Sunday , October 27 2024

Editor

गृहमंत्री अमित शाह ने किया दावा-“ITBP जवानों के रहते भारत-चीन सीमा की चिंता नहीं”

अमित शाह बेंगलुरु में ITBP के आवासीय एवं गैर आवासीय परिसर के उद्घाटन समारोह में   शाह ने शनिवार को कहा कि ITBP जवानों के रहते उन्हें भारत-चीन सीमा की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। जब हमें मालूम है कि हमारा ITBP का जवान वहां गश्त लगा रहा है, तो किसी की मजाल नहीं है कि भारत की एक इंच जमीन का भी कोई अतिक्रमण कर पाए।

उन्होंने कहा, ITBP सबसे दुर्गम क्षेत्रों में काम करने वाला सुरक्षाबल है। हम कल्पना ही नहीं कर सकते -42 डिग्री तापमान में देश की सीमाओं की सुरक्षा करना कितना दृढ़ मनोबल और उत्कृष्ट देशभक्ति वाला काम है। लोगों ने ITBP जवानों को ‘हिमवीर’ उपनाम दिया है जो मुझे लगता है कि पद्म श्री, पद्म विभूषण से बड़ा है।

अमित शाह ने आगे कहा, भारत की विकास यात्रा में कानून-व्यवस्था का अच्छा होना अहम है और BPR&D के तत्वाधान में इसका रिसर्च बहुत अच्छे तरीके से हो ऐसे कुछ बदलाव हमने तीन साल में किए हैं, जो अब अपने परिणाम भी देने लगे हैं।

नए साल के आगाज के लिए उत्तराखंड हुआ तैयार, पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी

नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड तैयार है। शुक्रवार से ही प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। वहीं, मसूरी-नैनीताल और औली के होटल भी 80 फीसदी तक फुल हो गए हैं।

पर्यटक की उमड़ती भीड़ को देखते हुए मसूरी के साथ ही देहरादून में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। दून पुलिस ने शुक्रवार को सुबह से शाम तक करीब 5000 वाहनों को अस्थायी बाईपास से मसूरी भेजा। रातभर पुलिस इस बाईपास पर मौजूद रही।

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि नए साल पर मसूरी और देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए आशारोड़ी से मसूरी तक यातायात का डायवर्जन प्लान बनाया गया है।

आईएसबीटी फ्लाईओवार के नीचे दिशा सूचक चिन्ह लगाए गए हैं। दूसरा चिन्ह वीर सावारकर चौक पर लगाया गया है। ऐसा ही एक फ्लैक्स सेंट ज्यूट्स चौक और कमला पैलेस सिग्नल पर लगाया गया है। साथ ही हर चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी भी तैनात हैं।

सिंगापुर: औद्योगिक स्थल पर भीषण आग लगने से एक भारतीय नागरिक की मौके पर हुई मौत

सिंगापुर में एक औद्योगिक स्थल पर आग लगने घटना में झुलस कर 38 साल के भारतीय नागरिक की मौत हो गई। इसके बाद कार्यस्थल पर होने वाले हादसों में मौत का यह 46 वां मामला है.

 21 तुआस एवेन्यू तीन के परिसर में सिलेंडरों से ज्वलनशील गैस एसिटिलीन के अनियंत्रित रिसाव होने के कारण आग लगी थी।आग में मारे गए भारतीय नागरिक की पहचान उजागर नहीं की गई। दुर्घटना में एक 43 वर्षीय चीनी नागरिक भी झुलस गया।

सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया। मंत्रालय ने कहा कि उसने एशिया टेक्निकल गैस के नियोक्ता और ठेकेदार को ज्वलनशील गैस सिलेंडरों की जांच तथा रखरखाव से संबंधित सभी गतिविधियों को बंद करने का निर्देश दिया है।सिंगापुर में 2016 में कार्यस्थल पर 66 लोगों की मौत हो गयी थी।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बड़ा दावा-“रूस ने किया ईरान में बने ड्रोन से हमला”

रूस-यूक्रेन के युद्ध को 10 महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है। हर रोज नई जगहों और शहरों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन युद्ध का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।  यूक्रेन ने दावा किया कि रूस ने ईरान में बने ड्रोन से हमला किया है।

