Sunday , October 27 2024

Editor

DDCA के निदेशक देहरादून के मैक्स अस्पताल में जाकर लेंगे ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की जानकारी

दिल्ली डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा कि DDCA की एक टीम देहरादून के मैक्स अस्पताल में पहुंचकर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की जानकारी लेगी। रुड़की की नरसान सीमा पर कार के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण पंत अस्पताल में एडमिट है।

 शर्मा ने कहा कि पंत को आगे की सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि उन्हें कार दुर्घटना में कई चोटें आई हैं। 25 वर्षीय व्यक्ति कार में अकेला था और उसके पीठ, माथे और पैर में चोट आई थी।

शर्मा ने कहा, “दिल्ली डिविजन क्रिकेट असोसिएशन (DDCA) की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल जा रही है, अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें दिल्ली ले आएंगे और यहां पंत की प्लास्टिक सर्जरी करांएगे।”

पुलिस अधीक्षक हरिद्वार (ग्रामीण) एसके सिंह ने कहा, “अनुसार पंत अपने रिश्तेदारों से मिलने रुड़की जा रहे थे। यह दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि उन्हें नरसान से रुड़की की ओर एक किलोमीटर पहले झपकी लग गई थी। इसके बाद, हम अगले कदम उठाएंगे।”

दुर्घटना के समय कार बुरी तरह से जल गई थी और पंत ड्राइवर सीट पर थे।हरिद्वार के एसपी (ग्रामीण) स्वपन किशोर ने बताया कि पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सनराइज का आनंद लेते नजर आई विराट अनुष्का और वामिका, शेयर किया ये पोस्ट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने एक शानदार पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कपल की बाहों में उनकी प्यारी बेटी वामिका भी हैं।

2022 के आखिरी सनराइज के दौरान ली गई यह तस्वीर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सुबह-सुबह की यह तस्वीर फैंस को भी बेहद पसंद आई है।

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने जो पोस्ट शेयर की है, उसका कैप्शन भी बेहद दिलचस्प दिया है। विराट ने लिखा कि 2022 के आखिरी सूर्योदय तक। सुबह के समय सनराइज के दौरान जिस तरह का खुशनुमा माहौल रहता है, उसके बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है। कपल ने यह तस्वीर ऐसे ही खुशनुमा माहौल में शेयर की है।  इस तस्वीर को फैंस ने भी बेहद पसंद किया है।

विराट कोहली के करियर की बात करें तो यह साल उनके लिए बेहद खास रहा। साल की शुरूआत में उनकी फार्म को लेकर खूब आलोचना की गई और कप्तानी भी उनके हाथ से जाती रही।  विराट भले ही टीम को विश्व कप न जिता पाए हों लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी आलोचकों को जवाब दे दिया।

Samsung Galaxy F04 मार्किट में इस मूल्य के साथ होगा लांच, जरुर देखें

सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F04 लॉन्च करने जा रहा है। ब्रांड का यह फोन एंट्री लेवल डिवाइस होगा।कंपनी इस हैंडसेट को जनवरी की शुरुआत में ही लॉन्च कर सकती है। आने वाला फोन सैमसंग की F-सीरीज का हिस्सा होगा।

कंपनी ने इस हैंडसेट को टीज करना शुरू कर दिया है। लॉन्च से पहले सैमसंग के इस हैंडसेट की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8GB रैम के साथ आ सकता है।

Samsung Galaxy F04 की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये हो सकती है। यानी यह एक एंट्री लेवल बजट डिवाइस होगा। फोन दो कलर ऑप्शन पर्पल और ग्रीन में आ सकता है। स्मार्टफोन में 8GB तक रैम का ऑप्शन मिल सकता है।

कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। लेकिन फोन जनवरी 2023 में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। जो वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आएगा। पिछले हिस्से में आपको एलईडी फ्लैश भी मिलेगा।

साल 2022 के आखरी दिन सोने के दाम में हुआ बदलाव, फटाफट चेक करें रेट

दिसंबर के आखिरी कारोबारी दिन  भले ही सोने के दाम  में ज्यादा तेजी देखने को ना मिली हो, लेकिन पूरे दिसंबर के दिन सोने ने निवेशकों को अच्छी कमाई कराई है.

