ता विपिन कुमार आदेश कुमार मनीष एवं कृष्ण प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे l

हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, केवल पौने दो घंटा चमका सूरज

फोटो:- अपनी लकड़ी जलाकर अलाव तापते लोग

जसवंतनगर इटावा। शनिवार को जसवंत नगर इलाके में इस सीजन की सर्वाधिक कड़ाकेदार सर्दी का सामना लोगों को करना पड़ा। कहा जाए, तो यह कम नहीं होगा कि सर्दी और शीतलहरी हाड़ कपा देने वाली थी।

सुबह 4 बजे से ही सर्वत्र घना कोहरा छाया हुआ था। प्रातः 6:00 बजे के आसपास यहां का तापमान 6 और 7 डिग्री के बीच झूल रहा था। तेज पछुआ हवा चलने के बावजूद कोहरा थोड़ा बहुत ही छटा, मगर सड़कों पर दृष्टता 40 मीटर ही सुबह 8 बजे के आसपास थी। आमतौर से प्रातः सड़कों पर टहलने निकलने वाले लोग भी आज बहुत ही कम मात्रा में यहां की हाईवे, सर्विस रोड्स, स्टेशन रोड और कचौरा रोड पर देखे गए।

इस सीजन में अब तक कुल मिलाकर छह-सात दिन कोहरा छाया है ,मगर प्रातः 10:00 बजे तक छट जाया करता था, मगर आज दोपहर 1 बजे तक वायुमंडल कोहरे में घिरा था। सूर्य देवता भी करीब दोपहर1 बजे चमके मगर डेढ़ घंटे बाद ही दोपहर ढाई -पौने 3 बजे उनकी चमक कोहरे में लिपट गई। वर्ष 2022 का अंतिम दिन होने के कारण लोग बाजारों में खरीद-फरोख्त को निकले, मगर वह भीड़ नहीं थी, जो आम दिनों में यहां के बाजारों में दिखाई पड़ती है। दिन में कहीं भी भीषण सर्दी के चलते बाजारों में कहीं भी जाम नहीं लगा। शाम 5-6 बजे से लोग अपने प्रतिष्ठान बंद करने लगे थे।

तेज सर्दी के बावजूद गरीब और बेसहारा लोग आग तापने के लिए तरसते रहे ,क्योंकि नगर में अलावो की कहीं पुख्ता व्यवस्था नहीं थी। नगर में कई समाजसेवी संस्थाएं हैं, मगर किसी भी संस्था ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कुछ लोग अपनी दुकानों के पास थोड़ी बहुत लकड़ी जुटाकर अलाव जलाकर अपने हाथ सेंकते जरूर दिखे।

बताया गया है कि तहसील प्रशासन में नगर में तीन जगह, जिनमें हाईवे चौराहा ,रेलवे स्टेशन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलाव लगवाये है। नगर पालिका जसवंत नगर के पालिका ई ओ ने 3 दिन पूर्व दावा किया था कि पालिका की ओर से नगर में 10 जगह अलाव जलवाए गये है, मगर शनिवार को कहीं भी कोई अलाव जलता हुआ नहीं मिला।

मौसम भविष्यवाणी में बताया गया है कि नए वर्ष की शुरुआत से लेकर 3 दिन तक भयंकर शीत लहरी जारी रहेगी और तापमान तीन चार डिग्री तक जा सकता है।

*वेदव्रत गुप्ता

*सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन*

ब्यूरो अंकित कुमार                                       करहल : नगर की कृषि बीज गोदाम पर विषय वस्तु विशेषज्ञ हरिशंकर शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया l

इस अवसर पर डिप्टी पीडी सतीश चंद्र पुंडीर ने संबोधित करते हुए कहा कि नौकरी में आने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को एक निश्चित समय पर सेवानिवृत्त होना पड़ता है लेकिन सेवानिवृत्त होने के बाद उसके दायित्व और भी बढ़ जाते हैं क्योंकि घर परिवार में छूटे हुए कार्य जोकि नौकरी की व्यस्तता के चलते नहीं हो पाते हैं अब उन्हें पूरा करने का समय मिल जाता है साथ ही समय-समय पर विभाग में आने वाले नए युवा लोगों को दिशा निर्देश देना भी हम लोगों का कर्तव्य बनता है इसलिए आप समय-समय पर विभाग के लोगों को दिशा निर्देश अवश्य दें l इसी के साथ विवाह के लोगों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर शॉल ओढ़ाकर एवं गीता भेटकर हरिशंकर शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई l

विदाई समारोह में अवधेश बिहारी, कपिल शर्मा ,दिनेंद्र सिंह ,सर्वेश गुप्ता ,कृष्ण प्रताप ,शिवराम सिंह, विपिन कुमार ,मनीष कुमार, आदेश शिवदयाल सत्येंद्र प्रताप विनोद कुमार शेर सिंह अवधेश कुमार हरिओम सुरजीत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे l

पनीर विक्रेता की दुकान पर अभद्रता करने वाले की शिवपाल से शिकायत

फोटो:-शिवपाल सिंह यादव

जसवंतनगर(इटावा)।कस्बे के व्यापारियों के साथ किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर व्यापार मंडल ने इसकी शिकायत जसवंत नगर के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव से की है।

व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एंव जसवंतनगर नगर अध्यक्ष अतुल बजाज और महासचिव राजीव यादव नें फोन कर के शुक्रवार को पालिका जसवंत नगर के ईओ द्वारा एक पनीर व्यवसाई से की गयी अभद्रता का पूरा घटनाक्रम उन्हे बताया।

व्यापारी नेताओं ने बताया कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के बाद से लगातार जसवंत नगर के लोगों को प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है। कभी जीएसटी छापे के नाम पर,कभी बिजली चैंकिग के नाम पर और कभी पौलिथिन चैंकिग के नाम पर।

शिवपाल सिंह ने व्यापारी नेताओं को आश्वस्त किया है कि वह शीध्र ही दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करवायेंगे। वह जिला प्रशासन से इस बाबत बात करें उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

नगर में कल की घटना को लेकर व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। जिस पनीर व्यवसाई के साथ।उत्पीड़नात्मक घटना घटित हुई थी, उसने यहां जसवंतनगर थाने में पालिका के ई ओ के विरुद्ध तहरीर दी है।

*वेदव्रत गुप्ता