इसके साथ ही यूक्रेनी सेना ने कहा कि शुक्रवार को रूस द्वारा हमले में प्रयोअग किए गए सभी ड्रोन नष्ट कर दिए गए।  2 बजे के बाद हवाई अलर्ट की घोषणा की गई थी और निवासियों से आश्रय लेने का आग्रह किया गया था।

क्लिट्सको ने कहा, कीव में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन दो इमारतों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक एक चार मंजिला प्रशासनिक इमारत में भी एक ड्रोन से आग लगी।

वायु सेना के अनुसार हमला हवा और समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों के साथ विभिन्न दिशाओं से हुआ। इसमें कई कामिकेज ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया था। आंतरिक मंत्री डेनिस मोनास्टिरस्की के अनुसार हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और छह घायल हो गए।

जिससे देश भर में बार-बार बिजली कटौती हुई है। गुरुवार का हमला क्रेमलिन द्वारा यूक्रेन के उस सुझाव को खारिज करने के कुछ घंटों बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि 2023 में शांति वार्ता शुरू हो सकती है।

आलिया भट्ट ने पहना मिंट ग्रीन ब्लेजर कुर्ता व फैंस संग शेयर की लेटेस्ट फोटोज

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर नई फोटोज पोस्ट कीं हैं और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने इवेंट से अपने लुक की क्लोजअप फोटोज शेयर की।

पार्टी के लिए आलिया ने शरारा के साथ मिंट ग्रीन ब्लेजर कुर्ता पहना था। एक्ट्रेस ने इसे अपने सिग्नेचर ग्लोइंग मेकअप के साथ पेयर किया साथ ही आलिया ने अपने बालों को खुला छोड़ा।

फोटोज को शेयर करते हुए, आलिया ने कैप्शन में केवल एक स्नोफ्लेक इमोजी जोड़ा। नवंबर में अपनी बच्ची राहा के जन्म के बाद यह उनकी पहली पार्टी थी। इस पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर और जाह्नवी कपूर भी मौजूद थे।

आलिया जल्द ही करण जौहर की अपकमिंग फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। आलिया, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा उनके पास “हार्ट ऑफ स्टोन” भी है।

 

 

जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर लगाईं आग, शेयर की पिंक साड़ी में खूबसूरत तस्वीरें

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी कपूर की 4 तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह पिंक कलर की साड़ी पहने हॉट पोज देती देखी जा सकती हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए मनीष मल्होत्रा ने लिखा, ‘पिंक हेज।’

जाह्नवी कपूर साड़ी पहने पोज देती नजर आ रही हैं। 2 घंटे में इसे 26000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।पहली तस्वीर में जाह्नवी कपूर कैमरे की तरफ इंटेंस लुक दे रही हैं। उसके बाल खुले हैं।

उन्होंने लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है।  चौथी तस्वीर में वह गर्दन नीचे करके पोज देती नजर आ रही हैं। जाह्नवी कपूर की तस्वीरों पर कई लोगों ने हार्ट और फायर वाले इमोजी शेयर किए हैं।

उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बात को लेकर उनके प्रशंसक भी काफी उत्साहित हैं।

उन्होंने पहले खुलासा किया था कि उन्होंने पब्लिक प्लेस पर रोमांस किया था। वहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि वह पैपराजी से बचने के लिए कार की डिक्की में छिप गई हैं।

‘द वैक्सीन वॉर’ में ये अभिनेता निभाएंगे मुख्य किरदार, विवेक अग्निहोत्री ने किया ऐलान

द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक अग्निहोत्री का नाम काफी तेजी से मश्हूर हुआ है। द कश्मीर फाइल्स साल 2022 की एक बेहतरीन फिल्म थी, जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ से खाता खोला था.

ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि विवेक अग्निहोत्री ने द वैक्सीन वॉर नाम से फिल्म बनाने का निर्णय लिया। इसकी घोषणा उन्होंने कुछ समय पहले की थी। अब विवेक अग्निहोत्री ने ये भी साफ कर दिया है कि इस फिल्म में लीड किरदार कौन निभाएगा।

विवेक अग्निहोत्री ने जब से द वैक्सीन वॉर की घोषणा की है। अब द वैक्सीन वॉर की कास्टिंग के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है।  इस फिल्म में नाना पाटेकर मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। इस फिल्म में उनका मुख्य रोल है जिसे बहुत अच्छी तरह से लिखा गया है। ये भी खबर है कि नाना पाटेकर दिल से ये किरदार निभा रहे हैं और इसके लिए वह काफी खुश भी हैं।

