Sunday , October 27 2024

Editor

चोट और बढ़ती उम्र के कारण हो रहा हैं जोड़ों में दर्द तो करें मकरासन

आजकल लोगों को जोड़ों में दर्द होना एक आम समस्या हो गई है. कई बार ये दर्द असहनीय होता है. जोड़ों में दर्द की वजह से व्यक्ति को चलने, उठने और बैठने में काफी दिक्कत होती है.जोड़ों में दर्द के अलावा आपको डेली के काम से थकान भी लग सकती है.

चोट और बढ़ती उम्र भी जोड़ों में दर्द का कारण हो सकती है. अगर आप इससे अधिक प्रभावित हैं, तो योग और एक्सरसाइज को अपनी डेली रुटीन में शामिल कर लें.जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए मकरासन बहुत उपयोगी है. इस योग को करने से जोड़ों में दर्द की समस्या से निजात मिलता है.

मकरासन दो शब्दों में समझिए मकर और आसन. आसान शब्दों में इसे कहें तो मकर की मुद्रा में बैठना मकरासन कहलाता है. यहां मकर का मतलब है मगरमच्छ. आपने हमेशा देखा होगा मगरमच्छ शांत चित से नदी में लेटा रहता है.

मगरमच्छ के समान शांत चित होकर लेटना होता है. इस योग को करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है. साथ ही तनाव से भी राहत मिलती है. इसके अलावा, बढ़ता वजन भी कंट्रोल में रहता है.

*योगी जी मेरी मदद करो:—– दबंगों ने मेरी पट्टा भूमि पर कर लिया है अवैध कब्जा*

करहल। तहसील मुख्यालय पर पहुंचे पीड़ित दलित रामसनेही धोवी ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप लगाई न्याय की गुहार

करहल तहसील क्षेत्र के कस्बा बरनाहल निवासी योगेंद्र कुमार पुत्र भीष्मदेव पर लगाया उसकी पट्टा भूमि पर अबैध कब्जा करने का आरोप

शिकायत पत्र में कस्बा बरनाहल की डालूपुर रोड स्थित गाटा संख्या 108 पट्टा भूमि का किया गया उल्लेख / गाटा संख्या 108 पट्टा भूमि के अन्य दो साजेदार सहित उसकी पूरी गाटा भूमि पर अबैध कब्जा करने की कही गयी बात

उप जिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने शिकायत पत्र की जांच कराने एवं दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने का पीड़ित को दिया आश्वासन

कार की टक्कर से साइकिल सवार दो बालक सहित  बुजुर्ग राहगीर घायल हो गए

भरथना/इटावा।संदीप पाल।

कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा में नाग मठिया के सामने शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे विधूना की तरफ से आ रही कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए साइकिल सवार दीपांशु 13 पुत्र रमेश चंद्र, विमल 10 पुत्र कमलेश निवासीगण गोविंद नगर कस्बा भरथना को टक्कर मारकर घायल कर दिया वही घटना के दौरान पैदल जा रहे इसी मोहल्ले के केशव दयाल 72 वर्ष भी चपेट में आने चोटिल हो गए। घटना देखकर आसपास लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी,वही घटना में घायल साइकिल सवार दोनों बालको सहित बुजुर्ग राहगीर को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। जहां दीपांशु को जिला अस्पताल रैफर किया गया,शेष दोनों घायलों को मरहम पट्टी के बाद घर भेज दिया गया।

सीएचसी पहुचे दीपांशु व विमल के परिजनों ने बताया कि दीपांशु,विमल आपस मे चचेरे भाई है,शुक्रवार को  दीपांशु विमल के साथ साइकिल से दादा को खाना देकर घर वापस आ रहा था,रास्ते में कार चालक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया।

कृषक मेला/गोष्ठी में किसानों को खेती संबंधी अहम जानकारी दी गई

भरथना ब्लॉक में आयोजित कृषक मेला/गोष्ठी में जानकारी देते विभागीय अधिकारी व मौजूद किसान बंधु

भरथना।संदीप पाल।

ब्लॉक कार्यालय परिसर में शुक्रवार को कृषि सूचना तंत्र का सुदृतीकरण व कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनांतर्गत विकास खंड स्तरीय कृषक निवेश मेला/ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को खेती व संसाधन संबंधी अहम जानकारी दी गई।

गोष्ठी में उप कृषि निदेशक आर एन सिंह ने परंपरागत खेती व विभागीय योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। हरीशंकर दीक्षित ने मृदा परीक्षण के संबंध में जानकारी दी। डीपी सिंह ने फसलों में लगने वाले कीट व खरपतवार नियंत्रण के बारे बताया।प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने समूह से सम्बंधित जानकारी दी।वैज्ञानिक सतेंद्र कुमार द्वारा वैज्ञानिक विधि से फसलों के बारे में बताया गया।