 चांदी के दाम  में गिरावट देखने को मिली है,  पूरे दिसंबर के महीने में चांदी 63 हजार रुपये से 69 हजार के पार पहुंच गई. इसका मतलब है कि चांदी के दाम में करीब 6 हजार रुपये का इजाफा देखने को मिला है.

सोने के दाम 52,931 रुपये प्रति दस ग्रामदिसंबर के महीने में सोने के दाम में इजाफा 2,086 रुपये प्रति दस ग्राम देखनेकोमिला.सोने के दाम 54,574 रुपये प्रति दस ग्रामएक हफ्ते में सोने के दाम में इजाफा 443 रुपये प्रति दस

साल के आखिरी कारोबारी दिन चांदी 69,413 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.30 नवंबर को चांदी की कीमत 63,461 रुपये प्रति किलोग्राम देखने को मिली थी.एक हफ्ते में चांदी की कीमत में 380 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली थी.शुक्रवार को चांदी के दाम में 354 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली थी.

गेहूं का निर्यात अप्रैल-नवंबर के दौरान 29.29 फीसदी बढ़कर 1.50 अरब डॉलर हुआ

देश में गेहूं के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है। बाजार में गेहूं की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इस साल मई में ही इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस साल देश में गेहूं के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है। इस समय आम आदमी के उपयोग का खुला आटा भी 35 रुपए किलो बिक रहा है। बाजार में गेहूं की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इस साल मई में ही इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रतिबंध के बावजूद गेहूं का निर्यात पिछले साल से भी ज्यादा रहा है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान यह 29.29 फीसदी बढ़ कर 1.50 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

पिछले साल इसी अवधि में 1.17 अरब डॉलर के गेहूं का निर्यात हुआ था।  घरेलू बाजार में गेहूं की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने मई में गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।  अनुरोध करने वाले देशों की खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए गेहूं के थोड़ा-बहुत निर्यात करने की अनुमति है।

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास परिषद के आंकड़ों के मुताबिक इस साल बंगलादेश को 4082843 मिलियन टन गेहूं का निर्यात किया गया।  इस साल अभी तक 582917 मिलियन टन गेहूं का निर्यात किया गया। इसके बाद संयुक्त अरब अमिरात का स्थान रहा।

फॉयरमैन के 910 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

बृहन्मुंबई नगर निगम में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। BMC ने फॉयरमैन के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BMC की आधिकारिक वेबसाइट portal.mcgm.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2023 है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 4 फरवरी 2023

लोकेशन- मुंबई

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या – फॉयरमैन910 पद

 योग्यता

फॉयरमैन: मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास हो और अनुभव हो।

 उम्र सीमा

फॉयरमैन-उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया

फॉयरमैन: लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BMC की आधिकारिक वेबसाइट (portal.mcgm.gov.in) के माध्यम से 4 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

 राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। CURAJ ने जूनियर रिसर्च फेलो के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों (CURAJ Recruitment 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, अप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2023 है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 6 जनवरी 2023

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- : 1 पद

 योग्यता 

जूनियर रिसर्च फेलो – मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्टग्रेजुएट डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

जूनियर रिसर्च फेलो – उम्मीदवारों की आयु सीमा विभाग के नियमानुसार वर्ष मान्य होगी.

 चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CURAJ की आधिकारिक वेबसाइट (uniraj.ac.in) के माध्यम से 6 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

न्यू इयर पार्टी में घर पर बनाए दही के शोले, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

 सामग्री

1/2 कप चक्का दही, 3 बड़े चम्मच कटा हुआ प्याज, 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर, 1 छोटा चम्मच सूखे आम का पाउडर, 3 बड़े चम्मच धनिया पत्ती 1 कप पनीर, 3 बड़े चम्मच कटी हुई शिमला मिर्च (हरी मिर्च), 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आवश्यकता अनुसार नमक और 6 स्लाइस ब्रेड स्लाइस की जरूरत होगी.

स्टेप 1 फिलिंग तैयार करें

एक कटोरी लें. पनीर और हंग कर्ड डालें. अब इसमें कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर और हरा धनिया डालें. इन सारी सामग्री से मिश्रण तैयार करने के लिए इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं.

