Sunday , October 27 2024

Editor

महलई गांव अवैध कब्जे से तालाब भूमि करायी गई मुक्त

फोटो :- तालाब की भमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराती टीम।

जसवंतनगर(इटावा)। अवैध कब्जे और अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान में जुटे तहसील जसवंत नगर के राजस्व विभाग ने शनिवार को एक तालाब भूमि को बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया।

क्षेत्र के महलई गांव मे गाटा संख्या 225 ,जो तालाब के नाम से राजस्व अभिलेखो मे दर्ज है। उक्त गाटे के आसपास लोग कई बर्षो से कब्जा किये चले आ रहे थे। इससे गांव मे जलभराव की समस्या बनी रहती थी। ग्रामीणो विशेषकर इसी गांव के निवासी प्रताप सिंह और प्रभात दुबे ने इसको लेकर तहसील दिवस तथा जिलाधिकारी के समाधान दिवस ,साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री से शिकायत की थी।

लेकिन तालाब की भूमि आधा दर्जन दबंग लोगों से मुक्त नही हो पा रही थी।

उप जिला अधिकारी ज्योत्सना बंन्धु के निर्देश पर स्वंय तहसीलदार प्रभात राय, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, लेखपाल समशेर सिंह ,अनूप यादव ,जहीर खान ,माजिद आदि पुलिस बल के साथ महलई गांव पहुंचे, जहॉ राजस्व टीम ने गाटा संख्या 225 की पैमायश करने के बाद अबैध कब्जा करने वाले गांव के लोगो का कब्जा बुलडोजर से हटवा दिया। तहसीलदार ने कब्जाधारियो को कडी चेतावनी दी है कि यदि तालाब की भूमि पर पुनः कब्जे की कोशिश की तो,सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

अबैध कब्जे को मुक्त कराते समय राजस्व टीम तथा कब्जाधारियो के मध्य तीखी नोकझोक भी हुई है।

*वेदव्रत गुप्ता

विद्युत बकाया वसूली अभियान तेज, 3 दिन में 5 लाख की वसूली

फोटो:- वसूली अभियान में जुटे विद्युत उपखंड अधिकारी ए के सिंह और राजकुमार

जसवंतनगर (इटावा)। विद्युत विभाग के अधिकारी इन दिनों जबरदस्त रूप से वसूली अभियान में जुटे हैं । 3 दिन के अंदर अकेले जसवंतनगर कस्बे से 5 लाख रुपए से ज्यादा की वसूली की गई है। 4 दर्जन से ज्यादा लोगों के कनेक्शन काटते हुए उनके मीटर उखाड़ दिए गए हैं।

यह जानकारी उपखंड अधिकारी विद्युत जसवंतनगर ए के सिंह ने देते हुए बताया है कि शुक्रवार को नगर के सब्जी मंडी, होमगंज, पड़ाव मंडी, पंसारी बाजार आदि में 10 हजार रुपए से ज्यादा के बकायेदारों के यहां अधिशासी अभियंता विद्युत राजीव कालरा के नेतृत्व में वसूली अभियान चलाया गया, जिनमें मौके पर 70 हजार नगदी की वसूली तथा एक लाख से ज्यादा की ऑनलाइन वसूली की गई। गुरुवार को इसी तरह के वसूली अभियान में कुल मिलाकर 1लाख 92 हजार की, इससे पूर्व इतनी ही राशि वसूली गई थी ।इस प्रकार 3 दिन के अंदर 5 लाख रुपयों से ज्यादा की वसूली अभियान चलाकर की गई है ।

उन्होंने बताया कि वसूली अभियान अब निरंतर चलेगा और अवैध कटिया और चोरी से बिजली चलाने वालों से साफ कह दिया गया है कि 1 हफ्ते के अंदर वह अपने कनेक्शन नियमित करा लें वरना मुकद्द्मे दर्ज करा कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस वसूली अभियान में उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता के अलावा टी जी – 2 राजकुमार, राकेश कुमार ,लाइनमैन लाल कुमार, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

*वेदव्रत गुप्ता

यमुना से अवैध बालू लते दो ट्रैक्टर सीज

फ़ोटो: पकड़े गए ट्रैक्टर

जसवंतनगर(इटावा)। यमुना की बालू के अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने यहां अभियान शुरू किया है।

इसी के तहत क्षेत्राधिकारी पुलिस जसवंतनगर तथा एआरटीओ द्वारा चलाए गए संयुक्त चेकिंग अभियान में कचौरा रोड से दो।ओवरलोड बालू लदे दो ट्रैक्टरों को हिरासत में लेकर सीज किया है।

बताया गया है कि यमुना किनारे के b.ed इलाकों में कचौरा से लेकर फकीरे की मड़ैया तक फैले यमुना इलाके में खनन माफिया प्रतिदिन यमुना से बालू का।खनन कर रहे हैं और इसकी निकासी ट्रैक्टर में ओवरलोड भरकर हो रही है।