गोष्ठी व मेला के दौरान लगाए गए स्टाल पर दवाओं,बीज व फसल बीमा से सम्बंधित जानकारी दी गई।

गोष्ठी में एजीओ ब्रजेश कुमार, टीए रघुपाल सिंह,अजीत कुमार,सना परवीन,चन्द्र शेखर,एटीएम दिनेश कुमार,सचिन आदि विभागीय कर्मियों के अलावा शिवेंद्र कुमार, रानी देवी,हरिओम,शिवप्रसाद दुबे,रघुवीर आदि किसान बंधू मौजूद रहे।

पत्नी को मारपीट कर कमरे में बंधक बनाया

भरथना/इटावा।पत्नी को मारपीट कर कमरे ने बंधक बनाया, सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने ताला खुलवाया। पीड़िता ने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।

शुक्रवार को कोतवाली में पिता के साथ पहुची पीड़िता स्नेहलता निवासी मोहल्ला यादव नगर कस्बा भरथना ने बताया कि उसकी डेढ़ वर्ष पहले शादी हुई थी।

शुक्रवार की दोपहर भाई से बात करने के दौरान पति गाली गलौज करने लगा,मना करने पर मारपीट कर दी जिससे आंख के नीचे गंभीर चोट आ गई है। मारपीट के बाद पति ने मुझे कमरे में बंद कर ताला लगा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया ।पिता को फ़ोन पर घटना की जानकारी दी जिस पर पिता ने आकर डायल 112 पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुची पुलिस द्वारा कमरे का दरवाजा खुलवाकर बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष: दिन कारोबार के लिए बेहतर है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है। नए अनुभव मिलेंगे जो जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। कोई अच्छा प्रस्ताव भी मिल सकता है। संपत्ति विवाद में हल मिलने की संभावना रहेगी।

वृषभ: व्यवसाय में लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। नई योजनाएं बनाएंगे। प्रेम प्रस्ताव के लिए दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में भी सराहना होगी। किसी की बात पर आंख बंदकर भरोसा नहीं करें। स्वास्थ्य के लिए दिन अच्छा है।

मिथुन: वैवाहिक जीवन और मधुर होगा। वाणी पर जरूर नियंत्रण रखें। अगर शादी के बारे में सोच रहे हैं तो इस संबंध में अच्छे प्रस्ताव सामने आ सकते हैं। परिजनों या रिश्तेदारों से अच्छी खबर मिल सकती है।

कर्क: आर्थिक मामलों में सफलता मिलने के आसार हैं। रचनात्मक प्रयासों के बाद अच्छा फल मिलेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ससुराल पक्ष से खुशखबरी सकती है। दूर के यात्रा को आज टालने का प्रयास करें।

सिंह: सार्वजनिक जीवन में आज सतर्क रहने की जरूरत है। विवादों में नहीं पड़े। रूके हुए काम पूरे होंगे। कड़ी मेहनत का फायदा होगा। तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दें। रूके हुए काम पूरे होंगे।

कन्या: कारोबार में उन्नति के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर में सहयोगियों से मदद मिलेगी। नए काम में सफलता मिल सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

तुला: सम्मान में वृद्धि होगी। किसी खास से निजी संबंध और प्रगाढ़ होंगे। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।

वृश्चिक: कानूनी मसलों में आज सफलता मिलने की उम्मीद है। अनावश्यक खर्च से बचें। वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की जरूरत है। काम के दौरान कुछ चुनौतियों और असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए धैर्य बनाये रखने की जरूरत है।

धनु: दिन मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार बढ़ेगा और लाभ के संकेत हैं। संतान की शिक्षा को लेकर चिंता बनी रहेगी। कार्यों में सफलता मिलेगी। नये वाहन खरीद सकते हैं।

मकर: अच्छे कार्य से यश और कीर्ति की प्राप्ति होगी। शत्रु परास्त होंगे। स्त्री मित्रों से लाभ मिल सकता है। किसी जगह पर्यटन का कार्यक्रम बना सकते हैं। कार्य के सिलसिले में यात्रा का संयोग बन सकता है।

कुंभ: जल्दबाजी से बचने की जरूरत है। धैर्य की कमी रहेगी। हालांकि, इसका बहुत नुकसान आपको नहीं होने वाला है। काम से सीनियर अधिकारी खुश होंगे। पुराने दोस्तों से मुलाकात संभव है।

मीन: परिवार को लेकर आज चिंता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन आज अच्छा रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार में कुछ नया शुरू करने के लिए दिन शुभ है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल

अजीतमल। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बाबरपुर – फफूंद मार्ग शुक्रवार की शाम जगतपुर के समीप एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की मदद से घायल अवस्था में दोनो युवकों को स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चकसत्तापुर निवासी रंजन पुत्र सुरेंद्र कुमार व रोहित पुत्र पान सिंह शुक्रवार की शाम फफूंद की तरफ से अपने गांव आ रहे थे जैसे ही वह जगतपुर के पास पहुँचे थे। तभी उनकी मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनो युवक उछल कर सड़क के किनारे खड्ड में जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गये। घटना के बाद राहगीरों की मदद से दोनों घायल युवकों को स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते रोहित को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

चेयरमैन के साथ घर में घुसकर मारपीट के मामले में अदालत के आदेश से मुकदमा दर्ज

अजीतमल।अटसू नगर पंचायत की चेयरमैन के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर घर में घुसकर मारपीट के आरोप में कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

अटसू नगर पंचायत की चेयरमैन रूपा कुमारी पत्नी विशंभर सिंह की तहरीर पर अदालत के आदेश पर अजीतमल कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया ।दर्ज मुकदमे में उन्होंने आरोप लगाया कि कस्बे के कुछ युवकों ने पूर्व मुकदमे में समझौता करने की बात कहते हुए 5 दिसंबर को उनके पति बि शंभर सिंह के साथ सब्जी मंडी गेट पर मारपीट कर दी पति को बचाने पर आरोपी लोगों ने उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर घर में घुसकर मारपीट की , पुलिस ने आरोपी कुंदन पुत्र छोटेलाल, गुड्डू राजावत पुत्र ज्ञान सिंह, प्रांशु ठाकुर पुत्र छोटे ठाकुर, जयप्रकाश पुत्र बाबूराम सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

*ग्रामीणों ने चोरी का माल सहित दो चोरों पुलिस को सौपे 

अजीतमल।देर रात अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में दुकान से सामान चोरी कर ले जाते समय ग्रामीणों ने दो चोरों को चोरी का माल सहित पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया पुलिस ने चोरों को जेल भेज दिया

कोतवाली क्षेत्र के रतनीपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र हरदयाल ने पुलिस को तहरीर दी है 28 दिसंबर की शाम करीब 8:15 बजे अपनी दुकान बंद करके चला गया कुछ देर बाद उसे जानकारी मिली कि उसकी दुकान की चोरी हो गई है उसने वापस दुकान पर आकर देखा तो उसकी दुकान का टट्टर टूटा पड़ा था तथा गुल्लक से 15 सो रुपए फुटकर व एक दाल की बोरी गायब थी , कुछ देर बाद जानकारी हुई कि गांव वालों ने 200 मीटर दूर चोरों को पकड़ लिया है जब वह मौके पर पहुंचा तो अनवार पुत्र इकबाल निवासी दलेलनगर व अमन सविता पुत्र शिव कुमार निवासी सेगन पुट्ठा के पास चोरी का माल व पैसा था। दोनों चोरों को पुलिस को सौंपा गया जहां पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का कार्यक्रम हुआ सफल

लखनऊ।थाना आशियाना अंतर्गत कृष्णा पब्लिक स्कूल में भूप सिंह यादव मुख्य आरक्षी उत्तर प्रदेश पुलिस जो कि वर्तमान में वूमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ में कार्यरत हैं ने स्वेच्छा से अपना बहुमूल्य समय देकर विद्यालय में लगभग 450 छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा विद्यालय कर्मियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अति आवश्यक नियमों से अवगत कराया, जैसे दुर्घटना के मुख्य कारण बताएं नंबर 1, चालक की लापरवाही के कारण नंबर 2, खराब वाहन के कारण नंबर 3, रोड की खराबी के कारण नंबर 4, मौसम की खराबी के कारण नंबर 5, सड़क पर पानी भरा होने के कारण होने वाली दुर्घटना को विस्तार से समझाया धीमी गति से गाड़ी चलाने के फायदे , लगाने के फायदे , सड़क पार करने के तरीके, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने की , अन्य सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा संबंधित जानकारी निशुल्क अवगत कराया ।साथ ही साथ महिलाओं की सुरक्षा हेतु वूमेन पावर लाइन 1090 के बारे में भी भली बात उदाहरण एवं प्रयोगात्मक प्रक्रिया के साथ समझाया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एल ० एम० यादव, वृंदावन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शिवमंगल यादव , भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, प्रदेश सचिव एस०के ० द्विवेदी ,सहित तमाम संभ्रांत जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे , मंचासीन अतिथियों ने मुख्य आरक्षी भूप सिंह यादव द्वारा किए जा रहे प्रयास एवं प्रस्तुतीकरण प्रशंसनीय बताएं, स्कूल के प्रबंधक एल ० एम० यादव द्वारा मुख्य आरक्षी भूप सिंह यादव को विद्यालय का प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया ,सभी छात्र छात्राओं द्वारा तालियां बजाकर मान सम्मान भी बढ़ाया गया |