पीएम मोदी की माँ को श्रद्धांजलि देना शाहरुख खान को पड़ा ब्भारी,लोग बोले-“बड़ी जल्दी याद आ गया”

बीते दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का निधन हुआ था इसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर लोग उनको श्रद्धांजलि दे रहे थे। बॉलीवुड सितारे भी शामिल थे जिन्होने इस खबर पर दुख व्यक्त किया था।

 पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें अपनी मां के अंतिम संस्कार से सामने आईं थीं।  शाहरुख खान ने आज पीएम मोदी की मां के लिए दुख व्यक्त किया है और एक पोस्ट करते हुए श्रद्धांजलि दी है। किंग खान ने लिखा, ”पीएम मोदी की माता जी हीराबेन की निधन पर दुख है,

उनको श्रद्धांजलि, मेरे परिवार की दुआएं आपके साथ हैं सर। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” जैसे ही शाहरुख खान का ये पोस्ट सामने आया लोग इसपर अपना रिएक्शन दे रहे है।  कुछ लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

एक यूजर ने लिखा, ”दो दिन बाद याद आयी आपको, भगवान आपको सदबुद्धि दे!” इसके अलावा एक ने लिखा, ”बहुत जल्दी आपको पता चल गया की हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी की माता का निधन हो गया है, शर्म आनी चाहिए आप जैसों को जिस देश का खाते पीते हो उस देश में क्या चल रहा है उसका खबर तक नहीं।”

एक ने लिखा है, ”क्या इतने प्यारे व्यक्ति का कोई अब भी बायकाट होगा जो यह जानते हुए भी श्रद्धांजलि दे रहा है की उसके खिलाफ बोलने वाले ज्यादातर लोग उसी विचारधारा से आते हैं लेकिन फिर भी श्रद्धांजलि दी।

गृहमंत्री अमित शाह से मिले पांड्या ब्रदर्स, फोटो शेयर कर कहा धन्यवाद

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हार्दिक के भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या भी मौजूद थे। हार्दिक ने खुद अमित शाह से हाथ मिलाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं।
 हार्दिक ने लिखा “आपके साथ कीमती समय बिताने के लिए हमें आमंत्रित करने का शुक्रिया। अमित शाह जी आपके साथ मुलाकात गर्व और सम्मान की बात है।”

वह आयरलैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा वनडे टीम में भी उनकी वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है।हार्दिक उनसे मिलने की खुशी को छुपा नहीं पाए थे।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा था- ”KGF-3।” इस बात की उम्मीद है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा। फैंस को केजीएफ के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई और लोकेश राहुल के टीम में होने के बावजूद उन्हें उपकप्तान बनाया गया है, जबकि टी20 टीम की कप्तानी भी उन्हें ही दी गई है। वनडे और टी20 में रोहित के बाद हार्दिक कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार बन चुके हैं। शक्तिराज सिंह

DDCA के निदेशक देहरादून के मैक्स अस्पताल में जाकर लेंगे ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की जानकारी

दिल्ली डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा कि DDCA की एक टीम देहरादून के मैक्स अस्पताल में पहुंचकर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की जानकारी लेगी। रुड़की की नरसान सीमा पर कार के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण पंत अस्पताल में एडमिट है।

 शर्मा ने कहा कि पंत को आगे की सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि उन्हें कार दुर्घटना में कई चोटें आई हैं। 25 वर्षीय व्यक्ति कार में अकेला था और उसके पीठ, माथे और पैर में चोट आई थी।

शर्मा ने कहा, “दिल्ली डिविजन क्रिकेट असोसिएशन (DDCA) की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल जा रही है, अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें दिल्ली ले आएंगे और यहां पंत की प्लास्टिक सर्जरी करांएगे।”

पुलिस अधीक्षक हरिद्वार (ग्रामीण) एसके सिंह ने कहा, “अनुसार पंत अपने रिश्तेदारों से मिलने रुड़की जा रहे थे। यह दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि उन्हें नरसान से रुड़की की ओर एक किलोमीटर पहले झपकी लग गई थी। इसके बाद, हम अगले कदम उठाएंगे।”

दुर्घटना के समय कार बुरी तरह से जल गई थी और पंत ड्राइवर सीट पर थे।हरिद्वार के एसपी (ग्रामीण) स्वपन किशोर ने बताया कि पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।