गुरुवार देर शाम एआरटीओ ब्रजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाकर मॉडल तहसील के सामने चौराहे के पास से बालू लदे दो ट्रैक्टर को।पकड़ा है। दोनों ट्रैक्टर के चालक पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गए।

सटीक सूचना पर यह दोनों अधिकारी फोर्स के साथ मॉडल तहसील के सामने चौराहे पर चैकिंग अभियान चला रहे थे। उसी समय कचौरा बाईपास मार्ग से यमुना नदी की बालू लदे दोनों ट्रैक्टर पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो टैक्टर चालक तो भागने में सफल रहे, बालू लदे ट्रैक्टरों को छोड़ गए।पुलिस ने जब्त टैक्टरों को सीज कर कानूनी कार्यवाही की है।

*वेदव्रत गुप्ता

पॉलीथिन जब्ती के नाम पर दुकानदार से तौल कांटे की छीना झपटी 

फोटो: दुकान पर छीना झपटी होती हुई

जसवंतनगर(इटावा)। दुकानों पर पॉलिथीन उपयोग किए जाने को लेकर शुक्रवार को जब नगर पालिका द्वारा यहां अभियान चलाया गया तो एक दुकानदार का चेकिंग के दौरान तोलने का कांटा एक अधिकारी द्वारा छीड़ने की घटना से दुकानदारों में रोष फैल गया। दुकानदारों से पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिये चलाये जा रहे इस जागरूकता अभियान के दौरान नगर पालिका जसवंतनगर के अधिशाषी अधिकारी द्रारा बड़े चौराहा पर संतोष पनीर विक्रेता दुकानदार से छिड़ने की अभद्रतापूर्ण की गई।

उसका तौल काँटा जबरन उठाने को लेकर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. ने रोष व्यक्त किया है। जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा कि किसी भी दुकानदार का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। जसवंतनगर नगर अध्यक्ष अतुल बजाज एवं नगर महामंत्री राजीव यादव ने ईओ द्रारा व्यापारी के साथ अभद्र व्यवहार करना निंदनीय बताया। प्रशासन कोई भी अभियान चलाए, लेकिन नियमानुसार कार्यवाही करे। दुकानदार से अभद्रता नही होनी चाहिए। वरना विरोध सड़को से लेकर लखनऊ तक किया जायेगा।

ईओ जसवंतनगर द्रारा दुकानदार के साथ कि गई अभद्रता की निंदा जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, जसवंतनगर इकाई के चेतन जैन, अनुज वर्मा, शांतुन पुरवार, मो.इरशाद आदि ने की है।

*वेदव्रत गुप्ता

बिहार भाजपा के ये कद्दावर नेता 6 साल के लिए पार्टी से हुए सस्पेंड, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

बिहार में सियासी उठा पठक थमने का नाम नहीं ले रही है।  बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है।राजीव रंजन ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।

राजीव रंजन ने इस्तीफे के साथ ही कहा है कि अब मोदी के सबका साथ सबका विकास वाली बीजेपी नहीं रही। इसके बाद पार्टी ने विरोधी बयानबाजी को लेकर बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है।

 राजीव रंजन ने आज सुबह ही अपने पद से इस्तीफा दिया था।  बीजेपी ने लेटर जारी कर उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। बीजेपी ने बैक डेट में लेटर जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

राजीव रंजन विधायक रह चुके हैं। इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उन्होंने दिया है। 2 महीने पहले राजीव रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। उस मुलाकात के बाद से राजीव रंजन बदले बदले नजर आ रहे थे।

वर्चुअल माध्यम से आज प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में किया पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रधानमंत्री को कोलकाता आना था, जहां हावड़ा स्टेशन पर उनका मूल कार्यक्रम आयोजित था। इस बीच सुबह के समय जब हीरा बा के निधन की खबर आई तो इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कार्यक्रम को टाला जा सकता है।

वर्चुअल माध्यम से वह कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संबोधन के बाद पूर्वी भारत की पहली बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे पश्चिम बंगाल आना था लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं।”कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी कोलकाता की बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित जोका-तारातला मेट्रो लाइन का उद्घाटन भी किया।

मां के अंतिम संस्कार के बाद पूर्वाह्न करीब 11:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के राज भवन जा पहुंचे।  वर्चुअल माध्यम से वह कार्यक्रम में शामिल हुए।  केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संबोधन के बाद पूर्वी भारत की पहली बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

रामपुर: आजम खान के सरकारी आवास पर अब रहेंगे नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना

 उत्तर प्रदेश के रामपुर से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को राज्य सम्पत्ति विभाग ने राजधानी लखनऊ के दारुल शफा में सरकारी आवास आवंटित किया है।  सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान रहा करते थे।