स्टेप 2 ब्रेड स्लाइस तैयार करें

अब ब्रेड स्लाइस लें और किनारों को काट लें. इसके बाद ब्रेड स्लाइस को बेलन से बेल कर पतला कर लें.

स्टेप 3 मिश्रण में स्टफ करें

अब ब्रेड स्लाइस के बीच में 1-2 टेबल स्पून स्टफिंग डालें और सभी किनारों को एक साथ लाएं. पानी की कुछ बूंदें डालें और एक छोटी बॉल की तरह बनाएं. इन बॉल्स को सील करने के लिए धीरे से दबाएं. ऐसे ही और स्टफ्ड बॉल्स बना लीजिए.

स्टेप 4 अब इसे परोसें

अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें स्टफ्ड बॉल्स डाल दें. इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें. क्रिस्पी होने पर इन्हें प्लेट में निकाल लीजिए और चटनी के साथ सर्व कीजिए. ऐसे तैयार हो जाएंगे स्वादिष्ट दही के शोले. आप दही के शोले की स्वादिष्ट रेसिपी को सुबह या शाम के नाश्ते में भी बना सकते हैं.

विंटर्स में अपने बालों की खास केयर के लिए आप भी ट्राई कर सकते हैं कुछ जूस

चाहे कोई भी मौसम हो, बालों के झड़ने और टूटने की समस्या हर वक्त बनी रहती है. ये दिक्कत सर्दियों में बढ़ जाती है.  बाल ना भी झड़ रहे हों तो स्कैल्प में रूखापन, फ्रिजिनेस, ड्रैंड्रफ और हेयर थिनिंग की समस्या हो जाती है.  बालों में ये सभी समस्याएं ठंडी हवा के कारण होती हैं. साथ ही जब हम रजाई या ब्लैंकेट ओढ़कर सोते हैं तो ये बालों की नमी सोखने का काम करते हैं.

आपतो बता दें, कर सकते हैं. इस जूस का नियमित सेवन करके आप सर्दी के मौसम में अपने बालों से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. साथ ही इसे पीने से आपकी बॉडी में एनर्जी लेवल भी मेंटेन रहेगा.

हेयर फॉल और ड्राई बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको सलाद के रूप में खाई जाने वाली मौसमी सब्जियों का उपयोग करना है. जैसे आंवला, चुकंदर और गाजर. इस जूस को बनाने के लिए ये तीन चीज लें.  इसके अपने बेनिफिट्स भी हैं, आप अपने अनुसार इनकी मात्रा बढ़ा या घटा सकते हैं. जूस तैयार होने के बाद इसे ग्लास में डालें और नमक, नींबू डालकर पिएं.

इस स्किन रेजुलेशन के साथ आप भी नए साल में दिख सकते हैं सुदर

ने वाले नए साल के लिए कुछ नए लक्ष्य निर्धारित करने का समय आ गया है। कई लोगों ने नए साल में अपने लिए कुछ रेजुलेशन भी तय कर लिए होंगे।

कई लोग जिम और हेल्थ को लेकर भी रेजुलेशन लेते हैं।  अपने स्किन केयर, ब्यूटी को लेकर कोई भी संकल्प लेना भूल जाते हैं। जो आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है।

अपनी स्किन की बेहतर देखभाल करने का संकल्प लेकर आप अपने ब्यूटी केयर का भी ध्यान रख सकते हैं। अपनी स्किन की देखभाल करना आपके हेल्थ और वेलनेस दोनों के लिए बहुत जरूरी है।

हेल्दी फूड न सिर्फ आपके हेल्थ के लिए फायदेमंद है, बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बहुत लाभकारी है अपनी डाइट में ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर खाने को शामिल करें।  अपनी डाइट में चीनी को कम शामिल करें। ज्यादा चीनी का सेवन करने से आपके फेस पर सूजन भी आ सकता है।

अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए आप अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करने की कोशिश करें। कोशिश करें की आप अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादों को ही अपनी स्किन केयर के लिए चुनें।

पर्याप्त नींद हम सभी के हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में आप इस साल अपने ब्यूटी केयर के लिए रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लें। इसके साथ आप रात को जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने का संकल्प भी ले सकते हैं।हेल्दी स्किन के लिए आपके फेस का हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है। कम 8 गिलास पानी पीने का लक्ष्य निर्धारित करें।