राज्य सम्पत्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सक्सेना को दारुल शफा में मकान संख्या 34 बी आवंटित किया गया है। यह आवास पूर्व में आजम खान के पास था।नफरत भरा भाषण देने के मामले में कोर्ट द्वारा 3 साल की सजा सुनाये जाने के चलते विधानसभा की सदस्यता रद्द होने से पहले आजम इसी मकान में रहा करते थे।अधिकारी ने बताया कि यह विधानसभा की सामान्य प्रक्रिया है कि किसी सीट के निवर्तमान विधायक का आवास उस सीट से नवनिर्वाचित विधायक को ही आवंटित होता है।

सक्सेना ने इसी महीने आठ दिसंबर को घोषित नतीजे में रामपुर सदर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान के करीबी एवं सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हराया था। यह सीट आजम खान विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई थी।

आज पंचतत्व में विलीन हुई पीएम मोदी की माँ हीराबेन, पीएम ने भाई के साथ पार्थिव शरीर को दी मुखाग्नि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का पार्थिव शरीर मुक्तिधाम शमशान घाट में पंचतत्व में हुआ विलीन। मोदी ने अपने भाई के साथ उन्हें मुखाग्नि दी।

वैदिक विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमामि गंगे कार्यक्रम खत्म करने के बाद राजभवन से सीधे अपने भाई पंकज मोदी के घर पहुंच गए हैं।

श्री मोदी ने अपने भाई के साथ मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देने के समय प्रधानमंत्री बहुत भावुक हो गए। मुक्तिधाम शमशान घाट में हीरा बा की अंत्येष्टि के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राज्य सरकार के मंत्री, विधायकों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रधानमंत्री मां हीरा बा का अंतिम संस्कार करने के बाद शमशान घाट से राजभवन की ओर रवाना हुए।

अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल वहां मौजूद थे। मोदी हवाई अड्डे से सीधे गांधीनगर में अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर रायसन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने मां हीराबेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पण कर नमन किया। बाद श्रीमती हीराबेन के पार्थिव शरीर को गांधीनगर के मुक्तिधाम शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई पायल रोहतगी, साइबर सेल से लगाईं मदद की गुहार

पायल रोहतगी एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अक्सर अपने बडबोलेपन और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। पायल रोहतगी कई रिएलिटी शो में नजर आ चुकी है और ‘लॉक अप’ सीजन 1 के दौरान अपने गुस्से की वजह से उन्होंने जमकर लाइमलाइट बटोरी।

पायल रोहतगीने रेसलर संग्राम सिंह के साथ शादी की और हाल ही में पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी का शिकार होती नजर आ रही है। पायल रोहतगी को एक ऑनलाइन साइट ने ठग लिया।

पायल रोहतगी लगातार साइबर सेल से मदद की गुहार लगा रही हैं लेकिन आलम ये है कि किसी से बात नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का गुस्सा अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पायल रोहतगी ने जानकारी देते हुए बताया था कि उन्होंने वर्कआउट वियर्स के लिए एक फेमस ब्रांड से ऑनलाइन शॉपिंग की थी।

उन्होंने बताया कि वो बीते15 दिनों से कॉल कर रही है लेकिन सामान वापिस नहीं मिल रहा। ऐसे में उन्होंने कॉल कर सामान के रिटर्न का स्टेट्स पता किया लेकिन उनसे कस्टमर केयर ने एक फॉर्म भरने के लिए कहा। फिर फॉर्म में 10 रुपए भेजने के लिए कहा। फॉर्म में उनसे कार्ड डिटेल भरने को भी कहा गया था।

पायल रोहतगी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने कार्ड डिटेल भरी और ओटीपी भरा वैसे ही 10 रुपए की जगह 20,238 रुपए उनेक अकाउंट से निकल गए। ऐसा होने पर पायल को शॉक लग गया। उन्होंने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवा दी है

शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में शाहरुख ने किया था खुलासा, Jaya Bachchan की हाइट का उड़ा दिया था मजाक

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल अगले साल शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने वाली जिसको लेकर एक्टर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

 शाहरुख की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जिसे देख लोग एक्टर के सेन्स ऑफ़ ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अमिताभ बच्चन और शहरुख खान एक साथ छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में नजर आ रहे हैं।

ये वीडियो उस दौरान का है जब करण जोहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में शाहरुख और अमिताभ एक साथ पहुंचे थे. करण ने अमिताभ बच्चन से पूछा था, “वो एक चीज क्या है जो आपके पास है लेकिन शाहरुख के पास नहीं है?”

जिस पर अमिताभ ने जवाब देते हुए कहा था- मेरी हाइट। इसके बाद करण शाहरुख से पूछते हैं कि उनके पास एक ऐसी क्या चीज है जो अमिताभ के पास नहीं है। जिसका जवाब बिना किसी देरी के देते हुए शाहरुख ने कहा- लंबी पत्नी। शाहरुख करण के शो में अपनी फिल्म ‘मैं हूं ना’ को प्रमोट करने पहुंचे थे। वहीं अमिताभ ने अपनी फिल्म ‘ब्लैक’ के प्रमोशन के लिए करण जोहर के शो में शिरकत की थी।